28/08/2025
✅ लापरवाही पूर्वक ट्रक के टक्कर 11 मवेशियों को मौत के घाट उतारने वाले ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैतूल/सारनी। पुलिस व्दारा लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाकर मवैशियों को टक्कर मारकर मृत करने वाले आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल निश्चल झारिया व्दारा जिले में अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं त्वरित कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जयपाल इवनाती के नेतृत्व में थाना सारणी, पाथाखेडा पुलिस टीम ने 26 अगस्त 2025 को बगडोना क्षेत्र में आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जाम को जप्त किया गया। 26 अगस्त 2025 को थाना सारणी चौकी पाथाखेडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाकर सारणी से घोडाडोंगरी रोड तरफ जाते हुये सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मार दी है। जिससे कुछ मबैसी घटना स्थल पर ही मृत हो गये है तथा कुछ घायल हो गये घटना स्थल पर पहुँचने पर 10 मवैशी मृत पाये गये तथा 01 मबैसी घायल होने से आरोपी वाहन चालक के विरूध्द थाना सारणी में अपराध क्रमांक 509/ 25 धारा 281,325 बीएनएस का आरोपी वाहन क्रमांक एमपी 48 जेडई 7112 के विरूध्द कायम कर विवेचना में लिया जाकर मृत मबैसियो को पोस्ट मार्टम एवं घायल मवैशी का ईलाज पशु चिकित्सक पाथाखेडा से कराने उपरांत मृत मबैसीयो को दफन करने की कार्यवाही की गई। प्रकरण में दौराने विवेचना दिनाँक 27 अगस्त .2025 को घटना में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक एमपी 48 जेडई 7112 को जप्त किया जाकर आरोपी चालक सुनील पिता अर्जुन धुर्वे उम्र 23 साल निवासी ग्राम मांडई थाना दमुआ जिला छिंदवाडा को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सारणी, चौकी पाथाखेडा पुलिस थाना प्रभारी निरी.जयपाल इवनाती,उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव , सउनि शिवपाल इरपाचे , प्रधान आर ज्ञानसिंह टेकाम ,आर रविमोहन,आर मोहित भाटी ,आर राजू वरकड़े,आर अनुज ,आर राजेश करपे,आर सुभाष ,सैनिक सुभाष ,सैनिक हीरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
#मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ बैतूल समाचारों की दुनिया