Apna Rohtas

Apna Rohtas नमस्कार आपका स्वागत है हमारे पेज पर।रोहतास की हर खबर से अपडेट रहने के लिए पेज को फॉलो जरूर करें
(1)

सुबह सुबह और सासाराम जंक्शन
11/07/2025

सुबह सुबह और सासाराम जंक्शन

10/07/2025

Book Your Rohtas Trip

🎉 11 July को तैयार हो जाइए – Ather Showroom Grand Opening in Sasaram! 🛵 🔌 अब Sasaram में भी मिलेंगे Ather Electric Scoot...
10/07/2025

🎉 11 July को तैयार हो जाइए – Ather Showroom Grand Opening in Sasaram! 🛵
🔌 अब Sasaram में भी मिलेंगे Ather Electric Scooters – Book Now! 📞

09/07/2025

*जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला, उदय सिंह बोले - वोटर लिस्ट पुनर्निरीक्षण से हम असहमत हैं और अपनी बात चुनाव आयोग के सामने रखी है*

पटना। जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के नेतृत्व में आज पार्टी के एक वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पुनर्निरीक्षण के खिलाफ पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने अपनी शंकाएं रखी और चुनाव से इसपर जवाब मांगा। चुनाव आयोग से मिलने के बाद उदय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने जो 11 दस्तावेज मांगे हैं, उनमें कुछ ऐसे दस्तावेज हैं जिन्हें एक साधारण व्यक्ति के लिए देना संभव नहीं है। हालांकि, अगर सभी लोग प्रयास करें तो यह उतनी बड़ी समस्या नहीं लगती जितनी पहले लग रही थी।"

उन्होंने आगे कहा, "हम लोग हमेशा यह कहते रहे हैं कि चुनाव आयोग ने खुद को बहुत हद तक समझौते की स्थिति में डाल दिया है। वह भाजपा के एक विभाग की तरह काम कर रहा है। चुनाव आयोग अपनी स्वतंत्रता खोता जा रहा है और जो विश्वास जनता को था, वह धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।"

"जहां 2–3 महीनों में चुनाव होने हैं, वहां गहन पुनर्निरीक्षण का कोई औचित्य नहीं है। लेकिन यदि चुनाव आयोग ऐसा कर रहा है, तो हम औपचारिक रूप से अपनी बात आगे रखेंगे। हमें उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय से 2–3 दिनों में इस मुद्दे पर कोई महत्वपूर्ण फैसला आएगा और यह सारा विवाद समाप्त हो जाएगा।"

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, प्रदेश महासचिव किशोर कुमार मुन्ना, और पूर्व मंत्री आर.सी.पी. सिंह उपस्थित थे।

07/07/2025

*PK ने दिलीप जायसवाल पर किया बड़ा खुलासा, मोदी-शाह को भी घेरा, पूछे तीखे सवाल - दिलीप जायसवाल पर MGM कॉलेज को अवैध तरीके से कब्जा करने और हत्या का आरोप, तत्काल इस्तीफा दे दिलीप जायसवाल और सरकार निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करे*

*प्रशांत किशोर राजद पर भी बोले - दिलीप जायसवाल को राबड़ी देवी ने कहा मुंह बोला भाई, 50 से अधिक नेताओं और अफसरों के परिवार के बच्चों को मैनेजमेंट कोटा से दिलीप जायसवाल ने मेडिकल में एडमिशन करवाया, इसलिए कोई इनके खिलाफ नहीं बोल रहा*

*वरिष्ठ अधिकवक्ता वाई बी गिरी बोले - दिलीप जायसवाल ट्रस्ट एक्ट का उल्लंघन कर बने MGM कॉलेज के डायरेक्टर, हमलोग उनके खिलाफ कोर्ट जाएंगे और कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, सरदार मोलेश्वर सिंह के परिवार को न्याय दिलाएंगे*

*सरदार मोलेश्वर सिंह के पुत्र गुरुदयाल सिंह और पुत्री अमृत कौर ने लगाई न्याय की गुहार, PK के सामने बोले - षड्यंत्र के तरह हमारे पिताजी को कॉलेज से निकाल कर दिलीप जायसवाल ने इस कॉलेज पर कब्जा किया, हमारी जान को खतरा है और हमें न्याय मिलना चाहिए*

