Voice of Hasanpur

Voice of Hasanpur Voice of Hasanpur पेज को फॉलो करें और Hasanpur समेत देश-दुनिया की खबरों से लगातार जुड़े रहे।.....

17/11/2025

दिल्ली ब्लास्ट केस में रोहतक से डॉक्टर प्रियंका शर्मा गिरफ्तार

17/11/2025

तेजप्रताप यादव की पार्टी ने NDA को दिया नैतिक समर्थन।

17/11/2025

#प्रेम #विवाह #वीडियोवायरलシ

पूर्व विधायक सुनील पुष्पम ने चुनावी नतीजों पर कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला अहम होता है जनता ने जो जनादेश दिया है उस...
16/11/2025

पूर्व विधायक सुनील पुष्पम ने चुनावी नतीजों पर कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला अहम होता है जनता ने जो जनादेश दिया है उसे हम विनम्रता स्वीकार करता हूँ।

संजय भारती

समस्तीपुर। हसनपुर विधानसभा के पूर्व राजद विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने जनता के जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ अभिवावकगण, युवा साथियों एवं माताओं-बहनों व सम्मानित मतदाता मालिकों आपने जो निर्णय दिया है मैं उसे पूरी विनम्रता से आपके जनादेश को स्वीकार करता हूँ। उन्होंने कहा लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है। आपके विश्वास, समर्थन और स्नेह हृदय से आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। श्री पुष्पम ने कहा चुनाव परिणाम चाहे कुछ भी हो, मेरा उद्देश्य हमेशा आपकी सेवा करना और क्षेत्र विकास के में योगदान देना रहेगा। उन्होंने कहा आपकी उम्मीदें और सुझाव मेरे लिए प्रेरणा का स्त्रोत्रं है। मैं स्वयं अपने कमियों का आत्ममंथन करूंगा और अपनी कमियों को दूर करूंगा और पहले से भी अधिक मेहनत के साथ आपके बीच रहकर समाज के लिए कार्य करता रहूंगा। उन्होंने कहा हमारा यह रिश्ता सिर्फ वोट का नहीं बल्कि आपके स्नेह, विश्वास और अपनत्व का है, जो जनसेवा की यह यात्रा जारी रहेगी। उन्होंने एनडीए को जीत की बधाई देते हुए कहा कि हमारे महागठबंधन परिवार जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा। महागठबंधन अपने उद्देश्य पर काम करता रहेगा।

जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाने में विस्फोट, नौ की मौत, 32 घायल
16/11/2025

जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाने में विस्फोट, नौ की मौत, 32 घायल

लालू प्रसाद यादव के बेटी रोहिणी आचार्य की भावुक भरा स्टेटमेंट
16/11/2025

लालू प्रसाद यादव के बेटी रोहिणी आचार्य की भावुक भरा स्टेटमेंट

16/11/2025

जेडीयू के 16 प्रत्याशी जो प्रचंड लहर में अपना चुनाव हार गए..!

1) चंदेश्वर चंद्रवंशी (जहानाबाद) - 793 वोटों से
2) धीरेन्द्र प्रताप सिंह (वाल्मिकीनगर) - 1,675 वोट से
3) महाबली सिंह कुशवाहा (काराकाट) - 2,836 वोट से
4) गुंजेश्वर साह (महिषी) - 3,740 वोट से
5) राजकुमार सिंह (मटिहानी) - 5,290 वोटों से
6) कविता साहा (मधेपुरा) - 7,809 वोटों से
7) अश्मित ऋषिदेव (रानीगंज) - 8,530 वोटों से
8) विद्यासागर निषाद (मोरवा) - 8,671 वोटों से
9) विकाश सिंह (रघुनाथपुर) - 9,248 वोटों से
10) रवीना कुशवाहा (विभूतिपुर) - 10,281 वोटों से
11) शगुफ्ता अजीम (अररिया) - 12,741 वोटों से
12) सुमित सिंह (चकाई) - 12,792 वोटों से
13) शंभु कुमार सुमन (मनिहारी-ST) - 15,168 वोटों से
14) छोटेलाल राय (परसा) - 25,772 वोटों से
15) मंजर आलम (जोकीहाट) - 28,803 वोटों से
16) सबा जफर (अमौर) - 38,928 वोटों से

▪️राजद उम्मीदवार से 9 सीटों पर हारे :: परसा ,चकाई ,रघुनाथपुर ,रानीगंज ,मोरवा ,जहानाबाद ,मधेपुरा , मटिहानी,महिषी

