I Support Farmer

I Support Farmer राम राम जी

18/09/2025

पढाई के साथ साथ कभी-कभी मनोरंजक खेल भी बच्चों की ऊर्जा में वृद्धि कर देता हैं👍✅

इसको कौन कौन जानते हैं......?आज जब में सुबह खेतों पर गया तो वहां एक अजीब चीज देखने को मिली जिसको हमने छोटे थे तब देखा,बह...
18/09/2025

इसको कौन कौन जानते हैं......?
आज जब में सुबह खेतों पर गया तो वहां एक अजीब चीज देखने को मिली जिसको हमने छोटे थे तब देखा,बहुत कांटों से मिलकर बनाया घठल इसको कौन से कीड़े बनाया होगा।

इंसान जो दूसरों को देता हैं वही पाता हैं।इसलिए जो भी दे,सोच समझ कर दे🙏👍
17/09/2025

इंसान जो दूसरों को देता हैं वही पाता हैं।
इसलिए जो भी दे,सोच समझ कर दे🙏👍

निजी विश्वविद्यालय और कॉलेज क्या फिल्मों के प्रमोशन का मैदान हैं?जहाँ कल तक विद्या की देवी सरस्वती की वंदना होती थी, आज ...
16/09/2025

निजी विश्वविद्यालय और कॉलेज क्या फिल्मों के प्रमोशन का मैदान हैं?
जहाँ कल तक विद्या की देवी सरस्वती की वंदना होती थी, आज वहाँ फिल्मी सितारे “कितनी लड़कियाँ कुँवारी हैं” जैसे सवाल पूछ रहे हैं। यह केवल शर्मनाक नहीं, बल्कि शिक्षा की आत्मा का अपमान है।

निजीकरण ने शिक्षा को बाज़ार की बोली पर बेच डाला है। क्लासरूम और सभागार, जहाँ आलोचना, शोध और विचारों की जंग होनी चाहिए, वहाँ अब स्टारडम और शोरगुल का तमाशा हो रहा है। ये कौन-सी शिक्षा है जिसमें छात्र ज्ञान की जगह हूटिंग और सेल्फ़ी से अपना भविष्य गढ़ रहे हैं?

दूरगामी असर बेहद खतरनाक होगा—शिक्षा का स्तर गिरेगा, विद्यार्थी सोचने-समझने की क्षमता खो देंगे, और अंततः समाज को विचारशील नागरिक नहीं, बल्कि मनोरंजन की भीड़ मिलेगी।

शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय प्रशासन को जवाब देना चाहिए—क्या संस्थान “ज्ञान के मंदिर” रहेंगे या फिर “मार्केटिंग के मेलों” में बदल जाएंगे? अगर यह नहीं रुका तो आने वाली पीढ़ियाँ हमें माफ़ नहीं करेंगी।

अब समय है आवाज़ उठाने का—शिक्षा को शिक्षा रहने दो, बाज़ार का मंच मत बनाओ।
आपकी क्या राय हैं इस पर🙏

जीवन का सार हैं इस फोटो में समय हमेशा एक जैसा नही रहता,इसलिए किसी से वैर मत बनाओ सिर्फ बोल-भलाई ही साथ जाएगीराधे-राधे🙏
16/09/2025

जीवन का सार हैं इस फोटो में
समय हमेशा एक जैसा नही रहता,इसलिए किसी से वैर मत बनाओ सिर्फ बोल-भलाई ही साथ जाएगी
राधे-राधे🙏

सन 1999 की बात है जब मैं छोटा था लगभग 5 वर्ष का तब हमारे पिताजी ये रेडियो/टेपरिकार्डर लेकर आये थे। इसकी खास विशेषता यह थ...
15/09/2025

सन 1999 की बात है जब मैं छोटा था लगभग 5 वर्ष का तब हमारे पिताजी ये रेडियो/टेपरिकार्डर लेकर आये थे। इसकी खास विशेषता यह थी कि इसमें कैसेट भी लगता था और बिना कैसेट भी आकाशवाणी प्रोग्राम सुनाता था।ये लाइट से भी चलता था और सेल(बैटरी)से भी चलता था।इसमें एक खास लाइट भी थी जिसे पिताजी खेत मे काम करते हुए खूब काम लेते थे।सारे घर के सदस्य सुबह शाम कैसेट लगाकर भजन,आरती,धवलेराम मीना के पद दंगल आदि का आनन्द लेते थे।

राजस्थानी संस्कृति में घरेलू उपयोग में लाई जाने वाली चीजों में से यह चीज जो इस महिला ने अपने हाथों में पकड़ रखी है बहुत ...
14/09/2025

राजस्थानी संस्कृति में घरेलू उपयोग में लाई जाने वाली चीजों में से यह चीज जो इस महिला ने अपने हाथों में पकड़ रखी है बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ करती थी, पता नहीं आज भी इसका चलन है या नहीं क्योंकि आजकल अनाज साफ करने के और भी बहुत सारे संसाधन आ गए हैं लेकिन इसका भी अपना एक दौर हुआ करता था।
क्या आप इसका नाम बता सकते हो.....?

14/09/2025

हिंदी भाषा की महानता को सिद्ध करने की जरूरत नही क्योंकि वास्तव में हमारी हिंदी महान है।
हिंदी दिवस की समस्त भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं।🙏🎉

बरसात के दिनों में अक्सर घास में ये खूब देखने को मिलता है, अगर भैंस,गाय या अन्य जानवर गलती से घास के साथ इसे खा ले तो उन...
13/09/2025

बरसात के दिनों में अक्सर घास में ये खूब देखने को मिलता है, अगर भैंस,गाय या अन्य जानवर गलती से घास के साथ इसे खा ले तो उनका दम घुटने लगता है, इन झाग के अंदर एक छोटा सा कीट रहता है जो इतना जहरीला होता हैं जिसको खाने से जानवरों की मृत्यु तक हो सकती हैं।
क्या आप इसका नाम बता सकते हो...........?

12/09/2025

प्रखर राजस्थान 2.0 प्रथम सप्ताह पाठ-योजना

" चंदा मामा दूर केपुआ पकाये भूर के....."आगे की लाइन आप लिखिए☺️
11/09/2025

" चंदा मामा दूर के
पुआ पकाये भूर के....."
आगे की लाइन आप लिखिए☺️

अगर आपको खेतों में कभी जाने का मौका मिला हो और आपने ये पौधा देखा हो तो इसका नाम बता दीजिए।हम तो बहुत खेले है इसके साथ बच...
10/09/2025

अगर आपको खेतों में कभी जाने का मौका मिला हो और आपने ये पौधा देखा हो तो इसका नाम बता दीजिए।हम तो बहुत खेले है इसके साथ बचपन में।
बताओ नाम इसका...?

Address

Sapotra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I Support Farmer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to I Support Farmer:

Share

Category