I Support Farmer

I Support Farmer राम राम जी

महाभारत के 'कर्ण' पंकज धीर का निधन, 68 की उम्र में कैंसर से हारे जंग       एक्टर पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंन...
15/10/2025

महाभारत के 'कर्ण' पंकज धीर का निधन, 68 की उम्र में कैंसर से हारे जंग
एक्टर पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का रोल प्ले किया था. इस रोल ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. अचानक से आई पंकज की मौत की खबर ने इंडस्ट्री के लोगों और फैंस को स्तब्ध कर दिया है.

खिलाड़ी,अभिनेताओ को तो जन्मदिन की बधाई सभी देते हैं देखते हैं आज कौन-कौन भारत के मिसाइल,परमाणु एवं रक्षा कार्यक्रमों को न...
15/10/2025

खिलाड़ी,अभिनेताओ को तो जन्मदिन की बधाई सभी देते हैं देखते हैं आज कौन-कौन भारत के मिसाइल,परमाणु एवं रक्षा कार्यक्रमों को नई ऊंचाई देने वाले मशहूर वैज्ञानिक, शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हैं।
🙏🙏🙏

कौनसे सीरियल का दृश्य हैं अगर आपको याद है तो.....बता दीजिए🙏
15/10/2025

कौनसे सीरियल का दृश्य हैं अगर आपको याद है तो.....बता दीजिए🙏

बड़े लोग कुछ भी करे सब जायज हैं और हम गरीब खुशी भी नही मना सकते🙏
15/10/2025

बड़े लोग कुछ भी करे सब जायज हैं और हम गरीब खुशी भी नही मना सकते🙏

13/10/2025

माता-पिता और संतान के बीच एक छोटा सा संवाद❤️
ये कहानी आप की सोच,नजरिया बदल देगी।

13/10/2025

कोरोना के तुरंत बाद का समय था और गणेश चतुर्थी का अवसर।हम गणेश जी का विसर्जन करने गए थे और वही का यह वीडियो है उस दिन हल्की-हल्की बारिश हो रही थी और हम सड़क पर ढोल नगाड़ों के साथ में अपना टूटा फूटा डांस किया। बहुत मजा आया। आज गैलरी में यह वीडियो देखा तो आपके साथ साझा कर रहा हूं। डांस करना मुझे पहले भी नहीं आता था,आज भी नहीं आता है और आगे का पता नहीं....☺️

माँ का प्रेम❤️बाजरे की रोटियां खाने का सीजन आ गया हैं, हल्की सर्दियां भी पड़ने लग गई हैं, कल दीपावली की छुट्टियों में गां...
13/10/2025

माँ का प्रेम❤️
बाजरे की रोटियां खाने का सीजन आ गया हैं, हल्की सर्दियां भी पड़ने लग गई हैं, कल दीपावली की छुट्टियों में गांव आ गए 10-12 दिन जिंदगी बड़े आराम से कटेगी।मुझे काचरी की सब्जी बहुत पसंद है इसलिए मेरी मां ने पहले ही काचरी ला कर रख दी और मेरे आते ही सब्जी बना दी।माँ के हाथ की सब्जी और उसमें मिला हुआ प्रेम,वत्सलता, ममता उस स्वाद को अपने चरम पर ले गया।आहा हा... मतलब शब्द नही हैं, रोज का निकलने वाला ताजा लूणी घी 😊
🙏🙏🙏🙏

मेरा फेवरेट बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुमन आज नही रहे कार्डियक अरेस्ट(अटैक)के चलते उनकी मृत्यु हो गई।     सबसे पहले आपको रो...
09/10/2025

मेरा फेवरेट बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुमन आज नही रहे कार्डियक अरेस्ट(अटैक)के चलते उनकी मृत्यु हो गई।
सबसे पहले आपको रोर फ़िल्म में देखा आपकी पर्सनैलिटी को देखकर मेरे मन मे भी बॉडी बिल्डिंग का शौक पैदा हुआ।
आप एक शानदार अभिनेता,बॉडीबिल्डर, और शानदार व्यक्तित्व थे।नमन😥

आज दीपावली की सफाई के दौरान पुरानी कॉपी मिली। लगभग 17 वर्ष पुरानी।देखकर पुरानी यादें ताजा हो गई।            दीपावली का ग...
09/10/2025

आज दीपावली की सफाई के दौरान पुरानी कॉपी मिली। लगभग 17 वर्ष पुरानी।देखकर पुरानी यादें ताजा हो गई।
दीपावली का गृह कार्य स्कूल से जब मिलता था तो बहुत बुरा भी लगता था, क्योंकि यह समझा जाता था कि इससे दीपावली मनाने में दिक्कत आएगी और त्यौहार का सारा मजा किरकिरा हो जाएगा। सारी छुट्टी होमवर्क करने में निकल जाएगी।पटाखे मिठाई का सारा मजा खराब हो जाएगा। लेकिन जैसे ही होमवर्क मिलता सबसे पहले गुरुजनों से आग्रह करते की कम से कम होमवर्क दे,और होमवर्क मिलने के बाद में कॉपी में कुछ इस तरीका से दीपावली का गृह कार्य लिखकर अच्छे से डेकोरेट किया जाता। फिर गृह कार्य करना शुरू करते तो हर पेज पर ऊपर की साइड दीपावली का गृह कार्य लिखा जाता। दस-बारह दिन के गृह कार्य को एक या दो दिन में खत्म करके ही दम लेते थे,और लगता मानो पूरी लड़ाई जीत ली हो। फिर छुट्टियां बड़े इत्मिनान के साथ बिताते।कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते थे जो यह सोचते कि पहले दीपावली मना लेते हैं उसके बाद जो दिन बचेंगे उसमें दीपावली का गृह कार्य करेंगे। फिर उनके ऊपर इस ग्रह कार्य का लोड इतना बढ़ जाता कि वह इससे निकल ही नहीं पाते और स्कूल में उन्हें गुरुजी के हाथों पिटाई खानी पड़ती थी। वह दिन वाकई में बहुत याद आते हैं जो अब दोबारा लौट नही आएंगे।🙏❤️

08/10/2025

देखो जरा.......ये हमारे किसान भाई हैं😊😊😊

Address

Sapotra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I Support Farmer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to I Support Farmer:

Share

Category