Samastipur Live

Samastipur Live अपना जिला समस्तीपुर से जुङने के लिए पेज लाइक करें।
(1)

समस्तीपुर के करियर प्लानर के तीन विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पीओ की परीक्षा में चयनित होकर अपने माता-पिता...
02/01/2025

समस्तीपुर के करियर प्लानर के तीन विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पीओ की परीक्षा में चयनित होकर अपने माता-पिता, गुरुजनों और पूरे जिले का नाम रोशन किया है

समस्तीपुर के करियर प्लानर में पढ़ रहे तीन विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पीओ की परीक्षा में चयनित होकर अपने माता-पिता, गुरुजनों और पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

इन तीन विद्यार्थियों में आजादनगर निवासी अमन कुमार सिंह, झाकर (रोसड़ा) निवासी रौशन झा और नागरबस्ती, बेगमपुर निवासी विद्या चौधरी शामिल हैं।

करियर प्लानर के निदेशक निखिल सर्राफ ने बताया कि नए साल के दिन इससे ज्यादा अच्छी खबर और कुछ नहीं हो सकती थी कि हमारे संस्थान के तीन बच्चों ने एक साथ बैंक पीओ की परीक्षा पास की।

उन्होंने आगे बताया कि कुछ बच्चों का रिजल्ट्स कुछ मार्क्स के कारण रह गया है, लेकिन उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।

करियर प्लानर एलायंस क्लब से क्लर्क और पीओ में इस साल काफी बच्चों के चयन होने की खबर है। तीनों ही बच्चों ने ये काफी कम उम्र में इस परीक्षा को पास किया है, जहां से डिपार्टमेंटल प्रमोशन पाकर बच्चे टॉप लेवल मैनेजमेंट तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

कल परीक्षा के परिणाम आने के साथ ही संस्थान और बच्चों के घर पर जश्न का माहौल हो गया। सभी ने साथ में नए साल के जश्न को मनाया।

प्रार्थना जारी रखें ।🙏🙏Sharda Sinha
05/11/2024

प्रार्थना जारी रखें ।🙏🙏
Sharda Sinha

  बधाई बिहार की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा मधु की समस्तीपुर में हुई है पोस्टिंग।
23/10/2024

बधाई बिहार की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा मधु की समस्तीपुर में हुई है पोस्टिंग।

समस्तीपुर जिले के रोसड़ावासियों के लिए आज खुशी का दिन है, क्योंकि प्रवीण मंडल जी की बेटी ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से...
19/10/2024

समस्तीपुर जिले के रोसड़ावासियों के लिए आज खुशी का दिन है, क्योंकि प्रवीण मंडल जी की बेटी ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से वायुयान उड़ाने की अनुमति हासिल की, और यह सब अपने गुरुजन, माता-पिता और बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से संभव हुआ! ♥️🚩🚩

बधाई रुकनी नहीं चाहिए भाई ने मैट्रिक में फेल होने के बावजूद भी 16 साल की उम्र में बिना upsc की परीक्षा दिये कठिन परिश्रम...
21/09/2024

बधाई रुकनी नहीं चाहिए भाई ने मैट्रिक में फेल होने के बावजूद भी 16 साल की उम्र में बिना upsc की परीक्षा दिये कठिन परिश्रम से आईपीएस बना । 😃

18/08/2024

पहचान:- एक महिने से दिमांगी हालत खराब था। बोल-चाल में सब ठीक है अपना नाम, पता बताता है लेकिन मोबाईल नं० याद नहीं है। हाफ पैन्ट, काला फुल सर्ट, पहने हुए है। पीला रंग का गमछा रखे हुए। रंग श्यामला है। अगर किसी को दिखाई परे तो इस पता पर सम्पर्क करें। बताने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जायेगा ।

नाम-अभिमन्यू उर्फ मन्नी पिता- अर्जुन दास

पता :- ग्राम-केवटा, टोला-कागपुर, वार्ड-15 थाना-दलसिंहसराय, जिला-समस्तीपुर, पिन-848114 सम्पर्क नं0-9931030482,7903831332

क्या आप बता सकते है कि कौन सा गोले के अंदर कौन सा नंबर लिखा है?
31/07/2024

क्या आप बता सकते है कि कौन सा गोले के अंदर कौन सा नंबर लिखा है?

