sarangpur_wale_

sarangpur_wale_ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from sarangpur_wale_, Media, Sarangpur.

Btao konsi jagah he 👇                                               #2024
25/01/2024

Btao konsi jagah he 👇

#2024

राजगढ़ जिले के सारंगपुर में सरडा जोड़ के नजदीक मंगलवार दोपहर को ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में मां-बेटी...
13/12/2023

राजगढ़ जिले के सारंगपुर में सरडा जोड़ के नजदीक मंगलवार दोपहर को ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक शख्स को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों हराना से कामखेड़ा राजस्थान हनुमानजी के दर्शन करने जा रहे थे।
मृतकों के परिवार और भालता पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, मंगलवार को हराना गांव से शीला बाई नागर (40) और राधा नागर (20) अपने जीजा दिनेश नागर चिड़लावनिया के साथ बाइक से कामखेड़ा राजस्थान दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान सरडा जोड़ के नजदीक सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में पीछे बैठी दोनों मां-बेटी बाइक से गिर गई और ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक जीजा दूर जा गिरा, जिससे उसे मामूली चोट आई।भालता थाना पुलिस ने दोनों मृतकों को अकलेरा ले जाकर पीएम करवाया है।
कुछ महीने पहले हुई थी राधा की शादी
जानकारी के अनुसार, मृतक राधा नागर (20) की 6 मई 2023 को पांदा गांव निवासी संदीप नागर से हुई थी। राधा अपने ससुराल पांदा से हराना आई थी और मां शीला नागर पति जयनारायण नागर उनके बड़े दामाद दिनेश नागर चिड़लावनिया के साथ कामखेड़ा हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रही थी। दर्शन के पहले ही ट्रक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।

आज सुबह के नजारे 🥰😍🔥
08/12/2023

आज सुबह के नजारे 🥰😍🔥

📍KAPILESHWAR MAHADEV SARANGPUR                  #
20/09/2023

📍KAPILESHWAR MAHADEV SARANGPUR
#

अटल चौक़ सारंगपुर 📍 Follow  Follow  Follow
27/06/2023

अटल चौक़ सारंगपुर 📍
Follow
Follow
Follow

😂😂😂
26/06/2023

😂😂😂

Badi duvidha h 😐
24/06/2023

Badi duvidha h 😐

यह लढ़े पूरी खबर ⬇️ तलेन थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बरनावद गांव से गांजे के 11 पौधे जब्त किए। यह गांजा एक घर के आंगन...
17/06/2023

यह लढ़े पूरी खबर ⬇️

तलेन थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बरनावद गांव से गांजे के 11 पौधे जब्त किए। यह गांजा एक घर के आंगन में लगा था। इसमें से 10 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया है। एक आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ा है।

थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बताया की पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति राधेश्याम भिलाला अपने घर के बगल के खेत में गांजा के पौधे उगाए हैं। आप शीघ्र पहुंचें, वह गांजे के पौधों को काट कर खुर्द-बुर्द कर सकता है। सूचना पर अरविंद सिंह राजपूत, खेमसिह जाट, बनवारी गुर्जर, राजेन्द्र कटारिया व सैनिक लालसिंह बरनावद पहुंचे। यहां संदेही राधेश्याम भिलाला के घर पहुंचे। एक व्यक्ति घर के बाहर बैठा मिला। उससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राधेश्याम भिलाला (50) निवासी ग्राम बरनावद थाना तलेन का होना बताया। घर के आसपास की तलाश ली तो आरोपी ने अपने घर के सामने आंगन मे बाथरुम के पीछे 11 पौधे लगा रखे थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया। आरोपी राधेश्याम भिलाला को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपी को सारंगपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Relatable😂😂 Follow ⬇️   ——————————-
13/06/2023

Relatable😂😂
Follow ⬇️



——————————-

यह पढ़े पूरी खबर ⬇️सारंगपुर पुलिस ने हाथ भट्टी की बनी हुई जहरीली शराब बेचने की सूचना पर काली मस्जिद के पास एक 65 लीटर शर...
11/06/2023

