RealWorld

RealWorld अब हर खबर पर होगी आपकी नज़र

.समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण। समाचार पत्र है न्याय और प्रेम का खंड, जिसे पढ़ने से हो जाता है ज्ञान अखंड। समाचार पत्र है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और प्राण, जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।

07/04/2022

आरोपी पटवारी के प्राइवेट कार्यालय कक्ष के सामने देवतालाब तहसील नईगढ़ी जिला रीवा
कार्य का विवरण - शिकायतकर्ता श्री रमानिवास तिवारी ने शिकायत की थी कि कि उसकी जमीन की इस्तलाबी दर्ज करने के एवज में पटवारी श्री राम नरेश रावत द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है प्राप्त शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया जिसमें रिश्वत की मांग किया जाना प्रमाणित पाया जाने पर आज लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने देवतालाब तहसील नई गड़ी पहुंचकर प्रकरण में कार्यवाही की है जिसमें पटवारी श्री राम नरेश रावत को ₹1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

07/04/2022

सतना जिले के रैगाव विंधानसभा व सिंहपुर थाना क्षेत्र भवर गांव में गेहूं की परेल से लगी आग खड़ी में लगी । स्थानीय ग्रामीणो की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी। सूचना के घण्टो बाद भी नही पहुंची फायर ब्रिगेड

07/04/2022

बिहटा गांव के चपकन हार से लगी 🔥 आग महदेवा टोला तक चली गई काफी किसानों का नुकसान हुआ है

30/03/2022

सतना रीवा रोड A U बैंक के सामने नाले में गिरे एक बैल को, A U बैंक के कर्मचारियों ने मिल कर बाहर निकाला,जिससे उसकी जान बच पाई ।

समदड़िया बिल्डर्स के द्वारा बुलाए गए महंत ने  राजनिवास में किशोरी के साथ किया दुष्कर्म एक आरोपी गिरफ्तार महंत फरार । समदड...
30/03/2022

समदड़िया बिल्डर्स के द्वारा बुलाए गए महंत ने राजनिवास में किशोरी के साथ किया दुष्कर्म एक आरोपी गिरफ्तार महंत फरार । समदड़िया बिल्डर के द्वारा बनाए गए शॉपिंग मॉल के उद्घाटन में कथा वाचन करने के लिए बुलाया गया था महंत । महंत सीताराम दास महाराज की बड़ी-बड़ी हार्डिंग रीवा शहर के तमाम चौराहे पर भी लगाई गई हैं ।

पेट्रोल कीमतों से कंपनियों के बिकने तक... राहुल गांधी ने Daily To Do List जारी कर PM मोदी पर साधा निशानाकांग्रेस नेता रा...
30/03/2022

पेट्रोल कीमतों से कंपनियों के बिकने तक... राहुल गांधी ने Daily To Do List जारी कर PM मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर हमला बोला है इस बार राहुल गांधी ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों, निजीकरण और युवाओं को रोजगार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा है.

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1509045476179394562?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1509045476179394562%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fpolitics%2Fstory%2Fcongress-rahul-gandhi-attack-on-pm-modi-over-petrol-diesel-price-and-unemployment-share-daily-to-do-list-ntc-1437379-2022-03-30

इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में तस्कर, करोड़ों की कीमत का सांप बरामदइंदौर। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एक...
30/03/2022

इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में तस्कर, करोड़ों की कीमत का सांप बरामद

इंदौर। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दो मुंहे साँप की तस्करी करने के लिए इंदौर आ रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पकड़ लिया, उसके पास से दो मुहा सांप भी जप्त किया है. आरोपी ने बताया कि वह अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से ग्राहक तलाश रहा था, लेकिन उसके पहले ही इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़ कर उसके पास से साँप जब्त कर लिया है. मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है, वहीं जिस साँप को जब्त किया है, उसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत करोड़ो रूपये आंकी जा रही है. पुलिस मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.

क्राइम ब्रांच व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई

क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में वन्य जीवों की तस्करी करने वाले तस्कर दोमुंहे सांप को लेकर घूम रहे हैं. इसी सूचना की तस्दीक करते हुए क्राइम ब्रांच टीम व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी विकास राव को पुलिया के पास, राजेंद्र नगर से पकड़ा. आरोपी की तलाशी लेने पर उनके पास से 1 सेंड बोआ दोमुंहा सांप मिला. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कई ग्राहक दुर्लभ प्रजाति वन्य जीव सेंड बोआ दोमुंहा सांप को मुंह मांगी कीमत पर खरीदते है।

6 वर्षीय सोनू यादव की जलकर हुई मौत । अपने कच्चे मकान में सोया हुआ था सोनू । घर के सभी लोग खेत में काम करने गए थे । झोपड़...
30/03/2022

