07/07/2025
*PK ने दिलीप जायसवाल पर किया बड़ा खुलासा, मोदी-शाह को भी घेरा, पूछे तीखे सवाल - दिलीप जायसवाल पर MGM कॉलेज को अवैध तरीके से कब्जा करने और हत्या का आरोप, तत्काल इस्तीफा दे दिलीप जायसवाल और सरकार निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करे*
*प्रशांत किशोर राजद पर भी बोले - दिलीप जायसवाल को राबड़ी देवी ने कहा मुंह बोला भाई, 50 से अधिक नेताओं और अफसरों के परिवार के बच्चों को मैनेजमेंट कोटा से दिलीप जायसवाल ने मेडिकल में एडमिशन करवाया, इसलिए कोई इनके खिलाफ नहीं बोल रहा*
*वरिष्ठ अधिकवक्ता वाई बी गिरी बोले - दिलीप जायसवाल ट्रस्ट एक्ट का उल्लंघन कर बने MGM कॉलेज के डायरेक्टर, हमलोग उनके खिलाफ कोर्ट जाएंगे और कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, सरदार मोलेश्वर सिंह के परिवार को न्याय दिलाएंगे*
*सरदार मोलेश्वर सिंह के पुत्र गुरुदयाल सिंह और पुत्री अमृत कौर ने लगाई न्याय की गुहार, PK के सामने बोले - षड्यंत्र के तरह हमारे पिताजी को कॉलेज से निकाल कर दिलीप जायसवाल ने इस कॉलेज पर कब्जा किया, हमारी जान को खतरा है और हमें न्याय मिलना चाहिए*
*पटना।* जन सुराज पार्टी और किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज (MGM) के संस्थापक श्री मोलेश्वर सिंह के परिवार के सदस्यों ने आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि कैसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गैरकानूनी, अवैध तरीकों और हर स्तर पर अनियमितताओं के माध्यम से अल्पसंख्यक सिख कॉलेज पर कब्जा कर रखा है।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इस पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बिहार में कानून की रक्षा करने वाले खुद ही कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। यह किसी व्यक्ति या संस्था का मामला नहीं है। *जब व्यक्तिगत लाभ की बात आती है तो भाजपा, जदयू, राजद सभी हाथ मिला लेते हैं, जो इस मामले से स्पष्ट है*।
उन्होंने बताया कि दिलीप जायसवाल ने पिछले 25 वर्षों से माता गुजरी कॉलेज, जहां एक समय में वो क्लर्क हुआ करते थे, पर तमाम हथकंडे अपनाकर कब्जा कर रखा है। कॉलेज के संस्थापक सरदार मोलेश्वर सिंह के बेटे करतार सिंह के जरिए उन्होंने पहले परिवार के दूसरे ट्रस्टी गुरुदयाल सिंह को ट्रस्ट से बाहर करवाया और फिर खुद करतार सिंह पर दबाव बनाकर उन्हें किशनगंज छोड़ने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने बताया कि *दिलीप जायसवाल पर कॉलेज से जुड़े राजेश शाह की हत्या की साजिश रचने का आरोप है*। और जिस पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच की और दिलीप जायसवाल को क्लीन चिट दी, उनकी पत्नी ने उसी माता गुजरी कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की, जिस पर दिलीप जायसवाल ने कब्जा किया है।
जन सुराज की मांग है कि कॉलेज के असली मालिक सरदार मोलेश्वर सिंह के परिवार को उनका हक मिले, राजेश शाह की हत्या की दोबारा निष्पक्ष जांच हो और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता पीएम मोदी को इस पूरे मामले पर जवाब देना चाहिए, एक तरफ भाजपा के नेता आचरण और चरित्र की बात करते हैं और दूसरी तरफ उनके प्रदेश अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक कॉलेज पर कब्जा कर रखा है।
*प्रशांत किशोर राजद पर भी बोले - दिलीप जायसवाल को राबड़ी देवी ने कहा मुंह बोला भाई, 50 से अधिक नेताओं और अफसरों के परिवार के बच्चों को मैनेजमेंट कोटा से दिलीप जायसवाल ने मेडिकल में एडमिशन करवाया, इसलिए कोई इनके खिलाफ नहीं बोल रहा*
