03/01/2026
भारत माला एक्सप्रेस -वे क़े निर्माण दौरान कोनकी में अधिकारियो साथ दबँगो ने गाली-गलौज क़े साथ किया मारपीट,एफआईआर दर्ज
बड्डी थाना क्षेत्र क़े कोनकी मौजा में भारत सरकार क़े निर्देशानुसार भारत माला एक्सप्रेस-वे क़े द्वारा कुल चार राज्यों को जोड़ने को लेकर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य बीते 6 माह से शुरू किया गया है।जहाँ पर जिला प्रशासन क़े निर्देशानुसार सभी रैयतों को करीब डेढ़ वर्ष पहले की नोटिस देकर 80 प्रतिशत से अधिक किसानों का मुआवजा भी दिया जा चूका है। जिसके बाद एक्सप्रेस -वे क़े निर्माण करने आई कंपनी क़े द्वारा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।वहा आज बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे क़े करीब खुढ़िया गाँव क़े दबंग किसानों द्वारा एक्सप्रेस-वे को लेकर चयनित भूमि पर जबरन गेहूं बोने का कार्य शुरू किया गया।जिसके बाद वहा एक्सप्रेस-वे क़े कई अधिकारियो द्वारा उनको मना करने का प्रयास किया गया।जहाँ कर्मचारियों क़े बाते नही मानने पर वहा एक्सप्रेस-वे क़े बड़े अधिकारी क़े रूप में समन्वय अधिकारी कुमार आशीर्वाद क़े आकर मना करने पर ही पहले से मूड बनाए 3 की संख्या में दबंग किसान पहुँचकर उनके साथ गाली-गलौज करने क़े साथ मारपीट करना शुरू कर दिए। सलामत रही को वहा प्रशासन मौजूद थी।जिसके कारण उन दबँगो द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम नही दिया जा सका।
एक्सप्रेस-वे समन्वय अधिकारी द्वारा थाने में शिकायत करने पर मिली जान से मारने की धमकी
भारत माला एक्सप्रेस-वे क़े समन्वय अधिकारी द्वारा ज़ब दबँग ग्रामीणों क़े गाली -गलौज और मारपीट करने की सूचना जिले और प्रखंड क़े वरिय अधिकारी और स्थानीय थाना बड्डी को जानकारी दिया गया तो उसक़े बाद पुनः स्थल और दर्जनों की संख्या में जुटे दबँगो द्वारा दोबारा उनके साथ मारपीट करने क़े प्रयास किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दिया गया है।एक्सप्रेस-वे समन्वय अधिकारी कुमार आशीर्वाद ने बताया की आज प्रशासन स्थल पर उपस्थित नही रहती तो मेरे साथ इन दबंग किसानों द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करने क़े साथ कुछ भी किया जा सकता था। मुझे इन दबँग किसानों द्वारा जान से मारने की धमकी दिया गया है। जिसको लेकर मुझे काफ़ी डर है।जिला प्रशासन से अनुरोध है की इन दंबगो पर कार्रवाई करते हुए मुझे सुरक्षा प्रदान करने की कृपया किया जाए।
दबंगो क़े दबंगई से विकास कार्य प्रभावित होने क़े साथ, जिले की छवि हो रही धूमिल
बिहार-बंगाल,उत्तर प्रदेश और झारखण्ड को जोड़ने वाली भारत माला परियोजना में निर्माण कंपनी क़े साथ बार बार अभद्रता और गाली -गलौज होने से सिर्फ विकास कार्य ही प्रभावित नही हो रहे है बल्कि हमारे रोहतास जिले की छवि भी काफ़ी धूमिल हो रही है।बताते बताते चले की चेनारी प्रखंड क़े बरताली गाँव क़े समीप भी किसानों को अधिकारियो द्वारा शांति पूर्ण रूप से समझाने का कार्य किया जा रहा था,तभी भी कुछ लोगों द्वारा किसानो का नेता बनने क़े चक्कर में अधिकारियो क़े साथ अभद्रता किया गया था।उस समय काम रोकने को लेकर किसानों क़े रचे चक्रभीव को शिवसागर क़े पूर्व अंचलाधिकारी सिंहा अभय कुमार तोड़ने का कार्य किया गया था।शिवसागर क़े पूर्व अंचलाधिकारी सिंहा अभय कुमार ने उस चक्रभीव को तोड़कर अपने ऊपर कई आरोपों को झेलकर उस एक्सप्रेस-वे क़े निर्माण कार्य को शुरू कर दिया था।एक्सप्रेस-वे क़े निर्माण में सबसे बड़ी भागीदारी रही तो वह शिवसागर क़े पूर्व अंचलाधिकारी सिंहा अभय कुमार का रहा। जिन्होंने स्वेम और एक्सप्रेस-वे अधिकारी कुमार आशीर्वादक़े साथ मिलकर सेकड़ो गुमराह हुए किसानों को शांतिपूर्ण रूप से समझाने का कार्य किया था।और कार्य को शांतिपूर्ण रूप से शुरू कराने का कार्य किया था।परन्तु उस ईमानदार और सरकारी काम क़े प्रति जुझारू अधिकारी को वोट क़े चक्कर में कुछ राजनेताओं ने अपना शिकार बनाकर उनका विभाग से तबादला करा दिया। नेताओं क़े वोट बैंक की राजनीती आज रोहतास जिले क़े छवि को धूमिल करने का कार्य कर रही है।