05/11/2025
रोहतास
कोचस थाना क्षेत्र क़े चवरी मोड़ क़े समीप अनियंत्रित डायल 112 क़े पुलिस गाड़ी में एक दिव्यांग ई रिक्शा सवार को ठोकर मार दिया गया है।
जहाँ ठोकर लगने से दिव्यांग का पूरा परिवार घायल हो गया है। जिसका ईलाज कोचस क़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
मिली जानकारी क़े अनुसार वहा क़े स्थानीय लोगों ने 112 पुलिस गाड़ी क़े चालक पर नशीले पदार्थ सेवन करने क़े आरोप लगाने क़े साथ मारपीट करने क़े भी सूचना मिल रही है।
🛑🛑🛑🛑
इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार क़े द्वारा जानकारी देते हुए मीडिया को कहा गया है।
मुझे इस घटना की जानकारी मिली है जहाँ 112 पुलिस गाड़ी का SAP चालक (Retired army driver ) है जो यह 112 का पुलिस गाड़ी चला रहा था।
इस घटना क़े बाद 112 पुलिस गाड़ी क़े चालक को गिरफ्तार कर मेडिकल जाँच को लेकर भेजा गया है।
वही जाँच रिपोर्ट आने क़े बाद स्थानीय थाने में FIR दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगा