Satna Vindhya News

Satna Vindhya News सतना एवं देश विदेश से जुड़ी सबसे तेज़ और विश्वसनीय ख़बरें।
ताज़ा समाचार | स्थानीय घटनाएं

03/11/2025

सनातन धर्म इन जैसे बाबा की वजह से बदनाम हो रहा है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे !

#वायरल

🏆 भारत की शेरनियों ने रचा इतिहास — पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप भारत के नाम! 🇮🇳🔥सतना विंध्य न्यूज़ | स्पोर्ट्स डेस्कभ...
02/11/2025

🏆 भारत की शेरनियों ने रचा इतिहास — पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप भारत के नाम! 🇮🇳🔥

सतना विंध्य न्यूज़ | स्पोर्ट्स डेस्क

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज वह कर दिखाया जिसका इंतज़ार पूरे देश को था!
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप जीत लिया और नया इतिहास रच दिया।

🏏 मैच स्कोरकार्ड

India: 298/7 (50.0 ओवर)
South Africa: 246 (45.3 ओवर, ऑल आउट)

💥 दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारत ने वह मुकाम हासिल किया है जो अब तक सपना था। यह जीत सिर्फ़ क्रिकेट की नहीं, बल्कि देश की हर उस बेटी की जीत है जिसने सीमाओं से परे जाकर अपने सपनों को साकार करने का साहस दिखाया।

🇮🇳 देश में जश्न का माहौल

मैदान में “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से गूंज उठा माहौल।
हर चौका, हर विकेट और हर चीख में थी भारत की शान और बेटियों का जज़्बा।
देशभर में लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया।

“ये जीत हर भारतीय लड़की के सपनों की जीत है।” — हरमनप्रीत कौर, कप्तान टीम इंडिया

💪 यह ट्रॉफी सिर्फ़ खेल का प्रतीक नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की सबसे बड़ी पहचान बन गई है।

गर्व है भारत की इन शेरनियों पर! 🩵

🚍 क्षेत्रवासियों के लिए नई यातायात सुविधा की सौगात — खुटहा से सतना रेलवे स्टेशन तक नई सूत्र सेवा बस का शुभारंभसतना विंध्...
02/11/2025

🚍 क्षेत्रवासियों के लिए नई यातायात सुविधा की सौगात — खुटहा से सतना रेलवे स्टेशन तक नई सूत्र सेवा बस का शुभारंभ

सतना विंध्य न्यूज़ | क्षेत्रीय समाचार

क्षेत्र की जनता के आवागमन की सुविधा और सुगमता को ध्यान में रखते हुए आज से खुटहा से सतना रेलवे स्टेशन तक नई सूत्र सेवा बस का संचालन प्रारंभ किया गया है।
यह नई सेवा जैतवारा, डांडिटोला, हटिया, मेदनीपुर, हाटी एवं रामपुर चौरासी होते हुए प्रतिदिन चलेगी, जिससे ग्रामीण अंचल के यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।

🕒 बस समय सारिणी:

सुबह की सेवा

सुबह 7:10 बजे — खुटहा से प्रस्थान

सुबह 7:40 बजे — जैतवारा

सुबह 7:45 बजे — डांडिटोला

सुबह 7:50 बजे — हटिया

सुबह 8:05 बजे — मेदनीपुर

सुबह 8:15 बजे — हाटी

सुबह 8:30 बजे — रामपुर चौरासी

सुबह 8:45 बजे — सतना रेलवे स्टेशन पहुँच

शाम की सेवा

शाम 4:40 बजे — खुटहा से प्रस्थान

शाम 5:10 बजे — जैतवारा

शाम 5:15 बजे — डांडिटोला

शाम 5:20 बजे — हटिया

शाम 5:35 बजे — मेदनीपुर

शाम 5:45 बजे — हाटी

शाम 6:00 बजे — रामपुर चौरासी

शाम 6:20 बजे — सतना रेलवे स्टेशन पहुँच

यह नई सूत्र सेवा न केवल क्षेत्र के ग्रामीण यात्रियों के लिए सुविधा का साधन बनेगी, बल्कि दैनिक आवागमन करने वाले छात्रों, कर्मचारियों और व्यापारियों के लिए भी राहत लेकर आई है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया है तथा क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इस नई सेवा का अधिकतम लाभ लें और इसे सफल बनाने में सहयोग करें।

🏆 भारत बना विश्व विजेता — बेटियों ने रचा इतिहास!सतना विंध्य न्यूज़ | बड़ी ख़बरभारत की बेटियों ने आज वह कर दिखाया जिसका इ...
02/11/2025

🏆 भारत बना विश्व विजेता — बेटियों ने रचा इतिहास!

