Ritik online point

Ritik online point love you ���

29/09/2025

*उड़ा देती हैं नींदे कुछ*
*जिम्मेदारियाँ घर की,*
*रात में जागने वाला हर*
*शख्स आशिक़ नहीं होता..!* ✅💯 Ritik Kushwaha

29/09/2025

*गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर तकदीर में जो नहीं उसकी फरियाद ना कर जो होना है वो होकर ही रहेगा तू कल की फिक्र में आज की हसी ना बर्बाद कर। 🌸❤️* Ritik Kushwaha

28/09/2025

*भरोसा* उस पर करो जो तुम्हारी *तीन बाते* जान सके,

*हँसी* के पीछे का _दर्द_ ,
*गुस्से* के पीछे का *प्यार* और
आपके *चुप रहने की वजह*...!!

21/09/2025

*मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इंटरमीडिएट का 25000 रुपया आना प्रारंभ हो चुका है धीरे-धीरे सभी के अकाउंट में आना शुरू हो जाएगा।*

*स्नातक पास प्रोत्साहन राशि कन्या उत्थान योजना 50,000 स्कॉलरशिप 2025* *4 लाख फार्म भरा जा चुका है जिसके वजह से अंतिम तिथ...
16/09/2025

*स्नातक पास प्रोत्साहन राशि कन्या उत्थान योजना 50,000 स्कॉलरशिप 2025*

*4 लाख फार्म भरा जा चुका है जिसके वजह से अंतिम तिथि विस्तारित नहीं हुआ*

*कल रात 12 बजे Auto Registration Link Close हो गया।*

*छूटे हुए छात्राओं का सत्र 2022-25 के साथ फरवरी में आवेदन लिया जाएगा जब तक आप लोग इंतजार करें और धैर्य बनाए रखें।*

07/08/2025
05/07/2025

*⚠️महत्वपूर्ण सूचना ⚠️*

_✅चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2025-29 (सी०बी०सी०एस०) में नामांकन हेतु प्रकाशित प्रथम चयन सूची से नामांकन संबंधित दिशा-निर्देश।_

*💁‍♂️ नामांकन के समय निम्नांकित कागजात छात्र/छात्राओं से लिए जाएँ:-*

1. एडमिशन सिलेक्शन लेटर
2. कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म
3. 10/12वीं मार्कशीट
4. 12वीं एडमिट कार्ड
5. CLC/TC प्रमाण पत्र
6. आधार कार्ड
7. जाति प्रमाण पत्र (जहां लागू हो)
8. EWS प्रमाण पत्र (जहां लागू हो)
9. पासपोर्ट साइज फोटो/ सिग्नेचर
10. मोबाइल नं0/ईमेल आईडी
11. प्रव्रजन प्रमाण-पत्र (Migration Certificate) (जहाँ लागू हो।)

> *🌱नामांकन तिथि: 04 जुलाई 2025 से 14 जुलाई 2025 तक*

12th पास छात्राओं के लिए खुशखबरी जल्द ही DIPLOMA IN NTT (nursery teacher training) का एडमिशन तारीख घोषित होने वाला हैAdm...
11/06/2025

12th पास छात्राओं के लिए खुशखबरी जल्द ही DIPLOMA IN NTT (nursery teacher training) का एडमिशन तारीख घोषित होने वाला हैAdmisan हेतु contec 7481824177

17/05/2025

*स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 का परीक्षा फार्म छूट गया था या जिनका फॉर्म अभी तक नहीं भराया है वे सभी कल दिनांक 18-05-2025 तक परीक्षा फार्म हर हाल में भर लेंगे ताकि दिनांक 21-05-2025 से आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते है।*

19/10/2023

*Breaking LNMU Darbhanga आवश्यक सूचना*

*💁‍♂सत्र 2023-27 प्रथम सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन का डेट 31 दिसंबर तक है आप सभी निश्चित रूप से 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा ले उसके आगे डेट बढ़ाने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि परीक्षा फॉर्म भरने का भी डेट 2 नवंबर से 7 नवंबर तक दे दिया गया है.*

Address

Samastipur
848132

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ritik online point posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ritik online point:

Share