PRytazz

PRytazz हर दिन कुछ नया, कुछ अलग, सब कुछ मिलेगा यहां!

प्रशांत किशोर: "जेपी के घर में बिजली बहाली, लोकतंत्र की शक्ति का प्रमाण"        प्रशांत किशोर ने एक महत्वपूर्ण बयान में ...
21/05/2025

प्रशांत किशोर: "जेपी के घर में बिजली बहाली, लोकतंत्र की शक्ति का प्रमाण"


प्रशांत किशोर ने एक महत्वपूर्ण बयान में कहा कि जेपी के घर में बिजली का वापस आना कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ और लोकतंत्र की शक्ति का सीधा परिणाम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब लोग अपने अधिकारों के लिए खड़े होते हैं, तो सरकार के पास उनकी मांगों को मानने के अलावा कोई चारा नहीं बचता, और यही हमारे लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे बड़ी शक्ति है।

17/05/2025

लालू राज में शिक्षा कैसे तबाह हुई? 'चरवाहा विद्यालय' का पूरा सच सुनिए जन सुराज नेता से।

#जनसुराज #बिहारकीराजनीति #लालूयादव #शिक्षाव्यवस्था #बीजेपी #देहरी #अनुमंडलअध्यक्ष #प्रशांतकिशोर #बिहारविकास #चरवाहा विद्यालय # बिहारचुनाव

13/05/2025

#ग्राउंड_जीरो_से: बिहार में 'बहार' नहीं, 'मजबूरी' में है नीतीश सरकार?
| नोखा विधानसभा के लोगों ने बताया |

06/05/2025

सासाराम में NEET परीक्षा में भारी अव्यवस्था! लगभग सेंटरों पर 25 मिनट गुल रही बिजली,भड़के जन सुराज प्रवक्ता, सीधे सरकार पर साधा निशाना!
Vinod Tiwari

जनसुराज विस्तार बैठक का आयोजन, युवा समाजसेवी विराट सिंह ने ली पार्टी की प्राथमिक सदस्यतारोहतास: जिले के डेहरी विधानसभा क...
30/04/2025

जनसुराज विस्तार बैठक का आयोजन, युवा समाजसेवी विराट सिंह ने ली पार्टी की प्राथमिक सदस्यता

रोहतास: जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भैसहा ग्राम पंचायत के कमरंगंज गांव में जन सुराज के बैनर तले एक विस्तार बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन हर्ष सिंह के द्वारा किया गया। चेनारी क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी डॉ. शैलेश सागर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में गांव के सैकड़ों लोगों ने जन सुराज की सदस्यता ली और संगठन के प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर कमरंगंज के युवा समाजसेवी विराट सिंह ने भी जन सुराज पार्टी से जुड़ने की घोषणा की। इस मौके पर कार्यकर्ता सहित सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

रोहतास: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सासाराम में विशाल आक्रोश मार्च और पुतला दहन!दिनांक 27 अप्रैल को पहलगाम में हुए कायरान...
28/04/2025

रोहतास: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सासाराम में विशाल आक्रोश मार्च और पुतला दहन!

दिनांक 27 अप्रैल को पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में हिंदू जागरण मंच और श्री शंकर मंदिर प्रबंध कमेटी द्वारा एक विशाल आक्रोश मार्च और पुतला दहन का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शन में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ अपना तीव्र गुस्सा व्यक्त किया। आक्रोश मार्च के दौरान "पाकिस्तान मुर्दाबाद", "गद्दारों देश छोड़ो", "तुम कितने हिन्दू मारोगे?" जैसे बुलंद नारे लगाए गए।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। साथ ही, पाकिस्तान के झंडे को पैरों से रौंदकर और गाड़ियों से कुचलकर अपना तीव्र विरोध और अपमान व्यक्त किया गया।

यह प्रदर्शन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जनता के आक्रोश और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की भावना को दर्शाता है।

18/04/2025

होली के रंग, फगुआ के संग! 🥳 गाँव की पारंपरिक होली।

हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा, हमारा गौरव! ✨

#होली2025 #फगुआ #फगुआगायन #गाँवकीहोली #परंपरा #लोकसंगीत #सामुदायिकउत्सव #खुशियाँ #हमारागाँव #मोरिकप #रोहतास #बिहार

18/04/2025

तबले-हारमोनियम की वह मधुर तान, जो कानों से सीधे दिल में उतर गई! ❤️🎶💕🎵☺

13/04/2025

11 अप्रैल के दिन पटना के गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली में भोजपुरी स्टार आर्यन बाबू ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से धूम मचा दी। उनके गानों की धुन पर लोग ऐसे झूमे और तालियां बजाईं कि पूरे मैदान में उत्साह की लहर दौड़ गई।

Address

Sasaram
821115

Telephone

+918102572677

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PRytazz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PRytazz:

Share