प्रशांत किशोर ने कहा कि इस पूरे मामले में बिहार की दूसरी पार्टियां खासकर राजद भी दिलीप जायसवाल जितनी ही दोषी है। उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल ने राजद के कार्यकाल में इस कॉलेज पर कब्जा किया है। राजद ने पिछले 25 सालों में कभी इस मुद्दे को नहीं उठाया क्योंकि दिलीप जायसवाल राबड़ी देवी जी के मुंह बोले भाई हैं। और इसके साथ ही *लालू जी के साले के परिवार के कई सदस्यों ने दिलीप जायसवाल के कब्जे वाले कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की है*। जब से मेडिकल कॉलेज जायसवाल साहब के कब्जे में आया है, तब से *कई नेताओं और अफसरों के परिवार के सदस्यों को मैनेजमेंट कोटे से एडमिशन देकर MBBS की डिग्री दिलवाई गई है*।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज इस पूरे मामले की लड़ाई सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ेगा। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ इतना बताया गया है कि दिलीप जायसवाल ने किस तरह अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा कर लिया है। बहुत जल्द हम यह भी बताएंगे कि कैसे यह *मेडिकल कॉलेज आयुष्मान कार्ड के जरिए फर्जी मरीजों के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए जुटा रहा है*। मेडिकल कॉलेज के मालिकाना हक से लेकर इसकी कार्यशैली तक हर चीज में बड़े पैमाने पर अनियमितता है।
*वरिष्ठ अधिकवक्ता वाई बी गिरी बोले - दिलीप जायसवाल ट्रस्ट एक्ट का उल्लंघन कर बने MGM कॉलेज के डायरेक्टर, हमलोग उनके खिलाफ कोर्ट जाएंगे और कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, सरदार मोलेश्वर सिंह के परिवार को न्याय दिलाएंगे*
वरिष्ठ अधिवक्ता वाई बी गिरी ने पूरे मामले के कानूनी पहलू पर बोलते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल ट्रस्ट एक्ट, रजिस्ट्रेशन एक्ट का उल्लंघन कर MGM कॉलेज के डायरेक्टर बने हैं। *ट्रस्ट में दो तिहाई (2/3) हिस्सा सिख समुदाय का होना चाहिए, लेकिन इसकी पूरी तरह से अनदेखी की गई है*। उन्होंने राजेश शाह हत्याकांड पर भी बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि *राजेश शाह की बहन ने कोर्ट में बयान दिया है कि उसके भाई की मौत के लिए दिलीप जायसवाल जिम्मेदार है, फिर भी पुलिस ने उसे क्लीन चिट दे दी*, यह एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि जन सुराज इस लड़ाई में सरदार मोलेश्वर सिंह के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ा है।
*सरदार मोलेश्वर सिंह के पुत्र गुरुदयाल सिंह और पुत्री अमृत कौर ने लगाई न्याय की गुहार, PK के सामने बोले - षड्यंत्र के तरह हमारे पिताजी को कॉलेज से निकाल कर दिलीप जायसवाल ने इस कॉलेज पर कब्जा किया, हमारी जान को खतरा है और हमें न्याय मिलना चाहिए*
सरदार मोलेश्वर सिंह के बेटे गुरुदयाल सिंह और बेटी अमृत कौर ने दिलीप जायसवाल की पूरी साजिश पर बोलते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल ने पहले हमारे पिता और फिर हमें धोखे से ट्रस्ट से बाहर करवा दिया। हम पिछले कई सालों से यह लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन किसी ने हमारा साथ नहीं दिया। लेकिन प्रशांत किशोर जी ने इस पूरे मामले को उठाया और हमें भरोसा दिलाया कि वह इस लड़ाई में हमारे साथ हैं। *हमारी मांग है कि इस मामले की CBI, ED से जांच होनी चाहिए*। दिलीप जायसवाल जिस तरह से ट्रस्ट चला रहे हैं, उसमें कई अनियमितताएं हैं। इस पूरी लड़ाई में हमारी जान को भी खतरा है। लेकिन हम यह लड़ाई लड़ेंगे और उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा।
प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, पूर्व विधायक किशोर कुमार, विधान पार्षद अफाक अहमद, पूर्व उप सेना प्रमुख एस.के. सिंह, महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा, पूर्व आईपीएस आर.के. मिश्रा भी मौजूद थे।