Madhya pradesh verg 2

Madhya pradesh verg 2 collection

03/04/2024

*भरोसा*

*टूटा हुआ भरोसा और बीता हुआ वक्त,*
*ज़िंदगी में कभी वापस लौट कर नहीं आता...*
इस दुनिया की सबसे कीमती चीज है *भरोसा।* कमाने में वर्षों लग सकते हैं और खोने में केवल कुछ पल। इसलिए यह महत्त्वपूर्ण है कि हम जो भी करते हैं उसमें सबसे आगे विश्वास को रखें।

हैरी और बिल बचपन के दो ऐसे दोस्त थे जो स्कुल, कालेज और यहाँ तक कि फौज भी साथ ही भर्ती हूए। युध्द छिड़ गया और दोनोँ एक ही यूनिट मेँ थे, एक रात उन पर हमला हुआ, चारोँ तरफ गोलियाँ बरस रही थीँ। ऐसे मेँ अंधेरे से एक आवाज आई, “हैरी (Harry), इधर आओ, मेरी मदद करो।”
हैरी ने अपने बचपन के दोस्त बिल (Bill) की आवाज फौरन पहचान ली। उसने अपनेँ कैप्टन से पूछा, “क्या मैँ जा सकता हूँ?” कैप्टन ने जवाब दिया, “नहीँ, मैँ तुम्हे जाने की इजाजत नहीँ दे सकता । परिस्थिति ऐसी है, मेरे पास पहले से ही आदमी कम हैँ । मैँ अपने एक और आदमी को खोना नहीँ चाहता। साथ ही बिल की आवाज से भी ऐसा लगता है कि वह बचेगा नहीँ।” हैरी चुप रहा।
फिर वही आवाज आई, “हैरी, आओ, मेरी मदद करो।”

हैरी चुप बैठा रहा । क्योँकि कैप्टन ने उसे जाने की इजाजत नहीँ दी थी। वही आवाज बार-बार आई। हैरी अपने को और ज्यादा रोक नहीँ सका और उसने कैप्टन से कहा, "कैप्टन, वह मेरे बचपन का दोस्त है, मुझे उसकी मदद के लिये जाना ही होगा।”

कैप्टन ने बेमन से उसे जाने की इजाजत दे दी। हैरी अंधेरे मेँ रेँगता हूआ आगे बढ़ा और बिल को खीँचकर अपने खड्डे मेँ ले आया। उन लोगोँ ने पाया कि बिल तो मर चुका था।

अब कैप्टन नाराज हो गया और हैरी पर चिल्लाया, “मैँने कहा था न कि वह नहीँ बचेगा, वह मर गया है और तुम भी मारे जाते, मैँ अपना एक और आदमी खो बैठता, तुमने वहाँ जाकर गलती की थी।”

हैरी ने जवाब दिया, कैप्टन, मैँने जो किया, वह ठीक था। जब मैँ बिल के पास पहूँचा तो वह जिँदा था, और उसके आखिरी शब्द थे ” हैरी, मुझे पूरा भरोसा था कि तुम जरूर आओगे।”

*दोस्तोँ, अच्छे रिश्ते बड़ी मुश्किल से बनते हैँ, और जब ऐसे रिश्ते एक बार बन जायेँ तो उन्हेँ निभाना चाहिये। ऐसे ही अटुट रिश्ते माता पिता और बच्चोँ के बीच होते हैँ, पति पत्नि के बीच होते हैँ, भाई -बहन और दोस्तोँ- दोस्तों के बीच होते हैँ।*
*इसलिये अपने रिश्तोँ की डोर को टुटने मत दीजिये, और सभी के विश्वास को बनाये रखिये…*

*सदैव प्रसन्न रहिये ! जो प्राप्त है वही पर्याप्त है ! !!*
*जिसका मन मस्त है , उसके पास समस्त है ! !!*

नित याद करें शिव परमात्मा को ओम शांति 💐🙏💐

बॉलीवुड में आजकल शादियों का मौसम चल रहा है। पहले रकुल प्रीत ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी की, अब तापसी पन्नू और कृति खरबंदा ...
15/03/2024

बॉलीवुड में आजकल शादियों का मौसम चल रहा है। पहले रकुल प्रीत ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी की, अब तापसी पन्नू और कृति खरबंदा शादी करने जा रही हैं। इसी बीच, प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने भी शादी कर ली है। उनकी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Real ma and reel ma.
15/03/2024

Real ma and reel ma.

Address

Satna
486001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhya pradesh verg 2 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share