Rohtas District

Rohtas District News Portal of Shahabad Area समृद्ध विरासत का जीवंत प्रतीक
शाहाबाद का न्यूज पोर्टल - www.rohtasdistrict.com
(540)

रोहतास जिले धौधाड थाना अंतर्गत लेरुआ में पेंशन न मिलने से परेशान रिटायर्ड एयरफोर्स जवान अनिल कुमार बिजली के हाई वोल्टेज ...
03/11/2025

रोहतास जिले धौधाड थाना अंतर्गत लेरुआ में पेंशन न मिलने से परेशान रिटायर्ड एयरफोर्स जवान अनिल कुमार बिजली के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गया। वह हाथ में बड़ा बैनर लिए हुए है। बताया जाता है कि अनिल कई साल से पेंशन और अन्य सेवा लाभ के लिए दौड़ लगा रहा है, लेकिन समाधान न मिलने पर उसने यह कदम उठाया। पुलिस और अधिकारी उसे नीचे उतारने की कोशिश कर रहे हैं।

03/11/2025

कोचस में जनसुराज प्रत्याशी रितेश पांडेय ने किया रोड शो, भोजपुरी एक्टर डिंपल सिंह, अंकुश राजा व आर्यन बाबू भी हुए शामिल।

रोहतास जिले में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत। हादसा एनएच पर आशीर्वाद होटल के...
03/11/2025

रोहतास जिले में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत। हादसा एनएच पर आशीर्वाद होटल के समीप हुआ। मृतक की पहचान दिनारा थाना क्षेत्र के मजखोरा मठिया निवासी पिता-पुत्र जितेंद्र शर्मा और गणेश शर्मा के रूप में हुई। बताया जाता है कि दोनों डेहरी से इलाज कराकर लौट रहे थे।

02/11/2025

खूबसूरत तस्वीर: काराकाट में चुनाव प्रचार में जदयू प्रत्याशी महाबली सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह आ गए। दोनों में अभिवादन हुआ। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

02/11/2025

आरा में पीएम मोदी ने डालमियानगर के बंद फैक्ट्रियों का नाम लेकर विपक्ष पर साधा निशाना। आखिर कब तक चुनावी मुद्दा बनता रहेगा डालमियानगर…

नौहट्टा: सड़क किनारे पानी में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस_____________________________रोहतास जिले के नौहट्टा...
02/11/2025

नौहट्टा: सड़क किनारे पानी में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
_____________________________
रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के कर्मडीह गांव के समीप सड़क किनारे लगे पानी से पुलिस ने रविवार को टीपा गांव निवासी कांग्रेस नेता 63 वर्षीय वीर कमलेश सिंह का शव बरामद किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। एसडीपीओ दो वंदना ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि सड़क किनारे जमा पानी में सर की तरफ से आधा डूबा हुआ शव देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे वहां पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि ग्रामीण एवं मृतक के परिजनों द्वारा शव को पानी से निकाल कर सड़क पर रखा गया है। शव के पास से मृतक का एक स्मार्टफोन बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा उसे जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया शव पर किसी भी प्रकार के गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक नशे के आदि थे परंतु इनका किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं था। परिजनों द्वारा यह भी बताया गया कि मृतक अक्सर घर के बाहर ही रहते थे और शनिवार को भी पूरी रात तक घर नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा थाना को कोई सूचना नहीं दी गई। परिजनों ने बताया कि वे थाना आकर आवेदन देंगे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अब मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
वहीं, कांग्रेस सांसद मनोज राम ने उक्त संदिग्ध मौत की तत्काल न्यायिक जांच की मांग की है।

कांग्रेस के सीनियर नेता सचिन पायलट आज करगहर में चुनावी सभा करेंगे। करगहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे महागठबंधन प्रत्या...
02/11/2025

कांग्रेस के सीनियर नेता सचिन पायलट आज करगहर में चुनावी सभा करेंगे। करगहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे महागठबंधन प्रत्याशी संतोष मिश्रा के समर्थन में वोट अपील करेंगे।
वहीं, चेनारी विधानसभा में सचिन पायलट की चुनावी जनसभा कैंसिल हो गई है।

