Rohtas District

Rohtas District News Portal of Shahabad Area समृद्ध विरासत का जीवंत प्रतीक
शाहाबाद का न्यूज पोर्टल - www.rohtasdistrict.com
(539)

बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद____________________________बिक्रम...
18/07/2025

बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद
____________________________
बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज-सासाराम रोड में बीते 14 जुलाई की रात्रि शिवम मार्केट स्थित एक आभूषण दुकान से लाखों रुपये के चोरी की घटना में पुलिस ने उद्भेदन कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के गहने को बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 14 जुलाई की रात मनोज आभूषण कारीगरी दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों के सोना-चांदी के गहनों की चोरी कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में बिक्रमगंज व नासरीगंज थाने के अधिकारी तथा जिला आसूचना इकाई शामिल थी। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पांच संदिग्धों की पहचान की गई। 18 जुलाई की सुबह बिक्रमगंज के गोसाई मोहल्ला निवासी रवि पासवान उर्फ रवि सरकार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में रवि ने स्वीकार किया कि इस घटना में गुलजार मोहल्ला के सेराज खान उर्फ देवा, शिवाजी नगर के सिंकु पटेल, कैमूर के मनीष दीक्षित भी शामिल था। पुलिस ने इन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी के गहनों को 2 लाख 25 हजार रुपए में धनजी कुमार को बेचा था। पुलिस ने मांती ज्वेलर्स नामक दुकान में छापेमारी कर चोरी के गहनों को बरामद कर धनजी कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस कांड में प्रयुक्त चार बाइक भी बरामद की है। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी रवि पासवान उर्फ रवि सरकार हाल ही में भोजपुर जेल से जमानत पर छूटा था और पूर्व में भी इस तरह के कई मामलों में आरोपित रह चुका है। बाकी गिरफ्तार आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई बिक्रमगंज पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है, जिससे जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

रोहतासगढ़ किला पहुंचे बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, कहा- 'इस किले के संरक्षण, पुनरुद्धार तथा विकास के लिए लोकसभा में प्रमुखता...
18/07/2025

रोहतासगढ़ किला पहुंचे बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, कहा- 'इस किले के संरक्षण, पुनरुद्धार तथा विकास के लिए लोकसभा में प्रमुखता से उठाएंगे'
______________________________

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बक्सर सांसद सुधाकर सिंह गुरुवार को ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किला का दीदार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोहितेश्वर धाम स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। स्थानीय ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। सांसद ने भ्रमण के दौरान रोहतासगढ़ किले परिसर में फैली गंदी और उसके रखरखाव पर नाराजगी जतायी। उन्होंने दुर्दशा पर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को कॉल कर फटकार लगाई।
सांसद ने कहा कि "यह किला न केवल शिल्पकला और स्थापत्य की दृष्टि से अद्वितीय है, बल्कि यह हमारे गौरवशाली अतीत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक भी है। किन्तु अत्यंत खेद की बात है कि वर्तमान में यह धरोहर उपेक्षा और रखरखाव के अभाव में बदहाली का शिकार हो चुकी है। यह गौरवशाली स्मारक आज चरागाह का रूप ले चुका है। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में खरवार, कुड़मी, उरांव, चेरो, और सनताल जैसी जनजातियाँ प्राकृतिक संसाधनों, सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक जीवनशैली के कारण निवास करती हैं। हम इस विषय को लोकसभा में प्रमुखता से उठाएँगे और रोहतासगढ़ किले के संरक्षण, पुनरुद्धार तथा विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।"
मौके पर शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार, युवा नेता चंद्रशेखर प्रसाद , गोविंद नारायण सिंह, रोहतास गढ़ फाउंडेशन के राजबली सिंह, पूर्व मुखिया कृष्ण यादव, विमल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

18/07/2025

रोहतास में अमझोर के जागोडीह गांव में सरकारी जमीन पर कटहल व करेला के पौधा उखाड़ने को लेकर दो गोतिया के बीच हुए विवाद में एक कपड़ा व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने मृतक के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

18/07/2025

इंद्रपुरी जल संसाधन विभाग अंतर्गत नवनिर्मित पश्चिमी सोन संयोजक नहर का ईंट और ढलाई से निर्मित दीवार शुक्रवार को टूटने से विभाग में हड़कंप मच गया। नावाडीह के समीप सुरक्षा दीवार के धराशाई होने के मामले ने विभागीय निर्माण कार्य की पोल खोल कर रख दी है। वहीं कई बीघे में लगी धान की फसलें नष्ट हो गई है।

