16/09/2025
राष्ट्रीय दशहरा मेले की तैयारियों की समीक्षा, जिला कलक्टर ने दिए सख्त निर्देश
कोटा, 16 सितम्बर
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेले की तैयारियों की समीक्षा की। मेला 22 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक आयोजित होगा।
कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और जनअनुकूल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मेले का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि देश-प्रदेश से अधिक से अधिक लोग कोटा के इस ऐतिहासिक आयोजन से जुड़ सकें।
सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कानून-व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रखने, सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, मेला स्थल पर एलईडी स्क्रीन लगाने को कहा ताकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद अधिक लोग उठा सकें।
कलक्टर ने विद्युत सुरक्षा पर जोर देते हुए केईडीएल को प्रतिदिन सेफ्टी ऑडिट करने और निगम को फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। झूले व ठेले केवल निर्धारित स्थानों पर लगाने की बात कही गई।
अधीक्षण अभियंता एवं अतिरिक्त मेला अधिकारी महेश गोयल ने बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक शहर तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी, नगर निगम उत्तर आयुक्त अशोक त्यागी, नगर निगम दक्षिण के अतिरिक्त आयुक्त जवाहर जैन, एसडीएम लाडपुरा गजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।