KC MEDIA

KC MEDIA जय हिंद

आज तेजस्वी यादव ने मीडिया को ढंग से रेल दिया...🔥पत्रकार: सूत्र बता रहे हैं कि...तेजस्वी यादव: सूत्र बता रहे हैं, हम उस स...
13/07/2025

आज तेजस्वी यादव ने मीडिया को ढंग से रेल दिया...🔥

पत्रकार: सूत्र बता रहे हैं कि...

तेजस्वी यादव: सूत्र बता रहे हैं, हम उस सूत्र को मूत्र समझते हैं,

पत्रकार: ह्म्म्म ह्म्म्म...

तेजस्वी यादव: ये वही सूत्र है न जो इस्लामाबाद कराची पर कब्जा करवा दिया था...😃

आजकल गोदी मीडिया को तेजस्वी यादव से ज़्यादा ढंग से कोई भी नहीं रेल पा रहा है...😂😂

सीतामढ़ी में श्री जानकी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भव्य शोभा यात्रा में शामिल होते लोकप्रिय पूर्व रीगा विधायक अमित कुमार ट...
06/05/2025

सीतामढ़ी में श्री जानकी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भव्य शोभा यात्रा में शामिल होते लोकप्रिय पूर्व रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना जी
Amit kumar "Tunna"

05/05/2025

घर के आंगन में बज रहा भोजपुरी गाना पर हर्ष फायरिंग करती महिला का वायरल वीडियो

बंद करो बंद करो 😅👀💥
05/05/2025

बंद करो बंद करो 😅👀💥

WORST NEWS 🚨 गुजरात के सूरत में 23 साल की जो ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को लेकर भगा भाग गई थी,चार दिन बाद आज पुलिस ने ट...
03/05/2025

WORST NEWS 🚨 गुजरात के सूरत में 23 साल की जो ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को लेकर भगा भाग गई थी,

चार दिन बाद आज पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर किया. पुलिसिया पूछताछ में टीचर ने हैरान करने वाली जानकारी बताई, आप लोगों से होश उड़ जाएंगे.

टीचर ने कहा, मैं 5 महीने की प्रेगनेंट हूँ और मेरे पेट में पल रहा बच्चा इस छात्र का है. इसी कारण डरकर छात्र को लेकर भाग गई थी.

पुलिस इन्वेस्टिगेशन में छात्र ने काबुल किया टीचर से साथ वो कई बार फिजिकल रिलेशन बनाया है.

हे जुपिटर देवता, पुरुष हो या महिला सभोंग सुख के लिए किस हद तक गिर जाते हैं.

लड़की का नाम दिवा फ्लॉलेस है।इसे इंस्टाग्राम पर 5.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।पहले बिना सलवार के वीडियो बनाती थी अब बिना ...
02/05/2025

लड़की का नाम दिवा फ्लॉलेस है।
इसे इंस्टाग्राम पर 5.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

पहले बिना सलवार के वीडियो बनाती थी अब बिना ब्लाउज के वीडियो बनाती है।

जान बूझ कर साड़ी का पल्लू गिराती है और इसके बिना ब्लाउज वाले वीडियो को 6 मिलियन लोग देखते हैं।

क्या ये 6 मिलियन लोग अपनी मां, बहन, बेटी को ऐसे वीडियो बनाने देंगे, अगर नहीं तो फिर वे उन्हें क्यों देखते हैं?

01/05/2025

जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के समर्थन में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर एवं राहुल गांधी का सम्मान, दूध से स्नान कराई तस्वीर एवं प्रतिमा को

आज बिहार कांग्रेस में उत्साह और प्रतिबद्धता का अनूठा दृश्य देखने को मिला, जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय की दिशा में राहुल गांधी जी के नेतृत्व को सम्मानित करते हुए उनकी तस्वीर का दूध से अभिषेक (दूध स्नान) किया।

इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी का नेतृत्व देश के वंचितों, पिछड़ों और दलितों के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई का प्रतीक बन चुका है। वे जातिगत जनगणना को सिर्फ आंकड़ों की गिनती नहीं, बल्कि समानता और अधिकारों की बहाली का माध्यम मानते हैं।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए:
"जातिगत जनगणना लागू करो! सामाजिक न्याय लागू करो!"

यह आयोजन साफ संकेत देता है कि कांग्रेस पार्टी बिहार में समानता की राजनीति को और धार देने के मूड में है।
Shiv Prakash Garib Das Bihar Pradesh Youth Congress Indian National Congress - BIHAR

बीजेपी ने सवर्णों को हर बार 'हिंदू एकता' का चूरन ही दिया है !
01/05/2025

बीजेपी ने सवर्णों को हर बार 'हिंदू एकता' का चूरन ही दिया है !

Address

Samastipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KC MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share