23/10/2024
आज रीवा शहर के अंदर घूमने से पहले जानले शहर की यातायात व्यवस्था
आज कुछ ऐसा होगा रीवा शहर का यातायात और डाइवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था
(1) नया बस स्टैण्ड से शहर आने वाली बसे सिरमौर चौक फ्लाई ओवर से ईटौरा तरफ डाइवर्ट रहेंगी। सतनाकी
ओर से आने वाली सवारी बसे बाइपास से इटौरा होकर नये बस स्टैण्ड जा सकेंगी।
(2) पुराने बस स्टैण्ड से डभौरा सिरमौर की ओर जाने वाली सवारी बसे गुप्ता पेट्रोल पंप से लाडली लक्ष्मी रोड
से स्टेडियम तिराहा वापस उसी रूट पर डाइवर्ट रहेंगी ।
(3) आमजन जिन्हे नये बस स्टैण्ड एवं इटौरा बोदाबाग तरफ से शहर तरफ जाना है वो फ्लाइ ओवर के उपर से
कालेज चौक की ओर जा सकेंगे परंतु सिरमौर चौक के नीचे से वाहन/कार का आवागमन प्रतिबंधित
रहेगा । एवं वापसी मार्ग में उक्त रूट का उपयोग कर सकेंगे ।
(4)VIP आगमन के दौरान चोरहटा हवाई पट्टी से कृष्णा राज कपूर आडोटोरियम तक वाहनों का प्रवेश
प्रतिबंधित रहेगा।
(5 )इसी प्रकार VIP के किला भ्रमण के दौरान जय स्तम्भ, बडी पुल, मछरिया गेट एवं किले से वाहनो का
आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
(6)VVIP पार्किंग सिरमौर चौक के पास दोनो ओर कर सकेंगे ।
(7) डेलीगेट्स हेतु कालेज चौक में ड्राप एंड गो (DROP AND GO) की व्यवस्था रहेगी। कालेज चौक से शटल
वाहन कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे एवं उनके वाहन टी. आर. एस. कालेज/एन.सी.सी ग्राउंड / माडल
साइंस कालेज में पार्क हो सकेंगे ।
(8) शासकीय अधि./कर्मचारियों के वाहनो की पार्किंग अटल पार्क के पीछे सडक पर रहेगी ।
(9) सिरमौर चौराहे से कालेज चौक नो व्हीकल जोन रहेगा ।
आटो हेतु डाइवर्सन प्लान
(1) शहर में प्रवेश करने वाले आटो गुढ चौराहे पर ही रहेंगे ।
(2) अस्पताल चौराहे पर मात्र 06 आटो ही खडी रहेंगी जो अस्पताल आने वाले आमजन को गंतव्य तक
पहुंचायेंगे ।
(3) सार्किन होटल के पास बनकुइया में आटो रुकेंगे ।
(4) इटौरा वाली आटो को शहर में प्रवेश नही कर सकेगे, स्टेडियम पर ही रुकेंगे ।
(5) रतहरा से आने वाले आटो को रतहरा पाइंट पर रुकेगी, शहर मे प्रवेश नही करेंगी ।
#रीवा