Satna Smart City

Satna Smart City Satna is a smart city in the state of Madhya Pradesh. Kindly like this page to stay updated with the

रीवा पुलिस ने बाइक चोरों की गैंग पकड़ी है। पुलिस का कहना है कि सिविल लाइन थानाक्षेत्र व अमहिया इलाके में 3 बदमाशों ने मिल...
23/05/2023

रीवा पुलिस ने बाइक चोरों की गैंग पकड़ी है। पुलिस का कहना है कि सिविल लाइन थानाक्षेत्र व अमहिया इलाके में 3 बदमाशों ने मिलकर 8 लाख रुपए की 13 बाइक चुराई थी। शातिर चोर दो बदमाशों की मदद से चेचिस नंबर और इंजन नंबर को मॉडिफाई कर बेच देते थे। इधर शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदात से पुलिस अलर्ट थी। ऐसे में शाम को चेकिंग लगाकर बाइक चेक की जाती थी।
साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से फुटेज खंगाले जा रहे थे। दो दिन पूर्व बाइक चेकिंग के दौरान शिवम पाठक नाम का आरोपी दिखा। संदिग्ध बाइक देख पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद थाने ले जाकर सख्ती दिखाई। वहां आरोपी ने पूछताछ के दौरान पूरे नेटवर्क की जानकारी दी। तब चोरी का प्रकरण दर्ज कर सभी बदमाशों की गिरफ्तारी कर बाइक जब्त की। इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया।

ऐसे आया पकड़ में
मिली जानकारी के मुताबिक 20 मई को अमहिया पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच आरोपी शिवम पाठक पुत्र स्व. भोला प्रसाद पाठक 23 वर्ष निवासी केमार थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना दिखा। संदिग्ध चोरी की बाइक देख पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस अभिरक्षा में लेकर शहर में हो रही अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की गई। कई दौर के बयान हुए।

पुलिस के बुने जाल में फंसता गया
शातिर चोर सिविल लाइन व अमहिया पुलिस के बुने जाल में फंसता गया। संयुक्त टीम गठनकर एक दर्जन बाइक चोरी के प्रकरण खंगाले गए। तब पता चला कि यही आरोपी हर चोरी में शामिल है। बयान में कहा कि वह प्रकाश उर्फ बंटी पुत्र स्व. नारेन्द्र सिंह 23 वर्ष निवासी बेलहा थाना चोरहटा और पवन उर्फ साहब पुत्र श्रीनिवास सिंह 30 वर्ष निवासी खैरा थाना चोरहटा के साथ मिलकर चोरी की है।

दो अन्य बदमाश बाइक को मॉडिफाई कर बेच देते
पुलिस ने तीन बदमाशों की निशादेही पर 13 बाइक जब्त की है। आगे जांच की तो पता चला कि ज्ञानेद्र पुत्र बीरबली त्रिपाठी 37 वर्ष निवासी सगौनी थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना और इलियाश उर्फ पप्पू पुत्र राइमुद्दीन मंसूरी 40 वर्ष निवासी भोलगढ थाना चोरहटा चोरी की बाइकों को मॉडिफाई कर बेच देते थे। पुलिस ने चोरों के ठीहे से मॉडिफाई करने वाला सामान बरामद कर लिया है।

सिविल लाइन क्षेत्र से चोरी गईं बाइक
बताया गया कि सिविल लाइन क्षेत्र से चोरी गई बाइकों में 1 नग HF डिलक्स बाइक चेचिस नंबर MBLHA11AZG9E13830, 1 नग बुलेट क्रमांक MP 17 MP 3019, 1 नग HF डिलक्स चेचिस नंबर MBLHA11ATG9B35108 और 1 नग स्कूटी ड्यूट चेचिस नंबर MBLJFN020HGK15592 को पुलिस ने बरामद किया है।

अमहिया इलाके से चोरी गईं बाइक
इसी तरह अमहिया इलाके से चोरी गई बाइकों में 1 नग टीव्हीएस स्टार एमपी 17 एमबी 0630, 1 नग एचएफ डिलक्स एमपी 17 एमपी 2824, 1 नग सीडी डिलक्स एमपी 17 एमबी 5842, 1 नग पैसन प्रो चेचिस नंबर MBLHA10FR96A19443 और 1 नग बजाज डिस्कवर चेचिस नंबर MD2A14A21DTM9098 शामिल है।

