सतना विंध्य न्यूज़

सतना विंध्य न्यूज़ 💥सतना विंध्य न्यूज़ ताजा समाचार💥

सतना विंध्य न्यूज़ | चित्रकूट से मानवता को झकझोर देने वाली खबर“कहाँ गया इंसानियत का जमीर?”चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत ...
22/05/2025

सतना विंध्य न्यूज़ | चित्रकूट से मानवता को झकझोर देने वाली खबर
“कहाँ गया इंसानियत का जमीर?”

चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत पालदेव गोदावरी में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के साथ हुई दरिंदगी ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।
महीनों से क्षेत्र में घूम रही इस महिला की किसी ने सुध नहीं ली। आज जब वह गर्भवती पाई गई, तब समाज की आंखें खुलीं—but शायद बहुत देर हो चुकी थी।

चिलचिलाती धूप में बेसहारा घूमती यह महिला न सिर्फ एक पीड़िता है, बल्कि वह हमारी व्यवस्था, समाज और संवेदनशीलता पर एक करारा प्रश्नचिन्ह भी है।

अब सवाल उठते हैं:

क्या हम यूँ ही चुप रहेंगे?

क्या दरिंदों को जल्द सज़ा मिलेगी?

क्या ऐसी घटनाओं पर त्वरित और सख़्त कार्यवाही नहीं होनी चाहिए?

हमारी माँग:
प्रशासन दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करे, उन्हें सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए। साथ ही पीड़िता को तत्काल मेडिकल सहायता, परामर्श और सुरक्षित पुनर्वास की व्यवस्था दी जाए।

अब और नहीं!
इंसाफ चाहिए — इंसानियत के लिए।
#चित्रकूट #इंसाफ_मांगे_इंसानियत

खेरमाई रोड पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटनासतना, विंध्य न्यूज़।शहर के...
22/05/2025

खेरमाई रोड पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना
सतना, विंध्य न्यूज़।

शहर के खेरमाई रोड क्षेत्र में बीती रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 12 बजे की है, जब इलाके के लोग सो रहे थे। आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

स्थानीय निवासियों ने बिना देर किए सतना विधायक श्री सिद्धार्थ कुशवाहा को फोन पर सूचित किया। विधायक ने तत्काल स्थिति की गंभीरता को समझते हुए फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजने का निर्देश दिया। कुछ ही समय में दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया गया।

अग्निकांड में किसी भी तरह की जनहानि या बड़ी संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है, जो कि राहत की बात है। समय रहते उठाए गए कदमों से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

स्थानीय लोगों ने विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

खबर अपडेटेड: [23 मई 2025]

स्व. कुलदीप सक्सेना जी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजनसतना, मध्यप्रदेश | सतना विंध्य न्यूज़जिला चिकित्सालय, सतना में...
22/05/2025

स्व. कुलदीप सक्सेना जी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन
सतना, मध्यप्रदेश | सतना विंध्य न्यूज़

जिला चिकित्सालय, सतना में स्वर्गीय श्री कुलदीप सक्सेना जी की जयंती के पावन अवसर पर "श्री कुलदीप सक्सेना चैरिटेबल ट्रस्ट" द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत पहल में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लेकर मानव सेवा का परिचय दिया।

इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सतना के जिला अध्यक्ष, श्री सौभाग्य केशरी जी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा—

"अपने स्वर्गीय पिता जी के जन्मदिवस पर रक्तदान जैसे पुण्य कार्य का आयोजन करना अत्यंत सराहनीय है। इस कार्य के लिए मैं भाई सुशांत सक्सेना को हृदय से साधुवाद देता हूँ। यह सेवा भाव सच्चे श्रद्धांजलि का स्वरूप है।"

रक्तदान शिविर का उद्देश्य न केवल ज़रूरतमंद मरीजों के लिए रक्त एकत्र करना था, बल्कि समाज में रक्तदान के महत्व को जागरूकता के साथ प्रचारित करना भी रहा। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की देखरेख में रक्त संग्रहण की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित व सुव्यवस्थित रही।

इस आयोजन में समाजसेवी संगठनों, युवाओं एवं आम नागरिकों की सहभागिता सराहनीय रही। शिविर का समापन देशभक्ति और मानव सेवा के नारों के साथ हुआ।

सदैव आपका,
आकाश गुप्ता "नवस्ता"
संस्थापक/अध्यक्ष – विमला समिति, सतना (म.प्र.)
जिला कार्यसमिति सदस्य – भारतीय जनता युवा मोर्चा, सतना





