संगरिया की आवाज़।

संगरिया की आवाज़। Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from संगरिया की आवाज़।, Sangaria.

 #हनुमानगढ़ के शराब कारोबारियों द्वारा बार-बार स्वतंत्र पत्रकारों को दी जा रही जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में संगरि...
09/09/2025

#हनुमानगढ़ के शराब कारोबारियों द्वारा बार-बार स्वतंत्र पत्रकारों को दी जा रही जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में
संगरिया की आवाज़।
जिला कलेक्टर, हनुमानगढ डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस एसपी श्री हरी शंकर हनुमानगढ़ ,आबकारी अधिकारी हनुमानगढ , सम्भागिय आयुक्त, बीकानेर ,डी.जी.पी. कानून व्यवस्था, जयपुर को दिया ज्ञापन।
संगरिया की आवाज़-न्यूज़ एजेंसी

स्वतंत्र पत्रकार न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय हनुमानगढ के #राजस्थान_प्रदेश_अध्यक्ष पवन कुमार खत्री को #मोबाइल_नं_8005565277 द्वारा दिनांक 08. 09.2025 को रात्रि 9:46 पर दी गई #धमकी के सम्बन्ध में ।
ओमप्रकाश चौधरी (राष्ट्रीय महासचिव)
दिनाँक 01/01/2025
राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं स्वतंत्र पत्रकारों द्वारा समय समय पर समाज हित में नशे के खिलाफ न्यूज और प्रिन्ट मिडिया में खबर लगाई जाती है ताकि समाज में नशे का प्रभाव कम हो परन्तु इन खबरों से आहत होकर शराब व्यवसाय से जुडे लोग अपने साथ जुडे हुए अपराधिक किस्म के लोगों के साथ मिलकर हम पत्रकारों को जान से मारने व परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी सरेआम दे रहे है।
जबकि उन शराब माफिआयों की सुचना निरंतर जिला आबकारी विभाग को पत्रकारों द्वारा दी जा रही है उसके बाद भी उन पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हो रही है और आबकारी अधिकारियों को भेजी गई सूचनाएं वापस पत्रकारों व शराब ठेकेदारों को भेजी जा रही है इससे अन्देशा है कि आबकारी विभाग व शराब कारोबारी मिलकर एक गिरोह बनाकर पत्रकारों को जान से मारने की धमकियां दिलवा रहे है।
सबूत के तोर पर पिछले कुछ दिनों से पत्रकारो द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को भेजी गये फोटोग्राफ इस पत्र के साथ सलंग्न है जिसमें शराब ठेका खुलने के समय से लेकर रात्रि को अवैध शराब बेचे जाने तक के साक्ष्य सलंग्न है।
अतः उक्त प्रकरण में अतिशीघ्र यथासंभव उचित कार्यवाही की जाये इससे पहले कि नोहर में हुई घटना कि तरह कोई दुसरी घटना हनुमानगढ में घटित हो ।
उचित कार्यवाही हेतु समाज हित में आपसे उम्मीद है कि आप अपराधी तत्वों पर कार्यवाही करेगे और पाबन्द करेंगें।
Sangaria Ki Aawaz

08/09/2025

राजस्थान में SI भर्ती-2021 रद्द करने के आदेश पर रोक;
हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश पर लगाई रोक.

 #मेहुल_चोकसी किस जेल में रहेगा और उसे क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?संगरिया की आवाज़। भारत ने पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल ...
08/09/2025

#मेहुल_चोकसी किस जेल में रहेगा और उसे क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
संगरिया की आवाज़।
भारत ने पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को लेकर बेल्जियम सरकार को पत्र लिखकर बताया है कि मेहुल को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में रखा जाएगा। मेहुल को जेल में आम सुविधाओं के अलावा जेल में योग, ध्यान, पुस्तकालय और लिखने-पढ़ने के लिए सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। मेहुल को अप्रैल-2025 में बेल्ज़ियम में गिरफ्तार किया गया था।

चिकित्सकीय कारणों के आधार पर मेहुल को.... ..... मेटल या लकड़ी का बेड भी दिया जा सकता है
Sangaria Ki Aawaz

