
09/09/2025
#हनुमानगढ़ के शराब कारोबारियों द्वारा बार-बार स्वतंत्र पत्रकारों को दी जा रही जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में
संगरिया की आवाज़।
जिला कलेक्टर, हनुमानगढ डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस एसपी श्री हरी शंकर हनुमानगढ़ ,आबकारी अधिकारी हनुमानगढ , सम्भागिय आयुक्त, बीकानेर ,डी.जी.पी. कानून व्यवस्था, जयपुर को दिया ज्ञापन।
संगरिया की आवाज़-न्यूज़ एजेंसी
स्वतंत्र पत्रकार न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय हनुमानगढ के #राजस्थान_प्रदेश_अध्यक्ष पवन कुमार खत्री को #मोबाइल_नं_8005565277 द्वारा दिनांक 08. 09.2025 को रात्रि 9:46 पर दी गई #धमकी के सम्बन्ध में ।
ओमप्रकाश चौधरी (राष्ट्रीय महासचिव)
दिनाँक 01/01/2025
राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं स्वतंत्र पत्रकारों द्वारा समय समय पर समाज हित में नशे के खिलाफ न्यूज और प्रिन्ट मिडिया में खबर लगाई जाती है ताकि समाज में नशे का प्रभाव कम हो परन्तु इन खबरों से आहत होकर शराब व्यवसाय से जुडे लोग अपने साथ जुडे हुए अपराधिक किस्म के लोगों के साथ मिलकर हम पत्रकारों को जान से मारने व परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी सरेआम दे रहे है।
जबकि उन शराब माफिआयों की सुचना निरंतर जिला आबकारी विभाग को पत्रकारों द्वारा दी जा रही है उसके बाद भी उन पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हो रही है और आबकारी अधिकारियों को भेजी गई सूचनाएं वापस पत्रकारों व शराब ठेकेदारों को भेजी जा रही है इससे अन्देशा है कि आबकारी विभाग व शराब कारोबारी मिलकर एक गिरोह बनाकर पत्रकारों को जान से मारने की धमकियां दिलवा रहे है।
सबूत के तोर पर पिछले कुछ दिनों से पत्रकारो द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को भेजी गये फोटोग्राफ इस पत्र के साथ सलंग्न है जिसमें शराब ठेका खुलने के समय से लेकर रात्रि को अवैध शराब बेचे जाने तक के साक्ष्य सलंग्न है।
अतः उक्त प्रकरण में अतिशीघ्र यथासंभव उचित कार्यवाही की जाये इससे पहले कि नोहर में हुई घटना कि तरह कोई दुसरी घटना हनुमानगढ में घटित हो ।
उचित कार्यवाही हेतु समाज हित में आपसे उम्मीद है कि आप अपराधी तत्वों पर कार्यवाही करेगे और पाबन्द करेंगें।
Sangaria Ki Aawaz