समस्तीपुर धमाका Samastipur Dhamaka

समस्तीपुर धमाका Samastipur Dhamaka हमारी खबर से मच जाता है भोकाल 🔥
संपर्क करें -- ☎️8406039222
(1)

25/09/2025

🔴 सड़क पर उतरे कुरेरी समाज के लोग, जानिए क्या है परेशानी इस सरकार से

25/09/2025

🔴अंगार घाट थाना इलाके में ठेकेदार श्याम बिहारी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

24/09/2025

🔴घुमंतु खानाबदोश कुरियार यानी कुरेडी समाज के बच्चों को आवासीय विद्यालय की सुविधा सहित तीन सूत्री मांगों के समर्थन में आज घुमंतु खानाबदोश कुरियाड महासंघ के बैनरतले समस्तीपुर में स्थानीय कुरियार समाज के लोगों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर के समाहरणालय के समक्ष घेराव किया और नारेबाजी की. संगठन के नेता कमल कुरेरी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के जिलाधिकारी को तीन सूत्री मांगों का स्मार पत्र समर्पित किया. इससे पूर्व पशुप्रेमी महेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में मथुरापुर स्थित गजराज पैलेस में कुरियार समाज की सभा हुई. वक्ताओं ने कोरियाई समाज की समाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. कमल कुरेरी ने कहा कि कुरेरी समाज के लोग विकास की मुख्य धारा से अलग हैं, सरकार को कुरियार समाज के उत्थान के लिए योजनाओं को घरातल पर लाना होगा.

🔴राष्ट्रपति के द्वारा सराहनीय सेवा पदक एवं प्रशस्ति पत्र से एएसपी संजय कुमार पांडे को किया गया अलंकृत                   ...
24/09/2025

🔴राष्ट्रपति के द्वारा सराहनीय सेवा पदक एवं प्रशस्ति पत्र से एएसपी संजय कुमार पांडे को किया गया अलंकृत



समस्तीपुर : सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी संजय कुमार पांडे को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा सराहनीय सेवा पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया था। जिस पदक और प्रशस्ति पत्र को पुलिस महानिदेशक पटना बिहार विनय कुमार के द्वारा बुधवार को पुलिस निदेशक कार्यालय सरदार पटेल भवन मे प्रदान किया गया। बताते चले कि पूर्व में भी वीरता पदक के द्वारा अलंकृत किया गया है एवं आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक भी प्रदान किया गया है। इस अवसर समस्तीपुर ज़िला पुलिस के पुलिस पदाधिकारी ने बधाई और शुभकामनायें दी है, बधाई देने वालों मे मुख्यालय डीएसपी केके दिवाकर, एसडीपीओ 2 संजय कुमार, एसडीपीओ पटोरी बीके मेधावी, एसडीपीओ दलसिंहसराय विवेक कुमार शर्मा, एसडीपीओ रोसड़ा संजय कुमार सिन्हा, यातायात डीएसपी आशीष राज, साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक, अंचल पुलिस निरीक्षक नीरज तिवारी,यातायात थानाध्यक्ष सुनील कांत सिन्हा,थानाध्यक्ष मुफस्सील अजित प्रसाद सिंह एवं पुलिस निरीक्षक पिंकी प्रसाद आदि पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने भी बधाई दी है!

24/09/2025

🔴बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर समूह कर्मी से लूटे 6.95 लाख
समस्तीपुर नगर थानाक्षेत्र के मोहनपुर इलाके में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाडे समूह कर्मी को पिस्टल का भय दिखाकर लाखों रूपये लूट लिया. घटना मोहनपुर मोहल्ला के सरोजनी गली का है.

बदमाश दो की संख्या बाइक पर सवार थे. लूटी गयी रकम लेकर तेजी से बाइक चलाकर भाग निकला. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंच गयी.

घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. |

24/09/2025

🔴बीजेपी को लेकर क्या कहा पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल ने, सुनिए इस रिपोर्ट में

🔴ताजपुर में 3 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या*ताजपुर के कस्बे आहार वार्ड संख्या 23 में एक बच्चे को गोली लगने से मौत हो ...
24/09/2025

🔴ताजपुर में 3 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या*
ताजपुर के कस्बे आहार वार्ड संख्या 23 में एक बच्चे को गोली लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि अपराधियों ने बच्चे की गोली मारकर हत्या की है। घटना ताजपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 में कस्वे आहार मुस्लिम टोला की बताई जा रही है।

*मृतक बच्चे की पहचान*
मृतक बच्चे की पहचान मोहम्मद समद के नाती के रूप में की गई है। बच्चे की उम्र करीब 3 वर्ष बताई जा रही है।

*पुलिस जांच में जुटी*
मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

*घटना के बाद आक्रोश*
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।

🔴आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025  में जातीय समीकरण के आधार पर चुनाव की वैतरणी पार करने की मंशा रखने वाली इंडिया गठबंधन क...
23/09/2025

