बिहार वार्ता

बिहार वार्ता Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from बिहार वार्ता, Media/News Company, Sasaram.

14/07/2025

*देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट को दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने हेतु मिली मान्यता*
भारत सरकार द्वारा पारित दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट, जमुहार को दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने हेतु बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा निबंधित किया गया है | देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग लोगों के पुनर्वास हेतु सभी प्रकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को संचालित करने हेतु दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 अंतर्गत निबंधित होना वैधानिक अनिवार्यता होती है | उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के शैक्षणिक, भौतिक, व्यावसायिक और सामाजिक पुनर्वास के लिए देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट पूरी तरह से कृतसंकल्पित है | उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग के राज्य आयुक्त निःशक्तता (दिव्यांगजन) द्वारा देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 अंतर्गत निबंधन प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है | ट्रस्ट के सचिव गोविन्द नारारण सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 अंतर्गत वैधानिक मान्यता प्राप्त होने के उपरान्त न्यास द्वारा संचालित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के “पुनर्वास विज्ञान संकाय” द्वारा पुनर्वास के क्षेत्र में अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों सहित पुनर्वास विज्ञान एवं विशेष शिक्षा के पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे | ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष त्रिविक्रम नारायण सिंह ने जानकारी दी कि वर्तमान में हमारी संस्था द्वारा नारायाण मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में विकासात्मक विकार से प्रभावित बच्चों के लिए नारायाण केयर बाल पुनर्वास केंद्र संचालित है जहाँ नियमित रूप से बच्चे आ कर ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी एवं विशेष शिक्षा प्राप्त कर रहें है | उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से विकासात्मक विकार से प्रभावित बच्चों को “विद्यालय पूर्व तैयारी कार्यक्रम” अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि ये बच्चे भी सामान्य विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर सकें | त्रिविक्रम नारायण सिंह ने भविष्य की योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि पुनर्वास विज्ञान संकाय द्वारा विशेष शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यक्रम बी एड (विशेष शिक्षा) संचालित करने पर गंभीरता से कार्य कर रही है | इसके अतिरिक्त बूढ़े लोगों की चिकित्सीय देख-भाल एवं पुनर्वास सेवा उपलब्ध करवाने हेतु भी परिसर में बहुत ही जल्दी डे केयर क्लिनिक प्रारंभ किया जाएगा |

07/07/2025

रोहतास की जिलाधिकारी Udita सिंह ने विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी l

11/06/2025

सासाराम में पांच हजार घूस लेते जीआरपी दरोगा को निगरानी विभाग ने किया गिरफ्तार
____________________________
सासाराम रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना में 5 हजार रुपये घूस लेते हुए एएसआई विजय कुमार सिंह को निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एएसआई विजय कुमार सिंह ने एफआईआर में नामित व्यक्ति को बेल देने के लिए 15 हजार रुपये का घूस मांगा था।
बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर निगरानी विभाग की टीम अचानक सासाराम रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाना पहुंची, जहां संझौली की रहने वाली सहायक उत्पाद निरीक्षक बरांती कुमारी से पांच हजार घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि, जीआरपी दरोगा ने विरोध करने की कोशिश भी की, लेकिन निगरानी विभाग के जवानों ने उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम दारोगा को सर्किट हाउस लेकर आई। जहां टीम द्वारा घूस की राशि को जब पानी में भिंगोया गया तो पानी लाल हो गया। कागजाती प्रक्रिया पूरी करने के बाद घूसखोर दारोगा को टीम पटना ले गई। निगरानी विभाग की डीएसपी किरण कुमारी के मुताबिक बरांती कुमारी के पति रंजित कुमार पर मारपीट से संबंधित जीआरपी थाने में मामला दर्ज था। थाने से बेल देने के नाम पर 15 हजार रुपये घूस की डिमांड की गई थी। उक्त दोरागा द्वारा बंसती देवी को काफी दिनों से परेशान किया जा रहा था। बुधवार को पांच हजार रुपये लेकर वो थाने पहुंची थीं। जैसे ही यह पैसे सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को दिया गया वैसे ही दारोगा निगरानी विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए।

वरिष्ट पत्रकार कन्हैया लाल केशरी का गत 24 मई को शाम 06 बजे निधन हो गया I वे 75 वर्ष के थे वे कई सामाजिक संगठनों से जुड़े...
26/05/2025

वरिष्ट पत्रकार कन्हैया लाल केशरी का गत 24 मई को शाम 06 बजे निधन हो गया I वे 75 वर्ष के थे वे कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे I बिहार वार्ता की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि l

पंचतत्व में विलीन हुए पत्रकार समरेश,पुत्र ने दी मुखाग्नि, शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि रोहतास जिले में काराकाट  प...
20/05/2025

पंचतत्व में विलीन हुए पत्रकार समरेश,पुत्र ने दी मुखाग्नि, शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