चार मॉडिफाई बाइक बरामद
सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा, सायबर सेल निरीक्षक वीरेन्द्र पटेल और अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक निशा खुता की संयुक्त टीम ने दबिश के दौरान इलियाश उर्फ पप्पू और ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी के कब्जे से चार मॉडिफाई बाइके बरामद की है। दावा है कि शातिर बदमाशों ने चार बाइकों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर को मॉडिफाई किए है। जिनकी जांच की जा रही है।

Top Restaurants in Satna Smart City
07/02/2023

Top Restaurants in Satna Smart City

07/02/2023

Best Schools in Santa.. For more details check the link:

Based on our research here are the best 10 schools of Satna Madhya Pradeshbased on varius result factors

Satna News : चुनाव ड्यूटी पूरी कर वापस लौट रहे तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत, चार कर्मचारी घायलशुक्रवार को सतना में हुए ...
10/07/2022

Satna News : चुनाव ड्यूटी पूरी कर वापस लौट रहे तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत, चार कर्मचारी घायल

शुक्रवार को सतना में हुए अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में ड्यूटी पूरी कर देर रात वापस लौट रहे नायाब तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मैहर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर मैहर लौटते वक्त उनकी जीप खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में अन्य कर्मचारी आरआई, दो पटवारी व एक चालक घायल हो गए है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने सबसे पहले घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी मेडिकल कालेज भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। नायाब तहसीलदार गणेश देशभ्रतार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मैहर विकासखंड के जनपद पंचायत सभागंज सेक्टर में विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में तैनात थे और वे मतदान केंद्र से अंतिम मतदान दल को रवाना करने के बाद पूरा कार्य समाप्त कर रात लगभग सवा दो बजे मैहर लौट रहे थे। ज्ञात हो कि सतना में आए दिन हो रहे हादसों से जहां आम नागरिक की मौत तो हो ही रही है और अब इसमें जिले के अधिकारी वर्ग भी शामिल हो गए हैं। ऐसा नहीं है कि इस मार्ग में कोई पहली बार हादसा हुआ है लेकिन अब प्रशासन को इसके बारे में सोचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

सतना में गाज गिरने से हादसा:आकाशीय बिजली गिरने से पिथौराबाद में युवक की मौत, मनकहरी में बकरियों की गई जान|आकाशीय बिजली ग...
03/07/2022

सतना में गाज गिरने से हादसा:आकाशीय बिजली गिरने से पिथौराबाद में युवक की मौत, मनकहरी में बकरियों की गई जान|
आकाशीय बिजली गिरने से सतना में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं गाज ने 6 बकरियों की भी जान ले ली।

शनिवार की दोपहर बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से पोड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के पिथौराबाद निवासी धनेंद्र पटेल पिता गजेंद्र पटेल 33 वर्ष की मौत हो गई। बताया जाता है कि धनेंद्र अपने खेत में काम कर रहा था, इसी बीच बारिश शुरू हो गई। इससे पहले कि धनेंद्र वहां से हट पाता गड़गड़ाहट की तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उस पर गिर गई। धनेंद्र बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई।

युवा किसान की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि मृतक दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। उसकी दो छोटी बेटियां और एक बेटा है। उसकी मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

उधर गाज गिरने की एक और दुर्घटना मनकहरी गांव में भी हुई, जिसमें 6 बकरियों की मौत हो गई। बकरियां मोनू पाल की बताई जाती हैं। दोपहर के समय बकरियां चरने गई थीं, तभी गाज ने उनकी जान ले ली।

Asteroid Day as observed annually on 30 June is the United Nations sanctioned day of public awareness of the risks of as...
30/06/2022

Asteroid Day as observed annually on 30 June is the United Nations sanctioned day of public awareness of the risks of asteroid impacts.

सतना में लोकायुक्त का छापा:जिला शिक्षा केंद्र का एपीसी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
29/06/2022

सतना में लोकायुक्त का छापा:जिला शिक्षा केंद्र का एपीसी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Wishing You a healthy International Yoga day..
21/06/2022

Wishing You a healthy International Yoga day..