🔴आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जातीय समीकरण के आधार पर चुनाव की वैतरणी पार करने की मंशा रखने वाली इंडिया गठबंधन को जनता मुहतोड़ जवाब देगी । :- राजकुमार राय

समस्तीपुर जिला के एनडीए गठबंधन के साथियों से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी एवं बिहार राज्य के विकासपुरुष एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा व शिल्पकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत करने का किया आह्वान ।

समस्तीपुर:- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को ले सभी पार्टियों व गठबंधन के घटक दलों के द्वारा अपनी अपनी रणनीति तैयार की जा रही है। इस बाबत पूछे जाने पर समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने कहा कि बिहार राज्य सहित पूरे देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की बेदाग राजनीतिक छवि एवं उनके द्वारा वर्ष 2005 से लेकर अबतक बिहार राज्य के विकास के लिए निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य एक राजनीतिक मिशाल है। पूर्व विधायक ने विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ले किए जा रहे कटाक्ष पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है की पिछले 20 वर्षों से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी लगातार बिहार राज्य की तरक्की के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बिहार राज्य को एक विकसित राज्य की श्रेणी में ले जाने के लिए मुख्यमंत्री जी के द्वारा एक ठोस विजन के तहत कार्य किया जा रहा है। साथ ही उनके विजन की सराहना पूरे देश सहित विदेश में भी हो रही है। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की ईमानदार छवि को आमलोगों के बीच काफी प्रचलित एवं लोकप्रिय बताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान राजनीतिक क्षेत्र में विपक्षी गठबंधन के कई दागदार चेहरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की काबिलियत पर अंगुली उठा रहे है जबकि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि बिहार राज्य की आम जनता उनके झांसे में नहीं आनेवाली है एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत प्रदान कर सरकार गठन करने का एक बार फिर से मौका प्रदान करेगी। पूर्व विधायक ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जातीय समीकरण के आधार पर चुनाव की वैतरणी पार करने की मंशा रखने वाली इंडिया गठबंधन को आम जनता के द्वारा मुहतोड़ जवाब दिए जाने की बात कही ।वहीं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ले पूछे जाने पर पूर्व विधायक ने कहा कि समस्तीपुर जिला के सभी दसों विधानसभा क्षेत्र में लोग विकास व सबका साथ सबका विश्वास व विकास को प्राथमिकता देने वाली
एनडीए गठबंधन के पक्ष में बढ़ चढ़ कर मतदान करेंगे एवं राज्य में एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। पूर्व विधायक ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लगातार चहुंमुखी विकास किए जाने की बात कहते हुए बताया कि पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में उच्चस्तरीय पुलों के निर्माण कराए जाने के अलावा, बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पीडब्लूडी विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है। आमलोगों की सुविधा को ले 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपस्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण कराकर वहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है। कृषि के क्षेत्र में ई किसान भवन के माध्यम से पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले तीनों प्रखंड में कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा बिजली के क्षेत्र में क्रांति आने की बात कहते हुए उन्होंने बताया कि सुदूर देहात में भी निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति चालू रहती है।शिक्षा के क्षेत्र में भी सभी पंचायतों में प्लस टू स्कूल की शुरुआत करवाकर वहां
बीपीएससी के माध्यम से विषयवार शिक्षकों की तैनाती कर इंटर तक की पढ़ाई की शुरुआत की जा चुकी है। इसके अलावा डिग्री कॉलेज की शुरुआत किए जाने को ले सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है एवं शीघ्र ही इस दिशा में ठोस विभागीय पहल भी किए जाने की बात कही गई है । आमलोगों की सुरक्षा को ले सभी थाना को अपना भवन एवं अन्य सुविधाओं दिए जाने की ओर पहल किया गया है व नए थाना की शुरुआत भी की जा चुकी है। इसके अलावा सभी प्रखंड मुख्यालयों में अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक से लैस प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों में आमलोगों को एक छत के नीचे प्रखंड एवं अंचल संबंधी कार्यों के निपटारा करने में काफी सुविधा हो रही है। वहीं पंचायत स्तर पर पंचायत सरकार भवनों के माध्यम से भी लोगों को आवश्यक सरकारी सुविधाओं का लाभ मुहैया हो पा रही है। केंद्र सरकार व बिहार सरकार के अंतर्गत आनेवाले सभी लाभुक योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सीधे समाज के अंतिम पायदान तक रहने वाले लोगों तक पहुंचाने की कवायद युद्धस्तर पर जारी है । पूर्व विधायक ने कहा कि बिहार सरकार की उपलब्धियों की जानकारी आमलोगों के साथ साझा करने के लिए वर्तमान में एक अभियान के तहत पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के द्वारा प्रकाशित पुस्तक के माध्यम से बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दिए जाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए किए जाने, राज्य के सभी पंचायतों में विवाह भवन बनाने, सात निश्चय योजना के तहत 12 लाख नौकरी एवं 38 लाख रोज़गार देने के बाद अगले पांच साल में युवाओं के लिए 01 करोड़ नौकरी और रोज़गार दिए जाने, पत्रकार सम्मान पेंशन योजना चलाए जाने , मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना चलाए जाने,राज्य के युवाओं को स्किल्ड बनाए जाने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने,युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने,प्रशिक्षित करने और सशक्त बनाने के लिए युवा आयोग के गठन किए जाने, मुख्यमंत्री टूलकिट योजना के तहत 02 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दिए जाने , राज्य में सफाई कार्यों से जुड़े समाज के वंचित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने तथा उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने हेतु बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन किए जाने,मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना के तहत जीविका के माध्यम से महिलाओं को तत्काल दस हज़ार रुपए दिए जाने एवं इसके पश्चात 02 लाख रुपए की सहायता स्वरोजगार वास्ते दिए जाने की महत्वपूर्ण जानकारी जद यू नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा आमलोगों को दी जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गंगा नदी पर निर्मित व निर्माणाधीन सिक्स लेन पुलों एवं फोर सड़कों की भी चर्चा नेताओं के द्वारा किया जा रहा है । साथ ही जद यू नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश की आधारभूत संरचना,सड़क,बिजली,शिक्षा,स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार सृजन ,उद्योग व्यवसाय के क्षेत्र में आए क्रांतिकारी बदलाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी आमलोगों के साथ साझा की जा रही है । हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी को ले पूछे जाने पर पूर्व विधायक ने कहा कि वे
एनडीए गठबंधन के सच्चे सिपाही है एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ले एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा वह सर्वोपरि एवं सर्वमान्य होगा । उन्होंने एनडीए गठबंधन के सभी साथियों से पूरे निष्पक्ष होकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान भी किया ताकि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के विकास पुरुष एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा व शिल्पकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को और मजबूत किया जा सके।

