Depu kumar jouranalist

Depu kumar jouranalist ASP News

28/06/2025

"मुझे फर्क नहीं पड़ता है। मैं चंद्रशेखर हूँ..."

मैं उस अधूरे मिशन का वारिस हूँ जो बाबा साहेब, कांशीराम साहेब, सावित्रीबाई-फूले, और साहू जी महाराज छोड़ गए, वो अधूरा काम मेरी मन से अच्छा है कि वो काम पूरा होना चाहिए
इसीलिए मैं इस मिशन को बिना डर, बिना दबाव के पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ा रहा हूँ।

नगीना सांसद, Chandra Shekhar Aazad जी, नई दिल्ली

28/06/2025

"मैं सिर्फ 'दलित युवाओं' के बारे में नहीं सोचता हूं, मैं युवाओं के बारे में सोचता हूं।"

नगीना सांसद, Chandra Shekhar Aazad जी, नई दिल्ली Chandra Shekhar Aazad BHIM ARMY

आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह।
19/06/2025

आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह।

पूरे देश ने बहुजन समाज की एकता का जो जनसैलाब दिल्ली में देखा उससे एक बार फिर ये साबित हो गया-"हक-अधिकारों की लड़ाई में न...
12/09/2024

पूरे देश ने बहुजन समाज की एकता का जो जनसैलाब दिल्ली में देखा उससे एक बार फिर ये साबित हो गया-

"हक-अधिकारों की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जिनका ज़मीर ज़िंदा हो, वे खुद दौड़े चले आते हैं।"

देश के हुक्मरानों की नाक के नीचे देश की राजधानी में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के साथ लाखों बहुजन योद्धाओं ने बहुजन एकता की इस जंग में सिपाही की तरह अपनी जिम्मेदारी को महसूस करते हुए प्रण लिया कि–

1) जाति जनगणना के साथ ही आर्थिक जनगणना के लिए व्यापक आंदोलन चलाएंगे जिससे पता चल सके देश के संसाधनों पर कौन कब्ज़ा जमाए बैठा है?

2) ओबीसी वर्ग के लिए 27% के अतिरिक्त 15% और शेड्यूल्ड कास्ट (एससी) के लिए 15% से अतिरिक्त 10% आरक्षण बढ़ाने के प्रावधान की मांग के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष।

3) सरकारी नौकरियों में बैकलॉग(जो लाखों की संख्या में है) पूरा कराकर छोड़ेंगे।

4) निजी क्षेत्र में SC/ST व OBC को आरक्षण की पूर्ण व्यवस्था के लिए पुरज़ोर प्रयास करेंगे।

5) सफाईकर्मी की नौकरी में ठेकेदारी समाप्त कर पक्की नौकरी देने और गटर में उतरने की अमानवीय व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म करवानें के लिए संघर्ष करेंगे।

6) समान कार्य समान वेतन के लिए प्रतिबद्धता।

7) SC/ST व OBC को प्रमोशन में रिजर्वेशन।

8) 2 अप्रैल 2018 के सभी मुकदमे वापस होने तक संघर्ष।

9) पुरानी पेंशन बहाल की जाए।

और अंत में, सरकार की तरफ से दलित समाज की एकता को बांटने का जो प्रयास किया गया है उसके खिलाफ हर स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे की समाज के हर व्यक्ति को सरकार के षड्यंत्र से वाकिफ कराया जा सके।

नमो बुद्धाय, जय भीम, जय मंडल, जय जोहार।

10/09/2024

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रयागराज से ट्रेन पकड़ कर दिल्ली महाआंदोलन को हुएं रवाना। देखिए खास तस्वीरें।

विशेष नोट: कृपया ध्यान दें और शेयर जरुर करें।
10/09/2024

विशेष नोट: कृपया ध्यान दें और शेयर जरुर करें।

अति आवश्यक सूचना:आप सभी को सादर अवगत कराना है कि 11 सितंबर 2024 को दिल्ली में होने वाली महारैली का कार्यक्रम बरसाती मौसम...
09/09/2024

अति आवश्यक सूचना:

आप सभी को सादर अवगत कराना है कि 11 सितंबर 2024 को दिल्ली में होने वाली महारैली का कार्यक्रम बरसाती मौसम के कारण "रामलीला मैदान" में न होकर "इन्दिरा गांधी स्टेडियम" आईटीओ के पास होगा।

निवेदक : भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)

ितंबर_दिल्ली_चलो_इंदिरा_गांधी_स्टेडियम

 ितंबर_चलों_दिल्ली  एड. चन्द्रशेखर आजाद ASP News Depu Kumar Journalist
08/09/2024

ितंबर_चलों_दिल्ली एड. चन्द्रशेखर आजाद ASP News Depu Kumar Journalist

चलों दिल्ली अपने हक़ और अधिकार की आवाज उठाने।    ゚viral
07/09/2024

चलों दिल्ली अपने हक़ और अधिकार की आवाज उठाने।
゚viral

मैं भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हु!  कि 11 सितंबर 2024 को होने वाली महा रैली ...
07/09/2024

मैं भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हु! कि 11 सितंबर 2024 को होने वाली महा रैली को लेकर गांव-गांव जाकर मीटिंग करें।

कौशाम्बी आदमखोर भेड़िया के अटैक मामले से जुड़ी ख़बर। क्षेत्रीय वन अधिकारी को मौके पर भेजा गया। वन विभाग की टीम ग्रामीण क...
05/09/2024

कौशाम्बी

आदमखोर भेड़िया के अटैक मामले से जुड़ी ख़बर। क्षेत्रीय वन अधिकारी को मौके पर भेजा गया। वन विभाग की टीम ग्रामीण को जागरूक करने जाएगी लोगों को शाम को बाहर न निकलने के निर्देश। वन विभाग पूरे रेंज की टीम को गांव में लगाया गया। कौशांबी में भेड़िए पहले से मौजूद है- DFO भेड़िए के हमले से अब तक तीन लोग जख्मी हुए हैं।
करारी थाना के निवाड़ी और खोजवापुर गांव का मामला।

Address

Uttar Pradesh Kaushambi
Sarai Akil
212216

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Depu kumar jouranalist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share