6 वर्षीय सोनू यादव की जलकर हुई मौत । अपने कच्चे मकान में सोया हुआ था सोनू । घर के सभी लोग खेत में काम करने गए थे । झोपड़े में अचानक आग लग गई, जिसके कारण सोनू यादव आग की चपेट में आ गया । वही घर के बाहर बैठे बुजुर्ग दादा ने आग को देखा और अपने पोते को बचाने के लिए भागा उसे बचाने में वह भी बुरी तरह झुलस गए ।👇

बिजली के खंभे से टकराया यात्रियों से भरा SpiceJet विमान, ज्यादा नुकसान नहीं, मामले की जांच के आदेशDelhi: सोमवार को दिल्ल...
28/03/2022

बिजली के खंभे से टकराया यात्रियों से भरा SpiceJet विमान, ज्यादा नुकसान नहीं, मामले की जांच के आदेश

Delhi: सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक खतरनाक हादसा टल गया। दरअसल दिल्ली से जम्मू जा रहा यात्रियों से भरा स्पाइसजेट का एक विमान उड़ान से ठीक पहले बिजली के खंभे से टकरा गया। इससे विमान और खंभा दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ये टक्कर पुशबैक के दौरान हुई, यानी जब विमान को यात्री टर्मिनल से रनवे पर ले जाया जा रहा था। इस मामले में स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, आज स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी। पुशबैक के दौरान, राइट-विंग की ट्रेलिंग का कोना एक खंभे के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ है। फ्लाइट को संचालित करने के लिए एक दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद विमान को बदल दिया गया और यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। गनीमत ये रही कि इस घटना के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई।

सोमवार को स्पाइसजेट ने गोरखपुर-वाराणसी सहित सात उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किया था।स्पाइसजेट ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना UDAN के तहत गोरखपुर-वाराणसी फ्लाइट के अलावा, हैदराबाद-पुडुचेरी-हैदराबाद, वाराणसी-कानपुर-वाराणसी और वाराणसी-पटना तक की उड़ानें शुरू करने की घोषणा भी की है। यह हवाई सेवा ‘उड़ान योजना’ के अन्तर्गत प्रारंभ की गई है।

28/03/2022

MP High Court: जबलपुर हाई कोर्ट ने ओबीसी मामले की आगामी सुनवाई 27 अप्रैल को निर्धारित की

जबलपुर। हाई कोर्ट ने अन्य पिछड़ा वर्ग, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण को चुनौती के मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को निर्धारित कर दी है। ओबीसी आरक्षण विरोध में 23 याचिकाएं व ओबीसी के आरक्षण के समर्थन में 35 सहित कुल 58 याचिकाओं की एक साथ सुनवाई हुई। प्रशासनिक न्यायमूर्ति शील नागू व एमएस भट्टी की युगलपीठ में पक्ष रखा गया।

इसलिए निरस्‍त कर दिया था आवेदन : सर्व प्रथम अखिल भारतीय ओबीसी महासभा की ओर से उदय कुमार आधिवक्ता द्वारा दाखिल आवेदन पर सुनवाई की गई। उक्त आवेदन प्रकरणों के ओआइसी द्वारा जून 2021 में दाखिल शपथ पत्र में कुछ असत्य जानकारी कोर्ट में दाखिल करने के सम्बन्ध में था। ओआइसी के विरूद्ध दाण्डिक कार्रवाई करने हेतु दाखिल आवेदन को कोर्ट ने यह कहते हुए निरस्त कर दिया कि अखिल भारतीय ओबीसी महासभा प्रकरण में इन्टरवींनर नहीं है। इसलिए उक्त आवेदन पर कोर्ट विचार नहीं कर सकता।

राज्य सरकार को निर्देशित किया कि मेडिकल में ओबीसी के 27% आरक्षण के मान से दिए गए प्रवेश में 13% याचिका के निर्णयाधीन रहेगा : इसके बाद कोर्ट ने विशेष अनुमति याचिका में पारित आदेश का अवलोकन किया व राज्य सरकार को निर्देशित किया कि मेडिकल में ओबीसी के 27% आरक्षण के मान से दिए गए प्रवेश में 13% याचिका के निर्णयाधीन रहेगा। शासन की ओर से महाधिवक्ता द्वारा कोर्ट को बताया कि शासन द्वारा प्रकरणों में समुचित आवेदन दाखिल किया जाना है इसलिए कोर्ट ने उक्त प्रकरणों को 27 अप्रैल 2022 फाइनल सुनवाई नियत की है। बिसेन आयोग द्वारा कलेक्ट किए डाटा न्यायालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। शासन की ओर से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह व विशेष अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर, विनायक प्रसाद शाह के पक्ष रखा तथा इन्टरवीनर्स की ओर से उदय कुमार, परमानंद साहू, आरजी वर्मा व त्रिलोकी नाथ सोनकर ने पक्ष रखा। प्रकरणों की आगामी सुनवाई 27 अप्रैल को होगी।

