Apna Sasaram

Apna Sasaram News & media website

11 अगस्त को अपने घर सासाराम आएंगे आकाशदीप।इंग्लैंड में अपनी तेज़ रफ्तार गेंद से तहलका मचाने और जबरदस्त बल्लेबाजी करने के...
10/08/2025

11 अगस्त को अपने घर सासाराम आएंगे आकाशदीप।

इंग्लैंड में अपनी तेज़ रफ्तार गेंद से तहलका मचाने और जबरदस्त बल्लेबाजी करने के बाद सासाराम की आन बान और शान क्रिकेटर आकाशदीप 11 अगस्त दिन सोमवार को शुभ 10: 30 बजे उनका आगमन ख़ुर्माबाद में होगा जहां उनका स्वागत किया जाएगा उसके बाद सभी जगह होते हुए अपने गांव वो शाम तक पहुंचेंगे सभी जगह भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है।
#रोहतास

📢 आवश्यक सूचना!एक एक से डेढ़ साल की बच्ची जो रोहतास जिला के डेहरी मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोपी बीघा के बगिचा के पास मिली ह...
10/08/2025

📢 आवश्यक सूचना!

एक एक से डेढ़ साल की बच्ची जो रोहतास जिला के डेहरी मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोपी बीघा के बगिचा के पास मिली है।

उक्त बच्ची को पहचान हेतु सदर अस्पताल सासाराम में सुरक्षित रूप से रखा जाएगा ।

बच्ची के सम्बन्ध मे कोई सुचना प्राप्त होने पर जल्द से जल्द डेहरी मुफस्सिल थाना में संपर्क करें:-9031064682

निवेदन:-
ज्यादा से ज्यादा इस सूचना को जिला रोहतास औरंगाबाद कैमूर भोजपुर बक्सर इत्यादि से संबंधित
व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर शेयर करने की कृपा करें।
🙏🙏🙏

🌹🌹🌹🌹🌹काफ़ी खुशी की बात है की हमारे रोहतास जिले के तेज-तरार, घटनाओं के सत्यापन मे इनकी बुलेट जैसी तेज रफ्तार,काफ़ी नेक और ई...
31/07/2025

🌹🌹🌹🌹🌹

काफ़ी खुशी की बात है की हमारे रोहतास जिले के तेज-तरार, घटनाओं के सत्यापन मे इनकी बुलेट जैसी तेज रफ्तार,काफ़ी नेक और ईमानदार पुलिस अधीक्षक रौशन सर् को सम्मानित किया गया है।

एक बार फिर आपको हम बताते चले की बीते कल बुधवार को विश्व मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा बेहतरीन कार्य हेतु रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन सर् को सम्मानित किया गया है......

रोहतास एसपी रौशन कुमार को बिहार डीजीपी ने किया सम्मानित..मानव व्यापार से संबंधित मामलों में सराहनीय कार्य के लिए रोहतास ...
31/07/2025

रोहतास एसपी रौशन कुमार को बिहार डीजीपी ने किया सम्मानित..

मानव व्यापार से संबंधित मामलों में सराहनीय कार्य के लिए रोहतास एसपी रौशन कुमार को पुलिस महानिदेशक बिहार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बुधवार को पटना में सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय सभागार में अंतरराष्ट्रीय मानव व्यापार निरोध दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यशाला में यह सम्मान दिया गया। इनके अलावे रेल एसपी अमृतेंशु शेखर ठाकुर, सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष एवं पटना सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह को भी मानव व्यापार क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यशाला में डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि समाज में बाल यौन उत्पीड़न और मानव व्यापार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। हर साल दो से तीन हजार बच्चे लापता हो जाते हैं, जिनमें से कई अनैतिक कार्यों में फंस जाते है। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि मानव व्यापार से जुड़े मामलों को अतिरिक्त कार्य न समझें। संवेदनशीलता के साथ ऐसे केसों का निबटारा करें।

26/07/2025

वोटर लिस्ट रिवीजन का आज आख़री दिन

बिहार मे 64 लाख मतदाताओं का नाम काटना तय

जिसकी झलक रोहतास जिले मे देखने को मिला है।

26/07/2025

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के पत्रकारों को बड़ा तोहफा दे दिया है। पात्र पत्रकारों को अब हर महीने सरकार 15 हजार रुपये देगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सूत्र को मूत्र कह बेइज्जत किया था।

पुलिस अधीक्षक के निरक्षण के बाद बदलेगा माझर कुंड का नजारापुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि माझर कुंड के समीप जल्द...
20/07/2025

पुलिस अधीक्षक के निरक्षण के बाद बदलेगा माझर कुंड का नजारा

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि माझर कुंड के समीप जल्द होगा बेरीकेडिंग और चेक पोस्ट का निर्माण।

पुलिस चेक पोस्ट और बेरीकेडिंग का निर्माण होने के बाद लोगों को मिलेगा सुविधा

रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार माझर कुंड सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में चला रहे है सर्च अभियानबताते चले कि शराब बिक्री के व...
20/07/2025

रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार माझर कुंड सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में चला रहे है सर्च अभियान

बताते चले कि शराब बिक्री के वीडियो वायरल होने के बाद रोहतास एसपी एक्शन में

वही सर्च अभियान में पुलिस अधीक्षक के साथ कई थानों की पुलिस मौजूद।

19/07/2025
07/07/2025

https://youtube.com/shorts/puCoAPLm-c8?si=muLwSv3rrdkDFX3o

रोहतास डीएम उदिता सिंह का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर खास संदेश, सुनिए क्या कहा डीएम ने

28/06/2025

मोबाइल फोन से मतदान कराने वाला देश का पहला राज्य बना बिहार

03/06/2025

देश के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने बताया कब और कैसे की शादी।

Address

Sasaram

Telephone

+918104027808

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Sasaram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Sasaram:

Share