Samastipur Se Hain

Samastipur Se Hain "अदृश्य समस्तीपुर को जाने हमारे साथ"

"Discover the unseen Samastipur – Let’s explore!"

FB/IG- SamastipurSeHain | X- SamastipurSHain |

बिहार प्रदेश के 38 जिलों में से एक समस्तीपुर से जुडी हुई हर एक बातों जिनसे शायद लोग पूरी तरह से अवगत नहीं हैँ, उसे ही जनमानस तक पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास � अगर आपलोगो तक हमारी भावना पहुंच पायी हो तो हम शुक्रगुजार होंगे. आपकी हर एक मदद हमारी इस मुहीम कों नये आयाम देगी �

साजसेवी कुणाल कुमार हुए VIP के।। कल पटना के मौर्या लोक होटल परिसर में अयोजित मिलन समारोह में वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुके...
03/07/2025

साजसेवी कुणाल कुमार हुए VIP के।।

कल पटना के मौर्या लोक होटल परिसर में अयोजित मिलन समारोह में वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी की उपस्थिति में "सरायरंजन बचाओ यात्रा" कर चर्चा में आये कुणाल कुमार नें "विकासशील इंसान पार्टी" (VIP) की सदस्यता ग्रहण किये।।

🛑   सरायरंजन बचाओ पदयात्रा" से चर्चा में आये सरायरंजन विधानसभा से भावी विधायक प्रत्याशी कुणाल कुमार हो सकते हैं महागठबंध...
01/07/2025

🛑

सरायरंजन बचाओ पदयात्रा" से चर्चा में आये सरायरंजन विधानसभा से भावी विधायक प्रत्याशी कुणाल कुमार हो सकते हैं महागठबंधन से उम्मीदवार ? आज पटना में वीआईपी सुप्रीमो श्री मुकेश साहनी के मौजूदगी में Vikassheel Insaan Party में शामिल होने की खबर .....

#सरायरंजन_विधानसभा #सरायरंजन #बिहार

समस्तीपुर की युवा, माननीय सांसद श्रीमती शांभवी चौधरी जी को उनके जन्मदिन पर Team SamastipurSeHain एवं पूरे समस्तीपुर जिला...
14/06/2025

समस्तीपुर की युवा, माननीय सांसद श्रीमती शांभवी चौधरी जी को उनके जन्मदिन पर Team SamastipurSeHain एवं पूरे समस्तीपुर जिलावासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।। ❤️🙏🏻👏🏻👏🏻

#शांभवी_चौधरी

वैभव के बाद, बिहार के एक और लाल ने किया कमाल। प्रॉ कबड्डी लीग में समस्तीपुर के संदीप कुमार 49 लाख में बिके।
07/06/2025

वैभव के बाद, बिहार के एक और लाल ने किया कमाल। प्रॉ कबड्डी लीग में समस्तीपुर के संदीप कुमार 49 लाख में बिके।

सरायरंजन सीएचसी में नवजात की मौत: परिजनों ने लगाया गंभीर लापरवाही का आरोप।।सरायरंजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में...
06/06/2025

सरायरंजन सीएचसी में नवजात की मौत: परिजनों ने लगाया गंभीर लापरवाही का आरोप।।

सरायरंजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में आज एक नवजात शिशु की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब परिजनों व स्थानीय लोगों ने अस्पताल में घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।

06/06/2025

मानसून की दस्तक...⛱️❤️

#समस्तीपुर #गांव

05/06/2025

आप सभी को "विश्व पर्यावरण दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी यह प्रण लें कि "आओ मिलकर पेड़ लगाएं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं।"

#समस्तीपुर

01/06/2025

मानसून की पहली बारिश और आम 🥭🌧️⛱️❤️

#समस्तीपुर #गांव ❤️

30/05/2025

गांव ❤️🙏

#समस्तीपुर #ᴠɪʀᴀʟʀᴇᴇʟ 🌱🌾

अपने बिहार दौरे पर आये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर समस्तीपुर के लाल वैभव सूर...
30/05/2025

अपने बिहार दौरे पर आये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी से मिले।।