सीधीःतीन पत्नियों वाले पंचायत सचिव को सीईओ ने किया निलंबितसिंगरौली जिले के देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत घोघरा में प...
19/06/2022

सीधीःतीन पत्नियों वाले पंचायत सचिव को सीईओ ने किया निलंबित
सिंगरौली जिले के देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत घोघरा में पदस्थ पंचायत सचिव सुखराम सिंह को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच एवं जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहीं तीन पत्नियां होने के बावजूद एक पत्नी की जानकारी छिपाने के आरोप में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीके सिंह ने निलंबित कर दिया है।

मेयर पद के दावेदार को पार्षदी का टिकट:सतना में भाजपा ने जारी की नगर निगम प्रत्याशियों की सूची, कई चेहरे रिपीट तो कई के प...
15/06/2022

मेयर पद के दावेदार को पार्षदी का टिकट:सतना में भाजपा ने जारी की नगर निगम प्रत्याशियों की सूची, कई चेहरे रिपीट तो कई के परिजनों को मौका|

Are you looking for summer destination to enjoy? You must visit Dreamworld Water Park in Satna this summer for fun time....
14/06/2022

Are you looking for summer destination to enjoy? You must visit Dreamworld Water Park in Satna this summer for fun time...

13/06/2022
सतना।नगर निगम चुनाव की चहलकदमी तेजी से बढ़ गई है। कांग्रेस ने जहां 9 जून को सतना महापौर पद के लिए अपना प्रत्याशी चुन लिया...
13/06/2022

सतना।

नगर निगम चुनाव की चहलकदमी तेजी से बढ़ गई है। कांग्रेस ने जहां 9 जून को सतना महापौर पद के लिए अपना प्रत्याशी चुन लिया तो वहीं भाजपा ने भी 11 जून की आधी रात को अपना प्रत्याशी तय कर लिया है। सतना नगर निगम महापौर सीट के लिए भाजपा कांग्रेस दोनों ही दिग्गज पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है।

कांग्रेस ने जहां सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर अपना दांव खेला है, तो भाजपा ने प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है। सतना के लिए दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी दमदार हैं और ओबीसी सीट में दोनों की ही पकड़ है। कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा जहां युवा चेहरे हैं और उनके पिता का भी राजनीतिक इतिहास रहा है। सिद्धार्थ ने जहां तीन बार के भाजपा से लगातार विधायक रहे शंकर लाल तिवारी को हराकर विधायक बने थे। इसके पूर्व जिला पंचायत में सदस्य का भी चुनाव जीत चुके हैं। तो वहीं भाजपा के प्रत्याशी योगेश ताम्रकार शहर के बड़े उद्योगपति माने जाते हैं। उन्हें औद्योगिक क्षेत्र का खासा अनुभव है और वे भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए भी कई राजनीतिक एवं सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में 30 साल का अनुभव भी है।

सतना।लड़कियों से छेड़खानी का विरोध करने पर वाटर पार्क में असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है, ...
13/06/2022

सतना।

लड़कियों से छेड़खानी का विरोध करने पर वाटर पार्क में असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें एक ही परिवार के महिला बधाों समेत करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, हमले के बाद आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। घटना रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के रूहिया स्थित वेकेशन वाटर पार्क की है।

दरअसल रविवार को वाटर पार्क में कुछ लड़कियां अपने स्वजनों के साथ छुट्टी का दिन मनाने गई हुई थीं। लड़कियों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्विमिंग पूल पर बार-बार छेड़खानी की जा रही थी, जिस बात की शिकायत उन्होंने अपने स्वजनों से की। परिवार ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने और भी अपने साथियों को लाठी डंडे के साथ मौके पर बुला लिया और परिवार के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में बधो महिला समेत पुरुष भी घायल हुए हैं कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं। हमला करने बाले रुहिया बैजनाथ गांव के कुशवाहा समाज के युवक है जो दबंग है और क्रेशर का संचालन करते है। घटना की सूचना पर रामपुर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला कायम कर उनकी तलाश कर रही है। वाटर पार्क के कार्यलाय को शील कर दिया गया है। सबसे महत्वपूण बात ये हुई कि घटना के समय वाटर पार्क में दो जज और उनका परिवार भी मौजूद था जो भाग कर अपने आप को सुरक्षित किया। हमले में घायल सतना और उत्तरप्रदेश के निवासी है।

13/06/2022
12/06/2022
12/06/2022

Hey Satna People,

Let's get connected for live updates on Satna important things.

Address

Satna
485001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satna Smart City posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share