21/06/2025
‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान का समापन
रिवर फ्रंट पर हुई चंबल माता की आरती और दीपदान
अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित
कोटा, 20 जून।
‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान का जिला स्तर पर समापन शुक्रवार को चंबल रिवर फ्रंट स्थित गंगा आरती स्थल पर चंबल माता की आरती एवं दीपदान के साथ हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला एवं सीईओ जिला परिषद राजपाल सिंह ने चंबल माता की आरती उतारी। महिलाओं ने रिवर फ्रंट पर चंबल नदी में दीपदान किया।
समापन के अवसर पर वंदे गंगा जल संरक्षण- जन अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों, सरपंचों, जन प्रतिनिधियों एवं छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की जल संरक्षण की पहल के तहत 5 से 20 जून तक चले जल संरक्षण पखवाड़े में जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के सहयोग से विभिन्न जल स्त्रोतों, पोखर, सरोवर आदि की सफाई कर उन्हें संरक्षित किया गया। कई नए अमृत सरोवरों का शिलान्यास किया गया एवं पूर्व में निर्मित अमृत सरोवरों पर श्रमदान कर सफाई की गई। पखवाड़े को जन अभियान का रूप देते हुए आमजन के सहयोग से जल संरक्षण से संबंधित कार्य किए गए। शहरी क्षेत्रों में कुओं एवं बावड़ियों सहित प्राचीन पारंपरिक जल स्त्रोतों की सफाई की गई। विभिन्न चौराहों, पार्कों एवं मुख्य मार्गों की भी सफाई की गई।
हरियालो राजस्थान की पूर्व तैयारी के अंतर्गत विभिन्न ब्लॉक के गांवों में पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदे गए। इसके साथ ही, विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर तक औरण का चिन्हीकरण एवं चारागाहों का चिन्हीकरण, घास बुआई की पूर्व तैयारी, गांवों के जल स्रोतों की मैपिंग, साफ-सफाई एवं मरम्मत तथा गांवों के मुख्य मागों, चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई।