Apna Sasaram

Apna Sasaram News & media website

रोहतास डीएम उदिता सिंह ने बुधवार को करगहर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी व...
07/01/2026

रोहतास डीएम उदिता सिंह ने बुधवार को करगहर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी विभागीय कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं जनहित में निष्पादित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। इसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीपीआरओ आशीष रंजन ने बताया कि बैठक में सामने आया कि समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में करगहर प्रखंड से प्राप्त 80 प्रतिशत समस्याओं का निष्पादन हो चुका है। डीएम ने शेष मामलों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिए हैं।
#

07/01/2026

कल से बिहार में हिजाब और नकाब पहनकर नहीं खरीद सकते सोना और चांदी,नया नियम हुआ लागू।

06/01/2026

शिवसागर थाने के रोझोई गाँव मे बिजली करंट लगने से 55 वर्षीय ददन शाह की हुई मौत

सदर अस्पताल सासाराम से सोमवार को स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का गंभीर मामला सामने आया है! प्रसूता वार्ड में कथित महिला ...
05/01/2026

सदर अस्पताल सासाराम से सोमवार को स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का गंभीर मामला सामने आया है! प्रसूता वार्ड में कथित महिला सफाई कर्मी द्वारा मरीज को टांके लगाते देखे जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। मामले में सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के आदेश अस्पताल प्रबंधन को दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि जांच में महिला की पहचान सफाई कर्मी के रूप में होती है, तो इसे गंभीर लापरवाही माना जाएगा और जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

विदित हो कि सदर अस्पताल सासाराम से लगातार सामने आ रही लापरवाहियों ने एक बार फिर स्वास्थ्य प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी अस्पताल में मरीज को व्हीलचेयर जैसी बुनियादी सुविधा नहीं मिलने का मामला सामने आया था, जिस पर डीएम के निर्देश पर कार्रवाई की गई थी।

"साईबर ठगी के कारण मानसिक दबाव में आकर युवक ने की आत्महत्या"*के भ्रामक खबर का Rohtas police ने किया खंडनबताते चले की कई ...
05/01/2026

"साईबर ठगी के कारण मानसिक दबाव में आकर युवक ने की आत्महत्या"*के भ्रामक खबर का Rohtas police ने किया खंडन

बताते चले की कई न्यूज़ पोर्टल और चैनलों पर इस आत्महत्या के ख़बर को बिन प्रशासनिक पुष्टि के चलाए जा रहे थे।जहाँ आज इस भ्रामक खबर को लेकर Rohtas police ने आज खंडन कर दिया है।

रोहतास जिले के डेहरी में कार पर गिरा विशालकाय पेड़, कार हुआ चकनाचूर। हालांकि हादसे के दौरान कार में कोई सवार नहीं था इस ...
04/01/2026

रोहतास जिले के डेहरी में कार पर गिरा विशालकाय पेड़, कार हुआ चकनाचूर। हालांकि हादसे के दौरान कार में कोई सवार नहीं था इस कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया।

समाहरणालय के सामने प्रशासन का सख्त एक्शन, वर्षों पुराना अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरूसासाराम: जिला प्रशासन ने समाहरणा...
03/01/2026

समाहरणालय के सामने प्रशासन का सख्त एक्शन, वर्षों पुराना अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू

सासाराम: जिला प्रशासन ने समाहरणालय के ठीक सामने वर्षों से जमे अवैध अतिक्रमण को हटाकर स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था और सार्वजनिक हित से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशासन द्वारा की गई यह कार्रवाई पूरी तरह नियमानुसार और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई।

अतिक्रमण हटाए जाने के बाद कुछ लोगों द्वारा जमीन को वक्फ संपत्ति बताए जाने के दावे किए जा रहे हैं। इस पर प्रशासनिक सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में सार्वजनिक स्थल या सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा स्वीकार्य नहीं है। यदि संबंधित भूमि वक्फ की भी हो, तब भी उसे अतिक्रमण मुक्त कराना कानूनन आवश्यक है।

