22/08/2025
गढ़गाड़ गदेरे से मलवा आने के कारण #यमुना_नदी का प्रवाह बाधित होने से #स्यानाचट्टी में एक अस्थाई झील बन गयी है। निकासी न होने से जलभराव लगातार बढता जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा आस-पास के घर, मकान व होटल खाली करवा दिये गये हैं। #यमुना_नदी_के #किनारे वाले सतर्क रहें।
#उत्तराखंड