chehra benqab news sambhal

chehra benqab news sambhal chehra benqab news sambhal
(1)

18/08/2025

सांसद ओर विधायक से मिले दुकानदार बोले हमें कर दिया बेरोज़गार

18/08/2025

नई तहसील पर विभागीय कार्यों की जानकारी करते डीएम डॉo राजेंद्र पेंसिया

18/08/2025

संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी डॉo राजेंद्र पेंसिया

17/08/2025

*प्रेस नोट*

*सम्भल ( बहजोई) 17 अगस्त 2025*

आज विकासखण्ड बहजोई के ग्राम घासीपुर के गौ आश्रय स्थल में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में गौशालाओं से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने पूर्व गौशालाओं से संबंधित दिए गये निर्देशों के विषय में जानकारी प्राप्त की। गौ आश्रय स्थल के मुख्य द्वार तथा चाहरदिवारी के पास वृक्षारोपण तथा गौ परिक्रमा पथ तथा गोदान एवं शेड को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौ आश्रय स्थल में अव्यवस्था को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव पारित करवाएं कि अगर कोई किसान गौ वंश छोड़ता है उस पर अर्थ दण्ड लगे। जिलाधिकारी ने ग्राम सचिवों से गौशालाओं की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले ग्राम पंचायत सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए तथा जो ग्राम प्रधान बैठक में अनुपस्थित रहे उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने घासीपुर गौ आश्रय स्थल के केयर टेकर सहित पूरी टीम को हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को गौशालाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चारे की स्थिति के विषय में भी जानकारी प्राप्त की।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा नगरीय क्षेत्र की गौशालाओं के विषय में बताया तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नर एवं मादा गौ वंशो की जानकारी से अवगत कराएं। गौशालाओं में लेखपालों को जुड़ने को लेकर भी निर्देशित किया। चारा बुबाई को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष श्री रामकृष्ण गोस्वामी जी द्वारा गौशालाओं के प्रबंधन में भगवतगीता की क्या भूमिका हो सकती है उस के विषय में बताया तथा आत्मा एवं परमात्मा के विषय में जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि सभी लोग निष्ठा के साथ कार्य कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गाय अमृत प्रदान करने वाला जीव है। स्वामी कृष्णानंद झा ने भी बताया कि धर्म का अर्थ न्याय होता है। उन्होंने बताया कि गीता के संदेश से कुछ संस्थाओं में ग्रोथ देखने को मिला। जिलाधिकारी ने एक रोटी गाय को अभियान चलाने को लेकर भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह तथा भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के संस्थापक श्री रामकृष्ण गोस्वामी, स्वामी कृष्णानंद झा तथा जिला विकास अधिकारी राम आशीष,उप जिलाधिकारी सम्भल विकास चन्द, उप जिलाधिकारी गुन्नौर वंदना मिश्रा तथा उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी तथा डिप्टी कलक्टर निधि पटेल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

17/08/2025

इंडियन यूथ ट्रस्ट के कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए अकबर अली एडवोकेट

