02/09/2025
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
रोशन कुशवाहा, भा०प्र०से०, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर के द्वारा वी०वी०पैट वेयर हाउस. जितवारपुर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। त्रैमासिक निरीक्षण में वेयर हाउस ई०वी०एम०/वी०वी०पैट के कमरे को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष खोलकर उन्हें कमरें में ले जाकर निरीक्षण कराने का प्रावधान है। इसी क्रम में वेयर हाउस से 153 BU, 153 CU, एवं VVPAT 153 को प्रशिक्षण जागरूकता के लिए निकाल लिया गया है। जिसका उपयोग मोबाईल डिमॉन्सट्रेशन वैन, एवं डिमॉन्सट्रेशन सेन्टर पर किया जा रहा है। मतदान कर्मियों / सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण में भी इसका उपयोग किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी वेयर हाउस के बाहर/भीतर का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर EVM की सुरक्षा हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, समस्तीपुर, वरीय कोषागार पदाधिकारी, समस्तीपुर, नोडल पदाधिकारी ई०वी०एम० - सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी, समस्तीपुर, जिला अग्निशमन पदाधिकारी मौजूद थे ।