वनरक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्‍त की टीम ने पकड़ादमोह। जिले के मडियादो बफर जोन में पदस्थ एक वन रक्ष...
28/03/2022

वनरक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्‍त की टीम ने पकड़ा

दमोह। जिले के मडियादो बफर जोन में पदस्थ एक वन रक्षक को ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने के एवज में लोकायुक्त सागर पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि दमोह जिले के बफर जोन मडियादो तिदनी बीट में पदस्थ वनरक्षक जितेंद्र पटेल द्वारा हल्काई पटेल निवासी ग्राम पाठा तहसील हटा जिला दमोह का 12 मार्च को पाठा क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिया था जिसे बाद में 11 हजार रुपये नकद लेकर छोड़ दिया गया था तथा शेष 11 हजार रुपये की राशि लेना बाकी थी। इस बात की शिकायत हलकाई पटेल द्वारा लोकायुक्त सागर में किए जाने के उपरांत इसी के परिप्रेक्ष्‍य में 28 मार्च को वनरक्षक के बैरियर नाका स्थित आवास पर शेष राशि 10 हजार रुपये हलकाई पटेल द्वारा देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के निर्देशन में निरीक्षक मंजू सिंह, रोशनी जैन एवं उनके सहयोगियों आशुतोष व्यास एवं अन्य के द्वारा सोमवार को मडियादो के पाठा बेरियल पर वनरक्षक के आवास में ही 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा रिश्वत लेने के उपरांत राशि की जब्ती एवं अन्य कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि दमोह जिले में लगातार रिश्वत लेने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं और लोकायुक्त पुलिस द्वारा लगातार ही इन भ्रष्ट अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। देखा जाए तो सागर संभाग में रिश्वत लेने के मामले में दमोह जिला सबसे ऊपर है। यहां पर उल्लेखनीय है कि दमोह जिले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा लगातार ही रिश्वत लेने के मामले तत्परता के साथ कार्रवाई की जा रही है और इस सब में सबसे अधिक रिश्वत लेने के मामले जबेरा विधानसभा क्षेत्र में ही हो रहे हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में विगत तीन माह में जबेरा में एक डा. बनवार में लिपिक तेंदूखेड़ा में धान खरीदी केंद्र में सर्वेयर के अलावा बुधवार को विकास खंड शिक्षा अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके अलावा अभी फरवरी माह में ही हटा तहसील अंतर्गत गैसाबाद के पटवारी देवेंद्र पटेल दमोह में आदिम जाति कल्याण विभाग के लिपिक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के सहायक यंत्री आदि सहित ऐसे अनेक प्रकरण हो चुके हैं जिनमें लगातार ही लोकायुक्त पुलिस सक्रियता के साथ कार्रवाई कर रही है। अभी पिछले सप्ताह ही दमोह तहसील कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक मनीराम गोंड को भी 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर रामेश्वर यादव ने बताया कि आम नागरिकों से भी अपील है कि यदि कोई भी शासकीय अधिकारी या कर्मचारी उनके किसी भी कार्य के लिए राशि की मांग करता है तो वह लोकायुक्त में आकर इस बात की शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिस पर तत्परता के साथ कार्रवाई की जाएगी।

छतरपुर में कालेज की दीवार गिरने से दो छात्रों की मौत, कई घायलछतरपुर। जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर लवकुश नगर कस्बे म...
28/03/2022

छतरपुर में कालेज की दीवार गिरने से दो छात्रों की मौत, कई घायल

छतरपुर। जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर लवकुश नगर कस्बे में संचालित आरके कालेज की कमजोर दीवार गिर जाने से दो छात्रों की मौत हो गई है इस घटना में कई छात्र भी घायल हो गए हैं। बताया गया है कि यहां संचालित आरके कालेज परिसर में बिना पिलर के केवल कुछ फीट कच्ची नींव भरकर घटिया तरीके से बनाई गई यह दीवार सोमवार को दोपहर के समय तेज हवा के कारण ही बिखरकर ढह गई। इसके नीचे कई छात्रों सहित कई वाहन भी दब गए। बाद में पता चला कि मलबे से दबे दो छात्रों ने दम तोड़ दिया है। वहीं आधा दर्जन से अधिक छात्र चोटिल हुए हैं और एक दर्जन से अधिक वाहन दबकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं

Address

Satna
Satna
485001

Telephone

+917869877616

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RealWorld posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RealWorld:

Share

Category