MEENA MUSIC Studio

MEENA MUSIC Studio चैनल में हमारी टीम आपका तहदिल से स्वागत करती हैं।
(2)

ऑनलाइन गेम के पैसों के लिए पिता की गला घोंट हत्या यह चल किया रहा हे
24/09/2025

ऑनलाइन गेम के पैसों के लिए पिता की गला घोंट हत्या
यह चल किया रहा हे

ये ऐसा क्या माँग रहा है,इस नाकारा सरकार से जो इस को मारने तक को मंज़ूर है,पर माननी नहीं है🙏😡॥थोड़ा सोचो की ये कोई अपने न...
23/09/2025

ये ऐसा क्या माँग रहा है,इस नाकारा सरकार से जो इस को मारने तक को मंज़ूर है,पर माननी नहीं है🙏😡॥
थोड़ा सोचो की ये कोई अपने नहीं लड़ रहा है,ये आपके लिए लड़ रहा है 🙏😞।।
हालत बहुत ख़राब हो गई है😞।।

20/09/2025

दोनू बहना कूद राणा बजा रे ढोल।

18/09/2025

लहंगो नींबू पे सुखायो खटी होगी कनिया।

ये गुस्सा ले बैठेगा, भाईसाहब,आप कोई साधारण रोड चलते इंसान नहीं हो, आपको लोग इतना प्यार करते हैं,आपकी एक आवाज पर मरने को ...
17/09/2025

ये गुस्सा ले बैठेगा, भाईसाहब,आप कोई साधारण रोड चलते इंसान नहीं हो, आपको लोग इतना प्यार करते हैं,आपकी एक आवाज पर मरने को तैयार हो जाते हैं,उसकी थोड़ी लाज रखो,और अटने आक्रोश टर थोड़ा नियंत्रण रखो 🙏😞

पीपलोदी गांव सरकारी स्कूल हादसे में जान गवाने वाले सात बच्चों के परिवार वालों को सरकार ने मुआवजे में दी गई बकरियों को जय...
16/09/2025

पीपलोदी गांव सरकारी स्कूल हादसे में जान गवाने वाले सात बच्चों के परिवार वालों को सरकार ने मुआवजे में दी गई बकरियों को जयपुर लेकर नरेश मीणा का धरना।

 #जयपुर में देसी कट्टे से खेल रहा था, 5 साल का मासूम  #बच्चा टीगर दबा और ललाट में होकर निकली और मौके पर मौत।क्या हो गया ...
12/09/2025

#जयपुर में देसी कट्टे से खेल रहा था, 5 साल का मासूम #बच्चा टीगर दबा और ललाट में होकर निकली और मौके पर मौत।
क्या हो गया है आजकल के माँ-बापो को,बच्चे का इतना सा भी ध्यान नहीं रख सकते है 😞॥

प्रियांशु मीना पुत्र श्री राजेन्द्र मीना, उम्र 14 साल, ग्राम गागुरदा, तहसील सपोटरा जिला करौली आज दोपहर 12 बजे गुलाब बाग ...
12/09/2025

प्रियांशु मीना पुत्र श्री राजेन्द्र मीना, उम्र 14 साल, ग्राम गागुरदा, तहसील सपोटरा जिला करौली आज दोपहर 12 बजे गुलाब बाग करौली से लापता है, पर्ची में लिखकर गया है कि मुंबई जा रहा हूं किसी भी भाई बहन को करौली में या ट्रेन में कोई भी स्टेशन पर मिले तो सूचना देने की कृप्या करे।
मोबाइल नंबर -9352272375.

11/09/2025

छोरा देदे टच को फोन घिसादी अगड़ी म्हारी।

08/09/2025

मोन मारेगी के साढ़की लैपट लहंगा में।

पड़ोसी देश नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन ..!!
05/09/2025

पड़ोसी देश नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन ..!!

दिनांक 31 अगस्त 2025 को ग्राम आखाड़ा से एक नाबालिग लड़की अपने घर से अचानक लापता हो गई है। यह लड़की मात्र 15 वर्ष की है, ...
05/09/2025

दिनांक 31 अगस्त 2025 को ग्राम आखाड़ा से एक नाबालिग लड़की अपने घर से अचानक लापता हो गई है। यह लड़की मात्र 15 वर्ष की है, जिसकी लंबाई लगभग 5 फीट है। गुमशुदगी के समय उसने काले रंग का सूट पहन रखा था और उसके साथ लाल रंग का दुपट्टा था।

घटना के अनुसार, लड़की सुबह लगभग 9:00 बजे घर से बाहर निकली थी। परिवार के लोगों को लगा कि वह आसपास ही होगी, परंतु जब काफी समय बीत गया और वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। ग्रामीणों और परिचितों के साथ मिलकर जगह-जगह खोजबीन की गई, परंतु अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। आज इस घटना को पूरे दो दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।

गुमशुदा लड़की की मानसिक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं है, जिसके कारण उसके अकेले घर से दूर जाने की स्थिति बेहद चिंता का विषय है। इसके साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि यह बच्ची बचपन से ही, जब वह लगभग एक वर्ष की थी, तब से अपनी नानी के घर पर ही रह रही थी। घटना से पहले नानी के साथ उसका हल्का-सा मनमुटाव हो गया था, और इसी वजह से वह घर से बाहर निकल गई।

परिवार को आशंका है कि वह कहीं दूर चली गई है और अपनी स्थिति के कारण मुश्किल में हो सकती है। सभी नागरिकों से करबद्ध निवेदन है कि यदि किसी भी व्यक्ति को यह लड़की कहीं दिखाई दे, या उसके संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया तत्काल इसकी सूचना परिवारजनों को दें। पहाड़ी पेट्रोल पम्प के CC TV फूटेज 09:40 की ये फोटो है नांगल शेरपुर तक वो अकेली जा रही है

🙏 समाज के सभी लोगों से निवेदन है कि इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि संदेश दूर-दूर तक फैल सके और लड़की को सुरक्षित एवं शीघ्र खोजा जा सके।
पल्ज ये नंबरो पर सम्पर्क करें
9414834422
9414959292

Address

Sapotra
322218

Telephone

+919183859689

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MEENA MUSIC Studio posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MEENA MUSIC Studio:

Share

Category