
10/08/2025
11 अगस्त को अपने घर सासाराम आएंगे आकाशदीप।
इंग्लैंड में अपनी तेज़ रफ्तार गेंद से तहलका मचाने और जबरदस्त बल्लेबाजी करने के बाद सासाराम की आन बान और शान क्रिकेटर आकाशदीप 11 अगस्त दिन सोमवार को शुभ 10: 30 बजे उनका आगमन ख़ुर्माबाद में होगा जहां उनका स्वागत किया जाएगा उसके बाद सभी जगह होते हुए अपने गांव वो शाम तक पहुंचेंगे सभी जगह भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है।
#रोहतास