10/06/2025
जयपुर में बनने जा रहे गौरी पुनिया बालिका जाट छात्रावास के लिए 125 करोड़ रुपए की जमीन आदरणीय चौधरी विजय पुनिया भाईसाहब ने जाट समाज को दान की है 💐💐। राजधानी जयपुर का पॉश इलाका जेएलएन मार्ग, राजस्थान सूचना भवन के पीछे, एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर के सामने। अपनी माता जी के नाम से गौरी पुनिया बालिका जाट छात्रावास बनाने की 8 जून 2025 को विधिवत शुरुआत हुई। ऐसे विरले महापुरुष सदियों में पैदा होते हैं। विजय पुनिया जी ये जाट समाज आपका हमेशा ऋणी रहेगा। मुझे याद है 20 नवंबर 2024 को आपके 75 वें जन्मदिवस समारोह पर बिरला ऑडिटोरियम में जमीन दान के साथ आपने बताया था कि बालिका छात्रावास में 50,100 कमरे तो मैं ही बना जाऊंगा। आपका ये अमूल्य योगदान अमर रहेगा। राजधानी जयपुर में यह छात्रावास समाज की हजारों बेटियों के सपनों को पंख देगा। कई पीढ़ियां आबाद होंगी। उन तमाम भामाशाहों का भी शुक्रिया जिन्होंने समाज के नाम से इस बालिका छात्रावास में योगदान दिया है। जिस नींव को हमारे आदर्श चौधरी छोटूराम जी ने रखा था, उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य पुनिया जी ने किया है। पहले महाराजा जवाहर सिंह जाट हॉस्टल से पुरुष विद्यार्थियों को संबल मिला, अब गौरी पुनिया कन्या हॉस्टल से बेटियों को मिलेगा उज्ज्वल भविष्य। 75 वर्ष की आयु में भी आपका समाज के प्रति समर्पण और ऊर्जा प्रेरणा है।