Tazes News

Tazes News नजर हर छोटी बड़ी खबर पर

मंडी के सपूत संजय कुमार ने कंचनजंगा पर फहराया तिरंगाभारतीय सेना के हवलदार ने चमकाया बटालियन और देश का नामअर्जेंटिना की स...
11/08/2025

मंडी के सपूत संजय कुमार ने कंचनजंगा पर फहराया तिरंगा
भारतीय सेना के हवलदार ने चमकाया बटालियन और देश का नाम
अर्जेंटिना की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकांकागुआ को भी कर चुके हैं फतह
मंडी के वीर सपूत ने विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा पर तिरंगा झंडा लहराया है। मंडी सदर के नलहोग निवासी हवलदार संजय कुमार ने यह सफलता दर्ज की है। 19 मई को उन्होंने अपने दल के साथ इस चोटी को फतह किया है।
हवलदार संजय कुमार इससे पहले भी विश्व भर में कई ऊंची चोटियों पर तिरंगा झंडा लहरा चुके हैं। अब मई महीने में ही उन्होंने अपने दल के साथ विश्व की तीसरी सबसे ऊंची और भारत की पहली ऊंची चोटी कंचनजंगा पर भी जीत दर्ज की है। उनकी इस सफलता से देश और उनकी बटालियन का नाम रोशन हुआ है। बेटे की इस सफलता से परिवार में भी खुशी का माहौल है। बता दें हवलदार संजय कुमार मंडी
सदर के नलहोग गांव के रहने वाले हैं। हवलदार संजय शर्मा का जन्म 9 सितंबर, 1984 को नलहोग में हुआ है। उनके पिता चूड़ामणि और माता सुशीला ठाकुर एक साधारण पृष्ठभूमि से संबंधित हैं। नलहोग स्कूल से जमा दो तक की शिक्षा लेने के बाद संजय कुमार 2003 में 13 जैक में भर्ती हुए और उसके बाद भारतीय सेना के पर्वतारोही दल का हिस्सा बने। वर्तमान में संजय कुमार भारतीय सेना की 13वीं जम्मू व कश्मीर रायफल्स में कार्यरत हैं। उनके बड़े भाई देशराज ठाकुर भी आईटीबीपी में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं। संजय की पत्नी रीना देवी और उनकी दो बेटियां भी अपने पिता की सफलता से उत्साहित हैं। बता दें कि संजय कुमार जनवरी माह में दक्षिण अमरीका में अर्जेटिना की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकांकागुआ में भी तिरंगा फहरा चुके हैं। वह अब तक लगभग दर्जनों पर्वतारोहण अभियान में हिस्सा ले चुके हैं। इन्हें पर्वतारोहण के क्षेत्र में आठ साल हो चुके हैं।

घगवाल में भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा 🌸🙏श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर, श्री नरसिंह मंदिर प्रबंधन समिति ...
10/08/2025

घगवाल में भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा 🌸🙏

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर, श्री नरसिंह मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा जिला प्रशासन सांबा, स्थानीय स्वयंसेवकों और गणमान्य नागरिकों के सहयोग से घगवाल में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

एसडीएम घगवाल श्री के.एस. बाली और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई यह शोभायात्रा रघुचक, मालानी, लाला चक, राजपुरा, सनौरा, रंधवाल, जटवाल और तपयाल से होकर गुजरी। भक्तों ने रास्ते में प्रसाद और जलपान के स्टॉल लगाकर यात्रा का स्वागत किया।

भगवान श्री कृष्ण की भव्य रूप से सुसज्जित मूर्ति, जीवंत भजन और हजारों लोगों की भागीदारी ने भक्ति और आनंद का माहौल बना दिया। यह उत्सव 16 अगस्त को श्री नरसिंह मंदिर में पूरी रात जागरण और भव्य जन्माष्टमी मेले के साथ जारी रहेगा, जिसमें लाखों भक्तों के आने की उम्मीद है।

#जन्माष्टमी
#घगवाल
#शोभायात्रा
#भगवानकृष्ण
#सांबा
#भक्ति
#संस्कृति
#आस्था

पहले स्विट्जरलैंड में छोड़ी नौकरी, जम्मू की अंबिका रैना बनीं IAS अधिकारी
10/08/2025

पहले स्विट्जरलैंड में छोड़ी नौकरी, जम्मू की अंबिका रैना बनीं IAS अधिकारी





09/08/2025
ॐ शांति ॐ आज पंचायत सीन ब्राह्मण के रहने वाले राजेंद्र कुमार सन ऑफ़ सुभाष चंद्र जी की गट्टू डोर के साथ मौत हो गई। हम सब ...
09/08/2025

ॐ शांति ॐ
आज पंचायत सीन ब्राह्मण के रहने वाले राजेंद्र कुमार सन ऑफ़ सुभाष चंद्र जी की गट्टू डोर के साथ मौत हो गई। हम सब पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि जो लोग कसूरवार हो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ओम शांति ओम शांति।

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। पीएम मोदी को उनके आवास पर बच्चों ने राखी बांधी। उन्होंने देशवासियों क...
09/08/2025

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। पीएम मोदी को उनके आवास पर बच्चों ने राखी बांधी। उन्होंने देशवासियों को बधाई देते हुए X पर लिखा- सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।

President Droupadi Murmu celebrated Raksha Bandhan with children and students of various schools and organizations at Ra...
09/08/2025

President Droupadi Murmu celebrated Raksha Bandhan with children and students of various schools and organizations at Rashtrapati Bhavan.


President of India

  sharma  होंगे नए चौकी प्रभारी Chadwal
09/08/2025

sharma
होंगे नए चौकी प्रभारी Chadwal



Congratulations 💐💐   Ahmed जम्मू कश्मीर पुलिस के होनहार और काबिल ऑफिसर इंस्पेक्टर तारिक़ अहमद को लखनपुर थाना प्रभारी नियु...
09/08/2025

Congratulations 💐💐
Ahmed जम्मू कश्मीर पुलिस के होनहार और काबिल ऑफिसर इंस्पेक्टर तारिक़ अहमद को लखनपुर थाना प्रभारी नियुक्त होने पर बहुत बहुत मुबारकबाद 💐

राजस्थान के डीग जिले में कामवन में स्थित चरण पहाड़ी पर भगवान श्री कृष्ण के चरण कमल …
09/08/2025

राजस्थान के डीग जिले में कामवन में स्थित चरण पहाड़ी पर भगवान श्री कृष्ण के चरण कमल …






श्री अमरनाथ जी की पवित्र छड़ी पहुंची पवित्र गुफा में आज पवित्र गुफा छड़ी पूजन की पूजा अर्चना के बाद पवित्र गुफा पूरे 1 व...
09/08/2025

श्री अमरनाथ जी की पवित्र छड़ी पहुंची पवित्र गुफा में आज पवित्र गुफा छड़ी पूजन की पूजा अर्चना के बाद पवित्र गुफा पूरे 1 वर्षों के लिए बंद कर दी जाएगी
हर साल बाबा बर्फानी अपने दर्शन इसी प्रकार देते रहना सब भगतों को 🙏
हर हर महादेव 🙏

Address

Samba
184121

Telephone

+919419124963

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tazes News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tazes News:

Share