Star News Bihar/Jharkhand Live

Star News Bihar/Jharkhand Live समस्त बिहार/झारखंड की खबर , हर रोज
( Star News Bihar/Jharkhand )

11/08/2025

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तेज गेंदबाज आकाशदीप इंग्लैंड दौरे में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद आज अपने गृह जिला रोहतास पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

कर्नाटक में हमारी टीम ने जो डेटा निकाला है, वह चुनावी अपराध का साफ सबूत है।अगर पूरे देश का डेटा मिले, तो हम साबित कर दें...
10/08/2025

कर्नाटक में हमारी टीम ने जो डेटा निकाला है, वह चुनावी अपराध का साफ सबूत है।

अगर पूरे देश का डेटा मिले, तो हम साबित कर देंगे कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी से प्रधानमंत्री बने हैं। लेकिन चुनाव आयोग सच्चाई छुपा रहा है।

आयोग का हर अफसर यह समझ ले कि आप जो कर रहे हैं वो देशद्रोह है और एक न एक दिन आपको हमारा सामना करना पड़ेगा। हम आपको छोड़ने वाले नहीं हैं।

09/08/2025

पटना में खान सर की राखी कार्यक्रम में देशभर आई लड़कियों ने खान सर के कलाई में बांध 15000 से अधिक राखी वीडियो।जमकर वायरस।
#खानसर

08/08/2025
05/08/2025
05/08/2025

बिहार के बक्सर में बाढ़ की विकराल स्थिति ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बक्सर-मोहनिया स्टेट हाइवे पर तीन से चार फीट से अधिक पानी चढ़ गया है। इसके कारण सड़कों पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। सड़क के दोनों तरफ बांस-बल्ला लगाकर पूरी तरह बैरिकेडिंग कर दी है। लोग नाव का प्रयोग आने-जाने के लिए कर रहे हैं।

03/08/2025

दिनारा के राजनीति में लोकल नेता की मांग भाजपा नेता ने उठाया मुद्दा।

भाजपा नेता अखिलेश कुमार बोले प्रधानमंत्री के 'वोकल फॉर लोकल' के संदेश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दिनारा में स्थानीय नेतृत्व की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब तक दिनारा का नेतृत्व बाहरी लोग करते आए हैं। दिनारा को अपना बेटा, अपना भाई और अपने क्षेत्र का नेता चाहिए जो यहां के विकास के लिए काम करे। इस पर उपस्थित लोगों ने भी समर्थन में नारे लगाए कि उन्हें दिनारा में स्थानीय विधायक चाहिए, अखिलेश बोले चाहे वह किसी भी पार्टी से हों लोकल हो।

03/08/2025

दिनारा के बीजेपी नेता ने 11 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा, भलूनी धाम से देवड़ीधाम तक हजारों श्रद्धालु और कार्यकर्ता हुए शामिल, मोदी सरकार की उपलब्धियां बताया।

रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को भव्य पदयात्रा का आयोजन हुआ। सुप्रसिद्ध भलूनीधाम देवी मंदिर से देवड़ीधाम तक 11 किलोमीटर की इस पदयात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश कुमार ने किया।

पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाना था। यह पदयात्रा सरना, चतरा, खनिता, गौरवा और गुनसेज सहित दर्जनों गांवों से होकर गुजरी। मार्ग में ग्रामीणों ने फूलमालाओं से भाजपा नेता का स्वागत किया।

इस आयोजन में दिनारा, सूर्यपुरा और दावथ प्रखंड क्षेत्र से हजारों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान केंद्र और बिहार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी गई। इनमें मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि, महिलाओं को आरक्षण और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शामिल थे।

इसके अलावा देशभर में सड़क निर्माण, आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना, मुफ्त बिजली और धार्मिक स्थलों के विकास के बारे में भी बताया गया। पदयात्रा का समापन देवड़ीधाम गांव में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन और पूजन के साथ हुआ। अखिलेश कुमार ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 11 साल में कई ऐतिहासिक काम किए हैं और वे कभी थकते नहीं हैं। ऐसे नेता से प्रेरित होकर यह पदयात्रा आयोजित की गई।

उन्होंने स्थानीय राजनीति पर भी बात की। प्रधानमंत्री के 'वोकल फॉर लोकल' के संदेश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दिनारा में स्थानीय नेतृत्व की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब तक दिनारा का नेतृत्व बाहरी लोग करते आए हैं। दिनारा को अपना बेटा, अपना भाई और अपने क्षेत्र का नेता चाहिए जो यहां के विकास के लिए काम करे। इस पर उपस्थित लोगों ने भी समर्थन में नारे लगाए कि उन्हें दिनारा में स्थानीय विधायक चाहिए, चाहे वह किसी भी पार्टी से हों।

03/08/2025

दिनारा के सेमरी में भाजपा का पंच पांडव सम्मेलन। 364 बूथों से पहुंचे हजारों कार्यकर्ता, एनडीए की जीत का लिया संकल्प

31/07/2025

करहगर से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुटे बिहार सरकार के पूर्व राजस्व सचिव एवं बेतियां के डीएम रहे दिनेश कुमार राय। कोचस में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब करहगर के भावी विधायक के लगे नारे।

16/07/2025

प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर फिर हमला करते हुए लगाए 4 आरोप, बोले - भाजपा और दिलीप जायसवाल में हमारे आरोपों का जवाब देने की अबतक हिम्मत नहीं हुई, 50 से अधिक नेताओं के बच्चों को कैसे मेडिकल में एडमिशन मिला?

Address

Sasaram

Telephone

+919431428167

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Star News Bihar/Jharkhand Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share