Tufani jokes ka maja

Tufani jokes ka maja Comedy में भारत रत्न और नोवेल पुरस्कार विजेता page 😆😆👍

😜😜😜
20/09/2025

😜😜😜

हल्के में ले रहा था 😀
20/09/2025

हल्के में ले रहा था 😀

कुछ लौंडे तो मर्दों के नाम पर कलंक बनकर घूम रहे हैं जिनकी मूंछें अभी दूध से धोई जा रही हैं और दाढ़ी में चार नई झाड़ियां ...
20/09/2025

कुछ लौंडे तो मर्दों के नाम पर कलंक बनकर घूम रहे हैं जिनकी मूंछें अभी दूध से धोई जा रही हैं और दाढ़ी में चार नई झाड़ियां उगनी शुरू ही हुई हैं, मगर दिल में खुद को कैसानोवा समझ बैठे हैं। किसी भी लड़की की इनबॉक्स में घुसते ही “Hi Baby, Hello Baby, Good Morning, Good Evening” का तीर चलाना शुरू कर देते हैं। भाई, पहले इंसानियत की पहचान तो बना ले—दो बातें सीधे कर, फिर बेबी-बाबू-जानू की दुकान खोलना...और जब लड़की रिप्लाई नहीं करती, तो वही लौंडे अगले ही पल उसी इनबॉक्स को “Hello ₹@ #डी” से सजाकर अपने खानदान के तथाकथित संस्कार दिखाने लगते हैं। मतलब खुद तो चूहा, और चाल शेर जैसी...साले इंटरनेट के सस्ते रोमियो....!!😐 #गठबंधन

Sahi जवाब                  #गठबंधन
20/09/2025

Sahi जवाब #गठबंधन

20/09/2025

आज सुबह मैं अपने प्रिय मित्र बनिया जी के घर गया।
मित्र ने कहा – बेटे को स्कूल छोड़ दीजिए, मैं व्यस्त हूँ।
मैंने कहा – तो स्कूटी दे दीजिए, मैं तो पैदल आया हूँ।

मित्र ने स्कूटी दे दी, और मैंने उसकी चाबी उनके तेरह साल के बेटे को दे दी।
मैंने कहा – चलाओ, क्योंकि सुबह सड़क खाली रहती है, खतरे का कोई सवाल नहीं है।

मित्र का बेटा स्कूटी पर मुझे बिठाकर स्कूल के लिए चल पड़ा।
जब स्कूल पहुँचे तो उसने मुझे स्कूटी की चाबी वापस देते हुए कहा –
चाचू, आप कितने अच्छे हैं, पापा तो मुझे कभी स्कूटी की चाबी नहीं देते।
जब कार लेकर जाते हैं तो चाबी छुपाकर रख देते है ।

मैंने कहा –
देखो बाबू, वह तुम्हारे पापा हैं, तुम्हारा भला चाहते हैं।
मेरा क्या? मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा अगर तुम स्कूटी से गिरकर दाँत तोड़ लो,
घुटना छिला लो या नाली में गिर जाओ।
और एक दिन गिरोगे भी, क्योंकि अभी तुम्हारी लंबाई उतनी नहीं हुई है,
पैर ज़मीन तक नहीं पहुँचते।
थोड़ा और बड़े हो जाओ, तब स्कूटी चलाना।

यह सुनकर मित्र का बेटा कुछ बुदबुदाया।

शायद उसने “पगलेट” कहा होगा ।

बच्चे के पैदा होने के पाँच साल बाद एक दिन अचानक माँ को एहसास हुआ कि यह बच्चा हमारा नहीं लगता, क्यों न इसका DNA Test करवा...
20/09/2025

बच्चे के पैदा होने के पाँच साल बाद एक दिन अचानक माँ को एहसास हुआ कि यह बच्चा हमारा नहीं लगता, क्यों न इसका DNA Test करवाया जाए.
शाम को उसका पति थका हारा ड्यूटी से घर वापस आया तो उसने अपना संदेह व्यक्त किया कि देखो यह बच्चा बड़ा विचित्र व्यवहार करता है, इसका चलना, खाना, पीना और सोना, इत्यादि हमारे से बहुत भिन्न है. मुझे नहीं लगता कि यह बच्चा हमारा है. चलो इसका DNA Test करवाते हैं.
पति: प्रिय! तुम्हें यह बात आज अचानक पाँच साल बाद क्यों याद आ गई? यह तो तुम मुझसे पाँच साल पहले भी पूछ सकती थी...!
पत्नी (आश्चर्य चकित होते हुए) : क्या मतलब है तुम्हारा? तुम कहना क्या चाहते हो???
पति : याद करो अस्पताल की वह पहली रात जब हमारा बच्चा पैदा हुआ था और कुछ ही देर बाद उसने पैम्पर खराब कर दिया था, तो तुम्हीं ने मुझसे कहा था कि अजी सुनिए! प्लीज़ बेबी को चेंज तो कर दें, तब मैंने बड़ा हैरान होकर तुम्हारी ओर देखा था तो तुमने ही कहा था कि तुम्हारे प्यार की खातिर मैंने 9 महीने इस बच्चे को अपनी कोख में रखा है, और अब जबकि मैं हिल नहीं सकती तो क्या आप यह छोटा सा काम भी नहीं कर सकते...???
तब मैं अपने बच्चा को उठाकर दूसरे वार्ड में गया, वहाँ अपने गंदे बच्चे को चेंज करके दूसरे साफ बच्चे को उठाकर तुम्हारे साथ लाकर सुला दिया था...!!!
नैतिक शिक्षा : किसी को काम बताते हुए अपनी मातृभाषा का उपयोग करें, दूसरी भाषा का बिना वजह इस्तेमाल करेंगे तो यही चेंज होगा...!!! #गठबंधन
😂🤣😂

