Sasaram Mirror

Sasaram Mirror Sasaram Mirror is a News Portal.

The Portal presents a mix of rolling News bulletins and specialized shows covering topics from crime to Cricket, politics to entertainment, regional to national and national to international.

04/11/2025

कल 5 नवंबर को सासाराम आएंगे प्रशांत किशोर, करेंगे रोड शो, जनसुराज पार्टी के निर्माण के बाद पहली बार आ रहें हैं सासाराम।

04/11/2025

PK का नीतीश सरकार पर जोरदार हम*ला, बोले - नीतीश कुमार 5 साल अपने अधिकारियों से जनता को खूब लुटवाए और अब 5-10 हजार रुपया देकर वोट लेना चाहते हैं ताकि फिर 5 साल लूट चलता रहे।

04/11/2025

कल सासाराम में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा का रोड शो, NDA उम्मीदवार स्नेहलता के पक्ष में करेंगे प्रचार

03/11/2025

PK ने सिवान में नीतीश सरकार पर साधा निशाना, बोले - नीतीश कुमार के अधिकारियों ने पूरे बिहार को लूट लिया है अब ये लोग 5-10 हजार रुपए देकर वोट खरीदना चाहते हैं।

सासाराम: खानकाह ग़ौसिया असदक़िया मोहल्ला शेरगंज द्वारा आयोजित सीरत क्विज़ प्रतियोगिता- 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस प्...
02/11/2025

सासाराम: खानकाह ग़ौसिया असदक़िया मोहल्ला शेरगंज द्वारा आयोजित सीरत क्विज़ प्रतियोगिता- 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 500+ लड़के एवं लड़कियों ने हिस्सा लिया।

02/11/2025

PK का PM मोदी पर निशाना, बोले - बिहार से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगवाते हैं, अब कह रहे सस्ता डेटा दे रहे हैं लेकिन हमें सस्ता डेटा नहीं, मजदूरी करने गया अपना बेटा वापस चाहिए।

लालू-नीतीश पर हम*ला करते PK ने कहा - लालू यादव और नीतीश कुमार ने बिहार के बच्चों के पीठ पर मजदूरी का बोरा बांध दिया, जन सुराज उन्हें स्कूल का बस्ता देगा, इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दीजिए।

02/11/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज कितना सीट जीत पाएगी ?

समस्तीपुर के रोसड़ा में प्रशांत किशोर के रोड शो को मिला अपार जनसमर्थन...

02/11/2025

सासाराम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरमान खान..

02/11/2025

चैनपुर विधानसभा | ग्राउंड रिपोर्ट

चैनपुर विधानसभा की जनता को नीतीश कुमार पर ही भरोसा! जनता ने कहा – काम बोलता है, वादे नहीं!

01/11/2025

सासाराम टाऊन थाना अंतर्गत लंबेदार सट्टेदार फजलगंज गेट के पास असामाजिक तत्वों के बीच आपस में विवाद हुआ। जिसमें गो*ली चलने और 2 लोगों के जख्मी हो गये।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की गई छापामारी में घटना में प्रयुक्त वाहन और अभियुक्त के ठिकानों पर छापामारी करते हुए हथियार के साथ 6 लाख नगद भी बरामद किया गया है।

पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति

1. रामांशु सिंह 2. प्रशांत पाठक और 3 अन्य संदिग्ध से भी पूछताछ की जा रही है। जख्मी और घटना में शामिल सभी लोगों का पूर्व का अपराधिक इतिहास है।

घटना में शामिल सभी अपराधियों और उनके साथ संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान की जा चुकी है। इन सब की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है।

बरामदगी
1. एक दोनाली बंदूक
2. 6 लाख रुपए नगद
3. घटना में प्रयुक्त 3 चार पहिया वाहन

01/11/2025

PK का लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश सरकार पर हम*ला, बोले - लालू के जंगलराज जैसी ही नीतीश सरकार की हालत हुई, रंगदारी-अपहरण कम हुआ लेकिन अब अधिकारियों का जंगलराज बढ़ गया है।

Address

Sasaram
Sasaram
SASARAM821115

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sasaram Mirror posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sasaram Mirror:

Share