"बेटा शहीद हुआ लेकिन, हमें कुछ नहीं मिला, सम्मान और अनुग्रह राशि दोनों बहू लेकर चली गईं, हमारे साथ जो हुआ वो किसी और के ...
12/07/2024

"बेटा शहीद हुआ लेकिन, हमें कुछ नहीं मिला, सम्मान और अनुग्रह राशि दोनों बहू लेकर चली गईं, हमारे साथ जो हुआ वो किसी और के साथ न हो

शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता ने कहा

बहू हमारा घर छोड़कर जा चुकी है। उसने अपना एड्रेस भी चेंज करा लिया। कीर्ति चक्र मिलने की कोई निशानी भी हमारे पास नहीं। बे...
11/07/2024

बहू हमारा घर छोड़कर जा चुकी है। उसने अपना एड्रेस भी चेंज करा लिया। कीर्ति चक्र मिलने की कोई निशानी भी हमारे पास नहीं। बेटे की फोटो पर कीर्ति चक्र लगा सकूं, हम इस लायक भी नहीं। सब कुछ बहू को दे दिया गया।

अब इस सम्मान के नियमों में बदलाव होना चाहिए। बहुएं घर छोड़कर भाग जाती हैं। ऐसे में माता-पिता को कुछ नहीं मिलता।

शहीद अंशुमान के पिता रवि प्रताप सिंह JCO के पद से सेना से रिटायर्ड हैं। वह कहते हैं- बहू स्मृति यहां से सब कुछ लेकर चली गई। उसने अपना एड्रेस भी चेंज करवा लिया। हमारे पास कीर्ति चक्र की कोई रिसीविंग भी नहीं है। वह भी बहू ले गई।

मां मंजू सिंह ने बताया- बहुएं भाग जाती हैं। माता-पिता का भी सम्मान होना चाहिए।

पिता रवि प्रताप सिंह ने कहा- मेरा बेटा शादी के 3 महीने बाद शहीद हो गया। उसके कुछ दिन बाद ही बहू स्मृति घर छोड़कर चली गई। जब सम्मान दिया गया, तो स्मृति के साथ मेरी पत्नी को भी बुलाया गया।

लेकिन, सम्मान सिर्फ बहू स्मृति को दिया गया। बहू तो अलग रहती है। इसलिए हमारे पास कुछ भी नहीं आया। मेरे पास बेटे की फोटो के अलावा कुछ भी नहीं। यहां तक कि कीर्ति चक्र का बैज भी हमें उसकी (अंशुमान) फोटो पर लगाने के लिए नहीं मिला।

दिवाली और छठ पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें अभी से फुल। छठ पर्व मनाने के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों को अब केवल ...
10/07/2024

दिवाली और छठ पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें अभी से फुल। छठ पर्व मनाने के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों को अब केवल स्पेशल रेलगाड़ियों ही का सहारा है।

सियाचीन ग्लेशियर के एक बंकर में 19 जुलाई 2023 को अचानक आग लग गई। कैप्टन अंशुमान सिंह जवानों को बचाने बंकर में घुस गए और ...
06/07/2024

सियाचीन ग्लेशियर के एक बंकर में 19 जुलाई 2023 को अचानक आग लग गई। कैप्टन अंशुमान सिंह जवानों को बचाने बंकर में घुस गए और 4 जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन खुद वहीं फंस गए।

मरणोपरांत आज उन्हें कीर्ति चक्र दिया गया…।

अंशुमान सिंह पूर्वांचल के देवरिया जिले के रहनेवाले थे।

Address

Samatipur
Samastipur
848101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samastipur Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samastipur Live:

Share

शैलेश कुमार कानु

यह पेज शैलेश कुमार कानु द्वारा संचालित है,।