
02/01/2025
समस्तीपुर के करियर प्लानर के तीन विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पीओ की परीक्षा में चयनित होकर अपने माता-पिता, गुरुजनों और पूरे जिले का नाम रोशन किया है
समस्तीपुर के करियर प्लानर में पढ़ रहे तीन विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पीओ की परीक्षा में चयनित होकर अपने माता-पिता, गुरुजनों और पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
इन तीन विद्यार्थियों में आजादनगर निवासी अमन कुमार सिंह, झाकर (रोसड़ा) निवासी रौशन झा और नागरबस्ती, बेगमपुर निवासी विद्या चौधरी शामिल हैं।
करियर प्लानर के निदेशक निखिल सर्राफ ने बताया कि नए साल के दिन इससे ज्यादा अच्छी खबर और कुछ नहीं हो सकती थी कि हमारे संस्थान के तीन बच्चों ने एक साथ बैंक पीओ की परीक्षा पास की।
उन्होंने आगे बताया कि कुछ बच्चों का रिजल्ट्स कुछ मार्क्स के कारण रह गया है, लेकिन उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।
करियर प्लानर एलायंस क्लब से क्लर्क और पीओ में इस साल काफी बच्चों के चयन होने की खबर है। तीनों ही बच्चों ने ये काफी कम उम्र में इस परीक्षा को पास किया है, जहां से डिपार्टमेंटल प्रमोशन पाकर बच्चे टॉप लेवल मैनेजमेंट तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
कल परीक्षा के परिणाम आने के साथ ही संस्थान और बच्चों के घर पर जश्न का माहौल हो गया। सभी ने साथ में नए साल के जश्न को मनाया।