Tazes News

Tazes News नजर हर छोटी बड़ी खबर पर

  Former Minister Gulchain Singh Charak is no more
17/10/2025


Former Minister Gulchain Singh Charak is no more

Lt Devender Singh Rana की तरह Devyani Rana ने Nomination से पहले माँ वैष्णो देवी का आशीर्वाद किया प्राप्त !
17/10/2025

Lt Devender Singh Rana की तरह Devyani Rana ने Nomination से पहले माँ वैष्णो देवी का आशीर्वाद किया प्राप्त !

  All Schools in Jammu Division remain closed on 6-10 to 7-10-25
05/10/2025


All Schools in Jammu Division remain closed on 6-10 to 7-10-25

दुनिया के अलग-अलग देशों के सिक्का 🪙
05/10/2025

दुनिया के अलग-अलग देशों के सिक्का 🪙


जम्मू-कश्मीर के दूरदराज़ इलाके डोडा से निकलकर आज भारतीय क्रिकेट के सर्वोच्च पद तक पहुँचे श्री  #मिथुन_मन्हास जी को   का ...
28/09/2025

जम्मू-कश्मीर के दूरदराज़ इलाके डोडा से निकलकर आज भारतीय क्रिकेट के सर्वोच्च पद तक पहुँचे श्री #मिथुन_मन्हास जी को का नया अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल जम्मू-कश्मीर के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक भी है।
आपके सशक्त नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट नई ऊँचाइयों को हासिल करे।

हुमा कुरैशी को एयरपोर्ट पर इस लुक में देखा गया इन्होंने जो टीशर्ट पहनी हैं उसकी कीमत 65000 हजार रुपए हैं।ये तो थी खबर ,अ...
26/09/2025

हुमा कुरैशी को एयरपोर्ट पर इस लुक में देखा गया इन्होंने जो टीशर्ट पहनी हैं उसकी कीमत 65000 हजार रुपए हैं।

ये तो थी खबर ,

अब ये बताओ किस किस घर में ऐसी टीशर्ट पोंछा लगाने के लिए ढूंढी जाती हैं


एक 13 साल का लड़का काबुल से रविवार को जहाज के पहिए के पास बैठकर दिल्ली पहुंच गया. जब फ्लाइट लैंड हुई तब लड़का प्लेन के प...
23/09/2025

एक 13 साल का लड़का काबुल से रविवार को जहाज के पहिए के पास बैठकर दिल्ली पहुंच गया. जब फ्लाइट लैंड हुई तब लड़का प्लेन के पास घूमता दिखा. इसी के बाद उसको पकड़ा गया और पूछताछ की गई. इस पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि उसने जिज्ञासा में ऐसा किया. हालांकि, पूछताछ के बाद लड़के को वापस काबुल भेज दिया गया.लड़का हवाई जहाज के पहिए के पास बैठकर अफगानिस्तान से दिल्ली आ गया. पूरे 94 मिनट वो हवा में रहा. काबुल से जब फ्लाइट ने उड़ान भरी तब विमान के पिछले पहिए में यह लड़का छुपा बैठा था. फिर जब फ्लाइट लैंड हुई तब इस बात की जानकारी हुई कि यह लड़का भी पहिए में बैठकर अफगानिस्तान से दिल्ली आ पहुंचा है.. Airport अधिकारियों ने तुरंत पूछताछ की...उसने बताया कि वो काबुल हवाई अड्डे में घुस गया और किसी तरह विमान के पीछे के केंद्रीय लैंडिंग गियर डिब्बे के अंदर घुसने में कामयाब रहा.कोकेएएम एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारियों ने लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट की सुरक्षा जांच की और उन्हें एक छोटा लाल रंग का स्पीकर मिला, जो शायद इसी लड़के के पास था. उन्होंने बताया कि जांच के बाद विमान को सुरक्षित घोषित कर दिया

वो पाकिस्तानी बल्लेबाज अचानक बहुत बड़ा बंदूकबाज और शिकारी बनने लगा लेकिन उसे पता नही था कि वह किसके सामने यह सब दिखा रहा...
22/09/2025

वो पाकिस्तानी बल्लेबाज अचानक बहुत बड़ा बंदूकबाज और शिकारी बनने लगा लेकिन उसे पता नही था कि वह किसके सामने यह सब दिखा रहा है। साहिबजादा फरहान जो पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज है और जिसका कैच अभिषेक शर्मा ने शून्य रनों के स्कोर पर छोड़ा था वह जब अर्धशतक लगाने में सफल हुआ तो अचानक ही उसके अंदर जोश जाग गया और वह बल्ले को बंदूक बनाकर सेलिब्रेशन करने लगा।