23/09/2025

🔴ताड़ी उतारने के दौरान बड़ा हादसा पेड़ से गिरकर युवक बुरी तरह जख्मी इलाज के दौरान हुई मौत समस्तीपुर के गंगापुर की घटना

23/09/2025

🔴वीके मिश्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रकवि दिनकर जयंती सह सम्मान समारोह में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

23/09/2025

🔴गेट का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया 73 भरा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, पुलिस जांच में जुटी

23/09/2025

🔴हम के जिला कार्यालय समस्तीपुर मे राष्ट्रकवी रामधारी सिंह दिनकर जी का जयंति समारोह आयोजित किया गया

दिनकर जयंती समारोह कि अध्यक्षता हम के जिलाध्यक्ष धिरज ठाकुर एंव संचालन लोजपा नेता नीरज भारद्वाज ने किया
हम के जिलाध्यक्ष धिरज ठाकुर ने कहा कि
‘राष्ट्रकवि’ के रूप में समादृत और लोकप्रिय रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर 1908 को बिहार के बेगूसराय ज़िले के सिमरिया ग्राम में एक कृषक परिवार में हुआ। बचपन संघर्षमय रहा जहाँ स्कूल जाने के लिए पैदल चल गंगा घाट जाना होता था, फिर गंगा के पार उतर पैदल चलना पड़ता था। दिनकर की काव्य-यात्रा की शुरुआत हाई स्कूल के दिनों से किये
रेणुका, हुँकार, कुरुक्षेत्र रश्मिरथी , परशुराम की प्रतिक्षा, उर्वशी उनकी प्रमुख रचनाये है
रामधारी सिंह दिनकर को ‘संस्कृति के चार अध्याय’ पुस्तक के लिए साहित्य अकादेमी पुरस्कार से और काव्य-कृति ‘उर्वशी’ के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भारत सरकार ने उन्हें ‘पद्म भूषण’ से अलंकृत किया 1952 मे उन्हे राज्य सभा के लिए चुन लिया गया जहा दो कार्यकाल तक संसद सदस्य रूप मे योगदान दिये
भागलपुर विश्वविद्यालय के उपकुलपति नियुक्त किए गए और इसके एक वर्ष बाद ही भारत सरकार ने उन्हें अपना हिंदी सलाहकार नियुक्त कर पुनः दिल्ली बुला लिए
दिनकर जयंति मे लोजपा नेता ने कहा कीअपनी क्रांतिकारी रचनाओं के माध्यम से जनमानस में राष्ट्रप्रेम की अलख जगाने वाले, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित, पद्म भूषण राष्ट्रीय भावनाओं से ओत प्रोत क्रांतिपूर्ण संघर्ष की प्ररेणा देने वाले ओजस्वी भारत के महान राष्ट्रकवी रामधारी सिंह दिनकर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग भारत सरकार से करते है
आज के दिनकर जयंति समारोह मे मुरारी तिवारी ,मृत्युंजय ठाकुर, रौशन सिंह सुनील राय विकास राय, पप्पू ठाकुर, सतिश ठाकुर ,सहित कइ लोगो उपस्थित थे
भवदीय
धिरज ठाकुर
जिलाध्यक्ष
हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा
समस्तीपुर

Address

Samastipur
848101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समस्तीपुर धमाका Samastipur Dhamaka posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share