 ीचर - (एक हृदयस्पर्शी कहानी) एक प्राइवेट स्कूल में आने वाली नई टीचर बेहद खूबसूरत और शैक्षणिक तौर पर भी मजबूत थी, लेकिन ...
20/09/2025

ीचर - (एक हृदयस्पर्शी कहानी)

एक प्राइवेट स्कूल में आने वाली नई टीचर बेहद खूबसूरत और शैक्षणिक तौर पर भी मजबूत थी, लेकिन उसने अभी तक शादी नहीं की थी। सब लड़कियां उसके इर्द-गिर्द जमा हो गईं और मज़ाक करने लगी कि मैडम आपने अभी तक शादी क्यों नहीं की..?

मैडम ने दास्तान कुछ यूं शुरू की- एक महिला की पांच बेटियां थीं, पति ने उसको धमकी दी कि अगर इस बार भी बेटी हुई तो उस बेटी को बाहर किसी सड़क या चौक पर फेंक आऊंगा।

ईश्वर की मर्जी वो ही जाने कि छटी बार भी बेटी ही पैदा हुई और पति ने बेटी को उठाया और रात के अंधेरे में शहर के बीचों-बीच चौक पर रख आया, मां पूरी रात उस नन्हीं सी जान के लिए दुआ करती रही और बेटी को ईश्वर के सुपुर्द कर दिया।

दूसरे दिन सुबह पिता जब चौक से गुजरा तो देखा कि कोई बच्ची को नहीं ले गया है, बाप बेटी को वापस घर लाया लेकिन दूसरी रात फिर बेटी को चौक पर रख आया।

लेकिन रोज़​ यही होता रहा, हर बार पिता बाहर रख आता और जब कोई लेकर नहीं जाता तो मजबूरन वापस उठा लाता, यहां तक कि उसका पिता थक गया और ईश्वर की मर्जी पर राजी हो गया।

फिर ईश्वर ने कुछ ऐसा किया कि एक साल बाद मां फिर पेट से हो गई और इस बार उनको बेटा हुआ, लेकिन कुछ ही दिन बाद बेटियों में से एक की मौत हो गई।

यहां तक कि माँ पांच बार पेट से हुई और पांच बेटे हुए लेकिन हर बार उसकी बेटियों में से एक इस दुनियां से चली जाती। सिर्फ एक ही बेटी ज़िंदा बची और वो वही बेटी थी जिससे बाप जान छुड़ाना चाह रहा था, मां भी इस दुनियां से चली गई इधर पांच बेटे और एक बेटी सब बड़े हो गए।

टीचर ने कहा- पता है वो बेटी जो ज़िंदा रही कौन है ? "वो मैं हूं" और मैंने अभी तक शादी इसलिए नहीं की, कि मेरे पिता इतने बूढ़े हो गए हैं कि अपने हाथ से खाना भी नहीं खा सकते और कोई दूसरा नहीं जो उनकी सेवा करें।

बस मैं ही उनकी खिदमत किया करती हूं और वो पांच बेटे कभी- कभी आकर पिता का हाल चाल पूछ जाते हैं। पिता हमेशा शर्मिंदगी के साथ रो-रो कर मुझ से कहा करते हैं, मेरी प्यारी बेटी जो कुछ मैंने बचपन में तेरे साथ किया उसके लिए मुझे माफ करना।
🙏🙏🙏Tufani jokes ka maja Aapki Madhu tufani jokes ka.maja #गठबंधन

रात को 2बार इसी👇👇 जगह का सपना आया था, लेकिन जगह का नाम  भुल गया हु 😠😓🙈😅😀😅किसी को पता है ये जगह                  #गठबंधन ...
20/09/2025

रात को 2बार इसी👇👇 जगह का सपना आया था, लेकिन जगह का नाम भुल गया हु 😠😓🙈😅😀😅किसी को पता है ये जगह #गठबंधन

कलयुग शुरू हो चुका है😡😡😡
20/09/2025

कलयुग शुरू हो चुका है😡😡😡

Address

Sasaram
821115

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tufani jokes ka maja posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tufani jokes ka maja:

Share