सतना में शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन, भारतीय सेना को समर्पित रहा आयोजनसतना, मध्यप्रदेश | सतना विंध्य न्यूज़शौर्य सम्मान ...
22/05/2025

सतना में शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन, भारतीय सेना को समर्पित रहा आयोजन
सतना, मध्यप्रदेश | सतना विंध्य न्यूज़

शौर्य सम्मान समिति, सतना के सौजन्य से आयोजित "शौर्य सम्मान यात्रा" का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आमजन, मातृशक्ति, युवा वर्ग एवं विचार परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे। यह आयोजन हाल ही में भारतीय सेना द्वारा सम्पन्न किए गए #ऑपरेशन_सिन्दूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित था।

कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा, सतना के जिला अध्यक्ष बड़े भैया सौभाग्य केशरी ने विशेष रूप से सहभागिता की और भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम, शौर्य और बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिन्दूर जैसी सफलताएँ हमारी सेना के अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। पूरा देश इस पर गर्व करता है।"

इस अवसर पर विमला समिति, सतना के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री आकाश गुप्ता 'नवस्ता', जो भाजपा युवा मोर्चा सतना के जिला कार्यसमिति सदस्य भी हैं, ने कहा,
"भारतीय सेना के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना हमारा कर्तव्य है। यह आयोजन केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि देशभक्ति की चेतना का जीवंत उदाहरण है।"

यात्रा के दौरान शहर में देशभक्ति के नारों से गूंज उठी गलियाँ, और हर एक चेहरे पर सेना के प्रति सम्मान और गर्व की भावना देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देना एवं देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना था।

कार्यक्रम का समापन "भारत माता की जय" और "जय हिंद" के नारों के साथ हुआ।





विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की रक्तदान मुहिम को नई ऊँचाई, श्री कुलदीप चतुर्वेदी ने किया 20वां रक्तदानसतना...
16/05/2025

विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की रक्तदान मुहिम को नई ऊँचाई, श्री कुलदीप चतुर्वेदी ने किया 20वां रक्तदान

सतना, 7 मई (बुधवार) —
विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन द्वारा संचालित रक्तदान मुहिम के अंतर्गत समाजसेवा की एक और मिसाल देखने को मिली। समिति के सक्रिय सदस्य श्री #कुलदीप चतुर्वेदी ने सतना बिरला अस्पताल में अपना 20वां रक्तदान कर एक मरीज का जीवन बचाया।

उनके इस मानवीय प्रयास के लिए समिति ने उन्हें हार्दिक अभिनंदन एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। यह कार्य न केवल सेवा भाव का प्रतीक है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी है।

गौरतलब है कि संगठन द्वारा अब तक 3007 सफल रक्तदान करवाए जा चुके हैं, जो जनसेवा की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।

विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन सभी से अपील करता है कि इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और मानव सेवा का संकल्प लें।

#सतनाविंध्यन्यूज़

💥💥''बधाई भी... और हौसला भी!"💥💥– आकाश गुप्ता, संस्थापक/अध्यक्ष, विमला समिति(म.प्रा.)मध्य प्रदेश के सभी छात्रों को 10वीं औ...
06/05/2025

💥💥''बधाई भी... और हौसला भी!"💥💥
– आकाश गुप्ता, संस्थापक/अध्यक्ष, विमला समिति(म.प्रा.)

मध्य प्रदेश के सभी छात्रों को 10वीं और 12वीं परीक्षा में अच्छे अंकों से सफल होने पर
ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ!
आपकी मेहनत और लगन ने परिवार, समाज और प्रदेश को गर्वित किया है।

और जो छात्र इस बार सफल नहीं हो पाए हैं —
आप निराश न हों। यह अंत नहीं, एक नया अवसर है।
गिरना कमजोरी नहीं है, उठकर फिर से चल पड़ना ही असली ताकत है।
आपका समय भी जरूर आएगा —
विश्वास रखें, प्रयास करें और आगे बढ़ें।

आकाश गुप्ता नवस्ता

💥💥गर्व है मध्य प्रदेश को अपनी बहनों पर –आकाश गुप्ता💥💥समाजसेवी संस्था 'विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन समिति'...
06/05/2025

