MANOJ DUSAD BAIRASAR

MANOJ DUSAD BAIRASAR Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from MANOJ DUSAD BAIRASAR, Sandwa.

14/10/2025

दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद हेतु 18 अक्टूबर से शुरू होंगे ऑनलाइन पंजीयन
मूंग, मूंगफली, उड़द एवं सोयाबीन की होगी समर्थन मूल्य पर खरीद

जयपुर, 14 अक्टूबर। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने बताया कि मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए राज्य में 18 अक्टूबर से ऑनलाइन पंजीयन प्रारम्भ किए जा रहे हैं। किसान अपने जन आधार कार्ड एवं ऑनलाइन गिरदावरी से ई-मित्र के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले में मूंग खरीद हेतु ऑनलाइन पंजीकरण 27 सितम्बर से ही प्रारम्भ कर दिये गए थे।

श्री दक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मूंग का समर्थन मूल्य 8,768 रुपये, उड़द का 7,800 रुपये, मूंगफली का 7,263 रुपये एवं सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5,328 रुपये प्रति क्विंटल एफ.ए.क्यू. श्रेणी का घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद हेतु पीएसएस गाइडलाइन के अनुसार भारत सरकार को अंडरटेकिंग भिजवाये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। भारत सरकार से खरीफ-2025 के अंतर्गत दलहन-तिलहन की खरीद हेतु जिन्सवार लक्ष्य प्राप्त होने के साथ ही खरीद प्रारम्भ कर दी जाएगी। खरीद से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के लिए राजफेड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन के लिए किसान को जनआधार कार्ड नम्बर एवं खसरा गिरदावरी की ऑनलाइन प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। बिना गिरदावरी के पंजीयन करवाने वाले किसानों का पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए मान्य नहीं होगा। बटाईदार की स्थिति में पंजीकरण के समय भूमि मालिक के प्रमाणीकरण हेतु ओटीपी भेजा जाएगा तथा सत्यापन के पश्चात ही पंजीकरण पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि ई-मित्र केन्द्र भी समर्थन मूल्य योजना में किसानों का पंजीयन राजफेड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण सावधानी से करें। गलत एवं तहसील के बाहर के किसानों का पंजीयन करने पर ई-मित्र संचालकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र के माध्यम से प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक किये जा सकेंगे। किसान पंजीकरण से पूर्व अपना बैंक खाता जनआधार कार्ड में आवश्यक रूप से संशोधन करवा लें, जिससे ऑनलाइन भुगतान के समय उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए राजफेड मुख्यालय में हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-6001 स्थापित किया गया है।

07/10/2025

समर्थन मूल्य पर मूंग बिक्री हेतु पंजीकरण 15 अक्टूबर 2025 को शुरु होंगे!
आवश्यक दस्तावेज : -
1. जन आधार कार्ड
2. बैंक डायरी (जन आधार से लिंक अनिवार्य)
3. गिरदावरी (ऑनलाइन)
4. आधार कार्ड
किसान पंजीकरण नजदीकी ई मित्र से फिंगर स्कैनर या ओटीपी से कर सकते है!

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vijay Takhar, Ramniwas Ramniwas, Sanjay Gurjar Gurjar, Pr...
04/10/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vijay Takhar, Ramniwas Ramniwas, Sanjay Gurjar Gurjar, Premaram Nayak, Rahul Aggarwal, Rakesh BHai, Choturam Meghwal, Suresh Machra, सिताराम मेघवाल

राजस्थान के वरिष्ठ किसान नेता, जननायक, स्वर्गीय श्री रामेश्वर डूडी जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है।लंबे ...
04/10/2025

राजस्थान के वरिष्ठ किसान नेता, जननायक, स्वर्गीय श्री रामेश्वर डूडी जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है।
लंबे समय से अस्वस्थ रहने के बाद आज मध्य रात्रि को उन्होंने अंतिम सांस ली।

स्व. डूडी जी ने अपने जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की।
उन्होंने सदा किसानों, मजदूरों, वंचितों और आमजन के अधिकारों की आवाज़ बनकर संघर्ष किया।
उनकी वाणी में जनता का दर्द था, और उनकी राजनीति में सिर्फ़ जनसेवा।

आज राजस्थान ने एक सच्चा सपूत, किसानों ने अपना रहनुमा और जनता ने अपना निडर आवाज़ उठाने वाला सिपाही खो दिया है।
उनका जाना राजनीति ही नहीं, बल्कि समाज और जनांदोलनों की अपूरणीय क्षति है।

I've just reached 500 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏...
21/09/2025

I've just reached 500 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

14/09/2025
13/12/2024
 #नरेगा में  #मिट्टी को इधर-उधर करवाने की बजाय  #पेड़  #पौधे लगवाने का काम करवायें तो चार-पांच  #सालों में  #देश  #हरा भ...
08/05/2024

#नरेगा में #मिट्टी को इधर-उधर करवाने की बजाय #पेड़ #पौधे लगवाने का काम करवायें तो चार-पांच #सालों में #देश #हरा भरा हो सकता है

Address

Sandwa

Telephone

+919571364466

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MANOJ DUSAD BAIRASAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MANOJ DUSAD BAIRASAR:

Share