*पटना।* जन सुराज पार्टी और किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज (MGM) के संस्थापक श्री मोलेश्वर सिंह के परिवार के सदस्यों ने आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि कैसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गैरकानूनी, अवैध तरीकों और हर स्तर पर अनियमितताओं के माध्यम से अल्पसंख्यक सिख कॉलेज पर कब्जा कर रखा है।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इस पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बिहार में कानून की रक्षा करने वाले खुद ही कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। यह किसी व्यक्ति या संस्था का मामला नहीं है। *जब व्यक्तिगत लाभ की बात आती है तो भाजपा, जदयू, राजद सभी हाथ मिला लेते हैं, जो इस मामले से स्पष्ट है*।

उन्होंने बताया कि दिलीप जायसवाल ने पिछले 25 वर्षों से माता गुजरी कॉलेज, जहां एक समय में वो क्लर्क हुआ करते थे, पर तमाम हथकंडे अपनाकर कब्जा कर रखा है। कॉलेज के संस्थापक सरदार मोलेश्वर सिंह के बेटे करतार सिंह के जरिए उन्होंने पहले परिवार के दूसरे ट्रस्टी गुरुदयाल सिंह को ट्रस्ट से बाहर करवाया और फिर खुद करतार सिंह पर दबाव बनाकर उन्हें किशनगंज छोड़ने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने बताया कि *दिलीप जायसवाल पर कॉलेज से जुड़े राजेश शाह की हत्या की साजिश रचने का आरोप है*। और जिस पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच की और दिलीप जायसवाल को क्लीन चिट दी, उनकी पत्नी ने उसी माता गुजरी कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की, जिस पर दिलीप जायसवाल ने कब्जा किया है।

जन सुराज की मांग है कि कॉलेज के असली मालिक सरदार मोलेश्वर सिंह के परिवार को उनका हक मिले, राजेश शाह की हत्या की दोबारा निष्पक्ष जांच हो और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता पीएम मोदी को इस पूरे मामले पर जवाब देना चाहिए, एक तरफ भाजपा के नेता आचरण और चरित्र की बात करते हैं और दूसरी तरफ उनके प्रदेश अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक कॉलेज पर कब्जा कर रखा है।

*प्रशांत किशोर राजद पर भी बोले - दिलीप जायसवाल को राबड़ी देवी ने कहा मुंह बोला भाई, 50 से अधिक नेताओं और अफसरों के परिवार के बच्चों को मैनेजमेंट कोटा से दिलीप जायसवाल ने मेडिकल में एडमिशन करवाया, इसलिए कोई इनके खिलाफ नहीं बोल रहा*

प्रशांत किशोर ने कहा कि इस पूरे मामले में बिहार की दूसरी पार्टियां खासकर राजद भी दिलीप जायसवाल जितनी ही दोषी है। उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल ने राजद के कार्यकाल में इस कॉलेज पर कब्जा किया है। राजद ने पिछले 25 सालों में कभी इस मुद्दे को नहीं उठाया क्योंकि दिलीप जायसवाल राबड़ी देवी जी के मुंह बोले भाई हैं। और इसके साथ ही *लालू जी के साले के परिवार के कई सदस्यों ने दिलीप जायसवाल के कब्जे वाले कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की है*। जब से मेडिकल कॉलेज जायसवाल साहब के कब्जे में आया है, तब से *कई नेताओं और अफसरों के परिवार के सदस्यों को मैनेजमेंट कोटे से एडमिशन देकर MBBS की डिग्री दिलवाई गई है*।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज इस पूरे मामले की लड़ाई सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ेगा। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ इतना बताया गया है कि दिलीप जायसवाल ने किस तरह अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा कर लिया है। बहुत जल्द हम यह भी बताएंगे कि कैसे यह *मेडिकल कॉलेज आयुष्मान कार्ड के जरिए फर्जी मरीजों के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए जुटा रहा है*। मेडिकल कॉलेज के मालिकाना हक से लेकर इसकी कार्यशैली तक हर चीज में बड़े पैमाने पर अनियमितता है।

*वरिष्ठ अधिकवक्ता वाई बी गिरी बोले - दिलीप जायसवाल ट्रस्ट एक्ट का उल्लंघन कर बने MGM कॉलेज के डायरेक्टर, हमलोग उनके खिलाफ कोर्ट जाएंगे और कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, सरदार मोलेश्वर सिंह के परिवार को न्याय दिलाएंगे*

