
28/08/2024
मेरे द्वारा रेल मंत्रालय,भारत सरकार को बिथान-हसनपुर -समस्तीपुर से पटना एवं बिथान से हसनपुर -समस्तीपुर से सकरी तक दो गाड़ी की मांग के लिए पत्र लिखा गया। जिसका जवाब आज रेल मंत्रालय के माध्यम से DRM समस्तीपुर द्वारा दिया गया कार्यवाही की जा रही है।
हमारी कोशिश बिथान से ट्रेन चलने तक जारी रहेगी।