यह पढ़े पूरी खबर ⬇️

सारंगपुर पुलिस ने हाथ भट्टी की बनी हुई जहरीली शराब बेचने की सूचना पर काली मस्जिद के पास एक 65 लीटर शराब से भरी दो कुप्पी के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय को हाथ भट्टी पर महुआ और यूरिया मिलाकर बनी हुई जहरीली शराब बेचने की सूचना मुखबिर से मिली थी। उसके बाद एसडीओपी जोइसदास के मार्गदर्शन में उन्होंने टीम गठित कर मौके पर भेजा।

टीम ने काली मस्जिद के पास से आरोपी फिरोज पिता कल्लू दो कुप्पीयों में भरी हुई 65 लीटर बदबूदार कच्ची शराब के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी फिरोज के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी को जेल भेज दिया। बताया जा रहा है आरोपी आदतन अपराधी है।

थाना प्रभारी थाना सारंगपुर आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध हमारी कार्यवाही लगातार चलती रहेगी, साथ ही इस तरह के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर आशुतोष उपाध्याय व प्रधान आरक्षक महेंद्र शर्मा आरक्षक सत्येंद्र रघुवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यहाँ पढ़े पूरी ख़बर ⬇️पाड़ल्यामाता में 29 मई को मृत मिली 32 वर्षीय महिला की मौत के मामले में पुलिस ने महिला के पति और सास...
08/06/2023

यहाँ पढ़े पूरी ख़बर ⬇️

पाड़ल्यामाता में 29 मई को मृत मिली 32 वर्षीय महिला की मौत के मामले में पुलिस ने महिला के पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोमवार को पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने महिला के परिजनों की ओर से लगाए गए आरोप की पड़ताल की, जिसमें हत्या की बात सामने आई। लीमाचौहान थाना प्रभारी रामवीर सिंह परिहार ने बताया कि 29 मई को पाड़ल्यामाता गांव से 32 वर्षीय महिला कृष्णाबाई नायक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में होने की सूचना मिली थी।

जिस पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर महिला के शव का पीएम करवाया और पड़ताल में जुट गई। मृतक महिला कृष्णाबाई का मायका राजगढ़ के समीप जगनियापुरा है। महिला की मौत की सूचना के बाद मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पैसों को लेकर दामाद और बेटी के बीच विवाद होने की बात कही थी। पड़ताल में खुलासा हुआ कि महिला का पति अशोक नायक ट्रक ड्राइवर है, उसका पैसों को लेकर पत्नी विवाद हुआ था। जिस पर उसने अपनी मां जसोदा बाई नायक के साथ मिलकर से गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या की बात सामने आने पर पुलिस की सख्त पूछताछ में पति अशोक नायक टूट गए और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया और उनके पास से गला दबाने के उपयोग में लिया गया टॉवेल (साफी) सहित एक हंसिया जब्त किया है।

Golden hours ⭐️⏱️Follow Follow Follow ——————————————————Lets explorer sarangpur togetherFor any type of queries & promot...
05/06/2023

Golden hours ⭐️⏱️
Follow
Follow
Follow
——————————————————
Lets explorer sarangpur together
For any type of queries & promotion
Message us 💬
—————————————————————
‘’सारंगपुर को साफ़ रखना आपकी जिम्मेदारी है और कर्तव्य भी ‘’

यह पढ़े पूरी खबर 🔽सारंगपुर से 15 किलोमीटर दूर पचोर की ओर छापरा गांव के समीप शाम 6 बजे कोटा-इंदौर रेल की चपेट में आने से ...
03/06/2023

यह पढ़े पूरी खबर 🔽

सारंगपुर से 15 किलोमीटर दूर पचोर की ओर छापरा गांव के समीप शाम 6 बजे कोटा-इंदौर रेल की चपेट में आने से बकरी चराने गए 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, विशाल पिता रोडसिंह भिलाला (16) मंगलवार शाम को अपनी बकरियां चरा कर घर वापस लौट रहा था।

इसी दौरान इंदौर से कोटा की ओर जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। छापरा के जंगल में दरगाह के समीप सारंगपुर से पचोर की और ट्रेन को आती देख युवक अपनी बकरियों को बचाने के लिए दौड़ा। इसी दौरान बकरियां तो पटरी छोड़कर दूर भाग गई, लेकिन युवक ट्रेन से टकराकर उचट कर दूर जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगने के बाद शाजापुर स्टेशन से रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची है। युवक का शव पीएम के लिए सारंगपुर अस्पताल भेजा गया है। सुबह पीएम के पश्चात शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Comment m btao kya kru😐 Follow like share comment     ——————————-
01/06/2023