💥💥गर्व है मध्य प्रदेश को अपनी बहनों पर –आकाश गुप्ता💥💥

समाजसेवी संस्था 'विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन समिति' के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी आकाश गुप्ता ने गर्व के साथ कहा: सतना की शान – 10वीं की छात्रा प्रियल द्विवेदी (जिला मैहर) ने 500 में से 492 अंक प्राप्त किए,और सिंगरौली की गर्वित बेटी – 12वीं की छात्रा प्रज्ञा जयसवाल ने 500 में से पूरे 500 अंक हासिल कर,मध्य प्रदेश का नाम पूरे देश में रौशन किया है। आप दोनों बहनों ने मेहनत, लगन और प्रतिभा से यह मुकाम हासिल किया है,टॉपर्स बनने पर पूरे विमला समिति परिवार की ओर से ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ!
आपका उज्ज्वल भविष्य नए कीर्तिमान स्थापित करे, यही दिल से शुभकामना है।

 #सतना_विंध्य_न्यूज_से_बड़ी_खबरविमला समिति ने 65 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को खून मुहैया कर बचाई जान, 3005 रक्तदान पूरे...
05/01/2025

#सतना_विंध्य_न्यूज_से_बड़ी_खबर
विमला समिति ने 65 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को खून मुहैया कर बचाई जान, 3005 रक्तदान पूरे

सतना: समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (विमला समिति) द्वारा लगातार रक्तदान की मुहिम चलाई जा रही है। इसी मुहिम के तहत शनिवार को समिति के सदस्य कुलदीप चतुर्वेदी ने अपना 19वां रक्तदान जिला अस्पताल सतना में किया, जिससे 65 वर्षीय कैंसर पीड़ित मरीज संजू सिंह अमिलिया के काका साहब की जान बचाई जा सकी। इस अहम कदम से बुजुर्ग मरीज को जीवनदान मिला।

समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता और पूरे विमला समिति परिवार ने कुलदीप चतुर्वेदी की इस कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उन्हें दिल से आभार व्यक्त किया। आकाश गुप्ता ने कहा, "हम आशा करते हैं कि आप और अन्य युवा साथी हमेशा रक्तदान के प्रति प्रेरित होते रहेंगे और समाज के हित में इस नेक कार्य को आगे बढ़ाते रहेंगे।"

विमला यूथ क्लब कई वर्षों से रक्तदान के अलावा अन्य समाजसेवी कार्यों में भी सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। संस्था के सभी सदस्य युवा हैं, जो बदलते भारत की नई और सकारात्मक विचारधारा को आत्मसात कर मानव सेवा में निरंतर लगे हुए हैं। इन युवाओं के कार्य न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि समाज के लिए एक बड़ी मिसाल भी पेश करते हैं।

विमला समिति के सभी सेवा कार्यों और युवा नेतृत्व को सलाम करते हुए हम आशा करते हैं कि वे आगे भी ऐसे ही समाज सेवा के पथ पर चलते रहेंगे।

💥💥 #विमला समिति के सदस्य कृष्णा पांडेय ने B पॉजिटिव रक्तदान कर गर्भवती महिला की बचाई जान....गर्व हैं,हमे रक्तदाता पर💥💥सम...
14/09/2024

💥💥 #विमला समिति के सदस्य कृष्णा पांडेय ने B पॉजिटिव रक्तदान कर गर्भवती महिला की बचाई जान....गर्व हैं,हमे रक्तदाता पर💥💥

समाजसेवी संस्था विमला युथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति द्वारा लगातार रक्तदान की मुहिम जारी है,जानकारी के मुताबिक प्रिज्म सीमेंट के कर्मचारी धीरेन्द्र सिंह की पत्नी मरीज गुड्डन सिंह की डिलिवरी के दौरान खून की अत्यंत आवश्यकता थी,इनको ब्लड देने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा था, तब इनको ब्लड ना मिलने पर,विमला समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने अपने टीम के सदस्य कृष्णा पांडेय से संपर्क कर पूरी जानकारी दिया, इतना सुनते ही कृष्णा घर से अस्पताल की ओर निकल पड़े और सतना जिला अस्पताल पहुंच कर गर्भवती महिला को रक्तदान कर दिया जीवनदान,

सभी पुरुष एवं महिला से निवेदन हैं,अगर कोई भी गर्भवती महिला ब्लड के बिना अस्पताल में जूझ रही है, और उसको ब्लड नहीं मिल पा रहा है तो उनकी मदद जरूर करें हो सकता है आपको इससे बड़ा पुण्य कुछ न हो!

हमें हमारी टीम पर गर्व है सदैव जरूरतमंद की मदद करते रहिए कृष्णा भैया!

