
29/06/2025
प्रेस क्लब की बैठक संपन्न, पत्रकारों के हित में लिए गए कई अहम फैसले
शिवसागर रोहतास
रविवार को रिलायंस A1 प्लाजा पर प्रेस क्लब की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। क्लब के वरिष्ठ सदस्य हिंदुस्तान अखबार के स्थानीय संवाददाता दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठन की मजबूती के अलावे पत्रकारों के विरुद्ध बयानबाजी करने वाले कथित लोगो के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए नए सदस्यों को संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर चयनित करने का निर्णय लिया गया।
क्लब के अध्यक्ष दैनिक जागरण संवाददाता संजीव कुमार ने कहा कि क्लब की मजबूती के लिए कुछ अहम फैसले लिए जाएंगे जिसका सभी सदस्य सख्ती से पालन करेंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिन लोगों द्वारा चाहे उनमें अधिकारी, प्रतिनिधि या आम आदमी शामिल हो मीडिया साथियों के विरुद्ध अपमानजनक बयानबाजी करते हैं, वैसे लोगों को चिन्हित कर इनका बहिष्कार किया जाएगा। साथ हीं तय किया गया कि ऐसे लोगों को किसी भी प्रकार का मीडिया कवरेज नहीं दिया जाएगा। न ही ऐसे लोगों के किसी भी कार्यक्रम में कोई भी स्थानीय पत्रकार शिरकत करेंगे। इसके बावजूद भी अगर ऐसे लोग पत्रकारों के विरुद्ध अनाप-शनाप बयानबाजी करने से बाज नहीं आएंगे तो क्लब द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कई सदस्यों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया, जिस पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि खबर के माध्यम से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सभी पत्रकार एकजुट होकर काम करेंगे। साथ ही साथ भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध प्रेस क्लब के सदस्य उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे।
वहीं इस दौरान क्लब के संगठन के साथ-साथ कोष की मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया। सदस्यों से आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई।
बैठक में क्लब के संरक्षक सदस्य सत्यनारायण सिन्हा,संतोष कुमार सिंह, मीडिया पुष्कर के संपादक
अरविंद कुमार,जितेंद्र पासवान जिला संवाददाता
प्रभात खबर, दैनिक भास्कर के शशि भूषण,अजय कुमार मीडिया दर्शन ,
मनोज कुमार सिंह इंडियान्यूज़, रूपेश सिंह दैनिक भास्कर, अभिषेक कुमार गोलू वॉइस फाॅर बिहार,संरक्षक सदस्य रंजीत कुमार शर्मा, अशोक कुमार राष्ट्रीय सागर, काशी चंद्रवंशी राष्ट्रीय सागर,अमित कुमार दुबे पब्लिक न्यूज़ एवं विश्व सहारा अखबार, मनीष आनंद मीडिया पुष्कर, सुशील कुमार दुबे न्यू सुपर 7, सुजीत कुमार प्रभात खबर आदि मौजूद थे।