07/06/2025
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की 49वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट गवर्नर ने की
श्रीनगर, 07 जून:
राजभवन में आज श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 49वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने की।
इस बैठक में श्राइन बोर्ड के सदस्य – स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, प्रो. कैलाश मेहरा साधु, श्री के.के. शर्मा, श्री के.एन. राय, श्री मुकेश गर्ग, डॉ. शैलेश रैना, डॉ. सिमरिधि बिंद्रू, श्री सुरेश हावरे और प्रो. विश्वमूर्ति शास्त्री शामिल हुए।
बैठक के दौरान बोर्ड ने विभिन्न विभागों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों एवं सुधारात्मक उपायों पर चर्चा की।
बैठक में बेस कैंपों और यात्रा मार्ग के विभिन्न स्थलों पर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई, जिनमें आपदा प्रबंधन एवं शमन उपाय, यात्रा से संबंधित जानकारी का प्रचार-प्रसार, यात्रियों और सेवा प्रदाताओं के लिए बीमा कवर, यात्रा मार्गों का उन्नयन, स्वच्छता, जल, बिजली, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाएं, टेलीकॉम कनेक्टिविटी, मौसम पूर्वानुमान, डिजिटल प्री-पेड सेवा प्रणाली, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, और नागरिक आपूर्ति आदि शामिल हैं।
उपराज्यपाल ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं।
उन्होंने कहा, “यात्रियों की सुरक्षा और कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम हर श्रद्धालु के लिए बेहतर सुविधाएं और एक निर्विघ्न, आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
बैठक में यात्रा मार्गों पर यात्री निवास एवं ट्रांजिट कैंपों की स्थापना, ठहरने की क्षमता में वृद्धि, प्रसाद विक्रय केंद्रों का विस्तार, यात्री सुविधा केंद्रों का संचालन, बोर्ड की ऑनलाइन सेवाएं, आरएफआईडी कार्ड जारी करना, श्रद्धालुओं और सेवा प्रदाताओं का पंजीकरण व सत्यापन, लंगर व एनजीओ सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई।
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंदीप के. भंडारी ने यात्रा की तैयारियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक इस वर्ष की यात्रा के लिए लगभग 3,31,000 श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं।
इस वर्ष श्री अमरनाथ जी यात्रा 3 जुलाई से अनंतनाग जिले के पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले के बालटाल मार्ग से एक साथ प्रारंभ होगी तथा 9 अगस्त, 2025 (रक्षा बंधन) को संपन्न होगी।
बैठक में श्री अतुल डुल्लू (मुख्य सचिव), श्री शलीन काबरा (अपर मुख्य सचिव, जल शक्ति विभाग), श्री नलिन प्रभात (डीजीपी), श्री चंद्रकेर भारती (गृह विभाग के प्रमुख सचिव), आईजीपी, प्रशासनिक सचिव, जम्मू और कश्मीर के मंडलीय आयुक्त, गांदरबल और अनंतनाग के उपायुक्त, एसएएसबी के अतिरिक्त सीईओ और यूटी प्रशासन, पुलिस, श्राइन बोर्ड तथा बीआरओ के वरिष्ठ अधिकारी – व्यक्तिगत रूप से और वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।