सासाराम: ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेन्टर का डीएम ने किया उद्घाटन_________________________बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम वी...
17/07/2025

सासाराम: ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेन्टर का डीएम ने किया उद्घाटन
_________________________
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम वीवीपैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने के लिए सासाराम अनुमंडल कार्यालय सासाराम परिसर में ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर खोला गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम उदिता सिंह ने गुरूवार को ईवीएम डेमोस्ट्रेशन का उद्घाटन किया।यहां लोग मॉक मतदान कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते है। सासाराम अनुमंडल कार्यालय के अतिरिक्त अनुमंडल कार्यालय बिक्रमगंज एवं डेहरी में भी ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर खोले गये है, जो बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा होने तक कार्यरत रहेगें।

पीएम कल करेंगे मालदा टाउन-गया-गोमतीनगर अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन, सासाराम  व डेहरी में रुकेगी यह ट्रेन_________________...
17/07/2025

पीएम कल करेंगे मालदा टाउन-गया-गोमतीनगर अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन, सासाराम व डेहरी में रुकेगी यह ट्रेन
____________________________
डेहरी, सासाराम व भभुआ होकर मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी। 18 जुलाई को इस ट्रेन का उद्घाटन भागलपुर स्टेशन में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना करेंगे। उद्घाटन वाली ट्रेन स्पेशल ट्रेन होगी। जो भागलपुर से खुलेगी। उद्घाटन के दिन ट्रेन भागलपुर से दोपहर 11.45 में रवाना होगी। यह ट्रेन शुक्रवार रात 7.50 बजे डेहरी स्टेशन एवं 8.10 बजे सासाराम स्टेशन पहुंचेगी। डेहरी-सासाराम से गुजरने वाली पहली अमृत भारत ट्रेन का रेल प्रशासन द्वारा विशेष स्वागत किया जाएगा।
मालदा टाउन व गोमतीनगर के बीच यह ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ, डीडीयू, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर, साहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशन पर रुकेगी। लगभग 20 घंटे में 941 की दूरी तय कर गंतव्य को पहुंचेगी। जल्द ही इन स्टेशनों पर ठहराव समय जारी होने की उम्मीद है। दो इंजन के साथ चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 24 कोच हैं।

रोहतास: गौशाला में सोने के दौरान किसान की हत्या, जमीन विवाद बताया जा रहा कारण_____________________________रोहतास जिले के...
17/07/2025

रोहतास: गौशाला में सोने के दौरान किसान की हत्या, जमीन विवाद बताया जा रहा कारण
_____________________________

रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के अमरा गांव में गुरुवार को अपराधियों ने गौशाला में सो रहे एक किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम पारस सिंह था।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
बताया जाता है कि, मृतक पारस सिंह तिलौथू के जदयू कार्यकर्ता अजय कुमार भोला के पिता थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि जमीन विवाद या पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस हत्या के पीछे गोतिया पट्टीदार से जमीन का विवाद है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

17/07/2025

सोन नदी उफान पर, इंद्रपुरी बराज के खोले गए 65 गेट। बारिश के बाद आज बराज से पश्चिमी संयोजक व पूर्वी संयोजक नहर में पानी की आपूर्ति किया गया बंद।

17/07/2025

सासाराम में कलेक्ट्रेट के पास जीटी रोड पर एक चलती पल्सर बाइक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। शुरुआत में आग की लपट टंकी से निकली। बाइक सवार युवक ने फुर्ती दिखाते हुए कूदकर जान बचाई, जबकि बाइक कुछ ही मिनटों में बाइक जल गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

17/07/2025

सासाराम के धुआं कुंड में 130 फीट ऊंचाई से गिरता है पानी। यहां की सुंदरता के साथ प्राकृतिक छटा सभी का मनमोह लेती है। पानी से उठते धुंध की वजह से इस स्थान को धुआं कुंड के नाम से जाना जाता है।

बिहार के लोगों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी। चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान। एक अगस्त 2025 से मिलेगा...
17/07/2025

बिहार के लोगों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी। चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान। एक अगस्त 2025 से मिलेगा लाभ।

16/07/2025

सासाराम शहर में आज रिमझिम बारिश के बीच के कई इलाकों में जलजमाव हो गया। कई घरों में पानी भी घुस गया है।
आपके इलाके का क्या हाल है?

Address

Sasaram

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtas District posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohtas District:

Share

Our Story

समृद्ध विरासत का जीवंत प्रतीक

शाहाबाद का न्यूज पोर्टल - www.rohtasdistrict.com