VIJAYPUR TIME

VIJAYPUR TIME जिला सांबा में और उसके आसपास की सभी खबरों पर नजर

⚠️ विजयपुर में जर्जर पुली – हादसे को न्योता!📍 वार्ड नंबर 13 से गुजरने वाली रावी लिफ्ट कैनाल पर बनी पुली की हालत बेहद खस्...
09/06/2025

⚠️ विजयपुर में जर्जर पुली – हादसे को न्योता!

📍 वार्ड नंबर 13 से गुजरने वाली रावी लिफ्ट कैनाल पर बनी पुली की हालत बेहद खस्ता
🔴 बीच पुल में बड़ा गड्ढा, नीचे दिख रही हैं सरिए
👣 राहगीरों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए जानलेवा खतरा

🗣️ स्थानीय निवासी अमित कुमार, रौनक राम, विवेक शर्मा और गौरव चौधरी ने जताई चिंता
❗ विभाग पर लापरवाही का आरोप – "क्या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है?"

🙏 प्रशासन और इरीगेशन विभाग से मांग – तत्काल हो मरम्मत!

#जनहित

🚀 मिशन YUVA | स्वरोजगार की ओर युवा📍 सांबा में आज मिशन YUVA के अंतर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति (DLIC) की पहली बैठक ...
09/06/2025

🚀 मिशन YUVA | स्वरोजगार की ओर युवा

📍 सांबा में आज मिशन YUVA के अंतर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति (DLIC) की पहली बैठक आयोजित हुई।

✅ 30 युवा आवेदनों को मिली मंज़ूरी
💰 वित्तीय सहायता व मार्गदर्शन की व्यवस्था
📢 डीसी राजेश शर्मा ने कहा – "हर युवा को मिले स्वरोजगार का अवसर"

🎯 लक्ष्य: युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता और स्थायी आजीविका

शोक संदेशगहरे दुख एवं अत्यंत शोक के साथ सूचित किया जाता है किश्री डिल्लो राम शर्मा(पुत्र स्वर्गीय श्री पागू राम शर्मा), ...
09/06/2025

शोक संदेश
गहरे दुख एवं अत्यंत शोक के साथ सूचित किया जाता है कि
श्री डिल्लो राम शर्मा
(पुत्र स्वर्गीय श्री पागू राम शर्मा), निवासी वार्ड नं. 5, रेलवे रोड, विजयपुर
अब हमारे बीच नहीं रहे।

उनका अंतिम संस्कार 09 जून 2025 (सोमवार) को
सायं 4:00 बजे, देविका श्मशान घाट (रेलवे ब्रिज के निकट) पर किया जाएगा।

शोक संतप्त परिजन:
पुत्रगण –
▪ श्री रमेश चंद्र
▪ श्री अशोक कुमार शर्मा
▪ श्री बंधु शर्मा

बंधुजन –
▪ श्री बिशन दास शर्मा
▪ श्री देश राज शर्मा
▪ श्री रूप लाल शर्मा
▪ श्री सत पाल शर्मा (पाला शॉ)

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति।
शोकाकुल – समस्त शर्मा परिवार

Daily OPD 9.30 to 10  4.30 to 5.30
08/06/2025

Daily OPD 9.30 to 10 4.30 to 5.30

उपराज्यपाल ने सांबा में 'न्यूट्राज' के अत्याधुनिक नट्स और ड्रायफ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन कियायह अत्याधुनिक इकाई...
08/06/2025

