
31/07/2025
रोहतास एसपी रौशन कुमार को बिहार डीजीपी ने किया सम्मानित..
मानव व्यापार से संबंधित मामलों में सराहनीय कार्य के लिए रोहतास एसपी रौशन कुमार को पुलिस महानिदेशक बिहार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बुधवार को पटना में सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय सभागार में अंतरराष्ट्रीय मानव व्यापार निरोध दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यशाला में यह सम्मान दिया गया। इनके अलावे रेल एसपी अमृतेंशु शेखर ठाकुर, सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष एवं पटना सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह को भी मानव व्यापार क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यशाला में डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि समाज में बाल यौन उत्पीड़न और मानव व्यापार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। हर साल दो से तीन हजार बच्चे लापता हो जाते हैं, जिनमें से कई अनैतिक कार्यों में फंस जाते है। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि मानव व्यापार से जुड़े मामलों को अतिरिक्त कार्य न समझें। संवेदनशीलता के साथ ऐसे केसों का निबटारा करें।