29/10/2025
बाल-वाहिनी संयोजक समिति की बैठक सम्पन्न
#करौली, 29 अक्टूबर। जिला परिवहन अधिकारी धारा सिंह मीणा ने बताया कि जिले में संचालित बाल वाहिनी वाहनों के सुरक्षित एवं सुविधाजनक संचालन हेतु बाल-वाहिनी संयोजक समिति की बैठक 28 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों के संस्था प्रधानों, संचालको को निर्देशित किया की उनके विद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्कूल लाने-लेजाने हेतु उपयोग में संचालित होने वाले बाल वाहिनी वाहनों के समस्त दस्तावेज यथा-फिटनेस, परमिट, बीमा, पंजीयन प्रमाणपत्र आदि वैध होने के उपरान्त ही वाहनों का संचालन किया जावें। यदि किसी वाहन को अवैध दस्तावेजों के साथ संचालित किया जावेगा तो उसके विरूध परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी। साथ ही अध्यक्ष द्वारा सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों, संचालको को निर्देशित किया की उनके प्रत्येक विद्यालय वाहनों में वाहन चालक के साथ एक-एक अटेन्डेट, विद्यालय प्रतिनिधी आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे।
जिला परिवहन अधिकारी धारा सिंह मीना द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों के संस्था प्रधानों, संचालको को सूचित किया कि विद्यालय के समस्त बाल वाहिनी वाहनों के मोबाईल नंम्बर एवं ई-मेल आईडी परिवहन विभाग के विभागीय पोर्टल वाहन 4.0 पर सिटीजन सेवा से या कार्यालय में आकर एक माह के अन्तराल में आवश्यक रूप से अपडेट करावें। अंत में अध्यक्ष द्वारा परिवहन विभाग के परिवहन निरीक्षकों एवं पुलिस विभाग को जिले में अवैध रूप संचालित होने वाले बाल वाहिनी वाहनों पर सख्त कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में जिला परिवहन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) करौली, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कार्यालय आयुक्त नगर परिषद, करौली, हिण्डौन, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारीयों के साथ शिक्षण संस्थानाओं, विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
--00--
CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma Government of Rajasthan Jawahar Singh Bedam DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan Press Information Bureau - PIB, Government of India Jawahar Singh Bedam Hans Raj Meena