News80 Kumbh

News80 Kumbh News80 Kumbh Official Page

त्रिवेणी संगम घाट -पर "मिथिला महाकुंभ संदेश "स्मारिका का विमोचन किया गया.मिथिला महाकुंभ संदेश स्मारिका का विमोचन त्रिवेण...
26/02/2025

त्रिवेणी संगम घाट -पर "मिथिला महाकुंभ संदेश "स्मारिका का विमोचन किया गया.

मिथिला महाकुंभ संदेश स्मारिका का विमोचन त्रिवेणी संगम स्थल पर किया गया ,मिथिलांचल की हृदयस्थली चार जिला का सीमांत क्षेत्र और तीन नदियों का संगम का अलौकिक छटा विखेरता त्रिवेणी संगम को पर्यटन गलियारा बनाने के लिए प्रयासरत मिथिला महाकुंभ संयोजक-पिंटू परदेशी बताय की बिहार में पर्यटन की अपार संभावना है ,खास करके मिथिला क्षेत्र का ऐतिहासिक विरासत समृद्ध है,जरूरी है इसे फिर से सवारने की .स्वास्थ्य पर्यटन प्रगतिशील क्षेत्र है, जिसका विकास दर भी लगभग 21% है.त्रिवेणी संगम जगमोहरा बिथान को आध्यात्मिक स्थान के साथ-साथ एक स्वास्थ्य पर्यटन स्थल बनाने का सपना है.क्षेत्र के तमाम लोगो में उत्साह है त्रिवेणी संगम को लेकर.त्रिवेणी संगम घाट पर लाखो की संख्या में श्रद्धालू की भिड़ जुटता है,कई दशक से पूस स्नान की परंपरा है।पूरे महीने श्रद्धालू आते हैं त्रिवेणी संगम घाट जगमोहरा ,जहां सनातन संस्कृति के अनुरूप मुंडन संस्कार,स्नान के पास्चात नदी पूजन ,जाप.कमला स्नान पूस से माघ महिना तक अनवरत चलते रहता है.माननीय मंत्री श्री नीतीश कुमार जी का सकारात्मक जवाब प्राप्त हुआ है, उनके दिये संदेश में।
बिहार सहित भारत के सभी प्रबुद्ध नागरिकों,शिक्षाविद्, राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता,सम्माणित महानुभाव को आभार एवं धन्यवाद आपके प्रेरक शुभकामनाएँ के लिए, जो हमारे अभियान को प्रेरित करेगा.स्मारिका विमोचन में समिति के गणमान्यजन उपस्थित रहे.
News80 Kumbh PINTU PARDESI

Address

Samastipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News80 Kumbh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share