सतना विंध्य न्यूज़ | बड़ी ख़बर

भारत की बेटियों ने आज वह कर दिखाया जिसका इंतज़ार पूरे देश को था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया है।

कप्तान हरमनप्रीत कौर के दमदार नेतृत्व और पूरी टीम के अदम्य जज़्बे ने आज भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाने वाला अध्याय जोड़ दिया है।
फाइनल में टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल विपक्षी टीम को पछाड़ा, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के दिलों को गर्व से भर दिया।

टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री से लेकर आम जनता तक, सभी ने भारतीय टीम को बधाई दी है। सोशल मीडिया पर और ट्रेंड कर रहे हैं।

यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट की नई दिशा और नई पहचान है।
हर खिलाड़ी की मेहनत, समर्पण और देशप्रेम ने साबित कर दिया कि अब भारत की बेटियाँ किसी से कम नहीं हैं।

"यह जीत हर उस बेटी को समर्पित है जो बड़े सपने देखने का साहस रखती है।" — हरमनप्रीत कौर

जय हिंद! 🇮🇳

02/11/2025

मैहर में मानवता शर्मसार! मैहर के निगम डॉक्टर की अस्पताल में छह महीने के मासूम को गोद में लेकर बिलखती रही मां, पर डॉक्टरों ने फर्ज़ से मुंह मोड़ लिया। गलत इलाज की वजह से मासूम की चली गई जान, निगम डॉक्टर के अस्पताल में बिलख रही मां डॉक्टर और कर्मचारी कर रहे अनदेखी!

#वायरल

02/11/2025

किराना स्टोर में पेट्रोल डालकर लगाई आग, दुकानदार गंभीर रूप से झुलसा

सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम दिदौंध में सनसनीखेज वारदात

सतना (मध्य प्रदेश)। कोठी किराना स्टोर में पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, दुकानदार गंभीर रूप से झुलसा, दुकान राख में तब्दील! सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम दिदौंध में एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया। आदतन अपराधी बच्चा त्रिवेदी और कृष्णा त्रिवेदी ने गांव के ही प्रियंका किराना स्टोर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। इस घटना में दुकानदार रामप्रकाश कुशवाहा भी गंभीर रूप से झुलस गए।

#वायरल

02/11/2025

नीरजा मोदी ने स्कूल में दर्दनाक घटना, छठी कक्षा की छात्रा को चौथी मंजिल से कूदने के लिए संवेदना व्यक्त की - लेकिन सवाल अभी भी वही है - आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है? प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच करने और दोषी को सजा देने की मांग है #जैपुरब्लॉगर #जयपूरबज़ #अदालत #जाइपुरदीय #वायरल

02/11/2025

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: अग्निशमन विभाग के CFO कार्यालय में तैनात मुंशी राजकमल पर NOC जारी करने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा। विजिलेंस टीम को सूचना मिलने पर उन्हें हिरासत में लिया गया और मामले की तफ्तीश जारी है।

02/11/2025

🎙️ बड़ी खबर | सतना विंध्य न्यूज़

अभिनेता सुनील ग्रोवर ने कहा – भारतीय वायु सेना से मिलना गर्व की बात

सतना। प्रसिद्ध अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हाल ही में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वायु सेना के वीर सैनिकों से मिलना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है।

सुनील ग्रोवर ने बताया कि उन्हें भारतीय वायु सेना की अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति से भरी कार्यशैली देखकर अत्यंत प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि “हमारे सैनिक देश की सुरक्षा में जो त्याग और सेवा करते हैं, वह हर नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है।”

कार्यक्रम के दौरान सुनील ग्रोवर ने जवानों के साथ समय बिताया और उनके अनुभव सुने। उन्होंने सभी सैनिकों के प्रति अपना सम्मान और आभार व्यक्त किया।

यह मुलाकात देशभक्ति और कलाकारों के सामाजिक जुड़ाव का एक सुंदर उदाहरण बनी।



 #सतना_विंध्य_न्यूज_से_बड़ी_खबरविमला समिति ने 65 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को खून मुहैया कर बचाई जान, 3005 रक्तदान पूरे...
05/01/2025

#सतना_विंध्य_न्यूज_से_बड़ी_खबर
विमला समिति ने 65 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को खून मुहैया कर बचाई जान, 3005 रक्तदान पूरे