वरिष्ठ अधिवक्ता वाई बी गिरी ने पूरे मामले के कानूनी पहलू पर बोलते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल ट्रस्ट एक्ट, रजिस्ट्रेशन एक्ट का उल्लंघन कर MGM कॉलेज के डायरेक्टर बने हैं। *ट्रस्ट में दो तिहाई (2/3) हिस्सा सिख समुदाय का होना चाहिए, लेकिन इसकी पूरी तरह से अनदेखी की गई है*। उन्होंने राजेश शाह हत्याकांड पर भी बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि *राजेश शाह की बहन ने कोर्ट में बयान दिया है कि उसके भाई की मौत के लिए दिलीप जायसवाल जिम्मेदार है, फिर भी पुलिस ने उसे क्लीन चिट दे दी*, यह एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि जन सुराज इस लड़ाई में सरदार मोलेश्वर सिंह के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ा है।

*सरदार मोलेश्वर सिंह के पुत्र गुरुदयाल सिंह और पुत्री अमृत कौर ने लगाई न्याय की गुहार, PK के सामने बोले - षड्यंत्र के तरह हमारे पिताजी को कॉलेज से निकाल कर दिलीप जायसवाल ने इस कॉलेज पर कब्जा किया, हमारी जान को खतरा है और हमें न्याय मिलना चाहिए*

सरदार मोलेश्वर सिंह के बेटे गुरुदयाल सिंह और बेटी अमृत कौर ने दिलीप जायसवाल की पूरी साजिश पर बोलते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल ने पहले हमारे पिता और फिर हमें धोखे से ट्रस्ट से बाहर करवा दिया। हम पिछले कई सालों से यह लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन किसी ने हमारा साथ नहीं दिया। लेकिन प्रशांत किशोर जी ने इस पूरे मामले को उठाया और हमें भरोसा दिलाया कि वह इस लड़ाई में हमारे साथ हैं। *हमारी मांग है कि इस मामले की CBI, ED से जांच होनी चाहिए*। दिलीप जायसवाल जिस तरह से ट्रस्ट चला रहे हैं, उसमें कई अनियमितताएं हैं। इस पूरी लड़ाई में हमारी जान को भी खतरा है। लेकिन हम यह लड़ाई लड़ेंगे और उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा।

प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, पूर्व विधायक किशोर कुमार, विधान पार्षद अफाक अहमद, पूर्व उप सेना प्रमुख एस.के. सिंह, महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा, पूर्व आईपीएस आर.के. मिश्रा भी मौजूद थे।

06/07/2025

*PK ने पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर नीतीश कुमार को घेरा, बोले - सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है, लालू के राज में अपराधियों का तांडव होता था, नीतीश के राज में अधिकारियों की मनमानी चल रही है*

*गोपाल खेमका के परिजनों से मिले जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, बिहार में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई*

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रोहतास के नोखा में जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह लालू जी के राज में अपराधियों का जंगलराज था, उसी तरह नीतीश कुमार के राज में अफसरों का जंगलराज है। दोनों के राज में अपराध और भ्रष्टाचार के पैमाने में कोई अंतर नहीं है। पहले जनता लालू जी के अपराधियों के जंगलराज से परेशान थी, आज नीतीश जी के अफसर राज से परेशान है। सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है।

उधर, जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता किशोर मुन्ना और आर.के. मिश्रा ने पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उदय सिंह ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आए दिन हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं और पुलिस इसे रोकने में पूरी तरह असफल है।

04/07/2025

*JDU दफ्तर के बाहर लगे पीएम मोदी के पोस्टर, PK ने कसा तंज, बोले - नवंबर के बाद जदयू दफ्तर भी भाजपा का हो जाएगा, चुनाव बाद न तो नीतीश CM रहेंगे न जदयू कोई पार्टी बचेगी*

*आगामी विधानसभा चुनाव में NDA और जन सुराज के बीच सीधी लड़ाई होने वाली है- प्रशांत किशोर*

*भोजपुर।* जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने भोजपुर के अगिआँव और चरपोखरी प्रखंड में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। उनकी पहली सभा अगिआँव के नारायणपुर गांव और दूसरी सभा चरपोखरी के मलौर गांव में आयोजित हुई।