उपराज्यपाल ने सांबा में 'न्यूट्राज' के अत्याधुनिक नट्स और ड्रायफ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया
यह अत्याधुनिक इकाई जम्मू-कश्मीर के विकास की रफ्तार को देगी नई उड़ान, स्थानीय रोजगार और आमदनी में होगा इज़ाफा: उपराज्यपाल
"सीमा क्षेत्र में इस प्रकार की पहली इकाई हमारी प्रगति की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इससे जीवन स्तर में सुधार और परिवारों की आय में वृद्धि होगी," — उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
"जम्मू-कश्मीर की प्रगति 21वीं सदी की सबसे बड़ी कहानियों में से एक है। कुशल मानव संसाधन और विकास की असीम संभावनाओं के साथ, J&K विकसित केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी rightful जगह लेगा," — उपराज्यपाल
न्यूट्राज प्लांट में 400 से अधिक स्थानीय युवाओं को मिलेगा सीधा रोजगार, जिनमें 70% महिलाएं होंगी

Sunday OPD
08/06/2025

Sunday OPD

🎉 हैप्पी बर्थडे अक्षय शर्मा जी 🎂आपका जीवन खुशियों से भरा रहे,हर कदम सफलता की ओर बढ़े,और आप यूं ही सबके चेहरों पर मुस्कान...
08/06/2025

🎉 हैप्पी बर्थडे अक्षय शर्मा जी 🎂
आपका जीवन खुशियों से भरा रहे,
हर कदम सफलता की ओर बढ़े,
और आप यूं ही सबके चेहरों पर मुस्कान लाते रहें।

💫 आपकी सादगी, आपकी शख्सियत और आपका आत्मविश्वास प्रेरणा देता है।
ईश्वर आपको लंबी उम्र, अच्छा स्वास्थ्य और ढेर सारी खुशियाँ दें।

💐 जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! 💐

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की 49वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कीश्रीनगर, 07 जून:राजभवन में आज श्री अ...
07/06/2025

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की 49वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट गवर्नर ने की

श्रीनगर, 07 जून:
राजभवन में आज श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 49वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने की।

इस बैठक में श्राइन बोर्ड के सदस्य – स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, प्रो. कैलाश मेहरा साधु, श्री के.के. शर्मा, श्री के.एन. राय, श्री मुकेश गर्ग, डॉ. शैलेश रैना, डॉ. सिमरिधि बिंद्रू, श्री सुरेश हावरे और प्रो. विश्वमूर्ति शास्त्री शामिल हुए।

बैठक के दौरान बोर्ड ने विभिन्न विभागों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों एवं सुधारात्मक उपायों पर चर्चा की।

बैठक में बेस कैंपों और यात्रा मार्ग के विभिन्न स्थलों पर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई, जिनमें आपदा प्रबंधन एवं शमन उपाय, यात्रा से संबंधित जानकारी का प्रचार-प्रसार, यात्रियों और सेवा प्रदाताओं के लिए बीमा कवर, यात्रा मार्गों का उन्नयन, स्वच्छता, जल, बिजली, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाएं, टेलीकॉम कनेक्टिविटी, मौसम पूर्वानुमान, डिजिटल प्री-पेड सेवा प्रणाली, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, और नागरिक आपूर्ति आदि शामिल हैं।

उपराज्यपाल ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं।

उन्होंने कहा, “यात्रियों की सुरक्षा और कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम हर श्रद्धालु के लिए बेहतर सुविधाएं और एक निर्विघ्न, आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

बैठक में यात्रा मार्गों पर यात्री निवास एवं ट्रांजिट कैंपों की स्थापना, ठहरने की क्षमता में वृद्धि, प्रसाद विक्रय केंद्रों का विस्तार, यात्री सुविधा केंद्रों का संचालन, बोर्ड की ऑनलाइन सेवाएं, आरएफआईडी कार्ड जारी करना, श्रद्धालुओं और सेवा प्रदाताओं का पंजीकरण व सत्यापन, लंगर व एनजीओ सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई।

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंदीप के. भंडारी ने यात्रा की तैयारियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक इस वर्ष की यात्रा के लिए लगभग 3,31,000 श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं।

इस वर्ष श्री अमरनाथ जी यात्रा 3 जुलाई से अनंतनाग जिले के पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले के बालटाल मार्ग से एक साथ प्रारंभ होगी तथा 9 अगस्त, 2025 (रक्षा बंधन) को संपन्न होगी।

