Samastipur Flash

Samastipur Flash समस्तीपुर सहित देश दुनिया की हर छोटी - बड़ी खबर । Samastipur Flash is a local news network that show all local news related to samastipur.

25/09/2025

27 सितंबर को माननीय गृह मंत्री श्री Amit Shah जी के आगमन से पूर्व नरघोघी ग्राउंड , सरायरंजन में सेना का मॉकड्रिल

24/09/2025

EOU ने समस्तीपुर विद्युत आपूर्ति इकाई के अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. जानकारी के सत्यापन के बाद पाया गया कि विवेकानंद ने अपनी वैध आय 2 करोड़ 74 लाख रुपए की तुलना में करीब 4 करोड़ 87 लाख 30 हजार रुपए की परिसंपत्ति अर्जित की है. यानी उनकी संपत्ति उनकी वैध आय से लगभग 77.84 प्रतिशत अधिक पाई गई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज डॉ॰ ए॰पी॰जे॰ अब्दुल कलाम साइंस सिटी, पटना का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इसके बारे में एक...
21/09/2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज डॉ॰ ए॰पी॰जे॰ अब्दुल कलाम साइंस सिटी, पटना का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इसके बारे में एक्स पर लिखा-
"इस साइंस सिटी में विज्ञान आधारित 5 गैलरी और 269 रोचक विज्ञान प्रदर्श तथा 4 डी थियेटर आकर्षण के प्रमुख केन्द्र हैं।
इस साइंस सिटी को आधुनिकतम तकनीकों एवं नवीन विचारों के साथ डिजाइन किया गया है। यह साइंस सिटी विज्ञान और नवाचार का एक ऐसा आधुनिक केन्द्र होगा जो सभी आयु वर्ग के लोगों को आकर्षित करेगा। देश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को जानने-समझने के लिए यह आकर्षक और अनूठा केन्द्र होगा। यह साइंस सिटी महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ॰ ए॰पी॰जे॰ अब्दुल कलाम के प्रति बिहार सरकार की सच्ची श्रद्धांजलि है।"

📢 बिहार STET 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू!बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के...
19/09/2025

📢 बिहार STET 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू!

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

🗓️ आवेदन की तिथि: 19 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

🎓 शैक्षणिक योग्यता:

स्नातक या स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50% अंक

एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड की डिग्री

👩‍🏫 आयु सीमा:

सामान्य वर्ग: 21 से 37 वर्ष

सामान्य वर्ग की महिला एवं ओबीसी: अधिकतम 40 वर्ष

एससी/एसटी: अधिकतम 42 वर्ष

📝 परीक्षा पैटर्न:

पेपर-1 (माध्यमिक): स्नातक स्तर पर आधारित

पेपर-2 (उच्च माध्यमिक): स्नातक (प्रतिष्ठा) स्तर पर आधारित

अंक विभाजन: 100 अंक (विषय वस्तु) + 50 अंक (शिक्षण कला एवं दक्षता)

💰 परीक्षा शुल्क:

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹960 (पेपर-1), ₹1440 (पेपर-2)

एससी/एसटी: ₹760 (पेपर-1), ₹1140 (पेपर-2)

👉 यदि आप शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो इस अवसर को बिल्कुल न गंवाएं। अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 से पहले आवेदन अवश्य करें।

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2025 का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने के संबंध में आवश्यक सूचना।
18/09/2025

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2025 का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने के संबंध में आवश्यक सूचना।




17/09/2025

छात्र को कॉलेज में बंधक बनाए गए मामले में AVBP नेता ने जारी किया ब्यान.....
@

17/09/2025
17/09/2025

16 लाख मजदूरों को आज 5000 रुपये देगी बिहार सरकार, PM मोदी के जन्मदिन पर CM नीतीश का ऐलान

09/09/2025

सीपी राधाकृष्‍णन होंगे देश के नए उपराष्‍ट्रपत‍ि...म‍िले 452 वोट

राजगीर में आयोजित एशिया रग्बी (अंडर-20) चैंपियनशिप-2025 में भारत की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत...
10/08/2025

राजगीर में आयोजित एशिया रग्बी (अंडर-20) चैंपियनशिप-2025 में भारत की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।🔥
इस टीम में बिहार की चार बेटियां भी थीं, जिन्होंने पूरे राज्य का मान बढ़ाया, जो देश और राज्य के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।

तेजस्वी यादव  ने उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर 02 अलग-अलग EPIC नंबर रखने का आरोप लगाया है। प्रेसवार्ता में उन्होंन...
10/08/2025

तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर 02 अलग-अलग EPIC नंबर रखने का आरोप लगाया है। प्रेसवार्ता में उन्होंने ने दोनों वोटर कार्ड ऑनलाइन सर्च कर दिखाया। तेजस्वी ने कहा है कि उम्र का घोटाला भी है।

वहीं दो EPIC नंबर विवाद पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा — उनका नाम पहले पटना के बांकीपुर विधानसभा में था, लेकिन अप्रैल 2024 में लखीसराय में जुड़वाने और बांकीपुर से हटवाने का फॉर्म भरा था।

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को दो पहचान पत्र मामले में नोटिस भेजा था, क्या अब बिहार के उपमुख्यमंत्री पर लगे आरोपों पर उन्हें नोटिस जारी होगा?

एसएससी ने 13 अगस्त से होने वाली SSC-CGL की परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जा...
08/08/2025

एसएससी ने 13 अगस्त से होने वाली SSC-CGL की परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी. भारत सरकार के अवर सचिव ने कहा कि 55,000 छात्रों के डेटा में खामियां थीं और उन्हें संदेह का लाभ दिया गया है.

Address

Samastipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samastipur Flash posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share