प्रशासन का कहना है कि समाहरणालय के सामने अवैध कब्जे के कारण यातायात बाधित हो रहा था और सुरक्षा की दृष्टि से भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। इसके अलावा वहां संचालित मछली मंडी से गंदगी, भीड़ और ट्रैफिक जाम की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

भारत माला एक्सप्रेस -वे क़े निर्माण दौरान कोनकी में अधिकारियो साथ दबँगो ने गाली-गलौज क़े साथ किया मारपीट,एफआईआर दर्जबड्डी ...
03/01/2026

भारत माला एक्सप्रेस -वे क़े निर्माण दौरान कोनकी में अधिकारियो साथ दबँगो ने गाली-गलौज क़े साथ किया मारपीट,एफआईआर दर्ज

बड्डी थाना क्षेत्र क़े कोनकी मौजा में भारत सरकार क़े निर्देशानुसार भारत माला एक्सप्रेस-वे क़े द्वारा कुल चार राज्यों को जोड़ने को लेकर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य बीते 6 माह से शुरू किया गया है।जहाँ पर जिला प्रशासन क़े निर्देशानुसार सभी रैयतों को करीब डेढ़ वर्ष पहले की नोटिस देकर 80 प्रतिशत से अधिक किसानों का मुआवजा भी दिया जा चूका है। जिसके बाद एक्सप्रेस -वे क़े निर्माण करने आई कंपनी क़े द्वारा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।वहा आज बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे क़े करीब खुढ़िया गाँव क़े दबंग किसानों द्वारा एक्सप्रेस-वे को लेकर चयनित भूमि पर जबरन गेहूं बोने का कार्य शुरू किया गया।जिसके बाद वहा एक्सप्रेस-वे क़े कई अधिकारियो द्वारा उनको मना करने का प्रयास किया गया।जहाँ कर्मचारियों क़े बाते नही मानने पर वहा एक्सप्रेस-वे क़े बड़े अधिकारी क़े रूप में समन्वय अधिकारी कुमार आशीर्वाद क़े आकर मना करने पर ही पहले से मूड बनाए 3 की संख्या में दबंग किसान पहुँचकर उनके साथ गाली-गलौज करने क़े साथ मारपीट करना शुरू कर दिए। सलामत रही को वहा प्रशासन मौजूद थी।जिसके कारण उन दबँगो द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम नही दिया जा सका।

एक्सप्रेस-वे समन्वय अधिकारी द्वारा थाने में शिकायत करने पर मिली जान से मारने की धमकी

भारत माला एक्सप्रेस-वे क़े समन्वय अधिकारी द्वारा ज़ब दबँग ग्रामीणों क़े गाली -गलौज और मारपीट करने की सूचना जिले और प्रखंड क़े वरिय अधिकारी और स्थानीय थाना बड्डी को जानकारी दिया गया तो उसक़े बाद पुनः स्थल और दर्जनों की संख्या में जुटे दबँगो द्वारा दोबारा उनके साथ मारपीट करने क़े प्रयास किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दिया गया है।एक्सप्रेस-वे समन्वय अधिकारी कुमार आशीर्वाद ने बताया की आज प्रशासन स्थल पर उपस्थित नही रहती तो मेरे साथ इन दबंग किसानों द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करने क़े साथ कुछ भी किया जा सकता था। मुझे इन दबँग किसानों द्वारा जान से मारने की धमकी दिया गया है। जिसको लेकर मुझे काफ़ी डर है।जिला प्रशासन से अनुरोध है की इन दंबगो पर कार्रवाई करते हुए मुझे सुरक्षा प्रदान करने की कृपया किया जाए।

