Samastipur News

Samastipur News Welcome to Samastipur News Official page

मोदी जी के मां के नाम पर गुजरात क्यों नहीं होता बंद - मनीष कश्यप
04/09/2025

मोदी जी के मां के नाम पर गुजरात क्यों नहीं होता बंद - मनीष कश्यप

दलसिंहसराय: यह गाड़ी चोरी हो गई है अगर आपको कही दिखे तो दिए गए नंबर पर जानकारी दे आपको उचित ईनाम दिया जाएगा।
04/09/2025

दलसिंहसराय: यह गाड़ी चोरी हो गई है अगर आपको कही दिखे तो दिए गए नंबर पर जानकारी दे आपको उचित ईनाम दिया जाएगा।

आज NDA द्वारा किया गया बिहार बंद कैसा रहा।A. सफल B. फ्लॉप
04/09/2025

आज NDA द्वारा किया गया बिहार बंद कैसा रहा।
A. सफल
B. फ्लॉप

उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से NDA का उम्मीदवार कौन..?अपनी राय कमेंट जरूर करें।
03/09/2025

उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से NDA का उम्मीदवार कौन..?
अपनी राय कमेंट जरूर करें।

02/09/2025

पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गाली दी गई। ये गालियां सिर्फ मेरी मां को नहीं बल्कि पूरे देश की मां, बहन और बेटियों का अपमान है।
पीएम मोदी ने साफ कहा कि जनता ऐसे अपमान को कभी माफ नहीं करेगी और इसका जवाब लोकतंत्र की ताकत से मिलेगा।

01/09/2025

सदर अस्पताल के CT स्कैन रूम के बाथरूम में पकड़ाया लड़का-लड़की हुआ हंगामा वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 🔥

बिहार विधानसभा चुनाव में कितनी सीट जीत पाएगी जन सुराज पार्टी।आप अपनी राय कमेंट जरूर करें।
28/08/2025

बिहार विधानसभा चुनाव में कितनी सीट जीत पाएगी जन सुराज पार्टी।
आप अपनी राय कमेंट जरूर करें।

क्या तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री..?कमेंट जरूर करें।
28/08/2025

क्या तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री..?
कमेंट जरूर करें।

27/08/2025

पूजा मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज़ से जीता दिल ❤️
मैथिली गीत सुन आप भी हो जाएंगे मनमुग्ध 😍

 : रामपुर जलालपुर में काली मंदिर में अच्छी व्यवस्था हेतु ग्रामीणों ने किया बैठक।। रामपुर जलालपुर काली मंदिर प्रांगण में ...
25/08/2025

: रामपुर जलालपुर में काली मंदिर में अच्छी व्यवस्था हेतु ग्रामीणों ने किया बैठक।।

रामपुर जलालपुर काली मंदिर प्रांगण में एक आम बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक की अध्यक्षता पवन कुमार चौधरी द्वारा किया गया बैठक में मंदिर परिसर में कुरे कचड़े रखने पर प्रतिबंध, मंदिर परिसर के अतिक्रमन से मुक्त कराने,साफ सफाई को लेकर मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण,परिसर में पार्वती मंदिर निर्माण,परिसर में स्टेज निर्माण, मिट्टीकरण व अगले रविवार को समाजसेवी कुणाल भूषण चौधरी के नेतृत्व में स्वक्षता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया इस बैठक में हरिश्चन्द्र चौधरी, विजय कुमार चौधरी, ललन चौधरी, बालेंदु शेखर,कृष्ण कुमार कुंदन,मुकेश चौधरी,जनार्दन चौधरी, आयुष कुमार,ओम प्रकाश भारतेंदु, इन्द्रकांत झा,धर्मेंद्र चौधरी, संतोष कुमार,अरबिंद चौधरी,दिवेश चौधरी,यशवंत चौधरी,उमेश कांत चौधरी,अभिषेक कुमार,दिनेश कुमार,रामाश्रय पंकज,बसंत राम,अजय कुमार,लालो राम,कारू राम,व काफी सँख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

🛑 समस्तीपुर में सनसनी! 🛑जितवारपुर बाईपास पर मिला अज्ञात शव, अब तक पहचान नहीं हो सकी।पुलिस जांच में जुटी हुई है।
22/08/2025

🛑 समस्तीपुर में सनसनी! 🛑

जितवारपुर बाईपास पर मिला अज्ञात शव, अब तक पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस जांच में जुटी हुई है।

🕊️ योगगुरू बाबा रामदेव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।🍃 संस्कार भोज में शामिल होकर उन्होंने शो...
21/08/2025

🕊️ योगगुरू बाबा रामदेव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
🍃 संस्कार भोज में शामिल होकर उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
🤝 इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे।

Address

Samastipur
848114

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samastipur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samastipur News:

Share