
22/05/2025
सतना विंध्य न्यूज़ | चित्रकूट से मानवता को झकझोर देने वाली खबर
“कहाँ गया इंसानियत का जमीर?”
चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत पालदेव गोदावरी में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के साथ हुई दरिंदगी ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।
महीनों से क्षेत्र में घूम रही इस महिला की किसी ने सुध नहीं ली। आज जब वह गर्भवती पाई गई, तब समाज की आंखें खुलीं—but शायद बहुत देर हो चुकी थी।
चिलचिलाती धूप में बेसहारा घूमती यह महिला न सिर्फ एक पीड़िता है, बल्कि वह हमारी व्यवस्था, समाज और संवेदनशीलता पर एक करारा प्रश्नचिन्ह भी है।
अब सवाल उठते हैं:
क्या हम यूँ ही चुप रहेंगे?
क्या दरिंदों को जल्द सज़ा मिलेगी?
क्या ऐसी घटनाओं पर त्वरित और सख़्त कार्यवाही नहीं होनी चाहिए?
हमारी माँग:
प्रशासन दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करे, उन्हें सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए। साथ ही पीड़िता को तत्काल मेडिकल सहायता, परामर्श और सुरक्षित पुनर्वास की व्यवस्था दी जाए।
अब और नहीं!
इंसाफ चाहिए — इंसानियत के लिए।
#चित्रकूट #इंसाफ_मांगे_इंसानियत