मेरी भी 40 एकड़ की फसल बर्बाद हुई है, पब्लिसिटी के लिए मत आओ' : कर्नाटक में किसान से  #खरगेSangaria Ki Aawaz कलबुरगी (कर...
08/09/2025

मेरी भी 40 एकड़ की फसल बर्बाद हुई है, पब्लिसिटी के लिए मत आओ' : कर्नाटक में किसान से #खरगे
Sangaria Ki Aawaz
कलबुरगी (कर्नाटक) में रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक किसान ने फसल नुकसान का मुद्दा उठाया जिसपर खरगे भड़क गए। खरगे ने कहा, "सिर्फ पब्लिसिटी के लिए मत आओ, तुम्हारी 4 एकड़ फसल खराब हुई होगी, मेरी तो 40 एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। मोदी-शाह से कहो... दाल खराब हो गई । "

कांग्रेस सैनिकों-किसानों का अपमान करती है: खरगे के.....बर्ताव पर बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला
संगरिया की आवाज़।

 #श्रीगंगानगर घड़साना तहसीलदार बबीता और कानूनगो रेशम सिंह के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज,जमीन के इंतकाल चढ़ाने की एवज में ...
08/09/2025

#श्रीगंगानगर घड़साना तहसीलदार बबीता और कानूनगो रेशम सिंह के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज,
जमीन के इंतकाल चढ़ाने की एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप,
#एसीबी के डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने शिकायत के सत्यापन के बाद किया मामला दर्ज

घडसाना की तहसीलदार बबीता और ऑफिस कानूनगो के खिलाफ श्रीगंगानगर एसीबी में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग के मामले में मामला दर्ज हुआ है। श्रीगंगानगर एसीबी के डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि रावला निवासी पीड़ित किसान ने श्रीगंगानगर एसीबी चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा को बताया था कि घडसाना तहसीलदार बबीता और ऑफिस कानूनगो द्वारा जमीन विरासत इंतकाल दर्ज करने के आदेश करने के नाम पर रिश्वत की राशि की मांग की जा रही है।

पीड़ित ने यह लगाए थे आरोप

डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि किसान ने उन्हें बताया था कि चक 15 आरजेडी में उसके पिता के नाम से 21 बीघा जमीन रिकॉर्ड में दर्ज है। उसके पिता का 20 सितंबर 2023 को देहांत हो गया, जिन्होंने रजिस्टर वसीयत मेरे व मेरे भतीजे के नाम करवा रखी है। पीड़ित ने बताया था कि वह उक्त भूमि का इंतकाल दर्ज करवाने के लिए घडसाना तहसीलदार को फरवरी 2025 में एक प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन इंतकाल को लेकर तहसीलदार द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया। तहसील में पद स्थापित ऑफिस कानूनगो रेशम सिंह द्वारा विरासत इंतकाल दर्ज करने के लिए तहसीलदार के लिए 2 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से रिश्वत की मांग की गई है।

शिकायत का किया गया सत्यापन

डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा के निर्देशों पर शिकायत का सत्यापन किया गया। उन्होंने बताया कि सत्यापन के दौरान रेशम सिंह व तहसीलदार बबीता की रिकॉर्डिंग की गई। जिस पर विरासत इंतकाल के पटवारी के नाम आदेश करने के लिए 20 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी मगर इंतकाल चढ़ाने की एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत देना तय हुआ। डीएसपी ने बताया कि पीड़ित किसान के द्वारा जो शिकायत की गई थी वो सही पाई गई।

ट्रैप करने के लिए बिछाया जाल

डीएसपी ने बताया कि किसान की शिकायत सही पाए जाने पर 23 मई 2025 को श्रीगंगानगर एसीबी के द्वारा तहसीलदार बबीता और कानूनगो रेशम सिंह को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया गया। पीड़ित किसान को तहसील कार्यालय में भेजा गया मगर रेशम सिंह के द्वारा परिवादी को शाम 4 बजे आने के लिए कहा गया। जब परिवादी शाम को वापिस गया तो रेशम सिंह और तहसीलदार बबीता को शक हो गया तो उन्होंने बिना रुपये लिए विरासत इंतकाल दर्ज करने के लिए सम्बंधित पटवारी को निर्देशित कर दिया।

