Chandan Yadhuvanshi

Chandan Yadhuvanshi मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे। 🙏🏻RadheRadhe🥰🥰🙏🏻

18/11/2023

🌴सफलता(success) 💐
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾

सफलता के पीछे भागते भागते कब हम अपनी जिंदगी को जीना भूल जाते है ,
पता ही नहीं चलता है..!!

जिंदगी मे अगर कभी असफलता मिलती है तो ऐसे लगता है जैसे अचानक से सारी खुशियां सारी उम्मीद पल भर मे टूट के सीसे की तरह बिखर गई हो..!!

ऐसे लगेगा जैसे सब कुछ समाप्त हो गया है अब कुछ नहीं बचा है..!!

आपको अपनी असफलता पर उतना दुख नहीं होता है, जितना कि पड़ोसी के सफल हो जाने पर...

क्योंकि जब हमारे पिता जी घर से बाहर निकलेंगे तो लोग यही पूछेंगे की आपके बच्चे का selection हुआ है?

और उस समय जब अपने parants के पास जवाब देने के लिए कोई शब्द नहीं होंगे..!!

बस यही सोच सोच के बेकार लगता है कि जिसने हमे सिर उठाकर जीने के लायक बनाया है,
आज उन्हीं का सिर हमारी वजह से झुक रहा है ..!!

इसलिए आपके mind मे wrong thought आएंगे की मेरी जैसी औलाद होने से अच्छा तो, ना होना ही बेहतर था..!!

आप खुद को दोष देने लग जाओगे की आप जैसी सन्तान को तो मर जाना चाहिए..!!

इसे जीने का कोई हक नहीं है, बोझ है माता पिता और धरती पर..!!

इसलिए mind मे wrong कदम उठाने की सोचोगे..!!

आपको ऐसा कुछ भी नहीं सोचना है, बल्कि आपको ये सोचना है कि अगर मेरी वजह से आज मेरे parants का सिर झुक रहा है..!!

तो मैं ही कुछ ऐसा करके दिखाऊंगा / दिखाऊंगी की जिससे कि मेरे parants का भी सिर गर्व से ऊंचा होगा..!!

आपको बस अपनी असफलता को अच्छे से ovserv करना है कि कहां गलती हुयी है
और उस गलती को सुधार करके आगे बढ़ना है..!!

और इस बार पूरी ताकत के साथ अपना 100% देना है..!!

क्योंकि उनका सिर भले ही समाज मे झुके की इनके लड़के या लड़की का नहीं हुआ है, पड़ोस वाले अंकल के बच्चों का हो गया है..!!

लेकिन फिर भी parants आपको इस चीज़ का एहसास तक नहीं होने देंगे कि उन्हों थोड़ा सा भी दुख है आपकी असफलता से..!!

वो यही कहेंगे कि बेटा कोई बात नहीं इस बार नहीं हुआ है अगली बार selection होगा..!!

लेकिन चिंता बिल्कुल नहीं करनी है और ना बिल्कुल अफसोस करना है कि selection नहीं हुआ है ठीक है बेटा..

खूब आराम से अपना खाओ पियो और पढ़ो, हो ही जाएगा अगली बार मे..!!

ऐसे होते है parants, क्योंकि parants के लिए अपने बच्चों की खुशी और सलामती से बड़ा उनके लिए कुछ भी नहीं है..!!

इसलिए mind मे wrong thought नहीं आने चाहिए..!!

बल्कि paper की खोपड़ी मे छेद कैसे करे ये विचार आने चाहिए..!!
धन्यवाद 🙏

अगर खुशी के आंसुओं ने, प्रेम के आंसुओं ने, परमानंद के आंसुओं ने आपके गालों को नहीं धोया है, तो आपने अभी तक जीवन का अनुभव...
28/07/2023

अगर खुशी के आंसुओं ने, प्रेम के आंसुओं ने, परमानंद के आंसुओं ने आपके गालों को नहीं धोया है, तो आपने अभी तक जीवन का अनुभव नहीं किया है।
्री_कृष्णा 🤍❤️🙏

🙏
13/07/2023

🙏

❣️❣️༒༆࿐भांजा༒༆࿐ ❣️❣️“तेरी एक झलक ने ही…...❣️मेरे दिल को खुशियों की आहट से छुआ….जब तू पैदा हुआ तो …..😊सबसे ज्यादा खुश तेर...
23/05/2023

❣️❣️༒༆࿐भांजा༒༆࿐ ❣️❣️

“तेरी एक झलक ने ही…...❣️

मेरे दिल को खुशियों की आहट से छुआ….

जब तू पैदा हुआ तो …..😊

सबसे ज्यादा खुश तेरा मामा हुआ 😊❣️

K..Yadav Chandan Yadhuvanshi

#राधे_राधे ❣️🙏

यह पोस्ट देख कर अगर आपके मन कुछ भी   ख्याल आए ।‼️‼️तो कमेंट करे❤️👇
23/05/2023

यह पोस्ट देख कर अगर आपके मन कुछ भी ख्याल आए ।‼️‼️
तो कमेंट करे❤️👇

❣️❣️भांजा ❣️❣️
23/05/2023

❣️❣️भांजा ❣️❣️

Sunrise In The Night जानदार!! शानदार!! बल्लेबाजी शतक 103 रन (49 बॉल) के लिए सूर्य कुमार यादव को बहुत बहुत बधाई एवं शुभका...
13/05/2023

Sunrise In The Night जानदार!! शानदार!! बल्लेबाजी शतक 103 रन (49 बॉल) के लिए सूर्य कुमार यादव को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

एक ही तो बॉल है सूर्या कितना मारोगे।🔥

Address

814151, Saraiyahat
Sareya
814151

Telephone

+918797822948

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chandan Yadhuvanshi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chandan Yadhuvanshi:

Share