Sasaram Mirror

  • Home
  • Sasaram Mirror

Sasaram Mirror Sasaram Mirror is a News Portal.

The Portal presents a mix of rolling News bulletins and specialized shows covering topics from crime to Cricket, politics to entertainment, regional to national and national to international.

गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से शिलापट्ट लगाने एवं सड़क का नामकरण करने को ले किया गया बैठक।रोहतास नगर पंचायत कार्य...
19/07/2025

गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से शिलापट्ट लगाने एवं सड़क का नामकरण करने को ले किया गया बैठक।

रोहतास नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को शाहाबाद के संयोजक अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।
यह बैठक प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह के पूर्व स्वतंत्रता सेनानी सरनाम सिंह की 167 पुण्य तिथि पर आयोजित की गई।
जिसके दौरान 1857 के हुई क्रांति में बलिदान होने वाले
प्रखंड क्षेत्र के चार स्वतंत्रता सेनानियों दिलावर खां, सरेनाम सिंह, भिखारी रजवार, छोटू पासवान के नाम से शिलापट्ट लगवा कर श्रद्धांजलि देने एवं उनके नाम से रोहतास नगर पंचायत में सड़क का नाम विचार विमर्श कर पारित किया गया।

उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों के जुड़े परिवार के सदस्यों को गुलदस्ता दे अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
अखिलेश सिंह ने कहा कि इस प्रखंड में गुमनाम रहे चार स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का शिलापट्ट लगाकर 14 तारीख की संध्या श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। वही रोहतास नगर पंचायत प्रतिनिधि तोराब नियाजी ने कहा कि गुमनाम रहे स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से सड़क गली की नामकरण की जाएगी।

मौके पर एहतेशाम यूनुस, नौशाद अहमद, विमल सिंह, रामजी सिंह, दिनेश सिंह, मिस्बाह अहमद, कमलेश कुमार, विशाल देव, राम बहादुर आजाद, बबन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

19/07/2025

जिलावासी बोलतें हैं कि पर्यटन को बढ़ावा नहीं देती है सरकार... क्या इसी तरह पर्यटन बढ़ेगा... पूरे रोहतास को शर्मसार करने वाली घटना है। इस मानसिकता से जब तक बाहर नहीं निकालेंगे... कोई टूरिस्ट रोहतास नहीं आयेगा। बारिश के मौसम मे टूरिस्ट आते थे, इस घटना के बाद आने से बचेंगे।

19/07/2025

कैमूर पहाड़ी की वादियों को बदनाम नहीं किजिए, बड़ी मुश्किल से सैलानियों का आना शुरू हुआ हैं। पर्यटन और रोजगार की असीम संभावनाएं हैं 🙏

19/07/2025

कैमूर पहाड़ी पर वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय।

सूर्यपुरा सीओ और सारण सीओ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों ने लगाए अश्लील हरकतों के आरोप।

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों अधिकारी कैमूर पहाड़ी के गीता घाट जंगल क्षेत्र में अश्लील हरकतें कर रहे थे।

18/07/2025

प्रशांत किशोर वोटर लिस्ट पुनर्निरीक्षण पर बोले - क्या चुनाव आयोग ये स्वीकार करेगा कि 2024 का लोकसभा चुनाव फर्जी वोटर लिस्ट से हुआ, अगर नहीं हुआ तो फिर उसी वोटर लिस्ट से विधानसभा चुनाव कराने में क्या दिक्कत है।

पूर्णिया: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने पूर्णिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चुनाव आयोग पर हमला बोला। कहा कि चुनाव आयोग का यह अभियान भाजपा का षड्यंत्र है। प्रशांत किशोर ने इस अभियान को लेकर बिहार और केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। कहा कि इसी वोटर लिस्ट से वोट लेकर मोदी जी 2024 में पीएम बन गए। क्या चुनाव आयोग यह स्वीकार करेगा कि मोदी जी फर्जी वोटर लिस्ट से पीएम बने हैं। अगर नहीं, तो फिर उसी वोटर लिस्ट से विधानसभा चुनाव कराने में क्या दिक्कत है। प्रशांत किशोर ने कहा कि असल में भाजपा डरी हुई है कि बिहार के लोगों को जन सुराज के तौर पर एक विकल्प मिल गया है। इसलिए वो चाहते हैं कि समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को परेशान किया जाए और जहां तक संभव हो उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया जाए।

उन्होंने आगे कहा कि आप लोग याद रखिए, चुनाव आयोग आपकी नागरिकता तय नहीं कर सकता है। यह सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट से कटता है तो आप जन सुराज से संपर्क करिए। हमलोग आपकी लड़ाई लड़ेंगे।

18/07/2025

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 सूची में सासाराम नगर निगम पूरे देश मे 624वां और पूरे बिहार में 39वां स्थान पर..

नीतीश केबिनेट ने दी मंजूरी, बिहार में अब 125 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त हुई।।
18/07/2025

नीतीश केबिनेट ने दी मंजूरी, बिहार में अब 125 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त हुई।।

18/07/2025

मां तुतला भवानी धाम में सैलानियों को जाने के लिए वन विभाग ने दी इजाज़त
Jai Maa Tutla Bhawani

भोजपुरी के चर्चित गायक और अभिनेता रितेश पांडे और पूर्व IPS डॉक्टर जय प्रकाश सिंह जन सुराज पार्टी में शामिल हुए।
18/07/2025

भोजपुरी के चर्चित गायक और अभिनेता रितेश पांडे और पूर्व IPS डॉक्टर जय प्रकाश सिंह जन सुराज पार्टी में शामिल हुए।

17/07/2025

PK ने पारस हॉस्पिटल में हुए मर्डर पर सरकार और ADG को घेरा, बोले - ADG का बयान उनकी मानसिकता को दिखाता है, अगर मर्डर करने वाले लोग उन्हें किसान दिख रहे तो उन्हें अपने आंख की जांच करानी चाहिए।

प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के कल बिहार दौरे पर कसा तंज, बोले - मोदी जी को बिहार में आकर ये बताना चाहिए कि यहां के युवाओं का पलायन कब रुकेगा और उन्हें गुजरात जाकर मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी।

सासाराम: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। सासाराम रेलवे स्टेशन से अब गोड्डा और अजमेर के लिए एक और ट्रेन की सुविधा उपलब्ध...
17/07/2025

सासाराम: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। सासाराम रेलवे स्टेशन से अब गोड्डा और अजमेर के लिए एक और ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी। रेलवे द्वारा अब दौरई (अजमेर) - गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 26 जुलाई से होगा। जिसका स्टॉपेज सासाराम स्टेशन भी दिया गया है।

17/07/2025

सासाराम में सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान टीम ने यूनियन बैंक के मैनेजर और उनके एक अन्य कथित कर्मचारी को छह हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sasaram Mirror posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sasaram Mirror:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share