रोहतास जिले में काराकाट प्रखंड के एक दैनिक समाचार पत्र के सम्वाददाता समरेश पांडेय मंगलवार को अपने पैतृक गांव संसार डिहरी स्थित मुक्तिधाम में पंचतत्व में विलीन हो गए।मुखाग्नि छह वर्षीय बड़ा पुत्र प्रियांश पांडे ने दिया जहां सैकड़ों के तादाद में पत्रकारो के अलावा राजनीति,सामाजिक, बुद्धिजीवी आदि वर्ग के लोग मौजूद थे।मालूम हो कि पत्रकार समरेश पांडेय लंबे समय से बीमार चल रहे थे।दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सोमवार को करीब 11बजे अंतिम सांस ली।इनके असामयिक निधन की खबर मिलते ही रोहतास के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी और लोग मर्माहत हो गए।मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे पत्रकार समरेश का पार्थिव शरीर दिल्ली से एंबुलेंस द्वारा उनके पैतृक गांव संसार डिहरी लाया गया।शव पहुंचते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और चीख पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया।आने जाने वाले हर व्यक्ति की आंखे नम हो गई।तत्पश्चात गांव के ही मुक्तिधाम में शव का परवाह कर दिया गया।इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी गई।जहां बड़ी संख्या में पत्रकारों के अलावा पूर्व विधायक राजेश्वर राज,भाजपा नेता प्रो बलिराम मिश्रा,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय आदि लोग मौजूद थे।वही पत्रकार समरेश पांडेय के असामयिक निधन हो जाने पर अनुमंडलीय पत्रकार संघ के पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। केन यूनियन बिक्रमगंज के प्रांगण में मंगलवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस शोकसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पार्थ सारथी पाण्डेय ने कहा कि समरेश पांडे के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।इनके निधन से हम सभी मर्माहत हैं। हमने एक युवा होनहार पत्रकार को खो दिया है। वही वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश किशोर तिवारी ने कहा कि यह अत्यंत दुःखद एवं पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।हम सभी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।बताते चले कि पिछले कई माह से पत्रकार समरेश पांडेय बीमार चल रहे थे। नई दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर पत्रकारों के अलावा विभिन्न राजनीतिक , सामाजिक,आदि संगठनों के लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।शोक सभा में वरीय पत्रकार मनोज कुमार,राजू रंजन दुबे,बीरेंद्र शर्मा,कौशल पांडेय,अक्षय बच्चन,पुष्कर कुमार उपस्थित थे।

यह है सासाराम का मुहल्ला साकेत नगर l शेरशाह के रोजा और बैंक कॉलोनी के बीच अवस्थित महत्वपूर्ण सड़क l बिहार की महत्वाकांक्...
17/05/2025

यह है सासाराम का मुहल्ला साकेत नगर l शेरशाह के रोजा और बैंक कॉलोनी के बीच अवस्थित महत्वपूर्ण सड़क l बिहार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना ने इस महत्वपूर्ण पथ को नारकीय बना दिया है I नल जल योजना का पाइप फ़ट जाने के कारण जलापूर्ति शुरू होते ही सड़क पानी में डूब जाती है I यह सिलसिला पिछले चार माह से चल रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है I पहले से बेतरतीब बने सड़क पर प्रति दिन जल जमा होने के कारण सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है I इस जेठ के महीने में यहां सड़क पर बाढ़ देखा जा सकता है I यह जिला मुख्यालय है जहां सरकारी महकमों की उपेक्षा इस कदर है तो दूर देहात के क्षेत्रों की दशा क्या होगी इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है I

महर्षि अंज नेश  नहीं रहे l शोक की लहर l  बिहार वार्ता की विनम्र श्रद्धांजलि  l
15/05/2025

महर्षि अंज नेश नहीं रहे l शोक की लहर l बिहार वार्ता की विनम्र श्रद्धांजलि l

28/04/2025

रोहतास पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है I पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने जानकारी दी l

28/04/2025

मरणोपरांत सुशील मोदी को राष्ट्रपति ने किया पद्मभूषण से सम्मानित

*स्व.सुशील मोदी की धर्मपत्नी जेसी सुशील मोदी ने राष्ट्रपति भवन में ग्रहण किया सम्मान
-----------------------/--------------------------

राजनीति के ज़रिए बिहार के विकास को नई दिशा देने के लिए आजीवन प्रयत्नशील रहे सुशील कुमार मोदी को मरणोपरांत सोमवार को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जेसी सुशील मोदी ने माननीय राष्ट्रपति के हाथों से ग्रहण किया।

सम्मान ग्रहण करने के बाद श्रीमती मोदी ने कहा कि यह पूरे बिहार का सम्मान है।श्रीमती जेसी मोदी और उनके पुत्र अक्षय ने इसके लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व बिहार के मुख्यमंत्री तथा दोनों उपमुख्यमंत्रियों का आभार जताते हुए कहा है कि इस सम्मान से भाजपा के लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं का आत्मगौरव बढ़ेगा।

