
19/07/2025
गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से शिलापट्ट लगाने एवं सड़क का नामकरण करने को ले किया गया बैठक।
रोहतास नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को शाहाबाद के संयोजक अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।
यह बैठक प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह के पूर्व स्वतंत्रता सेनानी सरनाम सिंह की 167 पुण्य तिथि पर आयोजित की गई।
जिसके दौरान 1857 के हुई क्रांति में बलिदान होने वाले
प्रखंड क्षेत्र के चार स्वतंत्रता सेनानियों दिलावर खां, सरेनाम सिंह, भिखारी रजवार, छोटू पासवान के नाम से शिलापट्ट लगवा कर श्रद्धांजलि देने एवं उनके नाम से रोहतास नगर पंचायत में सड़क का नाम विचार विमर्श कर पारित किया गया।
उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों के जुड़े परिवार के सदस्यों को गुलदस्ता दे अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
अखिलेश सिंह ने कहा कि इस प्रखंड में गुमनाम रहे चार स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का शिलापट्ट लगाकर 14 तारीख की संध्या श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। वही रोहतास नगर पंचायत प्रतिनिधि तोराब नियाजी ने कहा कि गुमनाम रहे स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से सड़क गली की नामकरण की जाएगी।
मौके पर एहतेशाम यूनुस, नौशाद अहमद, विमल सिंह, रामजी सिंह, दिनेश सिंह, मिस्बाह अहमद, कमलेश कुमार, विशाल देव, राम बहादुर आजाद, बबन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।