GK & Hindi Story

  • Home
  • GK & Hindi Story

GK & Hindi Story हेलो दोस्तों नमस्कार!! Welcome To My Profile 🙏
Please Like And Follow Me 👈✍️
🙏🙏☝🖕🙏🙏

17/08/2023


& Hindi Story

12/08/2023

!! Suvichar !! Hindi Story !! love Story !! Boy's Life !! Hindi Kahaniya !! Hindi Story !! Moral Story !! Kahaniya !!


emotional heart touching story ! motivational Story !!

मेरी अच्छी हिन्दी कहानियों व सामान्य ज्ञान देखने, सुनने व पढ़ने के लिए Channel 👇को Subscribe 🙏करे और एक बार जरूर Visit करे 👈👇👇👇
https://www.youtube.com/

नमस्कार दोस्तों यह कहानी एक लड़का और एक लड़की के प्यार पर बनाई गई है ।विडियो जरूर देखें दोस्तों। 👇👇










🔜 कहानी 🙏👇⬇️
↪️👉दिल को छूने वाली love Story 👈✍️
दिल को छूने वाली लव स्टोरी कहानी प्यार दोनों तरफ से हो
ये जरूरी नहीं है। दुनियाभर में one sided लव स्टोरी भरी
पड़ी है। उन्हीं में से एक कहानी sad love story हम
आपके लिए लेकर आये हैं। ये स्टोरी प्यार करने वालों के
लिए बहुत बड़ा मैसेज भी देती है।

बी. कॉम फाइनल ईयर में पढ़ने वाला राहुल अपनी क्लासमेट जिया से बहुत प्यार करता था। फाइनल ईयर में पहुंच जाने पर भी राहुल अब तक जिया से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाया था। क्लासमेट होने की वजह से राहुल और जिया में बातचीत तो होती थी, लेकिन सिर्फ जरुरत भर की।राहुल बहुत ही शांत लड़का था। कॉलेज में भी उसके दोस्त बहुत कम थे। जिया को लेकर राहुल के मन में क्या फीलिंग थी, ये भी पूरे कॉलेज में सिर्फ उसके एक दोस्त श्याम को ही मालूम थी।

श्याम अक्सर राहुल को ये कहा करता था कि वो जिया से
अपने दिल की बात क्यों नहीं बोल देता।कॉलेज के आखिरी
दिनों में श्याम ने राहुल से कहा कि ‘ राहुल अब कुछ दिनों में
हमारा कॉलेज खत्म हो जाएगा और अगर तुमने अभी
जिया को अपने दिल की बात नहीं बताई तो फिर कभी नहीं
बोल पाओगे ।श्याम की ये बातें सुननकर राहुल भी इस बारे
में सोचने लगा।

एक दिन राहुल बड़ी हिम्मत कर के जिया के पास पहुंचा
और बोला – “ जिया, मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं।
जिया- हां राहुल, बोलो
राहुल(थोड़ा डरा हुआ सा धीमी आवाज में बोलता है)-
जिया, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
जिया – क्या ?

राहुल (थोड़ा कॉन्फिडेंस के साथ) – हां जिया, मैं तुमसे
बहुत प्यार करता हूं, लेकिन काफी दिनों से मैं तुमसे ये
बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था कि जब से मैंने तुम्हें
देखा है और जाना है तब से तुम मेरी दुनिया बन गई हो।
जिया – तुम पागल हो गए हो राहुल । तुम होश में तो हो
ना? तुम ये क्या कह रहे हो?

राहुल (पूरे कॉन्फिडेनस के साथ)- हां जिया, मैं तुमसे अपने दिल की बात कह रहा हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।जिया (गुस्से में)- लेकिन मैं तुमसे प्यार नहीं करती। मैं समझती थी कि तुम बहुत सीधे हो, लेकिन तुम तो….जिया की ये बातें सुन राहुल की आंखों में आंसू आ जाते हैं और राहुल वहां से चला जाता है।

कॉलेज खत्म होने के कुछ दिनों बाद जिया आगे की पढ़ाई करने के लिए बाहर चली जाती है।लेकिन राहुल अब हमेशा जिया की याद में उदास रहने लगता है। 24 घंटे राहुल बस जिया को ही याद करता रहता है। उसकी मुस्कान, उसकी चलना, उसकी अदाएं और उसका वो इंकार। दुनियाभर के सामने राहुल बस अब अपनी झूठी मुस्कान ही दिखा पाता है। जिया को याद कर – कर के राहुल का हाल दिन-ब-दिन खराब होती चला जाती है।

फिर एक दिन जब राहुल के दोस्त श्याम को ये बात मालूम
होती है कि राहुल ने जिया की याद में अपनी ये हालत बना
ली है तो वो राहुल के पास जाता है और पूछता है कि जब
जिया तुमसे प्यार नहीं करती और अब वो दूर जा चुकी है तो
तुमने उसकी वजह से अपनी ये हालत क्यों बना रखी है।।
तुम अब भी उसे अपने दिल में क्यों बिठा रखे हो। तुम्हें कोई
और भी मिल जाएगी।

राहुल – श्याम, हासिल कर के तो हर कोई प्यार करता है,
लेकिन खो कर प्यार करना ही तो असली प्यार है। मैं जिया
से बहुत प्यार करता हूं और करता रहूंगा। चाहे वो मेरे पास
हो या ना हो।
😢😢😢😢😔😔😔😔😔😔
Sachcha pyar aisa hi hota hai😊

आशा करता हूं कि मेरी यह स्टोरी अच्छी लगी होगी आप लोगों को।

10/08/2023

GK in Hindi !! GK Quick !! GK Question And Answer !!
& Hindi Story
Please Like and Follow me 🙏🙏🙏✍️

Address

Sanchore

343041

Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00

Telephone

+918875790809

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GK & Hindi Story posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GK & Hindi Story:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share