07/10/2025
ुवा_छात्र_संसद
जयस युवा छात्र संसद में कई आदिवासी युवा पहली बार इस बड़े मंच पर अपनी बात रखी, आदिवासी युवाओं ने इस संसद के माध्यम से अपने अंदर के जोश जुनून को सबके सामने रखा है, इस संसद के माध्यम से हम यह प्रयास कर रहे हैं कि आदिवासी समाज के होनहार युवाओं को आगे ला जाएगा, हम इस संसद के माध्यम मध्यप्रदेश में नई क्रान्ति का आगज कर रहे हैं, हमें समाज के अनुभूवी सामाजिक वरिष्ठ राजनीतिक रणनीतिकारों के सहयोग से हम मध्यप्रदेश कि राजनीतिक एवं आदिवासी समाज कि आर्थिक स्थिति को बदलने का प्रयास कर रहे हैं, यह हमारा प्रथम प्रयास था, जिसमें कई युवाओं के वक्तव्य को सुना जो भविष्य में आदिवासी समाज एवं प्रदेश कि राजनीति में तहलका मचाने वाले हैं, इस काबिलियत को दबा दिया जाता था परिवारवाद कि राजनीति हो या धन के लोभ से समाज के नेतृत्व को रोकने वालो से मुकाबला करने के लिए यह, शुरुआत है, आने वाले समय में आदिवासी समाज आर्थिक एवं राजनीतिक दोनों तरीके मजबूत होगा। प्रथम बार युवा संसद सफल रहा अगली युवा संसद 2 से 3 दिन का रहेगा जिसमें पुरे भारत के आदिवासियों के ऊपर काम करने वाले वरिष्ठ सामाजिक एवं राजनीतिज्ञो को उपस्थित रहेंगे।
Hiralal Alawa
_प्रवीण कटारे
सरदारपुर जयस मीडिया प्रभारी