munna yadav yuya neta

munna yadav yuya neta Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from munna yadav yuya neta, Digital creator, haridashpur, Sasaram.

14/12/2024
05/11/2024

लच्छना के लेके आपस में झगड़ा

05/11/2024

मैं मुन्ना यादव

05/11/2024

04/11/2024

बिरहा जगत के सुल्तान विजय लाल यादव एवं लक्ष्मी प्रियदर्शी ||

आज हमसब कैमूर भभुआ के  देवस डिहरा ग्राम के हमारे गार्जिय( राजद प्रधान महासचिव कुदरा) श्री शेषनाथ सिंह जी के बेटी की सगाई...
06/03/2023

आज हमसब कैमूर भभुआ के देवस डिहरा ग्राम के हमारे गार्जिय( राजद प्रधान महासचिव कुदरा) श्री शेषनाथ सिंह जी के बेटी की सगाई , सिलौंधा के DNY कॉलेज के (पूर्व बड़ा बाबू), हृदया नारायण सिंह जी के सुपुत्र मुन्ना यादव जी,से सम्मान पूर्वक सम्पन्न हुई, साथ साथ होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। जिस समारोह में हम सब साथी उपस्थित होकर आशीर्वाद देते हुए, अपने साथियों ,अतिथियों के साथ होली के शुभ पर्व पर एक दूसरे को रंग अबीर लगाए।
साथ साथ हमारे बड़े भाई मां मुंडेश्वरी रियाल होम कंपनी के डायरेक्टर अनिल सिंह यादव, सभी साथियों को अबीर लगाकर सम्मान किए। रोहित इंटरनेशनल होटल (सासाराम) के मालिक श्री नरसिंह यादव जी, मै मुन्ना यादव युवा राजद नेता, अरविंद यादव युवा राजद महासचीव(कोचस रोहतास), बंटी यादव युवा राजद नेता, मनोज यादव (कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कुदरा),) श्रीभगवान सिंह, अमर सिंह जी, श्री नरेंद्र जी, गजेंद्र मंडल जी, पंकज यादव, चंदन यादव,, विनोद कुमार यादव, अनिल, विकाश जी, तथा अन्य साथी गण इस होली के शुभ पर्व हंसते हुए अबीर गुलाल लगाए।

होली मिलन समारोह मुखराव कैमूर में कलाकार सुधीर लाल यादव, और गुड्डू हलचल के द्वारा होली का आनंद लिया गया और उस कार्यक्रम ...
01/03/2023

होली मिलन समारोह मुखराव कैमूर में कलाकार सुधीर लाल यादव, और गुड्डू हलचल के द्वारा होली का आनंद लिया गया और उस कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता पूर्व वाणिज्यकर मंत्री ददन यादव पहलवान द्वारा किया गया।

हमारे गांव हरिदासपुर नरवर पंचायत में हमारे पूर्व विधायक शिवपूजन बाबू की तबियत खराब की खबर सुनकर किसान नेता राकेश सिंह टि...
28/02/2023

हमारे गांव हरिदासपुर नरवर पंचायत में हमारे पूर्व विधायक शिवपूजन बाबू की तबियत खराब की खबर सुनकर किसान नेता राकेश सिंह टिकैत जी मिलने उनसे आए तथा किसान आंदोलन में गिरफ्तारी किए गए साथियों को हार्दिक दिल से पुष्प सम्मान किए।
ऐसे 2017 में किसान आंदोलन में दिल्ली जंतर मंतर पर बड़े लोहे का हल लेकर खड़े हम और हमारे जैसे युवा किसान किसान नेता योगेंद्र यादव के साथ आंदोलन में डटे रहे। बिहार से केवल मेरे बड़े भाई हीरालाल सिंह उस आंदोलन में योगेंद्र यादव के साथ जेल में गिरफ्त किए गए थे।
आज उन आंदोलन कारियो को टिकैत जी सम्मान किए।
जय जवान जय किसान

आज सुबह हमारे पंचायत के धनछुआ ग्राम के जीतन सिंह यादव के छोटे सुपुत्र का निधन होने से उस गांव में मातम फैला हुआ है ।जैसा...
28/02/2023

आज सुबह हमारे पंचायत के धनछुआ ग्राम के जीतन सिंह यादव के छोटे सुपुत्र का निधन होने से उस गांव में मातम फैला हुआ है ।
जैसा कि मैं कुछ दिन पूर्व उनसे मुलाकात कर सरकारी सहायता के लिए विधायक और मुख्यमंत्री की के माध्यम से सहयोग दिलवाने का आश्वासन दिलवाया भी था, प्रक्रिया जारी था, मगर आज सुबह वह भगवान के प्यारे हो गए। खबर मिलते ही मैं अपने साथियों के साथ उनके परिवार को सांत्वना देने उनके दरवाजे पर पहुंचे, और उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बिगत रात्रि को हमारे पंचायत नरवर के ग्राम भागीर्था के राजनाथ सिंह यादव के बिटिया के शादी में उपस्थित हुए।    साथी अप्पू ...
28/02/2023

बिगत रात्रि को हमारे पंचायत नरवर के ग्राम भागीर्था के राजनाथ सिंह यादव के बिटिया के शादी में उपस्थित हुए।
साथी अप्पू यादव पूर्व प्रत्याशी मुखिया, मै मुन्ना यादव युवा राजद नेता, अजीत सिंह यादव मुखिया प्रतिनिधि matakipur पंचायत, अखिलेश यादव (cm) कठौड़ा, रामदूत सिंह यादव, दीपक यादव,रंजन यादव, चंदन कुमार तमाम साथी उपस्थित रहे।

Address

Haridashpur
Sasaram

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when munna yadav yuya neta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to munna yadav yuya neta:

Share