Samastipur public junction

Samastipur public junction समस्तीपुर शहर की खबरों को पढ़ने के लिए पेज को लाइक करें।

तीसरी बार पुरुषोत्तम सिंह बने जिला वकील संघ के महासचिव
24/08/2025

तीसरी बार पुरुषोत्तम सिंह बने जिला वकील संघ के महासचिव

21/08/2025

समस्तीपुर के उजियारपुर में जेल से छुटकर आए आरोपी की गोली मारकर हत्या

17/08/2025
लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गयासमस्तीपुर,लीडर इंस्टिट्यूट ऑ...
16/08/2025

लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

समस्तीपुर,
लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिसर में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान गूंज उठा।
संस्थान की चेयरपर्सन मोनी रानी ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व, जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका के बारे में प्रेरित किया।
इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत, भाषण, नारे और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा। स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को याद करते हुए छात्रों ने मातृभूमि की सेवा और समाज की उन्नति के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।
प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी छात्रों को देश की प्रगति में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ हुआ।

लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजनसमस्तीपुर लीडर इ...
07/08/2025

लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

समस्तीपुर

लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह (1 से 7 अगस्त) के अंतर्गत 7 अगस्त को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्तनपान के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना एवं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की चेयरपर्सन मोनी रानी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को स्तनपान के सामाजिक, शारीरिक एवं भावनात्मक पक्षों की जानकारी दी और इस विषय पर खुले विचार-विमर्श की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि स्तनपान शिशु के लिए जीवन की पहली और सबसे संपूर्ण पोषण प्रणाली है, जो न केवल शिशु को संक्रमण से बचाता है, बल्कि उसकी संज्ञानात्मक क्षमताओं के विकास में भी सहायक होता है। साथ ही, यह मां के लिए भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है, जैसे कि प्रसवोत्तर रक्तस्राव की रोकथाम और स्तन कैंसर की संभावना में कमी।

छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता और नाटक के माध्यम से स्तनपान से संबंधित मुद्दों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया। इन प्रस्तुतियों में समाज में फैली भ्रांतियों, शहरीकरण के कारण स्तनपान में आती चुनौतियों और समाधान को प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य ने उपस्थित सभी को समाज में स्तनपान को लेकर जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर ने न केवल छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल किया, बल्कि एक स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम भी सिद्ध हुआ।

बिहार के समस्तीपुर जिले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन प्रा...
05/08/2025

बिहार के समस्तीपुर जिले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ मामला पकड़ में आने के बाद प्राथमिक की का आदेश जारी किया गया है।

दो महीना पहले अंतर जातीय प्रेम विवाह, अब पंखे से लटक कर दी जान
03/08/2025

दो महीना पहले अंतर जातीय प्रेम विवाह, अब पंखे से लटक कर दी जान

02/08/2025

समस्तीपुर में खुला पॉलिटेक्निक कॉलेज, केंद्रीय मंत्री में किया उद्घाटन

जिले के सिंघिया खुर्द में स्थापित एक नये पॉलिटेक्निक कॉलेज कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का उद्घाटन के साथ-साथ लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एवं एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के मोहनपुर, समस्तीपुर शाखा कार्यालय का भव्य शुभारंभ एवं करियर काउंसलिंग सेंटर की भी हुई स्थापना।

बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से समस्तीपुर जिले के सिंधिया खुर्द में स्थापित एक नये पॉलिटेक्निक कॉलेज कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का उद्घाटन किया गया। साथ ही साथ लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, रहीमपुर रूदौली, पो०-हरपुर एलौध, थाना-मुफस्सिल, जिला-समस्तीपुर एवं एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स द्वारा समस्तीपुर जिले के मोहनपुर (मुसरीघरारी - समस्तीपुर मेन रोड) में अपने नये शाखा कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए "एस.के.एम.जी.आई. करियर काउंसलिंग सेंटर" की भी स्थापना की गई है। यह केंद्र सभी विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगा। विदित हो की संस्थान के द्वारा संचालित सभी संस्थानों में छात्रों एवं अभिभावकों को उस संस्थान में संचालित कोर्स के बारे में बताया जाता है लेकिन अब जनता के सेवा में "एस. के. एम. जी. आई. करियर काउंसलिंग सेंटर" का उद्धघाटन किया गया है। इस केन्द्र पर कोई भी छात्र-छात्राएं अपने करियर से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु एक वेबसाइट पोर्टल www.skmgicareercounseling.com का शुभारंभ किया गया। इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति करियर से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहता है तो उसे पोर्टल के माध्यम से ही तत्काल सही जानकरी दी जाएगी और अगर कार्यालय में आते है तो उन्हें भी सही जानकारी दी जाएगी। यह सेवा सभी के लिए निःशुल्क रहेगा। समस्तीपुर को शिक्षा का हब बनाने का संकल्प लेते हुए इस कार्यालय का स्थापना किया गया है। यह सेंटर न केवल समस्तीपुर जिले के विद्यार्थियों के लिए, बल्कि बिहार एवं देशभर के छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स का यह एक ऐतिहासिक कदम है।

उद्घाटन समारोह में लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन की अध्यक्ष मोनी रानी एवं एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के अध्यक्ष श्री एस. के. मंडल उपस्थित रहे और उन्होंने संस्थान के उद्देश्य, मूल्यों एवं भविष्य की योजनाओं को साझा किया। संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के छात्रों को आधुनिक, रोजगारोन्मुखी एवं सुलभ शिक्षा प्रदान करना है।

एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित प्रमुख संस्थानों कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, पटना, कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, सिंघिया खुर्द, समस्तीपुर, कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, मुरलीगंज, मधेपुरा, कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, रामबाग, पूर्णियां, विद्यापति इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट, समस्तीपुर, सौम्या कृष्णा ए.एन.एम. ट्रेनिंग स्कूल, पटना, कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, समस्तीपुर। इन सभी संस्थानों में ए.एन.एम. जी.एन.एम, बी.एससी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग, डी.एम.एल.टी, बी.एम.एल.टी. बी.पी.टी, बी.एच.एम, बी.ओ.टी. डी.ओ.टी.ए. डी.ओ.ए. डी.ई.सी. जी, ड्रेसर, बीबीए, बीसीए, एम.बी.ए. एम.सी.ए. बी.एम.सी, बी. फार्मा, डी. फार्मा एवं पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम उपलब्ध है एवं लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर में ए.एन.एम., जी.एन.एम, बी.एससी. नर्सिंग पाठ्यक्रम उपलब्ध है यह सभी कोर्सेस रोजगारोन्मुखी कोर्स है।

इस नई शाखा कार्यालय एवं करियर काउंसलिंग सेंटर की स्थापना से अब समस्तीपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को नजदीक ही सभी शिक्षा संबंधी सेवाएं एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा। लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एवं एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स की यह पहल शिक्षा क्षेत्र में एक नई दिशा और गति प्रदान करने वाली है।

Address

Samastipur
848101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samastipur public junction posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share