07/10/2025
ऐतिहासिक उपलब्धि: ऐम्स विजयपुर में उन्नत चरण के मौखिक कैंसर रोगी पर सफल माइक्रोवैस्कुलर ऑन्को-रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी
विजयपुर, सांबा — जम्मू-कश्मीर में चिकित्सा इतिहास रचते हुए ऐम्स विजयपुर के डॉक्टरों ने पहली बार सफल माइक्रोवैस्कुलर ऑन्को-रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी कर एक नई मिसाल कायम की है। यह उपलब्धि राज्य में कैंसर उपचार के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।
यह जटिल सर्जरी कठुआ जिले के बुढ़ी गांव की 60 वर्षीय महिला मरीज पर की गई, जो मुँह के अंतिम चरण के कैंसर से पीड़ित थी। सर्जरी के दौरान ट्यूमर के साथ गाल, तालू और ऊपरी जबड़े (मैक्सिला) का एक हिस्सा हटाया गया। इसके बाद मरीज के हाथ की त्वचा और ऊतक को माइक्रोवैस्कुलर तकनीक के जरिए चेहरे और गर्दन की रक्त वाहिकाओं से जोड़कर पुनर्निर्माण किया गया।
इस प्रक्रिया में अत्यंत बारीक रक्त वाहिकाओं (कुछ मिलीमीटर व्यास की) को माइक्रोस्कोप की सहायता से जोड़ा गया—जो आधुनिक चिकित्सा की सबसे चुनौतीपूर्ण तकनीकों में से एक है। इस सूक्ष्म प्रक्रिया के माध्यम से मरीज की चेहरे की बनावट, बोलने और निगलने की क्षमता को सफलतापूर्वक पुनर्स्थापित किया गया।
अब तक इस तरह की उन्नत सर्जरी केवल दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में ही उपलब्ध थी। लेकिन ऐम्स विजयपुर में इस पहली सफलता से अब जम्मू क्षेत्र के मरीजों को ऐसी विश्वस्तरीय उपचार सुविधा अपने ही क्षेत्र में मिल सकेगी।
यह सफलता ऑन्को-सर्जरी टीम (नेतृत्व: डॉ. पारस खन्ना, सहायक प्रोफेसर), प्लास्टिक सर्जरी टीम (डॉ. राहुल गोर्का, डॉ. शवी रयू), और ओएमएफ सर्जरी टीम (डॉ. अमनजोत कौर) के सामूहिक प्रयास से संभव हुई।
एनेस्थीसिया और आईसीयू टीम — डॉ. कनिका, डॉ. स्लोमी, डॉ. भारती, डॉ. स्वाति और टीम हेड डॉ. सुनैना गुप्ता (अतिरिक्त प्रोफेसर एवं एचओडी) के नेतृत्व में — ने लंबे ऑपरेशन के दौरान मरीज की सुरक्षा सुनिश्चित की। नर्सिंग अधिकारी अमन, आना और निष्ठा ने सर्जरी में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। मरीज की स्थिति ऑपरेशन के बाद स्थिर रही और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के पश्चात छुट्टी दे दी गई।
प्रो. (डॉ.) शक्ति कुमार गुप्ता, कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, ऐम्स विजयपुर ने कहा,
“यह उपलब्धि बहुविषयक टीमवर्क की शक्ति को दर्शाती है — जहां कैंसर सर्जरी, माइक्रोवैस्कुलर सटीकता, अत्याधुनिक एनेस्थीसिया और समन्वित पोस्ट-ऑपरेटिव केयर मिलकर श्रेष्ठ परिणाम देते हैं। यह ऐम्स विजयपुर के उस विजन को साकार करता है जिसमें विश्वस्तरीय सर्जिकल केयर अब इस क्षेत्र के मरीजों तक पहुंच रही है।”
डॉ. गुप्ता ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह “गौरव का क्षण” है जो संस्थान की उत्कृष्टता, नवाचार और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सर्जरी में शामिल डॉक्टरों ने कहा,
“हमारे माननीय ईडी एवं सीईओ के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के बीच तालमेल और अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर एवं आईसीयू की विश्वस्तरीय सुविधाओं का परिणाम अब सामने आने लगा है। इस उपलब्धि के साथ ऐम्स विजयपुर ने जम्मू-कश्मीर में समग्र कैंसर उपचार की दिशा में एक नया मानक स्थापित किया है।”