मामला हुआ दर्ज

डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि हालांकि ट्रैप की कार्रवाई सफल नही हो पाई मगर शिकायत का सत्यापन होने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने के बाद आज तहसीलदार बबीता और रेशम सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 वी भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (2) के तहत 15 हजार रुपये विरासत इंतकाल दर्ज करने की मांग का मुकदमा दर्ज किया गया है।

07/09/2025
 #राजस्थान में BJP विधायक की बेटी पर फर्ज़ीसर्टिफिकेट से नौकरी लगने का आरोपSangaria Ki Aawaz जांच शुरू ब्यावर (राजस्थान)...
06/09/2025

#राजस्थान में BJP विधायक की बेटी पर फर्ज़ीसर्टिफिकेट से नौकरी लगने का आरोप
Sangaria Ki Aawaz
जांच शुरू ब्यावर (राजस्थान) के बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी व करेड़ा की तहसीलदार कंचन चौहान पर फर्ज़ी विकलांगता प्रमाण-पत्र के ज़रिए आरएएस परीक्षा में चयनित होने और सरकारी नौकरी हासिल करने का आरोप लगा है। निदेशालय विशेष योग्यजन की सिफारिश पर राजस्व विभाग ने जांच शुरू की है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किए जाने पर मामले का पता चला।

जांच टीम गठित कर सभी दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है।
संगरिया की आवाज़।

 #संगरिया  #राठी_चौक_गणेश_महोत्सव की विसर्जन यात्रा के कुछ दृश्य
05/09/2025

#संगरिया
#राठी_चौक_गणेश_महोत्सव की विसर्जन यात्रा के कुछ दृश्य

Sangaria Ki Aawaz
04/09/2025

Sangaria Ki Aawaz

 Vidyapeeth,Sangaria में आज महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की अंतर महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता संगरिया की आवा...
04/09/2025

Vidyapeeth,Sangaria में आज महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की अंतर महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता
संगरिया की आवाज़।
स्वामी केशवानंद महाविद्यालय ग्रामोत्थान विद्यापीठ संगरिया के तरणताल में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में सत्रह महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। संस्था सचिव सुखराज सिंह सलवारा ने विजेता टीम को बधाई दी। प्राचार्य दर्शन सिंह संधू ने सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सारण, प्रधानाचार्य विनोद कुमार राव, संगठन सचिव गोविन्द शर्मा, पवन कुमार डीपी एवं अन्य स्टाफ ने शामिल हुए।
Sangaria Ki Aawaz

District Collector & Magistrate - Hanumangarh Government of Rajasthan CMO Rajasthan Ministry of Education MADAN DILAWAR
Krishi Vigyan Kendra, Sangaria- Distt.-Hanumangarh
G.V. Home Science Women College, Sangaria

 #संगरिया स्वामी केशवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, संगरिया में आज अन्तर महाविद्यालय तैराकी ( महिला/पुरुष) प्रतियोगिता ,...
03/09/2025

#संगरिया स्वामी केशवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, संगरिया में आज अन्तर महाविद्यालय तैराकी ( महिला/पुरुष) प्रतियोगिता , महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर प्रतियोगिता चल रही है।
Man & woman candidates
1.1200 M free style
2. 100 M butter fly
3. 200 M breast stroke
4.200 M back stroke
5.50 M free style
6. 200 M butter fly
7.50 M breast stroke
8.400 M individual medlay TT
9.100 M back stroke
10.50 M butter fly
11.200 M individual medlay
12.50 M back stroke
13.100 M breast stroke
14.100 M free style
15.400 M free style T1
16.800 M free style TT X
17.1500 M free style17

Enroll in the excellent coaching starting 1st May
20/04/2025

Enroll in the excellent coaching starting 1st May

Address

Sangaria

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when संगरिया की आवाज़। posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to संगरिया की आवाज़।:

Share