सतना: समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (विमला समिति) द्वारा लगातार रक्तदान की मुहिम चलाई जा रही है। इसी मुहिम के तहत शनिवार को समिति के सदस्य कुलदीप चतुर्वेदी ने अपना 19वां रक्तदान जिला अस्पताल सतना में किया, जिससे 65 वर्षीय कैंसर पीड़ित मरीज संजू सिंह अमिलिया के काका साहब की जान बचाई जा सकी। इस अहम कदम से बुजुर्ग मरीज को जीवनदान मिला।

समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता और पूरे विमला समिति परिवार ने कुलदीप चतुर्वेदी की इस कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उन्हें दिल से आभार व्यक्त किया। आकाश गुप्ता ने कहा, "हम आशा करते हैं कि आप और अन्य युवा साथी हमेशा रक्तदान के प्रति प्रेरित होते रहेंगे और समाज के हित में इस नेक कार्य को आगे बढ़ाते रहेंगे।"

विमला यूथ क्लब कई वर्षों से रक्तदान के अलावा अन्य समाजसेवी कार्यों में भी सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। संस्था के सभी सदस्य युवा हैं, जो बदलते भारत की नई और सकारात्मक विचारधारा को आत्मसात कर मानव सेवा में निरंतर लगे हुए हैं। इन युवाओं के कार्य न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि समाज के लिए एक बड़ी मिसाल भी पेश करते हैं।

विमला समिति के सभी सेवा कार्यों और युवा नेतृत्व को सलाम करते हुए हम आशा करते हैं कि वे आगे भी ऐसे ही समाज सेवा के पथ पर चलते रहेंगे।

💥💥 #विमला समिति के सदस्य कृष्णा पांडेय ने B पॉजिटिव रक्तदान कर गर्भवती महिला की बचाई जान....गर्व हैं,हमे रक्तदाता पर💥💥सम...
14/09/2024

💥💥 #विमला समिति के सदस्य कृष्णा पांडेय ने B पॉजिटिव रक्तदान कर गर्भवती महिला की बचाई जान....गर्व हैं,हमे रक्तदाता पर💥💥

समाजसेवी संस्था विमला युथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति द्वारा लगातार रक्तदान की मुहिम जारी है,जानकारी के मुताबिक प्रिज्म सीमेंट के कर्मचारी धीरेन्द्र सिंह की पत्नी मरीज गुड्डन सिंह की डिलिवरी के दौरान खून की अत्यंत आवश्यकता थी,इनको ब्लड देने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा था, तब इनको ब्लड ना मिलने पर,विमला समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने अपने टीम के सदस्य कृष्णा पांडेय से संपर्क कर पूरी जानकारी दिया, इतना सुनते ही कृष्णा घर से अस्पताल की ओर निकल पड़े और सतना जिला अस्पताल पहुंच कर गर्भवती महिला को रक्तदान कर दिया जीवनदान,

सभी पुरुष एवं महिला से निवेदन हैं,अगर कोई भी गर्भवती महिला ब्लड के बिना अस्पताल में जूझ रही है, और उसको ब्लड नहीं मिल पा रहा है तो उनकी मदद जरूर करें हो सकता है आपको इससे बड़ा पुण्य कुछ न हो!

हमें हमारी टीम पर गर्व है सदैव जरूरतमंद की मदद करते रहिए कृष्णा भैया!

#सतनाविंध्यन्यूज़

💥💥विमला_समिति_के सदस्य अभिराज सिंह ने 1 बजे रात महिला को खून देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया।💥💥समाजसेवी संस्था विमला यूथ ...
15/06/2024

💥💥विमला_समिति_के सदस्य अभिराज सिंह ने 1 बजे रात महिला को खून देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया।💥💥

समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को समिति के सदस्यों द्वारा रक्त मुहैया करा रही है,समिति के उपाध्यक्ष स्वप्निल वर्मन नागौद बताया कि मेरे फोन में कल रात्रि फोन आया जानकारी मिली की महिला को ओ पॉजिटिव खून की जरूरत है,और खून नही मिल रहा,तभी स्वप्निल ने अपने मित्र अभिराज सिंह को साथ लेकर नागौद से सतना की ओर निकल पड़े और रात्रि 1:00 बजे जिला अस्पताल पहुँच कर अभिराज ने रक्तदान किया एवं जरूरतमंद महिला की जान बचाया, इस कार्य के प्रति समिति के संस्थापक अध्यक्ष आकाश गुप्ता विमला समिति परिवार रक्तदाता अभिराज सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करता है!

#विमला_समिति Blood Diamond VimlVimla Youth Power Green Development Organisation SamitilVimla Samiti

Address

Satna
485441

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satna Vindhya News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share