दबंगो क़े दबंगई से विकास कार्य प्रभावित होने क़े साथ, जिले की छवि हो रही धूमिल

बिहार-बंगाल,उत्तर प्रदेश और झारखण्ड को जोड़ने वाली भारत माला परियोजना में निर्माण कंपनी क़े साथ बार बार अभद्रता और गाली -गलौज होने से सिर्फ विकास कार्य ही प्रभावित नही हो रहे है बल्कि हमारे रोहतास जिले की छवि भी काफ़ी धूमिल हो रही है।बताते बताते चले की चेनारी प्रखंड क़े बरताली गाँव क़े समीप भी किसानों को अधिकारियो द्वारा शांति पूर्ण रूप से समझाने का कार्य किया जा रहा था,तभी भी कुछ लोगों द्वारा किसानो का नेता बनने क़े चक्कर में अधिकारियो क़े साथ अभद्रता किया गया था।उस समय काम रोकने को लेकर किसानों क़े रचे चक्रभीव को शिवसागर क़े पूर्व अंचलाधिकारी सिंहा अभय कुमार तोड़ने का कार्य किया गया था।शिवसागर क़े पूर्व अंचलाधिकारी सिंहा अभय कुमार ने उस चक्रभीव को तोड़कर अपने ऊपर कई आरोपों को झेलकर उस एक्सप्रेस-वे क़े निर्माण कार्य को शुरू कर दिया था।एक्सप्रेस-वे क़े निर्माण में सबसे बड़ी भागीदारी रही तो वह शिवसागर क़े पूर्व अंचलाधिकारी सिंहा अभय कुमार का रहा। जिन्होंने स्वेम और एक्सप्रेस-वे अधिकारी कुमार आशीर्वादक़े साथ मिलकर सेकड़ो गुमराह हुए किसानों को शांतिपूर्ण रूप से समझाने का कार्य किया था।और कार्य को शांतिपूर्ण रूप से शुरू कराने का कार्य किया था।परन्तु उस ईमानदार और सरकारी काम क़े प्रति जुझारू अधिकारी को वोट क़े चक्कर में कुछ राजनेताओं ने अपना शिकार बनाकर उनका विभाग से तबादला करा दिया। नेताओं क़े वोट बैंक की राजनीती आज रोहतास जिले क़े छवि को धूमिल करने का कार्य कर रही है।

शिवसागर PSS के JE विजय शंकर का ग्रामीणों के हमले के बाद गंभीर स्थितिबताते चले की वही बीते कल शाम को 6 बजे जिगना गाँव मे ...
03/01/2026

शिवसागर PSS के JE विजय शंकर का ग्रामीणों के हमले के बाद गंभीर स्थिति

बताते चले की वही बीते कल शाम को 6 बजे जिगना गाँव मे एक आट्टा-चक्की मिल मे गुप्त सूचना पर छापमारी को लेकर गए थे।

जहाँ पर ग्रामीणों ने उनपर जबरदस्त हमला कर दिया, JE साहब के अलावे एक कर्मचारी भी घायल है.

हालांकि अभी तक थाने मे प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई है।

Breaking news शिवसागर क़े PSS कनीय अभियंता क़े साथ ग्रामीणों ने कि मारपीटमिली जानकारी क़े अनुसार यह घटना शिवसागर थाने क़े जि...
02/01/2026

Breaking news

शिवसागर क़े PSS कनीय अभियंता क़े साथ ग्रामीणों ने कि मारपीट

मिली जानकारी क़े अनुसार यह घटना शिवसागर थाने क़े जिगना गाँव मे हुआ था।जहाँ बिजली विभाग क़े जे ई साहब आज शाम को 6 बजे क़े करीब अन्य अधिकारियो क़े साथ एक घर मे धुस रहे रहे,तभी वहा क़े ग्रामीणों ने उनपर धावा बोल दिया।जिसमे जे ई साहब बुरी तरह से घायल हो गए है।

वही उनको शिवसागर क़े स्वास्थ्य केंद्र मे प्राथमिक उपचार करने क़े बाद डॉक्टर्स ने बेहतर ईलाज को लेकर सासाराम क़े ट्रामा सेंटर भेज दिया है।

सासाराम में शेरशाह सूरी गेट के पास बना सेल्फी पॉइंट
31/12/2025

सासाराम में शेरशाह सूरी गेट के पास बना सेल्फी पॉइंट

Address

Sasaram
Sasaram
821104

Telephone

+918104027808

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Sasaram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Sasaram:

Share