08/09/2025
18 सितम्बर से शुरू होगा गांव चलों अभियान
सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार व शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक लगाये जाऐंगे शिविर
जिले की प्रत्येक पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगेंगे कैम्प, शिविर हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त।
#करौली, 08 सितम्बर। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि गांव चलो अभियान के तहत 18 सितम्बर से जिले की प्रत्येक पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर आयोजन पूर्ण होने तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार व शनिवार को प्रत्येक दिवस 02 ग्राम पंचायतों में प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल को नोडल अधिकारी, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रेम किशन को तकनीकी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा करौली के उपखण्ड अधिकारी को करौली पंचायत समिति एवं मासलपुर, हिंडौन के उपखण्ड अधिकारी को हिंडौन पंचायत समिति व श्रीमहावीरजी, सपोटरा के उपखण्ड अधिकारी को पंचायत समिति सपोटरा, मंडरायल के उपखण्ड अधिकारी को पंचायत समिति मंडरायल, नादौती के उपखण्ड अधिकारी को पंचायत समिति नादौती, टोडाभीम के उपखण्ड अधिकारी को पंचायत समिति टोडाभीम का शिविर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा सहायक शिविर प्रभारी अधिकारी के रूप में संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया है। जिनके अधीन पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायते होंगी। उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कर राहत प्रदान करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को प्रदान किये है। इस दौरान जिला कलक्टर ने अपील की कि ग्रामवासी इस अभियान में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाये एवं अभियान को सफल बनाये
--00--
Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan Government of Rajasthan Jawahar Singh Bedam DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan Press Information Bureau - PIB, Government of India Hansraj Meena Darshan Gurjar MLA Office