17/08/2025

प्रेस विज्ञप्ति
***********

*श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियो का हुआ भव्य स्वागत*

*उत्तम व्यवस्थाओं के साथ रामलीला को बनाएंगे प्रेरक एवं आदर्श*= अनंत अग्रवाल

*प्रशासन, सामाजिक संगठन तथा जन सामान्य का लेंगे स्मरणीय सहयोग*= वैभव गुप्ता

सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं ने श्री रामलीला कमेटी संभल के नव मनोनीत पदाधिकारी अध्यक्ष एवं प्रबंधक का शॉल ओढ़ाकर, बुके भेंट कर स्वागत किया।
नीमसार तीर्थ पर अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े नागरिकों ने अध्यक्ष अनंत अग्रवाल तथा प्रबंधक वैभव गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर, पटके पहना कर बुके भेंट कर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा बधाइयां दी। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने कहा कि उत्तम व्यवस्थाओं के साथ रामलीला, शोभायात्रा, दशहरा मेला को प्रेरक एवं आदर्श स्थापित करने वाला बनाएंगे। जिसमें संपूर्ण हिंदू समाज का पूर्ण सहयोग वांछित रहेगा। प्रबंधक वैभव गुप्ता ने कहा कि 15 दिन चलने वाली श्री रामलीला प्रभु श्री राम का कार्य है। इस कार्य में पुलिस, प्रशासन, सामाजिक, धार्मिक संगठनों तथा जन सामान्य का स्मरणीय सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने सभी संगठन संचालकों सहित संपूर्ण समाज की प्रसन्नता पर आभार व्यक्त किया। नीमसार तीर्थ के महंत बाल योगी श्री दीनानाथ महाराज ने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल एवं प्रबंधक वैभव गुप्ता को विशेष आशीष देकर प्रभु राम कार्य को विधिवत व परंपरागत रूप से करने को कहा। उन्होंने कहा कि श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बने अनंत कुमार अग्रवाल विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हैं तथा कमेटी के प्रबंधक वैभव गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख हैं। अतः उनसे रामलीला के माध्यम से समाज में आदर्श स्थापित करने की सर्व समाज को अपेक्षा है। उन्होंने 15 दिवसीय विशाल कार्यक्रम की सफलता की ईश्वर से प्रार्थना की। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक को बधाई देकर स्वागत करने वालों में उद्योग व्यापार मंडल, हिंदू जागृति मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, केमिस्ट एसोसिएशन, गायत्री परिवार, नैमिषारण्य तीर्थ, गायत्री महिला मंडल, श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, भारतीय इतिहास संकलन समिति, पंजाबी संगठन, गायत्री सेवा आश्रम, शिव गोरख मंदिर समिति से जुड़े संजय सांख्यधर, अवधेश कुमार वार्ष्णेय, सुबोध गुप्ता, सुभाष चंद्र शर्मा, शोभित गुप्ता एड., हरिओम गंभीर, विष्णु श्रीमाली, अजय कुमार शर्मा, राजू श्रीमाली,संतोष गुप्ता, दुर्वेश सैनी, पूर्व सभासद संजय ठाकुर, भरत मिश्रा आदि अनेक संभ्रांत जनों ने अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल योगी दीनानाथ महाराज ने की तथा संचालन शिव गोरख मंदिर समिति के उमेश सैनी ने किया।

17/08/2025

नवम्बर महीने मे होगा जिला और रूहेलखण्ड स्तर का बॉडी बिल्डिंग शो
संभल। नवम्बर महीने मे होने वाले बॉडी बिल्डिंग शो की तैयारियों ओर तेज़ हो गई है। सभी जिम के संचालकों ने शो की रणनीति तैयार की है और ज़िम्मेदारियां भी बांटी गई हैं।
नगर के जहूर गार्डन स्थित नेशनल जिम में संभल जनपद के सभी जिम संचालक को व पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें सभी की सहमति से संभल मे बॉडी शॉ प्रतियोगिता 16 नवंबर को होना तय पाया गया जो की एक जनपद स्तरीय मिस्टर सम्भल व रूहेलखंड प्रतियोगिता होगी। जिसमें रूहेलखंड के अंतर्गत आने वाले जिला संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं के प्रतियोगी प्रतिभा करेंगे। मीटिंग में सम्भल फिटनेस बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर अध्यक्ष मोहम्मद आलम अध्यक्ष, चैयरमेन फराज एडवोकेट, सचिव हाजी नाजिश, जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद आसिफ, उपाध्यक्ष मोहम्मद अजहर तथा समस्त जिम संचालक जिसमें मोहम्मद आबिद, अब्दुल रहमान, हाजी जमशेद वारसी, मोहम्मद मुनाजिर, अदनान, मोहम्मद अली, आसिम खान तथा मोहम्मद आफाक आदि मौजूद रहे।

17/08/2025

क्षेत्रीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क से आज दुकानदारों ने मुलाकात करते हुए मुसाफिर खाने के निकट हसनपुर रोड पर हाल ही में दुकान टूटने के बाद दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को लेकर शिकायती पत्र सौंपा।

17/08/2025

नगर के हसनपुर मार्ग मुसाफिर खाने के निकट टूटी दुकानों को लेकर दुकानदार शहर विधायक इकबाल महमूद से मिले रखी समस्याएं।

17/08/2025

इंडियन यूथ ट्रस्ट के कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए मुशीर खा तरीन

17/08/2025

वाहिद हुसैन ठेकेदार नगर पालिका परिषद संभल

17/08/2025

इंडिया फ्रोज़न फूड सम्भल

Address

Sambhal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when chehra benqab news sambhal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category