15/05/2025
ये 2014 से पहले का भारत है जो कांग्रेस वालो से मोदी सरकार को इस हालत में मिला था । जब सेना को अपने देश के अंदर जम्मू कश्मीर में हर रोज पत्थर खाने पड़ते थे । हर रोज जम्मू में आतंकवादी हमले होते थे। कश्मीर जो भारत का हिस्सा है वहां तिरंगा फहराना अपराध था । जो कश्मीर आतंकवादियों का अड्डा बन चुका था और अलगाववादी नेता यासीन मलिक जैसे आतंकवादी खुले आम आतंकवाद का साथ देते थे । आज वही सेना है वही कश्मीर हैं पर किसी की इतनी हिम्मत नहीं की वो सेना पर पत्थर फेंक सके ।।
#भाजपा