*प्रशांत किशोर का NDA पर बड़ा हमला, कहा- बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बिहार के सैकड़ों बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है*

अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले 3 सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं लेकिन बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। उन्होंने कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. (B.A), एम.ए. (M.A) कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।

*JDU दफ्तर के बाहर लगे पीएम मोदी के पोस्टर, PK ने कसा तंज, बोले - नवंबर के बाद जदयू दफ्तर भी भाजपा का हो जाएगा, चुनाव बाद न तो नीतीश CM रहेंगे न जदयू कोई पार्टी बचेगी*

*आगामी विधानसभा चुनाव में NDA और जन सुराज के बीच सीधी लड़ाई होने वाली है- प्रशांत किशोर*

जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने जदयू कार्यालय में मोदी और नीतीश जी की एक साथ तस्वीर लगाए जाने पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि नवंबर के बाद जदयू दफ्तर भी भाजपा का हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नवंबर के बाद न तो नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे और न ही जदयू कोई पार्टी बचेगी। जदयू और भाजपा दोनों ही NDA गठबंधन का हिस्सा हैं और जब जदयू कमजोर हो रही है तो भाजपा उस पर कब्जा जरूर करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में NDA और जन सुराज के बीच सीधी लड़ाई होने वाली है। बिहार की जनता परेशान है। बिहार बदलाव चाहता है। अब जनता को न तो नीतीश कुमार का अफसर राज चाहिए और न ही लालू जी का जंगलराज, अब उन्हें अपने बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार चाहिए।

03/07/2025

*PK का सम्राट चौधरी के 5 साल में बिहार से पलायन रोकने के दावे पर पलटवार, कहा- 20 साल से बिहार में और 11 साल से केंद्र में NDA की सरकार है, न पलायन रुका, न बिहार में कोई फैक्ट्री लगी*

*नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी का मुरेठा खुलवा दिया था, अब जनता उन्हें कुर्सी से उतारने जा रही है- प्रशांत किशोर*

*सिवान।* बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत आज जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौरे पर सिवान पहुंचे। उन्होंने मैरवा गांव के हरिराम हाई स्कूल मैदान में आयोजित 'बिहार बदलाव सभा' को संबोधित किया।

प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए NDA और उप- मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 20 साल और केंद्र में 11 साल से NDA की सरकार है, फिर बिहार से पलायन क्यों नहीं रुका। सम्राट चौधरी को बताना चाहिए कि NDA के कार्यकाल में बिहार में कितने कारखाने लगे, कितने लोगों को रोजगार मिला। जब ये लोग 20 साल में एक भी कारखाना नहीं खोल पाए तो चुनाव के समय ये कहने का क्या फायदा कि 5 साल में पलायन रोक देंगे। अब जनता इन लोगों के झूठे वादों में नहीं आने वाली है। इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है। नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी का मुरेठा खुलवा दिया था, अब जनता उन्हें कुर्सी से उतारने जा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में मैरवा की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

03/07/2025

*PK का भाजपा सांसद संजय जायसवाल के बयान पर पलटवार, कहा- अगर उन्हें जन सुराज में शामिल सभी लोग अपराधी दिखते हैं तो उनकी NDA सरकार क्या कर रही है, अपराधियों को गिरफ्तार क्यों नहीं करती, संजय जायसवाल अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं*

*गया जी।* जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने गया जी के गुरुआ प्रखंड में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया।

प्रशांत किशोर ने भाजपा सांसद संजय जायसवाल के जन सुराज पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर संजय जायसवाल को जन सुराज से जुड़े लोग अपराधी लगते हैं तो उनकी पार्टी राज्य और केंद्र में सत्ता में है, फिर इन अपराधियों को खुलेआम क्यों घूमने दिया जा रहा है। उन्होंने जो बयान दिया है, उससे वे अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। उनके बयान के मुताबिक अगर बिहार के सारे अपराधी जन सुराज में हैं तो सवाल उठता है कि उनकी सरकार क्या कर रही है? वे अपराधियों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हैं, उन्हें जेल में क्यों नहीं डाल रहे हैं?

*प्रशांत किशोर ने गया जी की जनता से किया बड़ा वादा, कहा-दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी*

प्रशांत किशोर ने गया जी की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद गुरुआ के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

Address

Kochas

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Rohtas posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Rohtas:

Share