06/12/2025
DMK सांसद ने UPSC इंटरव्यू सिस्टम को लेकर सरकार से तीन सवाल पूछे थे।🚨🚨🚨
★ क्या UPSC परीक्षाओं में OBC, SC एवं ST अभ्यर्थी, जो लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के बराबर अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें इंटरव्यू में जानबूझकर कम नंबर दिए जाते हैं, जिससे उनकी फाइनल रैंक कम हो जाती है; यदि हाँ, तो इसके विवरण क्या हैं?
★ क्या सरकार इंटरव्यू सिस्टम में अधिक पारदर्शिता लाने की योजना बना रही है, ताकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव न हो?
★ यदि हाँ, तो इसके विवरण क्या हैं और यदि नहीं, तो इसके कारण क्या हैं?
Note – हम तो कहते हैं कि हर इंटरव्यू की वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए और उसे UPSC अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे। तब सारे “द्रोणाचार्यों” के कारनामे बाहर आ जाएँगे!