BABLU YADAV

BABLU YADAV बब्लू यादव सपा कार्यकर्ता समाजवादी प?

14/12/2024

बुआई के समय डीएपी नहीं
सिंचाई के समय यूरिया नहीं
फसल बेचते समय एमएसपी नहीं
बात करते हैं किसान की आय दोगुनी करने की

जय समाजवाद        जय अखिलेश Akhilesh Yadav Samajwadi Party
04/12/2024

जय समाजवाद
जय अखिलेश
Akhilesh Yadav
Samajwadi Party

30/11/2024
22/11/2024

समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।

Good
19/11/2024

Good

19/11/2024

प्रिय उप्रवासियों और मतदाताओं,

उत्तर प्रदेश आज़ादी के बाद के सबसे कठिन उपचुनावों का गवाह बनने जा रहा है। ये उपचुनाव नहीं हैं, ये रुख़ चुनाव हैं, जो उप्र के भविष्य का रुख़ तय करेंगे।

इन उपचुनावों में, लोकसभा 2024 के चुनावों की तरह भाजपा की नकारात्मक राजनीति को फिर से धूल चटाने और संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण व सामाजिक न्याय के संघर्ष को बचाने के लिए पूरा PDA समाज सभी 9 सीटों पर एकजुट है।

भाजपाई महँगाई, बेरोज़गारी-बेकारी, भ्रष्टाचार और नफ़रत की राजनीति से मुक्ति के लिए PDA फिर से लामबंद है क्योंकि अब उसके सामने एक स्पष्ट लक्ष्य है और वो है भविष्य में ‘अपनी सरकार बनाना’ मतलब ‘PDA सरकार बनाना’। अब तक PDA ने औरों की सरकार बनाई है, अब PDA भविष्य में अपनी सरकार बनाएगा, जिससे अपने हक़ और अधिकार को पाया जा सके। उप्र का हर युवक-युवती, हर किसान-मजदूर, हर दुकानदार-कारोबारी, हर कलाकार-खिलाड़ी, हर ग़रीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी व आधी आबादी के प्रतिनिधि के रूप में हर लड़की, हर नारी और ‘अगड़ों में पिछड़े’, हर शोषित व वंचित समाज के लोग मतलब पूरा PDA समाज अब हर गाँव-गली में अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए कह रहा है: पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएँगे, अपनी सरकार बनाएँगे!

आप सबसे अपील है:

करें सौ प्रतिशत मतदान!
रहें सौ प्रतिशत सावधान!

जब तक हाथ में जीत का प्रमाण नहीं,
तब तक विश्राम नहीं!

19/11/2024

बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसी वाली रानी थी।

महान वीरांगना, भारतीय स्वाधीनता संग्राम की अमर सेनानी रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।


#असमौली_विधानसभा

Address

Sambhal
244302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BABLU YADAV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BABLU YADAV:

Share