बैठक में श्री अतुल डुल्लू (मुख्य सचिव), श्री शलीन काबरा (अपर मुख्य सचिव, जल शक्ति विभाग), श्री नलिन प्रभात (डीजीपी), श्री चंद्रकेर भारती (गृह विभाग के प्रमुख सचिव), आईजीपी, प्रशासनिक सचिव, जम्मू और कश्मीर के मंडलीय आयुक्त, गांदरबल और अनंतनाग के उपायुक्त, एसएएसबी के अतिरिक्त सीईओ और यूटी प्रशासन, पुलिस, श्राइन बोर्ड तथा बीआरओ के वरिष्ठ अधिकारी – व्यक्तिगत रूप से और वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

05/06/2025

⚠️ दर्दनाक हादसा | हाईवे निर्माण के दौरान श्रमिक की मौत

आज हाईवे निर्माण कार्य के दौरान एक दुखद घटना में कंक्रीट मिक्सर मशीन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई।

📍 स्थान: [स्थान का नाम डालें]
🕯️ ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति दे।

#दुर्घटना #हादसा #सावधानी_जरूरी_है #श्रद्धांजलि

05/06/2025

🎥 विश्व पर्यावरण दिवस 2025
🌿 पवित्र बसंतर दरिया की सफाई - सांबा की एकजुटता की मिसाल

आज जिला सांबा में स्थानीय प्रशासन, स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न विभागों ने मिलकर बसंतर दरिया की सफाई की।
🧹 प्लास्टिक और कचरे को हटाकर दिया स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश।

संदेश साफ है:
🌊 स्वच्छ दरिया – सुरक्षित जीवन
🌍 पर्यावरण बचाओ – भविष्य बचाओ

#विश्वपर्यावरणदिवस #बसंतरदरिया #सांबा

🚨 अमरनाथ यात्रा से पहले विजयपुर की बदहाली – क्या ऐसे होगा श्रद्धालुओं का स्वागत?🙏 लाखों श्रद्धालु जल्द ही अमरनाथ यात्रा ...
03/06/2025

🚨 अमरनाथ यात्रा से पहले विजयपुर की बदहाली – क्या ऐसे होगा श्रद्धालुओं का स्वागत?

🙏 लाखों श्रद्धालु जल्द ही अमरनाथ यात्रा पर निकलेंगे और विजयपुर से होकर गुजरेंगे। लेकिन आज की स्थिति देखकर यही सवाल उठता है —
क्या हम उनका स्वागत गंदगी, बदबू और टूटी सड़कों से करेंगे?

📍 विजयपुर मुख्य चौक और हाईवे किनारे की स्थिति बेहद चिंताजनक है:
🔴 नालों से निकलता गंदा पानी
🔴 जलभराव और बदबू
🔴 टूटी-फूटी सड़कें

🛠️ जनता की स्पष्ट मांग है: ✔️ म्युनिसिपल कमेटी विजयपुर और NHAI तुरंत सफाई और मरम्मत का कार्य शुरू करें
✔️ अमरनाथ यात्रा से पहले शहर को व्यवस्थित और साफ बनाया जाए

📣 अब वक्त आ गया है कि वादे नहीं, काम ज़मीन पर दिखाई दे।

💬 आपकी क्या राय है?
👇 नीचे कमेंट करें और इस पोस्ट को शेयर करें ताकि ये आवाज़ प्रशासन तक पहुंचे!







जल शक्ति विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने नए XEN सुरिंदर मोहन का किया स्वागत, यूनाइटेड फ्रंट टीम सांबा रही मौजूद।
03/06/2025

जल शक्ति विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने नए XEN सुरिंदर मोहन का किया स्वागत, यूनाइटेड फ्रंट टीम सांबा रही मौजूद।

Address

Samba
184120

Telephone

+919419106815

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VIJAYPUR TIME posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to VIJAYPUR TIME:

Share