01/11/2025

मनोज तिवारी के वोटकटवा वाले बयान पर ज्योति सिंह का पलटवार, पवन सिंह व खेसारी यादव को लेकर कहीं ये बात

सासाराम: गोलीकांड मामले में दो गिरफ्तार, तीन संदिग्ध हिरासत में______________________________सासाराम नगर थाना क्षेत्र के...
01/11/2025

सासाराम: गोलीकांड मामले में दो गिरफ्तार, तीन संदिग्ध हिरासत में
______________________________
सासाराम नगर थाना क्षेत्र के लंबेदार सट्टेदार मोहल्ला में आज आपसी विवाद में गोली चलने से दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि आसामाजिक तत्वों के बीच आपसी विवाद में गोली चलने और दो लोगों के जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो व्यक्ति रामांशु सिंह एवं प्रशांत पाठक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन और अभियुक्त के ठिकानों पर छापामारी करते हुए हथियार के साथ 6 लाख नगद भी बरामद किया गया है। मामले में 3 अन्य संदिग्ध से भी पूछताछ की जा रही है।

रोहतास: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल___________________________रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के बरांव...
01/11/2025

रोहतास: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
___________________________
रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के बरांव मोड़ और खड़ारी के बीच दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के मेहगांव निवासी के रूप में हुई है। घायल युवक को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पहली घटना में एक बाइक वाहन के चकमे से सड़क किनारे जा टकराई। घटना में एक युवक घायल हो गया। जबकि दूसरी घटना में बाइक में ट्रक के टक्कर मारने से घटी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। दूसरे युवक को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

01/11/2025

सासाराम नगर थाना क्षेत्र में लंबेदार-सटेदार के समीप चली गोली, दो लोगों के घायल होने की सूचना। सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती।

रोहतास: खाने का पैसा मांगने पर वेटर को गोली मारकर किया घायल, 5 गिरफ्तार ______________________________रोहतास जिले के एनए...
31/10/2025

रोहतास: खाने का पैसा मांगने पर वेटर को गोली मारकर किया घायल, 5 गिरफ्तार
______________________________
रोहतास जिले के एनएच 19 पर शिवसागर थाना क्षेत्र स्थित होटल हाईवे हंगामा में वेटर को करीब सात की संख्या में आए अपराधियों से खाने का पैसा मांगना भारी पड़ गया। होटल में अपराधियों ने वेटर को गोली मारकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन राउंड फायरिंग की और फिर फरार हो गए। घटना बीते देर रात करीब 1 बजे की है। घायल वेटर नीतीश कुमार गयाजी जिले के सिंधुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्माभवारी गांव का निवासी बताया जाता है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि बीते रात करीब एक बजे कुल सात लोग लाइन होटल में खाना खा रहे थे। खाना खाने के बाद जब सभी लोग होटल से बाहर जाने लगे तो, वेटर ने उनसे पैसा मांगा। इस क्रम में वेटर के साथ उनकी नोंक-झोंक हो गई और फिर विवाद बढ़ने पर अपराधी ने वेटर को गोली मार दी। गोली चलते हीं होटल में अफरातफरी मच गई और अपराधी दो-तीन राउंड फायरिंग करते हुए अपने वाहन से फरार हो गए।

मामले में सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि बीते देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार एवं घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सभी अपराधियों की पहचान कर ली है तथा दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। इनके पास से एक मैगजीन लगा पिस्टल, एक खाली मैगजीन, छः खोखा, एक मिसफायर गोली, सात जिंदा कारतूस, चार मोबाइल एवं एक चार पहिया वाहन जप्त हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों में काराकाट के औदानी बिगहा निवासी अशोक कुमार, चेनारी निवासी गोपाल कुमार एवं प्रगति कुमार, भदरशीला गांव निवासी अनूप लाल मंडल एवं शिवसागर निवासी सिराजुद्दीन राइन शामिल है। बताया जाता है कि मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

Address

Sasaram
821115

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtas District posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohtas District:

Share

Our Story

समृद्ध विरासत का जीवंत प्रतीक

शाहाबाद का न्यूज पोर्टल - www.rohtasdistrict.com