Comment m btao kya kru😐
Follow like share comment



——————————-

गंगा दशमी के पावन पर्व पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  सारंगपुर इकाई द्वारा कालीसिंध मैया की पूजन वा आरती कर कालीसिंध म...
31/05/2023

गंगा दशमी के पावन पर्व पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारंगपुर इकाई द्वारा कालीसिंध मैया की पूजन वा आरती कर कालीसिंध मैया को साफ रखने की अपील की गई ।

सारंगपुर की कालिसिंध नदी में रेत माफिया जमकर अवैध उत्खनन कर रहे है। कपिलेश्वर से लेकर शहर तक कई खनन माफिया सक्रिय है जो ...
27/05/2023

सारंगपुर की कालिसिंध नदी में रेत माफिया जमकर अवैध उत्खनन कर रहे है। कपिलेश्वर से लेकर शहर तक कई खनन माफिया सक्रिय है जो नदी से रेत निकालकर ट्रॉली से बेच रहे है। गोपालपुरा भी अवैध खनन का गढ़ बनता जा रहा है।

मंगलवार को इसकी जानकारी SDM को लगने के बाद उन्होंने तहसीलदार और थाना प्रभारी के नाम पर अवैध खनन रोकने के लिए पत्र जारी किया। टीआई दल बनाकर रवाना होने की तैयारी में लगे थे इतनी ही देर में सूचना लीक होकर खनन माफियाओं के पास पहुंच गयी और अपने अपने ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।

घटना मंगलवार शाम की है ज़ब SDM संजय उपाध्याय ने तहसीलदार आकाश शर्मा और थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय को पत्र जारी कर खनन माफियाओं पर कार्रवाई के लिए कहा। तहसीलदार ने टीआई से बात की और दल गठन किया गया। दल नदी पर पहुंचता उसके पहले ही खनन माफिया भाग निकले। अब लोग आरोप लगा रहे है कि पुलिसकर्मी मिले हुए है। वरना थाने से टीम निकलने के पहले खनन माफियाओं तक सूचना कैसे पहुंचती।
Follow

Chlo ab bata bhi do 🙊😛
26/05/2023

Chlo ab bata bhi do 🙊😛


यह पढ़े पूरी ख़बर ⬇️शहर के नजदीक तारागंज से सारंगपुर आ रहे युवकों की बाइक सामने की ओर से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। दु...
24/05/2023

यह पढ़े पूरी ख़बर ⬇️

शहर के नजदीक तारागंज से सारंगपुर आ रहे युवकों की बाइक सामने की ओर से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। दुर्घटना में एक बाइक पर पीछा बैठा युवक उछलकर सड़क पर गिर गया और इसी दौरान वहां से गुजर रहे डंपर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहा दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर किया गया। घटना मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे की है जब तारागंज निवासी राहुल (22) पुत्र दिनेश मालवीय अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए अपने दूसरे साथी कपिल मालवीय (21) के साथ बाइक से सारंगपुर आ रहा था।

इस दौरान दोपहर करीब 2:30 बजे उनकी बाइक पुरानी एबी रोड पर सामने की ओर से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। पीछे बैठा कपिल उछलकर कुछ दूर गिरा, इसी दौरान पीछे की ओर से आ रहे डंपर ने कपिल पुत्र बाबूलाल मालवीय को टक्कर मार दी, जिससे कपिल की मौके पर ही मौत हो गई । दुर्घटना में दूसरे बाइक सवार को मामूली चोट आई, जबकि युवक को टक्कर मारने वाला डंपर चालक घटना स्थल से भाग निकला, जिसका शाम तक कुछ पता नहीं चला था। दुर्घटना में मृतक कपिल के पिता सामान्य कृषक श्रमिक है, उनके 3 बच्चों में कपिल के अलावा अब 2 बहनें ही बची है।

Address

Sarangpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sarangpur_wale_ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to sarangpur_wale_:

Share

Category