#नरेंद्र_मोदी #वैभव_सूर्यवंशी

प्रखंड क्षेत्र विभूतिपुर पूरब पंचायत वार्ड संख्या 3 में अगलगी की घटना में तीन लोगों के घर जल का राख हो गए। आग की लपेट इत...
30/05/2025

प्रखंड क्षेत्र विभूतिपुर पूरब पंचायत वार्ड संख्या 3 में अगलगी की घटना में तीन लोगों के घर जल का राख हो गए। आग की लपेट इतनी तेज थी कि उसके आगोश में तीन घर आ गए जो जलकर राख हो गए। घटना में गोपाल यादव, लड्डू लाल महतो तथा बिहारी लाल महतो के घर जलकर राख हो गया।

बताया जाता है कि इस अगलगी की घटना में कुनकुन देवी का 60 हजार रुपये भी जलकर राख हो गया। महिला ने बताया कि इलाज के लिए उसने समूह से कर्ज लेकर जमा किया था, लेकिन इस अगलगी की घटना में पैसा के साथ घर में रखे जेवरात, बर्तन खाने- पीने का सामान भी जलकर राख हो गया। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि किसी ने जानबूझकर आग लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर प्रखंड के सैदपुर गांव में गुरुवार को बाँसवारी में आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने आग को काबू में कर लिया। इस कारण एक अनहोनी घटना टल गई। आग की लपेट इतनी तेज थी कि ग्रामीण भयभीत हो गए थे। लेकिन उनकी सक्रियता ने आग पर काबू पाने में कामयाब रहे।

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपरा पुल के पास तीन बटिया के समीप एक निजी फाइनेंस कर्मी के साथ नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने...
30/05/2025

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपरा पुल के पास तीन बटिया के समीप एक निजी फाइनेंस कर्मी के साथ नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। पटोरी निवासी भारत फाइनेंस में काम करने वाले कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि को वे खानपुर थाना क्षेत्र के नाथूद्वार से कलेक्शन कर अपने ब्रांच रोसरा वापस जा रहे थे, इसी बीच पटपरा पुल तीन बटिया के समीप स्प्लेंडर बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक करना शुरू कर दिया, वही ओवरटेक करते हुए बाइक को रोक दिया।

साथ ही डिक्की खोलने को कहा, नहीं खोलने पर कान में पिस्टल सटा दिया व हाथापाई करने लगाह इसी क्रम में दोनों नकाबपोश अपराधियों ने डिक्की खोलकर डिक्की में रखे 72590 रुपए कलेक्शन की राशि लूटकर भाग गए। घटना की सूचना विभूतिपुर थाने को दी गयी। इधर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गये है। वहीं पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें बताया है कि कलेक्शन के 72590 रुपए की लूट अपराधियों द्वारा की गई है। उन्होंने कहा है कि देर रात नथूद्वार से फील्ड में कलेक्शन कर अपने ब्रांच रोसड़ा जा रहे थे। इसी बीच रात्रि के करीब 8:00 बजे के आसपास उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। बताते चले कि थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही एक स्वर्ण व्यवसाय से भी लूट कांड हुआ था, जिसमें पुलिस लगातार छापामारी कर रही है, हालांकि अभी तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही खुलासा कर अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।।

📝 Samastipur Town

Address

Samastipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samastipur Se Hain posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samastipur Se Hain:

Share

Samastipur se hain

Samastipur is a district in Bihar which is spread over an area of 2904 sq. kms. Samastipur is bounded on the north by the Bagmati River which separates it from Darbhanga district. On the west it is bordered by Vaishali and some part of Muzaffarpur district, on the south by the Ganges, while on its east it has Begusarai and some part of Khagaria district. The district headquarters is located at Samastipur.

Infrastructure wise Samastipur is very strong. It is the Divisional Headquarters of the East Central Railway (ECR). The district has direct train links with Patna, Kolkata, Delhi, Dhanbad, Jamshedpur and other places of importance. National Highway No. 28 passes through the district.

The people The people of Samastipur mainly speak Hindi. According to the 2011 census, Population Density in the District is 1465 per sq.km. and the total population is 4.25 million. The district comprises of 4 sub-divisions, and 20 Blocks. It has one Nagar Parishad(Samastipur) and two Nagar Panchayats (Dalsighsarai & Rosera).