
11/08/2025
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण स्कूल आफ लॉ में आज से दस दिनों तक चलने वाले ओरिएंटेशन कार्यक्रम दीक्षारंभ 2025 का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ 2025 में प्रवेश लिए छात्रों की कक्षाएं प्रारंभ हो गईं। 11 से 23 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आज के स्वागत सत्र में मुख्य अतिथि डॉ.दिनेश कुमार प्रधान, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सासाराम, रोहतास एवं विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार पांडेय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सासाराम, रोहतास ने उपस्थित छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम में अकादमिक डायरेक्टर सुदीप कुमार सिंह, संकाय अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सरोज सहित नारायण स्कूल ऑफ़ लॉ के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ फैकल्टी ऑफ़ लॉ के डीन डॉ. विनोद कुमार सरोज के स्वागत भाषण से हुआ। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर दिनेश कुमार प्रधान ने कहा कि विधि विज्ञान का क्षेत्र करियर के लिए एक अनुपम क्षेत्र है और किसी मायने में यह दूसरे किसी संकाय से कम नहीं है। विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि नारायण स्कूल आफ लॉ से मेरा नाता एक पीएच. डी. स्कॉलर के रूप में प्रारंभ हुआ और आज मैं यहां अतिथि के रूप में उपस्थित हूं। मेरी शुभकामनाएं हैं कि छात्र यहां से मेरी ही तरह सफल होकर निकलें और नारायण स्कूल आफ लॉ विधि शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करे ।कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम के समन्वयक सत्य प्रकाश राय ,सहायक प्राध्यापक के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।