Apna Sasaram

Apna Sasaram News & media website

05/11/2025

रोहतास

कोचस थाना क्षेत्र क़े चवरी मोड़ क़े समीप अनियंत्रित डायल 112 क़े पुलिस गाड़ी में एक दिव्यांग ई रिक्शा सवार को ठोकर मार दिया गया है।

जहाँ ठोकर लगने से दिव्यांग का पूरा परिवार घायल हो गया है। जिसका ईलाज कोचस क़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

मिली जानकारी क़े अनुसार वहा क़े स्थानीय लोगों ने 112 पुलिस गाड़ी क़े चालक पर नशीले पदार्थ सेवन करने क़े आरोप लगाने क़े साथ मारपीट करने क़े भी सूचना मिल रही है।

🛑🛑🛑🛑

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार क़े द्वारा जानकारी देते हुए मीडिया को कहा गया है।

मुझे इस घटना की जानकारी मिली है जहाँ 112 पुलिस गाड़ी का SAP चालक (Retired army driver ) है जो यह 112 का पुलिस गाड़ी चला रहा था।

इस घटना क़े बाद 112 पुलिस गाड़ी क़े चालक को गिरफ्तार कर मेडिकल जाँच को लेकर भेजा गया है।

वही जाँच रिपोर्ट आने क़े बाद स्थानीय थाने में FIR दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगा

शोक संदेश 🙏🙏पुलिस विभाग ने एक नेक दिल इंसान , ईमानदार , साफ सुथरी छवि वाले पुलिस अधिकारी व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को खो दि...
31/10/2025

शोक संदेश 🙏🙏

पुलिस विभाग ने एक नेक दिल इंसान , ईमानदार , साफ सुथरी छवि वाले पुलिस अधिकारी व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को खो दिया। घटना के सूचना मिलते ही दिल को झकझोर दिया।

श्री राणा प्रताप मंडल विगत साल शिवसागर थाना में ए एस आई के पद पर रहें। और अपने साफ सुथरा छवि से स्थानीय लोगों के दिलों पर राज किए।

आज उनकी अकस्मात मौत की खबर सुनने को मिली। शिवसागर थाना से उनका सारण जिला में ट्रांसफर हुआ था। वे सहरसा जिला के रहने वाले थे।

ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।

विनम्र श्रद्धांजलि
🙏🙏🙏🙏

हाइवे हंगामा रेस्टोरेंट में खाने के पैसे भुगतान को लेकर हुए विवाद और चली गोली मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार के...
31/10/2025

हाइवे हंगामा रेस्टोरेंट में खाने के पैसे भुगतान को लेकर हुए विवाद और चली गोली मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ 5 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

शिवसागर थाना क्षेत्र के हाइवे हंगामा रेस्टोरेंट में शुक्रवार की रात्रि 1 बजे के करीब खाने के पैसे भुगतान को लेकर हुए विवाद में गोली चली गोली मामले में शिवसागर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार, मैगजीन,11 जिन्दा करतुस, 4 खोखा,एक पिस्टल का होलिस्टर, 4 मोबाइल फोन के साथ एक एक चार पहिया वाहन को बरामद करते हुए इस गोली कांड में समलित लोगों को भी पुलिस ने अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है। इस कांड के सफल उदभेदन को लेकर एसडीपीओ सासाराम-1 दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की एनएच -19 के बगल स्थित एक हाइवे हंगामा रेस्टोरेंट में खाने के पैसे को लेकर हुए विवाद में गोली चलने की सूचना मिली जिसमे एक होटल स्टॉफ को गोली लगने की सूचना मिली थी। इस घटना के जानकारी मिलते ही एक जाँच टीम गठित किया गया। घटना को लेकर गठित जाँच टीम के द्वारा रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनेक जगहों पर छापमारी करते हुए इस घटना का सफल उदभेदन किया गया थे।जहाँ अनेक सामग्री के साथ अलग-अलग जगहों से 5 व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

28/10/2025
28/10/2025

सिकरौर गाँव मे छठ पर्व के शुभ अवसर पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया।

जय हो छठी मईया 🙏🙏
#छठ #सासाराम

28/10/2025
28/10/2025

जय हो छठी मईया

बड़ी ख़बरचेनारी पूर्व विधायक ललन पासवान नही लड़ेगे विधानसभा चुनावपार्टी हित को देखते हुए पूर्व विधायक ललन पासवान ने बदला अप...
18/10/2025

बड़ी ख़बर

चेनारी पूर्व विधायक ललन पासवान नही लड़ेगे विधानसभा चुनाव

पार्टी हित को देखते हुए पूर्व विधायक ललन पासवान ने बदला अपना फैसला

कहा हम NDA के साथी है और NDA के साथ ही रहेंगे।

भाजपा नेता चेनारी पूर्व विधायक Lalan Paswan 20 अक्टूबर को करेंगे नामांकन
15/10/2025

भाजपा नेता चेनारी पूर्व विधायक Lalan Paswan 20 अक्टूबर को करेंगे नामांकन

09/10/2025

Chenari Vidhansabha सीट से पूर्व विधायक ललन Lalan Paswan के पर लग सकती है मोहर

Address

Sasaram
Sasaram
821104

Telephone

+918104027808

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Sasaram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Sasaram:

Share