Tazes News

Tazes News नजर हर छोटी बड़ी खबर पर

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर स्थित हजरतबल दरगाह के अंदर अशोक चिह्न की तोड़फोड़ के सिलसिले में मामला दर्ज किया है।अधिकार...
06/09/2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर स्थित हजरतबल दरगाह के अंदर अशोक चिह्न की तोड़फोड़ के सिलसिले में मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों के अनुसार एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक भीड़ द्वारा कथित तौर पर एक पट्टिका पर उकेरे राष्ट्रीय प्रतीक को तोड़ने के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन निगीन में मामला दर्ज किया है।

यह विरोध प्रदर्शन इरगाह में प्रतीक चिह्न की स्थापना को लेकर शुरू हुआ। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दरगाह परिसर के अंदर पट्टिका को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष द्रख्शां अंद्राबी ने घटना की निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के एक वरिष्ठ नेता ने विरोध प्रदर्शनों को भड़काया। उन्होंने पार्टी पर लोगों को धार्मिक पवित्रता और सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया।

आपको बता दें कि मस्जिद में एकत्र हुए कुछ लोगों ने इस बात पर एतराज जताया कि दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक का होना इस्लाम के खिलाफ है। उत्तेजित लोगों ने राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान करते हुए उसे नष्ट कर दिया। इससे वहां तनाव पैदा हो गया।

31/08/2025
मराठी फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आई है। मराठी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रिया मराठे का सिर्फ 38 साल की उम्र म...
31/08/2025

मराठी फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आई है। मराठी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रिया मराठे का सिर्फ 38 साल की उम्र में निधन हो गया है।

प्रिया मराठे मराठी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कई हिंदी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी थीं। पवित्र रिश्ता जैसे पॉपुलर सीरियल में भी प्रिया दिखाई दी थीं। इस शो से वे पूरे भारतवर्ष में मशहूर हुई थीं। पवित्र रिश्ता में प्रिया मराठे ने अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था। इसमें उन्होंने अंकिता की बहन वर्षा देशपांडे का किरदार निभाया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिया मराठे लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार को वे कैंसर की जंग हार गईं। बताया जा रहा है कि रविवार को प्रिया मराठे ने अपने घर में अंतिम सांस ली। महज 38 साल की उम्र में प्रिया इस दुनिया को अलविदा कह गईं।


✨ Duty Beyond Death ✨🇮🇳 Captain “Baba” Harbhajan Singh(30 Aug 1946 – 4 Oct 1968)A soldier who gave his life in service, ...
30/08/2025

✨ Duty Beyond Death ✨

🇮🇳 Captain “Baba” Harbhajan Singh
(30 Aug 1946 – 4 Oct 1968)

A soldier who gave his life in service, yet continues to guard our nation even after death. 🙏

Known as the “Hero of Nathula”, Baba Harbhajan Singh is revered as the eternal guardian of the Indo-China border in Sikkim. Soldiers believe his spirit still protects the motherland, reminding us that true warriors never die, they live forever in duty and honor.

🪖 Salute to the legend who proves that sacrifice knows no end.
💂‍♂️ Jai Hind! 🇮🇳










अमेरिका ने भारत पर 50% का भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया है, जो इसके किसी भी व्यापारिक साझेदार पर लगाया गया सबसे बड़ा टैरिफ है...
30/08/2025

अमेरिका ने भारत पर 50% का भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया है, जो इसके किसी भी व्यापारिक साझेदार पर लगाया गया सबसे बड़ा टैरिफ है। अमेरिकी वित्तीय कंपनी जेफरीज की एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस टैरिफ की असली वजह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत के प्रति 'निजी खुन्नस' है। भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने पुराने विवाद, खासकर कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप की मध्यस्थता को साफ तौर पर ठुकरा दिया था, जिससे ट्रंप का नोबेल शांति पुरस्कार जीतने का सपना चकनाचूर हो गया, और यही बात उन्हें नाराज कर गई। जिस वजह से उन्होंने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया।





App Kis District Se Ho  Comment main likho
22/08/2025

App Kis District Se Ho
Comment main likho

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भुनी टोल प्लाजा पर विवाद में घायल हुए सैनिक कपिल पंवार ने कहा है कि सीमा पर दुश्मनों से मु...
22/08/2025

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भुनी टोल प्लाजा पर विवाद में घायल हुए सैनिक कपिल पंवार ने कहा है कि सीमा पर दुश्मनों से मुकाबला करने में कोई हिचक नहीं होती, लेकिन अपने ही देश में इस तरह के बर्ताव से मन आहत हो जाता है।
शरीर पर लगी चोटें समय के साथ ठीक हो जाएंगी,
लेकिन मन पर लगा घाव जीवनभर रहेगा।

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका. मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में आज सुबह निधन हो गया. अपनी ह...
22/08/2025

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका. मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में आज सुबह निधन हो गया. अपनी हास्य भूमिकाओं से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले भल्ला ने Carry on Jatta, Naukar Wohti Da समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. उनका अंतिम संस्कार कल दोपहर 12 बजे मोहाली के नज़दीक बलोंगी श्मशान घाट पर किया जाएगा. उनके चाहने वालों और फिल्म जगत में शोक की लहर है.



🚨 DC Samba Ayushi Sudan ने जाना जतवाल बस हादसे के घायलों का हाल 🚨जिला सांबा की उपायुक्त अयुषी सूदान (IAS) ने जतवाल बस दु...
21/08/2025

🚨 DC Samba Ayushi Sudan ने जाना जतवाल बस हादसे के घायलों का हाल 🚨

जिला सांबा की उपायुक्त अयुषी सूदान (IAS) ने जतवाल बस दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं का हालचाल लेने के लिए आज जिला अस्पताल सांबा और एम्स विजयपुर का दौरा किया।

👉 डीसी ने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज और सभी जरूरी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
👉 घायलों व उनके परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।












News .Delhiदिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके आवास पर जनसुनवाई के दौरान हमले का आरोपी शिकायतकर्ता बताकर पहुंचा था...
20/08/2025

News .Delhi
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके आवास पर जनसुनवाई के दौरान हमले का आरोपी शिकायतकर्ता बताकर पहुंचा था। पुलिस ने लिया हिरासत में, आरोपी की तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह शख्स राजकोट का रहने वाला है।
#दिल्ली

: MLA Samba Surjit Singh Slathia Meets Bar Association MembersMLA Samba, Surjit Singh Slathia, today held an interaction...
20/08/2025

: MLA Samba Surjit Singh Slathia Meets Bar Association Members

MLA Samba, Surjit Singh Slathia, today held an interaction session with the members of the Bar Association Samba. During the meeting, he addressed the gathering, listened to their concerns, and assured necessary support for resolving the issues raised by the members.

Address

Samba
184121

Telephone

+919419124963

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tazes News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tazes News:

Share