Pankaj tripathi fans

Pankaj tripathi fans "जो प्राप्त है वो पर्याप्त है”
"मानव सेवा ही मेरा धर्म है"
(1)

सतना हवाई सेवा ।
11/07/2025

सतना हवाई सेवा ।

11/07/2025

*꧁꧁𝒬☞︎︎︎ ꧁꧂ ☜︎︎︎𝒬꧂꧂*

अपनी ताकत से लड़ो
दूसरों की कमजोरी से नहीं,
क्योंकि सच्ची सफलता
आपके प्रयासों में है
दूसरों की हार में नहीं..


*सुप्रभात`
`एक खुबसूरत मुस्कान के साथ`
`आपका हर पल खुशनुमा गुज़रे ।`

*꧁꧁𝒬☞︎︎︎ ꧁꧂ ☜︎︎︎𝒬꧂꧂*

11/07/2025

True line

जरुरी नहीं जो साथ है वो सब अपने हैं...
कौन, कब, किसका और कितना है ये सिर्फ़ वक़्त बताता है!

11/07/2025

किसी ने क्या खूब कहा है
किताब से सीखे तो नींद आती है
और अगर ज़िंदगी सिखाई तो नींद उड़ जाती हैं !

Big shout out to my newest top fans! 💎 Kumar VikashDrop a comment to welcome them to our community,
06/07/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 Kumar Vikash

Drop a comment to welcome them to our community,

हमारे छोटे भाई डॉ पीयूष त्रिपाठी को लीनेस टाइगर सफारी क्लब पन्ना के द्वारा समान्नित किया गया । मेरी ओर से बहुत बहुत बधाई...
05/07/2025

हमारे छोटे भाई डॉ पीयूष त्रिपाठी को लीनेस टाइगर सफारी क्लब पन्ना के द्वारा समान्नित किया गया । मेरी ओर से बहुत बहुत बधाई और आशीर्वाद ऐसे ही आगे बढ़ते रहो और सम्मान पाते रहो 👌👌👏👏

05/07/2025

देश का पहला राज्य बना मध्य प्रदेश…जहां हिंदी में मेडिकल परीक्षा देने पर आधी फीस होगी माफ, चिकित्सा शिक्षा में हिंदी छात्रों को विशेष प्रोत्साहन

04/07/2025

*मार्केट का चलन बदल गया है या फिर बिजनेस का तरीका...*

*कुछ समझ नहीं आ रहा है कि हो क्या रहा है ..*

*Restaurants* एकदम फुल हैं,
*Food Courts* खचाखच भरे हुए हैं,
*Bar* में पैर रखने की जगह नही है,
*Ola और Uber* की गाड़ियां खूब दिख रही हैं,
*Movie* हॉउसफुल जा रही हैं 100 200, 500 करोड़ कमा रही है,
*Sweet Shops* पर मानो लूट मची हो,
*Road* पर चलने की जगह नही है,
*Automobile* में रोज़ नई गाड़ियां लांच हो रही है,
*( हुंडई, Creta पिछले 1 साल में 4,50,000 बेची हैं )*
*AC और LED टीवी* रिकॉर्डतोड़ बिक रहे हैं,

*Gold और Silver, पेट्रोल* के दाम बढ़ने के बावजूद,, उनकी खपत में कहीं कमी नहीं आ रही|

*Train* में लंबी वेटिंग जा रही है,
*Zomato और Swiggy* वाले हर जगह हैं,
*newsPaper* विज्ञापनों से भरे पड़े हैं,
*TV में न्यूज़ से ज्यादा विज्ञापन* चल रहे हैं,
*Online शॉपिंग* धड़ाधड़ चल रही है,
एक से बढ़कर एक *Mobile* मार्केट में आ रहे हैं,
*Doctors* के पास खूब मरीज़ हैं,
*CA's* के पास लाइन लगी हुई है,
*Lawyers* के पास खूब केस आ रहे हैं,
*Flights* के टिकट भी आसानी से नहीं मिल रहे,
*Hotels और Resorts* बुक चल रहे हैं,
*Infra प्रोजेक्ट्स* तेजी से चल रहे हैं,
*Credit कार्ड* वाला रोज़ फ़ोन करता है,
*Data यूसेज* बढ़ता जा रहा है,
*Gym* भी भरे हुए हैं,
*Beauty Saloon's* का तो पूछो ही नहीं,
*Malls* में खूब चहल-पहल है,
*7th Pay* में केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले है,
*Kitty Party* खूब चल रही हैं,
*jsg* जैसे ग्रुपो की संख्या बढ़ गयी है,
*EMI* पर खूब सामान खरीदा जा रहा है,
*Digital Transactions* रिकॉर्ड तोड़ बढ़ रहे हैं,
*Equity , MF*, में Investment आ रहा है,
रिकॉर्ड *GST* जमा किया है,

*Oil Import* दिनोदिन बढ़ रहा है,
रिकॉर्ड लोगों ने *Income Tax* जमा किया है,
लोग लाखों करोड़ों रुपए की चैरिटी कर रहे हैं|
*मंदी फील तो हो रही है पर किस टाइप की मंदी है, ये समझ नही आ रहा।*
😃😅😇😂😜।

सोचिए अगर अयोधाधाम रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेन ऐसी हो जाए तो कितना अच्छा लगेगा ..,,
04/07/2025

सोचिए अगर अयोधाधाम रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेन ऐसी हो जाए तो कितना अच्छा लगेगा ..,,

1906 से 1947 तक काला पानी जेल में करीब 80,000 क्रांतिकारी कैद किए गए। हज़ारों भूख, यातना और बीमारी से मरे, और सैकड़ों श"...
04/07/2025

1906 से 1947 तक काला पानी जेल में करीब 80,000 क्रांतिकारी कैद किए गए। हज़ारों भूख, यातना और बीमारी से मरे, और सैकड़ों श"व समुद्र में फेंक दिए गए। ये जेल पत्थरों से नहीं, चीखों से बनी थी, जहां लौटना नहीं, मर जाना तय था।

Address

Satna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pankaj tripathi fans posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pankaj tripathi fans:

Share