▪️कांग्रेस उम्मीदवार से 03 सीट हारे :: वाल्मिकीनगर ,अररिया ,मनिहारी

▪️AIMIM उम्मीदवार के सामने 02 सीट पर हारे :: जोकीहाट ,अमौर

▪️CPI(माले) उम्मीदवार के सामने 01 सीट पर हारे :: काराकाट

▪️ CPM उम्मीदवार से 01 सीट पर हारे :: विभूतिपुर

प्वाइंट :: -
🔹चंदेश्वर चंद्रवंशी पूर्व में जहानाबाद के सांसद रहे हैं। पहली बार विधानसभा ओबरा से 2000 में चुनाव लड़े थे ।
🔹महाबली सिंह कुशवाहा लगातार4 बार के विधायक रहे हैं। 2 बार के सांसद भी रहे हैं। आखिरी बार 2005 में विधायक बने थे।
🔹छोटेलाल राय 3 बार के विधायक रहे हैं।
🔹धीरेन्द्र प्रताप ,सुमित सिंह ,अश्मित ऋषिदेव ,मंजर आलम, गुंजेश्वर साह 2-2 बार विधायक रहे हैं।
🔹 सबा जफर ,विद्यासागर निषाद ,राजकुमार सिंह 1- 1 बार के विधायक हैं।
🔹कविता साहा ,रवीना कुशवाहा ,शगुफ्ता अजीम ,विकास सिंह नए चेहरे थे। शम्भु सुमन को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा हैं।

16/11/2025

घर छोड़कर जाते समय रोहिणी आचार्य का बड़ा आरोप, तेजस्वी पर बड़ा बयान; 'नाम लेने पर चप्पल से मारेगा'

'गालियां दी जाती हैं, चप्पल से मारा जाता है...', लालू परिवार से अलग होने के बाद भाई तेजस्वी और संजय यादव पर खुलकर बोली रोहिणी आचार्य

16/11/2025

बिहार में कौनसा मॉडल चुनाव जीत में सफल रहा?
A.विकाश मॉडल
B.मोदी- नितीश मॉडल
C.10 हज़ार मॉडल+125 यूनिट.
D. इनमे से कोई नहीं

जिसे चुनाव में इलेक्शन का ‘E’ तक नहीं पता, उसी को लोग सर पर बैठा देते हैं…औरजिस डॉ. K.C. Sinha ने अपनी पूरी ज़िंदगी लाखो...
15/11/2025

जिसे चुनाव में इलेक्शन का ‘E’ तक नहीं पता, उसी को लोग सर पर बैठा देते हैं…
और
जिस डॉ. K.C. Sinha ने अपनी पूरी ज़िंदगी लाखों बच्चों को पढ़ाने में लगा दी,
जिसकी किताबें हर कोचिंग, हर लाइब्रेरी और हर स्टूडेंट के बैग में सालों से मौजूद हैं —
उसे जनता हार का तमगा पकड़ा देती है।

सवाल ये नहीं कि कौन हार गया,
सवाल ये है कि हम किस आधार पर जीत बाँट रहे हैं।

जब नेता योग्यता, अनुभव और काम देखकर नहीं,
बल्कि सिर्फ चेहरा और चमक देखकर चुने जाएँगे,
तो फिर विकास का रास्ता भी चमक नहीं,
धुआँ ही पैदा करेगा।

फिर कहते हैं — ‘विकास चाहिए’…
अरे भाई,
सोच बदलेगी तभी वोट बदलेगा,
और वोट बदलेगा तभी असली विकास आएगा।”

अगल चाचा पलटी मरते हैं तो
15/11/2025

अगल चाचा पलटी मरते हैं तो

“अगर मैं मुख्यमंत्री बन गया तो…” — ये सिर्फ़ एक लाइन नहीं, बिहार के युवाओं की उम्मीद भी है।क्योंकि बिहार के लोग अक्सर ये...
15/11/2025

“अगर मैं मुख्यमंत्री बन गया तो…” — ये सिर्फ़ एक लाइन नहीं, बिहार के युवाओं की उम्मीद भी है।
क्योंकि बिहार के लोग अक्सर ये कहते नज़र आते हैं कि
चिराग पासवान एक पढ़े-लिखे, आधुनिक सोच वाले युवा नेता हैं,
जिनमें बिहार के लिए कुछ नया करने की आग दिखती है।

चिराग ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से की
और फिर इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की,
जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा —
मतलब अलग-अलग क्षेत्रों का अनुभव लेकर राजनीति में आए।

इसलिए कई युवा मानते हैं कि
अगर कभी चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री बने,
तो बिहार में नए आइडिया, नई सोच और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

क्या आप इस बात से सहमत हैं?
अपनी राय ज़रूर बताएं।

Address

Hasanpur
Samastipur
848207

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice of Hasanpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share