श्रीमती मोदी का कहना है, "...सुशील मोदी ने समाज के विभिन्न तबकों व लोगों के बीच काम किया और बिहार के विकास के लिए कई सामाजिक कार्य किए, जिनमें अस्पतालों और गरीब लोगों की मदद करना भी शामिल था।" विशेष रूप से गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए... यह सम्मान उनके निधन से मिले लोगों के घावों पर दवा के रूप में भी काम करेगा और प्रेरणा का स्रोत बनेगा। खासकर उन युवाओं के लिए जिन्हें लक्ष्य निर्धारित करने और दिशा देने के लिए नेताओं की आवश्यकता होती है।

श्रीमती मोदी ने कहा कि मरणोपरांत सुशील कुमार मोदी को पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित करना दरअसल सुशील मोदी की पांच दशकीय सार्वजनिक व राजनीतिक जीवन के समर्पण व सद्कार्य की पहचान का सम्मान है। इस सम्मान से भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं व सुशील मोदी को चाहने वालों के साथ मेरा परिवार भी हर्षित है। सुशील मोदी के इस सम्मान को बिहारवासियों को समर्पित कर मुझे अतिशय प्रसन्नता होगी,क्योंकि उनका सम्पूर्ण समर्पण बिहार के प्रति था।

आज दिनांक 24. 04.2025 को बाल कल्याण समिति रोहतास के आदेश के  अनुसार विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान रोहतास सासाराम में आवासि...
24/04/2025

आज दिनांक 24. 04.2025 को बाल कल्याण समिति रोहतास के आदेश के अनुसार विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान रोहतास सासाराम में आवासित परित्यक्त बालिका आर्या उम्र लगभग 6 माह को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले एनआरआई दत्तक ग्राही माता-पिता श्रीं रुबेन थॉमस जार्ज व थाईपरमपील रूथ वर्गीस को , बालिका लक्ष्मी उम्र 6 माह पूणे, महाराष्ट्र निवासी दत्तक माता-पिता श्रीं हिमांशु विश्वास अहीरे व श्रींमति संध्या हिमांशु अहीरे को, एवं बालक विक्की उम्र 10 माह को रांची, झारखण्ड दंपत्ति मो. इद्रीस खान श्रीमती रुबीना खानम को श्रीमती उदिता सिंह (भा प्र से) जिला पदाधिकारी रोहतास सासाराम द्वारा किशोर न्याय अधिनियम -2015,यथा संशोधित-2021 एवं केन्द्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA), नई दिल्ली के द्वारा पूर्ण कर अंतिम दत्तक ग्रहण आदेश पारित करते हुए तीनों दंपति को गोद दी गई । तीनों दंपत्तियां बालिकाएं एवं बालक आर्या, लक्ष्मी एवं विक्की को प्राप्त कर बेहद प्रसन्न हुए तथा उन्होंने जिला पदाधिकारी महोदया एवं उपस्थित सभी पदाधिकारीगण को धन्यवाद अर्पित किए । इस दत्तक ग्रहण के अवसर पर मो. मिराजुद्दीन सदानी, बाल संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत),जिला बाल संरक्षण इकाई रोहतास, श्री मिथिलेश कुमार,समन्वयक, विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान रोहतास, मो0 जफर हसन, प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा, रोहतास, आशीष रंजन, ओएसडी,रोहतास, संतोष कुमार अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, आदि पदाधिकारी व दत्तकग्राही माता-पिता उपस्थित थे ।

सबिता डे नहीं रहीं,बीती रात अंतिम साँस ली अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित करने वाली वीरांगना नारीशक्ति सविता डे पंच त...
24/04/2025

सबिता डे नहीं रहीं,बीती रात अंतिम साँस ली

अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित करने वाली वीरांगना नारीशक्ति सविता डे पंच तत्व में विलीन होने से पहले अपना शरीर, दधिचि देहदान समिति बिहार को समर्पित कर चुकी थी। तिलौथू प्रखंड सहित रोहतास जिला के 5000 से अधिक प्रताड़ित, वंचित और निर्वासित महिलाओं की आवाज उठाने वाली सविता डे दुनिया को अलविदा कह गई। रात्रि में अचानक तबीयत खराब हुआ और अस्पताल ले जाने के क्रम में ही अंतिम सांस लीं। परिवर्तन विकास संस्थान के सचिव विनोद कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी। इनके भतीजा कोलकाता से चल चुके हैं। शव यात्रा तिलौथू बाजार में भ्रमण के बाद शरीर को पटना दधीचि देहदान समिति को सौंप दिया जाएगा। सविता दीदी की अंतिम इच्छा थी कि मरते मरते किसी के काम आ जाएं।
पुण्य आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि l

22/04/2025

महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल का एक चेहरा यह भी है l जेल में बंद महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं I जेल के अंदर 196 महिलाएं गर्भवती हुई और बच्चों को जन्म दिया l क्या यह बलात्कार नहीं है?

Address

Sasaram

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बिहार वार्ता posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share