#सतनाविंध्यन्यूज़

💥💥विमला_समिति_के सदस्य अभिराज सिंह ने 1 बजे रात महिला को खून देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया।💥💥समाजसेवी संस्था विमला यूथ ...
15/06/2024

💥💥विमला_समिति_के सदस्य अभिराज सिंह ने 1 बजे रात महिला को खून देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया।💥💥

समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को समिति के सदस्यों द्वारा रक्त मुहैया करा रही है,समिति के उपाध्यक्ष स्वप्निल वर्मन नागौद बताया कि मेरे फोन में कल रात्रि फोन आया जानकारी मिली की महिला को ओ पॉजिटिव खून की जरूरत है,और खून नही मिल रहा,तभी स्वप्निल ने अपने मित्र अभिराज सिंह को साथ लेकर नागौद से सतना की ओर निकल पड़े और रात्रि 1:00 बजे जिला अस्पताल पहुँच कर अभिराज ने रक्तदान किया एवं जरूरतमंद महिला की जान बचाया, इस कार्य के प्रति समिति के संस्थापक अध्यक्ष आकाश गुप्ता विमला समिति परिवार रक्तदाता अभिराज सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करता है!

#विमला_समिति Blood Diamond VimlVimla Youth Power Green Development Organisation SamitilVimla Samiti

किशन गुप्ता ने 8वीं कक्षा में 80.5 प्रतिशत अंक हासिल किया💥💥ग्राम पंचायत नवस्ता पिता प्रकाश चंद्र गुप्ता माता श्रीमति प्र...
23/04/2024

किशन गुप्ता ने 8वीं कक्षा में 80.5 प्रतिशत अंक हासिल किया💥💥

ग्राम पंचायत नवस्ता पिता प्रकाश चंद्र गुप्ता माता श्रीमति प्रतिमा गुप्ता का पुत्र किशन गुप्ता सतना सिंधी कैम्प संदीपिनी शिक्षा सदन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ कर 8वीं कक्षा मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा में 80.5 अंक हासिल कर पूरे नवस्ता ग्राम पंचायत एवं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है,विमला समिति परिवार किशन के उज्जवल भविष्य की कामना करता है!
कहते है कि सफलता इंसान के उम्र देख कर नहीं आता है,मन में लगन हो और मेहनत कर पाने की छमता,तो वो इंसान पूरी दुनिया के आगे मिशाल बन जाता है,खूब आगे बढ़ो

 #विमला_समिति के रक्तदाता आकाश अग्रवाल ने पार्वती सिंह को दिया अपना खून!समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑ...
24/03/2024

#विमला_समिति के रक्तदाता आकाश अग्रवाल ने पार्वती सिंह को दिया अपना खून!

समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति द्वारा लगातार रक्तदान की मुहिम जारी है,शनिवार के दिन सतना एसपी ऑफिस में पदस्थ अनिल विश्वकर्मा के द्वारा समिति के संथापक आकाश गुप्ता को जानकरी मिली कि मरीज का नाम पार्वती सिंह,ब्लड ग्रुप Ab Positive की अत्यंत आवश्यकता है,मरीज आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती है,जोकि रक्त न मिलने से रक्त की कमी से बीमारी से जूझ रही है,इतने सुनते ही आकाश ने समिति के समर्थक एवं मार्गदर्शक,नागल फार्माकेयर के संचालक अमर अग्रवाल जी से संपर्क कर जानकरी दिया और इन्होंने अपने बेटे आकाश अग्रवाल को रक्तदान करने को कहा आकाश ने अपना कीमती समय निकाल कर मरीज पार्वती सिंह को रक्तदान करने पहुंच गए जिला अस्पताल में रक्तदान किया, आकाश अग्रवाल जी ने अपने जीवन का 16वां रक्तदान किया है, अग्रवाल जी की पूरी फैमिली आकाश अग्रवाल जी के पिता अमर अग्रवाल जी,माता जी,या बड़े भाई अमन अग्रवाल जी,बहन आकांक्षा अग्रवाल जी,हमेशा दूसरों के प्रति तत्पर रहती है!
बहुत गर्व है,विमला समिति परिवार को इस परिवार पर💚

विमला समिति परिवार रक्तदाता आकाश अग्रवाल जी को स्वस्थ दीर्घायु रहने की प्रभु से प्रार्थना करता है।

#रक्तदान #जीवनदान #3581

Address

Satna
485441

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सतना विंध्य न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share