Satyapur Express

Satyapur Express We are thrilled to welcome you to Satyapur Express, your go-to destination for cutting-edge media and website solutions.

In a fast-paced digital world, we understand the importance of staying ahead, and our team is here to ensure that your online presence not only meets but exceeds your expectations. At Satyapur Express, we are more than just an agency; we are your strategic partners on your journey to digital success. Whether you're an established brand looking for a fresh online approach or a startup eager to make a big splash, our dedicated team is ready to craft tailor-made solutions to meet your unique needs.

09/10/2023

सांचौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार आमने-सामने - विधानसभा चुनाव 2023 राजस्थान ।

03/10/2023

विधानसभा क्षेत्र - साँचोर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक उम्मीदवार - 2023

जीवाराम चौधरी Ex. MLA सांचौर CP Joshi Rajendra Rathore Vasundhara Raje Scindia Gajendra Singh Shekhawat J.P.Nadda Amit Shah Narendra Modi Zee News Aaj Tak Zee Rajasthan News ETV Bharat Rajasthan India TV

03/10/2023

ज़िला परिषद सदस्य जालोर - श्रीमान जयन्तीलाल जी पुरोहित आमली - ग्राम आमली स्कूल क्रमोन्नत लोकार्पण कार्यक्रम ।

'ॐ जामदग्न्याय विद्महे महावीराय धीमहि तन्नो परशुराम: प्रचोदयात्'  परम शिवभक्त, शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता, भगवान विष्णु...
03/10/2023

'ॐ जामदग्न्याय विद्महे महावीराय धीमहि तन्नो परशुराम: प्रचोदयात्' परम शिवभक्त, शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता, भगवान विष्णु के दशावतार में छठे अवतार भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा अनावरण, आज शाम सांचौर जिला मुख्यालय।

आज मन में पीड़ा का समुद्र हिचकोले खा रहा है। पीड़ा एक ऐसी शख़्सियत की राजनैतिक दुःखद अंत की जिसकी परिकल्पना शायद ही किसी...
02/10/2023

आज मन में पीड़ा का समुद्र हिचकोले खा रहा है।
पीड़ा एक ऐसी शख़्सियत की राजनैतिक दुःखद अंत की जिसकी परिकल्पना शायद ही किसी ने करी हो…?
३५ वर्ष पुर्व एक नौजवान अपना जमा-जमाया व्यवसाय छोड़कर अपनी गृह तहसील के लोगों की पीड़ा देख राजनीति में आता है। लम्बे संघर्ष के बाद २००३ में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर राजस्थान की विधानसभा में पहुँचता है और विकास के नये आयाम स्थापित करता है और सबसे बड़ा ऐतिहासिक काम नर्मदा का पानी लाकर बूँद बूँद को तरसते रेगिस्तान में हरियाली लाकर करता है ….बिना कोई दाग के पाँच साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया। मगर कहते हैं कि इंसान जितना ज़्यादा ईमानदार होता है परीक्षा उतनी ही कठिन होती है,
पार्टी ने टिकट काट कर यह जता दिया कि यहाँ ईमानदारी की कोई क़दर नहीं है मगर क्षेत्र की जनता ने निर्दलीय जीता कर विधानसभा में भेज दिया। विचारधारा भाजपा की और सरकार कांग्रेस की….कांग्रेसी सरकार ने फ़रमान जारी किया की अगर लोकसभा में हमारी मदद करो तो हम आपको सहयोग करेंगे….। एक स्वाभिमानी व्यक्ति के लिए यह फ़रमान नागवार गुजरा और साफ़ शब्दों में कह दिया कि यह सम्भव नहीं है। एक निर्दलीय विधायक का सरकार के फ़रमान को नकारने का परिणाम क्या मिला होगा उसकी हम तो मात्र कल्पना ही कर सकते हैं। जैसे तैसे अपना कार्यकाल पूरा किया और फिर पार्टी ने टिकट देकर प्रत्याशी बनाया मगर गुटबाज़ी के चलते पराजय झेलनी पड़ी मगर अपने लोगों के लिए समर्पित योद्धा एक पराजय से कहाँ रुकने वाला था और पाँच साल संघर्ष करते हुए इसी उम्मीद में निकालें कि आगे सब अच्छा होगा मगर उन्हें कहाँ पता था कि समस्या तो सुरसा की तरह मुँह फैलाएँ खड़ी थी। पार्टी ने पुनः टिकट काटकर एक पैराशूट उम्मीदवार उतार दिया….समर्थकों के दबाव के चलते फिर से निर्दलीय चुनाव लड़ा और पचास हज़ार मत लेकर राजनैतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया था। लोकसभा चुनावों में पार्टी ने आश्वासन दिया कि अगली बार आपको टिकट देंगे तो पार्टी और पार्टी प्रत्याशी पर भरोसा करके पिछले पाँच साल से आम जन के दुःख दर्द में साथ खड़े रहे,संघर्ष करते रहे। दिल में अपने लोगों के लिए बहुत से अरमान लिए, क्षेत्र में शांति और विकास के,युवाओं के सुनहरे भविष्य के सपने संजोए हुए एक अधेड़ निरन्तर टूटी सड़कों पर सरपट दौड़ता रहा,न गर्मी देखी न सर्दी और न ही बारिश देखी….बस आँखों में एक ही सपना था कि इस बार जनता के आशीर्वाद से किसानों,युवाओं की सेवा करेंगे। जनता ने भी परिवर्तन यात्रा सहित कई बार जता दिया था कि हमारा नेता इस बार तो यही व्यक्ति होगा मगर इनको क्या पता था कि जयचंदो से तो बड़े धुरंधर नहीं बच पाए तो यह तो आम इंसान हैं। पुरी राजस्थान की कार्य समिति को नज़रअंदाज़ करके एक तानाशाही अंदाज में फ़रमान सुना दिया गया….यहाँ जनमानस की कोई क़दर नहीं है। पल भर भी पिछले ३५ साल के संघर्ष को नहीं देखा,बेदाग़ छवि के बारे में नहीं सोचा,बस हिटलर की तरह अहं ब्रह्म…..!!!
मैं जिस शख़्सियत की बात कर रहा हूँ वह और कोई नहीं महान कर्मयोगी, अनुशासनप्रिय, वक़्त के बेहद पाबंद और प्रेरक व्यक्तित्व जीवाराम चौधरी हैं।
अब सांचौर जीवाराम चौधरी Ex. MLA सांचौर जीवाराम चौधरी सांचोराम चौधरी Ex. MLA सांचौर जीवाराम चौधरी सांचोर

23/09/2023

सांचौर विधानसभा क्षेत्र से आपके पसंदीदा उम्मीदवार कौन हैं ?

1. सुखराम बिश्नोई
2. जीवाराम चौधरी
3. अमराराम देवासी
4. दानाराम चौधरी

Address

Sanchor
343041

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satyapur Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share