उसको नही पता था कि सामने दुबे जी यह सब देख रहे हैं। पाकिस्तान की इनिंग अच्छी खासी चल रही थी लेकिन फरहान के इसी सेलिब्रेशन के बाद सारी कहानी बदल गई। फरहान को निपटाने की जिम्मेदारी शिवम दुबे जी ने ली लेकिन उन्होंने भी यह सोच रखा था कि इसे ऐसे निपटाना है कि दुनिया देख सके।

शिवम दुबे ने अपनी गेंद रूपी ऐसी गोली मारी कि फरहान के हाथों से वही बल्ला दूर जाकर गिर गया जिसे वह बंदूक बनाकर सेलिब्रेशन किए थे। साहिबजादा फरहान बीच मैदान निहत्थे और असहाय खड़े थे। दुबे जी ने कायदे से ले ली थी। फिर क्या था फरहान को मुंह बनाकर पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा। कुछ ही सेकंड के अंदर दुबे जी ने फरहान और उसकी बंदूक को ढेर कर दिया था।



"श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से आज जगह-जगह यात्रियों को मौसम सहित अन्य आवश्यक जानकारियाँ उपलब्ध कराने की वि...
17/09/2025

"श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से आज जगह-जगह यात्रियों को मौसम सहित अन्य आवश्यक जानकारियाँ उपलब्ध कराने की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बोर्ड सदैव श्रद्धालुओं को सुरक्षा और सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तत्पर रहता है। उल्लेखनीय है कि यात्रा बंद होने के बाद आज ट्रैक पर पहले दिन यात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह देखने योग्य रहा।"

वैष्णो देवी यात्रा रविवार से फिर से शुरू होगीकटरा, 12 सितंबर: खराब मौसम और पवित्र तीर्थस्थल तक जाने वाले मार्ग के आवश्यक...
12/09/2025

वैष्णो देवी यात्रा रविवार से फिर से शुरू होगी
कटरा, 12 सितंबर: खराब मौसम और पवित्र तीर्थस्थल तक जाने वाले मार्ग के आवश्यक रखरखाव के कारण अस्थायी रूप से स्थगित होने के बाद, श्री माता वैष्णो देवी जी की यात्रा अनुकूल मौसम की स्थिति के अधीन, 14 सितंबर (रविवार) से फिर से शुरू होगी।
तीर्थयात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे वैध पहचान पत्र साथ रखें, निर्धारित मार्गों का पालन करें और जमीनी कर्मचारियों के साथ सहयोग करें। पारदर्शिता और पता लगाने की क्षमता के लिए RFID-आधारित ट्रैकिंग अनिवार्य है। लाइव अपडेट, बुकिंग सेवाओं और हेल्पलाइन सहायता के लिए, भक्त श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट "www.maavaishnodevi.org" पर जा सकते हैं।
श्राइन बोर्ड अस्थायी निलंबन के दौरान सभी भक्तों के धैर्य और समझ के लिए उनका आभार व्यक्त करता है। यात्रा का फिर से शुरू होना हमारी सामूहिक आस्था और दृढ़ता की पुष्टि है और बोर्ड इस पवित्र तीर्थस्थल की पवित्रता, सुरक्षा और गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board जय माता दी The journey to the Holy Shrine of Mata Vaishno Devi is an enchanting journey of the places where Mata Vaishnavi had spent some time while observing various spiritual disciplines and penances. The culmination of this journey is at the Hol...

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर स्थित हजरतबल दरगाह के अंदर अशोक चिह्न की तोड़फोड़ के सिलसिले में मामला दर्ज किया है।अधिकार...
06/09/2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर स्थित हजरतबल दरगाह के अंदर अशोक चिह्न की तोड़फोड़ के सिलसिले में मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों के अनुसार एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक भीड़ द्वारा कथित तौर पर एक पट्टिका पर उकेरे राष्ट्रीय प्रतीक को तोड़ने के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन निगीन में मामला दर्ज किया है।

यह विरोध प्रदर्शन इरगाह में प्रतीक चिह्न की स्थापना को लेकर शुरू हुआ। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दरगाह परिसर के अंदर पट्टिका को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष द्रख्शां अंद्राबी ने घटना की निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के एक वरिष्ठ नेता ने विरोध प्रदर्शनों को भड़काया। उन्होंने पार्टी पर लोगों को धार्मिक पवित्रता और सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया।

आपको बता दें कि मस्जिद में एकत्र हुए कुछ लोगों ने इस बात पर एतराज जताया कि दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक का होना इस्लाम के खिलाफ है। उत्तेजित लोगों ने राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान करते हुए उसे नष्ट कर दिया। इससे वहां तनाव पैदा हो गया।

31/08/2025

Address

Samba
184121

Telephone

+919419124963

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tazes News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tazes News:

Share